Back
सलीम बाबा ने मुहर्रम पर की तौबा, सवारी छोड़ने का ऐलान!
Damoh, Madhya Pradesh
और अब शख्स को नही आएगी बाबा साहब की सवारी, मुहर्रम से पहले शख्स ने की तौबा..
एंकर/ आज मुहर्रम का पर्व है और देश दुनिया मे मुस्लिम धर्मावलंबी इस दिन को इबादत के साथ मनाएंगे इस बीच एमपी के दमोह से एक बड़ा मामला सामने आया है जब एक शख्स के वीडियो सामने आए हैं जिसे मुहर्रम के दस दिनों में बाबा साहब की सवारी आती है लेकिन अब उसने सवारी से तौबा कर ली है और खुद को नमाजी बनाने का ऐलान किया है। ये शख्स दमोह के गढ़ी मुहल्ले में रहने वाले सलीम हैं जो इलाके में सलीम बाबा के नाम से जाने जाते हैं। सालों से सलीम बाबा को सवारी आती है, और इस दौरान वो लोगो की दुख तकलीफ दूर करने के साथ उनका भविष्य बताने का काम करते हैं, मुहर्रम के दिनों में शहर भर में इस सवारी की गश्त होती है और सलीम बाबा के साथ बड़ी संख्या में भीड़ ढोल नगाड़ों के साथ बाबा को लेकर निकलती है, इस बार भी ऐसा हुआ लेकिन गढ़ी मुहल्ले में तकरीर करने आये एक हाफिज से सलीम बाबा की मुलाकात हो गई और हाफिज ने उन्हें समझाया कि इस तरह की प्रक्रिया की इजाजत इस्लाम नही देता और ये सब करना ठीक नही है हाफिज की बातों का असर सलीम पर हुआ और अब उन्होंने सवारी से तौबा कर लिया है। इस सारी बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement