Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

दिल्ली में SIR प्रक्रिया के साथ सच सामने, घुसपैठियों का खेल खत्म?

HBHemang Barua
Sept 18, 2025 13:36:53
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली में कल से होने वाली SIR प्रक्रिया का हम स्वागत करते हैं। जो लोग दिल्ली के अंदर अवैध रूप से घुसे हैं, इस प्रक्रिया से उनका सच सामने आयेगा। वो विपक्षी दल जो घुसपैठियों को बसाने का काम करते हैं वो SIR का विरोध करेंगे लेकिन दिल्ली की जनता SIR का समर्थन करेगी। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर SIR की प्रक्रिया को दिल्ली में सुचारू रूप से चलायें और घुसपैठियों को यहाँ से बाहर भगायें-प्रदेश अध्यक्ष VIRENDRA SACHDEVA
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Sept 18, 2025 15:18:18
Satna, Madhya Pradesh: सतना में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शहर के खूंथी इलाके सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में संचालित होने वाली अवैध मांस दुकानों को शहर से विस्थापन करने की मांग को लेकर राजेंद्र नगर मार्ग में विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा काफी संख्या में लोगों इकट्ठा हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया ताकि मांस मंडी चलाने वालों के सद्बुद्धि मिल सके। और सभी दुकानों को शहर के बीच से हटाने की मांग को लेकर भी सड़क में टायर भी जलाया। और पत्र के माध्यम से एसडीएम के समक्ष अपनी मांगे रखी। मामले पर एसडीएम राहुल सिलाडिया ने कहां के शहर के अंदर जो भी मांस की दुकान वह हटाई जा रही है, आज राजेंद्र नगर मार्ग में करीब आठ दुकानों को चिन्हित किया गया है जिन्हें पूरी तरीके से सील कर दिया गया। इसके अलावा शहर के अन्य जिन क्षेत्रों में भी मांस की दुकान संचालित है। उनको भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बजरंग दल के मास की दुकान हटाने के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला एवं निगम सहित पुलिस बल की मौजूदगी में मास की दुकानों को पर चला बुलडोजर। मास दुकान संचालित करने लोगों से पुलिस एवं प्रशासन से गहमागहमी भी हुई। Byte विक्रम चौधरी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष। Byte -- राहुल सिलडिया एसडीएम सतना।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 18, 2025 15:17:52
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। जिला पंचायत के लेखा अधिकारी यशवंत गोठवाल ऑनलाइन ठगी का शिकार होते-होते बच गए। शातिर ठगों ने बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उन्हें निशाना बनाया और फर्नीचर देने का बहाना बनाकर पैसे की मांग की। गोठवाल को कलेक्टर बालाघाट की बालाघाट की फर्जी आईडी से फेसबुक पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि कलेक्टर का एक मित्र भोपाल में CRPF का अधिकारी है। उसका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना फर्नीचर बेचना चाहता है। इसके बाद उसे CRPF अधिकारी का नंबर शेयर किया गया जिस पर यशवंत गोठवाल ने बातचीत शुरू की, मैसेज में भरोसा दिलाने के लिए फर्नीचर की तस्वीरें भी भेजी गईं और फोन पर बातचीत के दौरान डील 75 हजार रुपए में फाइनल की गई। गोठवाल ने शुरुआत में सिर्फ ₹5 का ट्रांसफर किया। UPI आईडी बार-बार काम न करने पर उन्होंने अकाउंट डिटेल्स मांगी, जो किसी और नाम से मिली। ₹5 जाते ही ठग का रवैया बदल गया और वह बार-बार रकम बढ़ाने का दबाव डालने लगा। इस पर गोठवाल को शक हुआ और उन्होंने सीधे बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा से संपर्क किया। तब पता चला कि पूरा मामला फर्जी है और कलेक्टर की नकली फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की गई है। फिलहाल यह पूरा मामला बालाघाट पुलिस के पास है। केस दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल जांच में जुटी है। इस घटना ने फिर साबित किया कि फर्जी आईडी और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। बाइट - यशवंत गोठवाल लेखपाल अधिकारी जिला पंचायत
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 18, 2025 15:17:16
