Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Saif Ud Din Bhat खान साहिब में डूदहपथरी पर्यटन फिर से खोलने का संकल्प
FWFAROOQ WANI
Sept 26, 2025 12:47:24
Srinagar,
Advocate Saif Ud Din Bhat is an Indian politician from Jammu & Kashmir and currently a Member of the Jammu & Kashmir Legislative Assembly (since 2024), representing the Khan Sahib constituency as part of the Jammu & Kashmir National Conference (NC). Bhat began his political journey in 2007, when he formed a local forum to highlight the issues faced by the people of Khan Sahib. By 2008, he had gained recognition for raising grassroots concerns and was preparing to contest the Assembly elections as an independent candidate. However, the Peoples Democratic Party (PDP) offered him a ticket, and he subsequently joined the party. During the PDP-BJP coalition government, Bhat was elected as a Member of the Legislative Council (MLC). Following the division within the PDP, he left the party and later joined the National Conference. In the 2024 Assembly Elections, Bhat defeated his opponent Hakeem Mohammad Yaseen, Chairman of the People’s Democratic Front (PDF), from Budgam’s Khan Sahib constituency. The Khan Sahib area of Budgam district is notable for its tourist attractions such as Tosamaidan, Doodhpathri, and Yousmarg. Bhat has made the development and reopening of these destinations a priority, stressing their importance as sources of livelihood for thousands of local families. Known for his strong grassroots presence, Bhat frequently visits far-flung areas of his constituency to address public demands. Currently, he is focused on reopening tourist destinations closed since the Pahalgam terror attack, with special emphasis on Doodhpathri. “Hundreds of families depend on Doodhpathri for their survival. It must be reopened to revive tourism and generate employment in khansahib Budgam,” he said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Sept 26, 2025 15:16:07
Karauli, Rajasthan:ऑपरेशन हन्ता के तहत 2-2 हजार के इनामी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - मासलपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन हन्ता के तहत कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में करीब 2 माह से फरार चल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार आरोपियों पर 2-2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। सभी आरोपी फरारी के दौरान घरों से दूर जंगलों में रहकर पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। गिरफ्तार किए आरोपियों में वीपी सिंह पुत्र जलसिंह गुर्जर, उम्र 27 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, जिज्ञ सिंह पुत्र जलसिंह गुर्जर, उम्र 23 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, सुगर सिंह पुत्र गब्दू गुर्जर, उम्र 62 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, वीर सिंह उर्फ मन्नू पुत्र गब्दू गुर्जर, उम्र 55 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, शेर सिंह पुत्र गब्दू गुर्जर, उम्र 45 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सभी आरोपी भाउआ मोड़ पर अपनी दुकानों के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। मासलपुर थानाधिकारी वासुदेव वसवाल ने बताया कि सभी आरोपियों का गांव में झगड़े-फसाद का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। हत्या के प्रयास के मामले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थाना मासलपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भागीदारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 26, 2025 15:15:57
Tonk, Rajasthan: TONK first on टोंक में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ विरोध करने पर कोचिंग में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट एंकर :- टोंक में थाना कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर एक स्कूली छात्रा को समुदाय विशेष के युवक द्दारा लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करने की घटना के बाद शुक्रवार को लड़की द्दारा विरोध करने और छात्रा द्दारा जब कोचिंग स्टाफ को बताया गया और स्टाफ ने युवक से शिकायत की तो आरोपी समुदाय विशेष के युवक ने अपने दोस्तों को बुलाकर एक निजी कोचिंग में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की इसको लेकर टोंक में हिन्दू संगठनों में रोष देखने को मिल रहा है BITE 01 विजय चौधरी,बीजेपी नेता BITE 02 गौरव चारण, बीजेपी नेता BITE 03 राजेंश विद्यार्थी,डीएसपी टोंक
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 26, 2025 15:15:44
