Back
संजय निषाद बोले: अखाड़े के भाड़े पहलवान अब सत्ता से बाहर
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 15, 2025 10:15:18
Ballia, Uttar Pradesh
Slug- मुलायम अखाड़े के पहलवान थे अखिलेश भाड़े के पहलवान, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भारत पाकिस्तान मैच, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-15-09-2025
एंकर- बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सपा धारा सर्वे के आधार पर टिकट देने के विचारों पर कहा कि अब अखाड़े के पहलवान तो है नहीं तो भाड़े के पहलवान सर्वे में आएंगे। भाड़ा देकर भाड़े के पहलवान आते हैं जब मुलायम सिंह थे तो अखाड़े के पहलवान थे तो सत्ता में थे। भाड़े के पहलवानो ने सत्ता से दूर कर दिया है। भाड़े के पहलवान जब तक रहेंगे 2047 तक भाड़े के पहलवानों को हम सभी ने घेर लिया है उन्हें सत्ता में नहीं आने देंगे।
रामभद्राचार्य द्वारा हिंदू की बेटियों को देवी और बाकी को बेबी के बयान का समर्थन करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि रामभद्राचार्य जी ने सच्चाई बोली है। उनकी बातों का मैं स्वागत करता हूं। दूसरे धर्म में महिलाओं के साथ भेदभाव है। शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने आर्डर किया है कि महिलाएं हैं देश की आधी आबादी है। इनका हक बनता है कि तलाक के बाद इन्हें हर्जाना चाहिए। कांग्रेस ने कुछ नियम को बदल दिया महिलाओं के विरोध में कानून पास किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस नॉट सुप्रीम पार्लियामेंट इज सुप्रीम। कांग्रेस ने अलग कानून बना दिया और तलाकशुदा महिला रोड पर घूमने को मजबूर हो गई इसीलिए आदि आधी कांग्रेस से नाराज हो गई। देश के हर नागरिक पुरुष और महिला को समान अधिकार मिलना चाहिए।
वक्त संशोधन एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ धारों पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं और उन लोगों के मुंह पर यह फैसला तमाचा है जो लोग कहते थे कि मोदी जी की नीति मुसलमान विरोधी है। मोदी जी की शासन और साख और नियम देश को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। तीन सदस्य गैर मुस्लिम होने के फैसले का भी स्वागत है । कोर्ट ने माना कि वक्त में सभी लोगों की आवश्यकता है। मैं मुसलमान भाइयों से अपील करूंगा कि वह सच्चर कमेटी को जरूर पढ़ें। मुसलमान भाइयों को गरीबी पाना है तो सपा कांग्रेस का बटन दबाना है अगर अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनना है तो एनडीए का बटन दबाना है वरना यह लोग तो ऐसे ही खा जाएंगे।
एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराज सुधीर देव को लुटेरा कहे जाने पर मंत्री संजय निषाद ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि लुटेरे के वंशज तो देश छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि हम लुटेरों के वंशज हैं तो कोई पाकिस्तान भाग कोई अफगानिस्तान। अगर ऐसा बोल रहे हैं तो इनको भी पाकिस्तान चले जाना चाहिए। ऐसे गैर विवादित बयानों को देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और इन्हें जेल भेजना चाहिए। सुहेलदेव राज निषाद राज वंशज के भाई थे। हम लोग राजा हैं हम लोगों के किले मौजूद हैं इन्हीं विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए हम उजड़े लोग हैं। उजड़े हुए परिवारों राजभरों और निषादों को चुनौती देंगे तो खून जागेगा।
वही अखिलेश यादव द्वारा वोट डकैती होने पर जनता सड़कों पर आ जाएगी के बयान पर कहा कि जनता जान गई है कि हमारे नोट और नौकरी की चोरी कौन करता था। सामाजिक न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट कहता है कि लैदरमैन अपनी संख्या से 100 गुना ज्यादा नौकरी पर कब्जा है। मिल्कमैन की अपनी संख्या से 100 गुना ज्यादा नौकरी पर कब्जा है। जो भी देश अमेरिका और चीन के इशारे पर चलेगा उसका ऐसा ही हश्र होगा। अफगानिस्तान पाकिस्तान मलेशिया नेपाल बांग्लादेश का जो हाल हुआ सबने देखा। पहले हथियार भेजा था भारत युद्ध लड़ नहीं रहा है। तो कहीं ना कहीं कुछ इस तरीके के हालात पैदा कर रहा है। विपक्ष को देश के अर्थव्यवस्था और तरक्की के बारे में चिंता करनी चाहिए और बयान देना चाहिए। विपक्ष अगर राष्ट्र निर्माण को लेकर कोई काम नहीं करता सिर्फ बयानबाजी करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी माना जाएगा। सिर्फ मोदी और इंडिया ही राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं और काम करते है।
T20 मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान द्वारा पाकिस्तान कब के कप्तान से हाथ ना मिले जाने पर कहा कि पहले ही मैं धन्यवाद दिया कि खेल होना चाहिए और खेल में जीत होनी चाहिए। मैं देश के खिलाड़ियों को बधाई देता हूं कि उन्होंने पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाकर इजहार किया कि खेल में खिलाड़ी जरूर है लेकिन दोस्ती नहीं है।
बाईट-डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 15, 2025 13:06:190
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 15, 2025 13:06:020
Report
AGAdarsh Gautam
FollowSept 15, 2025 13:05:510
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 15, 2025 13:05:340
Report
ACAshish Chauhan
FollowSept 15, 2025 13:04:520
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 15, 2025 13:04:450
Report
KMKuldeep Malwar
FollowSept 15, 2025 13:04:250
Report
SBShowket Beigh
FollowSept 15, 2025 13:04:110
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 15, 2025 13:04:040
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 15, 2025 13:03:490
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 15, 2025 13:03:400
Report
MSManish Sharma
FollowSept 15, 2025 13:03:230
Report
HBHemang Barua
FollowSept 15, 2025 13:03:110
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 15, 2025 13:03:050
Report