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में 1.70 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, CBI अफसर बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस साइबर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद को CBI अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर को "डिजिटल अरेस्ट" कर 1.70 करोड़ रुपये की ठगी की थी। यह कार्रवाई आज संकलित गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद से की गई। पीड़ित सेक्टर-62 निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने 16 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें वीडियो कॉल के जरिए फर्जी CBI अधिकारी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का डर दिखाया। नरेश गोयल स्कैम से जुड़े एक फर्जी मामले में उनका आधार कार्ड और बैंक खाता इस्तेमाल होने का दावा कर, आरोपी उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से "डिजिटल कोर्ट" में पेश करते रहे और गिरफ्तारी की धमकी देते हुए दो बार में 1.70 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज़ कर दिया। अब तक 17.48 लाख की राशि फ्रीज की जा चुकी है और रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आया कि गिरोह देशभर में सक्रिय था और इनके खातों के खिलाफ NCRP पोर्टल पर विभिन्न राज्यों से 6 शिकायतें दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दूसरों को अपने बैंक खाते किराए पर देते थे और ट्रांजेक्शन पर 10% कमीशन लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस कुमार (मधेपुरा), विद्यासागर यादव (दरभंगा), और अवनीश कुमार (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं। पुलिस की सलाह: लोगों से अपील की गई है कि किसी भी व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल पर खुद को अधिकारी बताने वालों पर बिना सत्यापन के भरोसा न करें। किसी भी कानूनी डर या धमकी की स्थिति में नजदीकी थाने या साइबर सेल से तुरंत संपर्क करें। साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ा हथियार है। बाइट एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 18, 2025 15:15:37
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-1809JALG_BACHCHU_KADU_FIR Assigned by - Date- 18-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगावात बच्चू कडू यांनी पोलिसांना न जुमानता शेतकऱ्यांसह थेट जिल्हाधिकारी कार्यालयाचे मुख्य प्रवेशद्वार उघडून प्रवेश केल्याची घटना घडली होती.. याप्रकरणी बच्चू कडू शिवसेना ठाकरे गटाचे माजी खासदार उन्मेश पाटील यांच्या सह 11 जणांविरुद्ध जिल्हा पेठ पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.. शासकीय कामात अडथळा निर्माण केल्यास वेगवेगळ्या कलमान्वये हा गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी जन आक्रोश मोर्चा काढण्यात आला होता. मोर्चानंतर निवेदन देण्यासाठी केवळ पाच ते सात जणांना प्रवेश देण्यात येत होता. मात्र सर्वांना प्रवेश द्या असं म्हणत बच्चू कडू या in संतप्त काही शेतकऱ्यांनी प्रवेशद्वार उडून जिल्हाधिकारी कार्यालयात प्रवेश केल्याने मोठा गोंधळ उडाला होता.. बाईट _अशोक नखाते,( अप्पर पोलीस अधीक्षक)
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 18, 2025 15:15:28
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : विदिशा के रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में घुमंतु अर्ध घुमंतु विभाग द्वारा भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग और घुमंतु जाति जनजाति विभाग की मंत्री कृष्णा गौर सम्मिलित हुईं। इसके साथ ही अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे विद्यार्थियों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम घुमंतु समाज के उत्थान और प्रेरणा का संदेश लेकर संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 18, 2025 15:15:15
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ मारवाड़ जंक्शन के देवली गांव में लाखों की लूट बाइक पर सवार होकर आए 3 लुटेरों ने महिला को चाकू दिखाकर लूट कर ले गए लाखों की सोना चांदी और नगदी मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के देवली गांव में रात्रि को बाइक पर सवार होकर आए 3 लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला दाकू देवी सिरवी का मुंह बांध चाकू की नोक पर सोना चांदी एवं नकदी लेकर चले गए जिसमें पीड़िता ने बताया कि लूट कर फरार हुए बदमाश लाखों का सामान लेकर गए है, सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी भारत सिंह रावत मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मौका मुआयना किया पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है एवं लुटेरों की तलाश में जुटी है जानकारी सूत्रों के अनुसार अज्ञात चोरों ने चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला को बांध कर डरा धमका यह वारदात को अंजाम दिया, घटना स्थल पर एक चाकू बरामद किया गया है बाइट पीड़ित महिला