Karauli, Rajasthan:करौली जिला मुख्यालय पर इस बार होगा रावण दहन,  तैयारी हुई शुरू जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिला मुख्यालय पर 19 साल बाद रावण दहन का आयोजन लौट रहा है।।करीब 19 साल बाद करौली जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दशहरा के दिन मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में यह कार्यक्रम रखा गया है और तैयारियाँ जोरों पर हैं। श्रमिकों ने स्टेडियम में रावण के पुतले का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसकी ऊँचाई लगभग 41 फुट होगी। लंबे समय बाद यह आयोजन पुनः शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम में रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी और सजावट भी की जाएगी। गौरतलब है कि करौली में रामलीला मंचन और रावण दहन की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी, लेकिन 2006 में यह कार्यक्रम बंद हो गया। उसके बाद से क्षेत्रवासी इसकी पुनः शुरुआत की मांग कर रहे थे। करौली विकास मंच ने हाल ही में इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। करौली एसडीएम और कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया की ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त एवं एसडीएम प्रेमराज मीणा ने मामले को जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद और अधिकारियों की टीम पुतले के निर्माण, सजावट और आतिशबाजी की तैयारियों में जुटी है ताकि दशहरा पर्व पर यह सांस्कृतिक आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सके। इस दौरान करौली विकास मंच के बबलू शुक्ला ने नगर परिषद आयुक्त और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। बाइट - बबलू शुक्ला , अध्यक्ष ,करौली विकास मंच बाइट - प्रेमराज मीना , एसडीएम, करौली आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 26, 2025 15:15:30
Jaipur, Rajasthan:जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दशहरा नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के अंतर्गत 1 और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के अरु स्वाति व्यास के निर्देशन में मध्यवर्ती में 'मानस रामलीला' का मंचन होगा। मानस रामलीला एक लाइट एंड साउंड शो है जिसमें अभिनय व नवीन तकनीक का संगम देखने को मिलेगा, खास बात यह है कि एक शो में ही श्रीराम की पूरी जीवन गाथा का वर्णन होगा। अधिक लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श आत्मसात कर सके इसलिए मानस रामलीला के हर दिन एक शो होंगा। निर्देशक अरु स्वाति व्यास ने बताया कि श्रीराम के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो में अभिनय, उन्नत तकनीक, गीत व संगीत का संयोजन होगा। गोस्वामी तुलसीदास जी कृत रामचरित मानस के अध्ययन के पश्चात वरिष्ठ रंगकर्मी, उपन्यासकार और मोटिवेशनल स्पीकर अयोध्या प्रसाद गौड़ ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। इसे तैयार करने में 4 साल का समय लगा है। केवट इस शो के सूत्रधार होंगे, इसमें श्री राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के प्रसंग मंच पर साकार होंगे। बाईट: अलका मीणा, अतिरिक्त महानिदेशक, जेकेके
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 26, 2025 15:01:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP...
4
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 15:01:37
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले के जावरा नगर में शुक्रवार को मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, कानपुर में लगे आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर हुई कार्रवाई का विरोध अब मध्यप्रदेश तक पहुँच गया है। उज्जैन, रतलाम और भोपाल के बाद जावरा में भी जगह-जगह "आई लव मोहम्मद" के बैनर और स्टिकर नजर आए। इसी को लेकर मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में कर्बला मैदान पर एकत्र हुआ और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। समाज की मांग है कि कानपुर में की गई कार्रवाई को निरस्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज की दो अलग-अलग कमेटियों के बीच ज्ञापन पहले देने को लेकर हल्की नाराजगी भी देखने को मिली। जावरा में विरोध प्रदर्शन का बड़ा स्वरुप देखने को मिला है, जिसमे बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज एकत्रित हुए है बाइट - मोहम्मद आबिद खान ( मुस्लिम समाज नेतृत्व करता रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 26, 2025 15:01:18
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले की तहसील निवास के अपर सत्र न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए बीजेपी नेता के घर मे घुसकर उस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जावेद उर्फ बकरीद, शबाना आजमी, याशमीन व आरिफ निवासी खूंटा पड़ाव थाना बीजाडांडी ओर अशरफ उर्फ कंजा को 10 - 10 वर्ष का कारावास ओर 43000 हजार रुपयों का अर्थदंड लगाया है । अभियोजन के अनुसार 16 सितंबर 2022 को आरोपियों ने बीजेपी नेता विकास यादव के खूंटा पड़ाव बीजाडांडी स्थित घर मे, घर की छत तोड़कर घुसे थे और विकास पर जानलेवा हमला किया था । विकास को मरणासन्न अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बीजाडांडी थाना पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया । उक्त मामले में आज अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है । बाईट - धीरेंद्र कुमार वर्मा - सहायक लोक अभियोजक
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 26, 2025 15:01:02
New Delhi, Delhi:एंकर : स्कूल टीचर पर एक युवक ने तेजाब फेंका विजुअल पीड़ित लड़की के, अस्पताल के Vieo यूपी में एक स्कूल टीचर पर एक युवक ने तेजाब फेंका जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ उसके पैर में गोली मार उसका एनकाउंटर किया हम आपको बता दें मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि हमें न्याय मिलना चाहिए और इस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए वहीं पीड़ित लड़की के चेहरे पर तेजाब गिरने से उसका पूरा चेहरा झुलस गया और वह अभी यूपी में उसका इलाज न होने की वजह से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उसको लाया गया है मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की का 2 महीने बाद विवाह होने वाला था बाइट पीड़ित परिवार ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 26, 2025 15:00:41
Jaipur, Rajasthan:शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना का विवरण: * साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। * अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए। * हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। * सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए। गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 26, 2025 15:00:28
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DANDIYA DATE:-26.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। नवरात्र को लेकर शहर स्थित छोटी दूर्गा मंदिर परिसर मे तीन दिवसीय डांडिया का आयोजन किया गया। इस डांडिया कार्यक्रम का विधिवत उद्वघाटन डीएम मिथलेश मिश्र ,एसपी अजय कुमार,साइबर डीएसपी अजीत कुमार चौहान और छोटी दूर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। डांडिया कार्यक्रम मे स्थानीय युवती ,बच्चे और महिलाओं ने डांडिया प्रस्तुत किया। ''हो आए तेरे भवन'',''जोगाड़ा तारा'',''नगाडे संग ढोल बाजे'' समेत कई गानो पर खूब झुमा। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने लोगों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण मे नवरात्र का पर्व मनाने की अपील किया। वही इस डांडिया कार्यक्रम में लखीसराय जिला जज अजय कुमार, एसपी अजय कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार चौहान, एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष सुनील साहनी पुलिस बल हुए शामिल। इस मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र ने लोगों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण मे नवरात्र का पर्व मनाने की अपील किया। बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम,लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Sept 26, 2025 15:00:20
Motihari, Bihar:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शक्ति अधिकार यात्रा के दौरान मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने सत्ता के लिए नहीं, बल्कि विकास, शिक्षा और अन्य अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने जोर दिया कि देश के संविधान की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में लोगों के अधिकारों को मजबूत किया, शिक्षा संस्थान स्थापित किए, देश को आगे बढ़ाया और उद्योग धंधे लगाए।उन्होंने बताया कि बिहार में रोजगार की कमी है, जिससे लोग पलायन करने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि पुरुष पलायन कर चुके हैं और सारी जिम्मेदारी महिलाओं पर है।प्रियंका गांधी ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि वे पहले धर्म के आधार पर लोगों को बांटते थे, अब घुसपैठियों का नाम लेते हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहे हैं, पिछड़े, अतिपिछड़े, महिलाओं और दलितों के लिए।प्रियंका गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार और खाद्य सुरक्षा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें भाजपा ने कम कर दिया है।प्रियंका गांधी ने विकास के मुद्दों पर भाजपा की आलोचना की, जैसे कि पुलों का बह जाना और विकास के लिए आवंटित 70 हजार करोड़ रुपये का गायब होना। उन्होंने कहा कि लोगों ने नेताओं की आदत बिगाड़ दी है, क्योंकि वे बिना काम किए वोट पा लेते हैं। डेस्क बाइट प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 26, 2025 14:48:41
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित त्रिलोकी नगर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी वैशाली जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में शामिल थे। जब्त की गई विदेशी शराब की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है। उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की खेप लाई गई है। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और सफलता हासिल की। बाइट - प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। माना जा रहा है कि शराब की यह खेप अन्य जिलों में सप्लाई की जानी थी। वहीं, उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
3
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top