Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

साक्षी ढांडा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में जीता गोल्ड, रचा इतिहास!

NSNAVEEN SHARMA
Jul 09, 2025 09:07:44
Bhiwani, Haryana
बाइट : साक्षी ढांडा बॉक्सर , जगदीश कोच,कमल सिहं क्लब प्रधान धनाना गांव की बेटी ने रचा इतिहास साक्षी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में जीता गोल्ड 54 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर रचा इतिहास मैरीकॉम के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक पाने वाली दूसरी महिला बॉक्सर बनी साक्षी भिवानी पहुँचने पर साक्षी का हुआ भव्य स्वागत अब वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की तैयारी में जुटेंगी साक्षी एक दिन ओलंपिक में पदक जीत देश का गौरव बढ़ाना है लक्ष्य- साक्षी 2028 ओलंपिक की प्रबल दावेदार हैं साक्षी- कोच जगदीश भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह बोले भारत सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक कर कर रहा है हमारा क्लब बेटीओ को बचाने व पढ़ाने के साथ खिलाने व सुरक्षा देने का काम करता है हमारा क्लब बॉक्सिंग में पहला ओलंपिक गोल्ड लाने का काम हमारा क्लब करेगा- कमल मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी साक्षी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है। ये उनका चौथा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड है, जिसके बाद वो ओलंपिक के लिए प्रबल दावेदार बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। ये हैं धनाना गाँव की बॉक्सर बेटी साक्षी ढांडा। जिन्होंने हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। साक्षी मिनी क्यूबा भिवानी में भिवानी बॉक्सिंग क्लब में गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश से ट्रेनिंग लेती है। यहां साक्षी का भव्य स्वागत किया गया। बॉक्सर साक्षी ढांडा का कहना है कि अब वो वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी और उनका सपना है कि वो एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का झंडा सबसे उपर लहराए। वहीं साक्षी के कोच जगदीश ने कहा कि साक्षी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसने अंतिम तीनों मुक़ाबलों में टॉप बॉक्सर को कड़ी मात देकर गोल्ड जीता है। कोच का कहना है कि ये गोल्ड साक्षी का अंतरराष्ट्रीय स्तर का चौथा गोल्ड है। जो मैरीकॉम के बाद देश की दूसरी बॉक्सर बन गई है। कोच जगदीश ने कहा कि साक्षी साल 2000 व 2024 में चुक गई थी। पर 2028 के ओलंपिक के लिए वो प्रबल दावेदार होंगी। वहीं भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान कमल सिंह ने कहा कि हमारा क्लब पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सार्थक करते हुए इसे बेटी बचाने व पढ़ाने के साथ खिलाने का काम करता है। साथ की बॉक्सिंग में बेटियों को सुरक्षा की भावना आती है। कमल सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश में बॉक्सिंग का पहला ओलंपिक मेडल हमारे क्लब की महिला बॉक्सर लाए। देश में भिवानी और भिवानी में धनाना गांव के बॉक्सर बेटियों का जलवा क़ायम है। ये जलवा जताता है कि बेटियों को मौका और प्रोत्साहन मिले तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। जिसका ताज़ा उदाहरण साक्षी ढांडा है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top