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 18, 2025 15:07:54
Kota, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर है मालपुरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्य शातिर एटीएम चोरी गैंग का किया पर्दापाश टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार शेष पांच आरोपियों की तलाश जारी गत महीने की 14 अगस्त व 15 अगस्त की तड़के सुबह मालपुरा के जयपुर रोड में SBI के एटीएम उखाड़ने की घटना की वारदात को दिया था अंजाम एटीएम में लगभग 12 लाख 77 हजार रुपए की राशि थी 14 अगस्त की रात्रि को जयपुर मालपुरा मुख्य सड़क पर हुई एटीएम चोरी का पुलिस ने किया खुलासा गैंग के चार मुल्जिमान को किया गिरफ्तार शेष 5 वांछित की तलाश जारी।एटीएम मशीन को भी किया बरामद 12 लाख 77 हज़ार रुपये थे एटीएम में आरोपी गौरव दोरिया पुत्र बाबूलाल जागा निवासी रैणी थाना रैणी जिला अलवर, महेंद्र मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी रैणी, सोनू पुत्र विजय सिंह निवासी कारावास कच्ची बस्ती अलवर व शिवम पुत्र गिर्राज सिंह राजपूत निवासी गुढ़ा कटला जिला दौसा को किया गिरफ्तार मामले में लोकेंद्र सिंह, अजय मीणा, अंकित मीना, योगेश सैनी व राकेश मीणा की तलाश जारी आरोपियों ने 11 व 12 सितंबर की रात्रि को रूपनगढ़ रोड गांधीनगर जिला अजमेर में भी एसबीआई एटीएम पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर एटीएम को उखाड़ कर काली स्कॉर्पियो के पीछे बांधकर कच्चे रास्तों से ले गए थे। पुलिस ने मालपुरा में हुई घटना के एटीएम को अलवर में कुएं से बाहर निकाला है। 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर विशेष पुलिस टीम को सफलता मिली है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी मोटाराम बेनीवाल, डीएसपी आशीष प्रजापत, थाना प्रभारी चेनाराम बेडा रहे मौजूद बाइट 01 बाईट राजेश मीना पुलिस अधीक्षक टोंक जिला संवाददाता :- भूपेंद्र सिंह इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 18, 2025 15:07:43
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर --नशीली पदार्थों के बढ़ते खतरे से निपटने और भारत सरकार के नशामुक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयास में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी राजस्थान ने 14.950 किलोग्राम हिरोइन नशीली पदार्थ को किया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 29.9 करोड रूपए है। ऐतिहासिक नशीली पदार्थों की नष्ट करने की प्रक्रिया गुरूवार को की गई।यह कार्यवाही मनीष आईआरएस डीडीजी ,घनश्याम सोनी आईआरएस जोनल डायरेक्टर एनसीबी जोधपुर ,नारपत सहायक निदेशक एनसीबी जोधपुर और विनीत बंसल डीसीपी वेस्ट जोधपुर के निर्देशन में की गई। नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी अनुपालन और प्रक्रियागत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यान्वित की गई। यह नष्ट करने की प्रक्रिया बारली जोधपुर स्थित सीबीडब्ल्यूटीएफ कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसलिटी प्लांट में की गई। जहां नशीली पदार्थों को उच्च क्षमता वाले औद्योगिक इंसीनेरेटर में जलाकर नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया की निगरानी नशीली पदार्थों के नष्ट करने के लिए नियुक्त एक बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स द्वारा की गई ताकि सभी कानूनी और प्रक्रियागत आवश्यकताओं का पालन सुनिश्चित किया जा सके। एनसीबी जोधपुर - जयपुर के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे समाज को नशे से मुक्त - बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। हर व्यक्ति नशे के तस्करी के बारे में जानकारी साझा कर सकता है। बाइट घनश्याम सोनी डायरेक्टर एनसीबी जोधपुर जयपुर
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 18, 2025 15:07:21
Guwahati, Assam:भारतीय जनता पार्टी असम प्रदेश के तरफ से जो artificial intelligence के जरिए जो सांप्रदायिक वीडियो जारी की है सोशल मीडिया में उसी को लेकर पूरे असम में अभी हल्ला मच रहा है। असम प्रदेश कांग्रेस द्वारा सांप्रदायिक स्थिति खराब करने को लेकर दिसपुर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज किया गया । साथ ही साथ असम के इतिहद फ्रंट के प्रमुख नुरुल इस्लाम ने भी अपने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2026 के चुनाव के कारण एक मेजोरिटी समुदाय को खुश करने के लिए मुस्लिम समुदाय के इस तरह से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है जो सरासर गलत है हम इसे करी भाषा से निंदा करते हैं । वहीं दूसरी और साधारण लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की अशरफ अली ने साफ तौर से कहा कि असम में जो हिंदू मुस्लिम भाईचारा है उसको बिगड़ने के लिए इस तरह से वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है जो हम लोग करी भाषा से मजमत करते हैं। BYTE--- नुरुल इस्लाम एतिहाद फ्रंट के असम प्रमुख BYTE--- अशरफ अली गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 18, 2025 15:07:13
Jaipur, Rajasthan:जयपुर सेवा पखवाड़े के तहत कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कर्नल राठौड़ ने स्कूली बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें सेवा एवं समर्पण का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की थीम पर रंगोली बनाकर अपने विचारों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। रंगोली देखकर मंत्री राठौड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल और अनुशासन को जीवन का आधार बताते हुए प्रेरित किया कि इन्हीं मूल्यों से विकसित भारत का निर्माण संभव है। कार्यक्रम के दौरान कर्नल राठौड़ ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत और हरित भारत की ओर हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर अभिभावकों और शिक्षकों ने भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझी और बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रभक्ति का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 18, 2025 15:02:01
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्गों और विवेकानंद सर्कल पर श्रमदान किया। अभियान का उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाना और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाकर गंदगी साफ की और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया। इस पहल के माध्यम से व्यापारियों और आमजन से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है। स्वच्छता अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष शंभुसिंह राव, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सरवाना, भीखाराम बिश्नोई, भावेश सोनी, संजना महेश्वरी, हरिया देवी देवासी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गंगदाराम चौधरी, गोलासन से सांवलाराम पुरोहित सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डडिटेल- (1)-साफ-सफाई करते भाजपा कार्यकर्ता (2)-स्वच्छता अभियान चलाते भाजपा कार्यकर्ता
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 18, 2025 15:01:50
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है जमानत पर बाहर आए अपराधी को जश्न मनाना पड़ा भारी पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार गाड़ियों पर डीजे बजाते हुए निकले थे आरोपी बालाजी मुख्य बाजार में होकर निकले थे आरोपी सीताराम मीणा सहित उसके साथियों को किया गिरफ्तार एक डीजे और दो अन्य वाहन भी किए जप्त हत्या के प्रकरण में दो साल से जेल में था सीताराम एसपी सागर राणा के निर्देश पर मेंहदीपुर बालाजी पुलिस की कार्रवाई दो साल से हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी को जमानत पर बाहर निकलते ही जश्न मनाना भारी पड़ गया पुलिस ने आरोपी सहित उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया दौसा एसपी सागर राणा ने बताया आरोपी सीताराम मीणा हिस्ट्रीशीटर निरंजन की हत्या का मुख्य आरोपी है और जेल में बंद था बुधवार को जमानत पर बाहर आया तो डीजे की धुन पर अपने साथियों के साथ मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में जुलूस निकाल रहा था ऐसे में मीणा सिमला निवासी सीताराम मीणा लोगों में भय व्याप्त करना चाहता था इसके चलते सीताराम को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया वहीं डीजे और दो वहान भी जप्त किए हैं LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top