Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

साध्वी गीताम्बा का चौंकाने वाला दावा, देश भर में चर्चा

RRRakesh Ranjan
Sept 15, 2025 11:48:56
Noida, Uttar Pradesh
साध्वी गीताम्बा। हिंदु धर्मगुरु
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNilesh Mahajan
Sept 15, 2025 13:18:30
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर 15/09/2025 Slug_ किसान एंकर बुरहानपुर के किसानों ने केला फसल बीमा का लाभ न मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान बाइक रैली से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। और केला फसल बीमा योजना को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि मध्यप्रदेश में केले की फसल पर भी बीमा होना चाहिए क्योंकि केले की फसल लगाना बहुत ही खर्चीला होता है , प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान होता है। वहीं इस संबंध में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जल्द ही सीएम डॉक्टर मोहन यादव से चर्चा करेंगे। बाइट 01 _ किसान बाइट 02 _ सांसद ज्ञानेश्वर पाटील
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 15, 2025 13:17:55
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 15, 2025 13:06:02
Kota, Rajasthan:एंकर - रानपुर स्थित देवनारायण योजना के बाशिंदों ने सोमवार दोपहर को कोटा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। देवनारायण योजना के वाशिंदे बड़ी सँख्या में कोटा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर पहुँचे तो सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिए तो सभी लोग गेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त हरफूल यादव को ज्ञापन सोपा ओर उन्हें पशुपालको की समस्याओं से अवगत करवाया और उन्हें हल करने की मांग की। पशुपालक महेश गुजर ने बताया कि देवनारायण योजना में पशुओ के लिए भूसा भंडारण की व्यवस्था नही है।जिससे हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन दिया गया है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 15, 2025 13:05:51
Sidhi, Madhya Pradesh:*सनकी जेठ ने कुल्हाड़ी मारकर भयाहू को उतारा मौत के घाट* *हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में* *मामला मझौली थाना के ग्राम बोदारी टोला का* *मझौली* मझौली थाना अन्तर्गत ग्राम बोदारी में एक सिरफिरे अधेड़ द्वारा अपने छोटे भाई के पत्नी(भयाहू)को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई व आरोपी हत्या वाद मौके से फरार हो गया जिसे चंद घण्टो में ही घेराबन्दी कर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका बिट्टी पति शिवकुमार यादव 40 वर्ष निवासी ग्राम बोदारी टोला,थाना मझौली जिला सीधी अन्य दिनों की तरह आज भी 15 सितम्बर सोमवार को 11:30 बजे के लगभग बकरी चराने के लिए घर से लगे 500 मीटर की दूरी पर जंगल के तरफ गई थी जहां पहले से ही घात लगाए बैठे उसके जेठ रामकुमार उर्फ ललुआ पिता रामकरण यादव 50 वर्ष निवासी ग्राम बोदारी ने उसके गर्दन में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हालाँकि हमले के बाद भी मृतका बिट्टी द्वारा पास में ही गाय-बैल चरा रहे रामनाथ पिता गजाधर यादव को हल्ला गुहार कर मदद के लिए आवाज लगाई जो मदद के लिए दौड़ा भी लेकिन हत्यारा रामकुमार उसके तरफ भी कुल्हाड़ी दिखाकर मारने के लिए दौड़ पड़ा तब रामनाथ द्वारा भी हल्लागुहार किया गया व आरोपी हत्यारा वहां से जंगल की तरफ भाग निकला हल्ला गुहार करने पर ग्रामीण मौके पर पहुँचे लेकिन तब तक बिट्टी की सांसे थम चुकी थी।मौत के बाद परिजनों द्वारा दूरभाष से इसकी सूचना मझौली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विशाल शर्मा दलबल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे जहां स्थल पंचनामा बाद पी एम के लिए शव को भेजा गया वहीं मौके से फरार आरोपी को पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर बीच जंगल से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। *भुत प्रेत की आशंका बनी मौत की वजह* जन चर्चा की माने तो हत्यारा जेठ रामकुमार अपनी भयाहू पर जादू टोने की शंका करता था व उसी शंके पर पिछले साल उसने बिट्टी के पति व अपने छोटे भाई शिवकुमार के साथ भी मार-पीट किया था जिसमे शिवकुमार के सिर में चोंटें आईं थी जिसका बाद में गांव के सरपंच द्वारा सुलह करवाया गया था।आरोपी अपनी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहता था व उसे शक था की यह सब उसकी भयाहू करती है जिस कारण उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। *विशाल शर्मा थाना प्रभारी मझौली* डॉयल 112 पर सूचना मिली थी जिसे तुरन्त संज्ञान में लिया गया व मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों व उपस्थित जनो द्वारा बताए अनुसार जादू टोने की आशंका के चलते हत्या की गई है।आरोपी को जंगल से घेरा बन्दी कर गिरप्त में ले लिया गया है पूँछताछ बाद ही हत्या का मुख्य कारण पता चल पायेगा। बाइट1 मृतिका का पति बाइट 2विशाल शर्मा थाना प्रभारी मझौली
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 15, 2025 13:05:34
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में आज 69 वीं जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इस समारोह में टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शिरकत की, मंत्री ने मंच से बड़ा बयान दिया जिससे पुरे क्षेत्र के नेताओं में खलबली मच गई, मंत्री ने कहा की देश में पहली बार कीसी पीएम ने जनता के बैंक में खाते खुलवाये, जन धन के खातों खुलने से अब सीधे सरकार की योजनाओ का पैसा जनता के खाते में आ रहा है,बिच के जितने भी दलाल थे तब क़ो बाहर निकालने का काम किया,दिल्ली से आने वाला सारा पैसा उस गरीब की जेब में जा रहा है,इसे कहते है ईमानदारी से शासन। इसी से गरीबो की गरीबी मिटेगी, बाकी योजनाए बहुत बनी, सरकारे आई और गई,पैसा भी आया लेकिन पैसा उन भ्रष्ट नेताओं के जेब में गया जो भष्टाचार करके जनता के खून पसीने की कमाई लुटते थे।इन सबको अगर रोकने का काम कीसी में किया तो देश के पीएम ने किया है। में पांच साल आपका नौकर हु, आपका विश्वास है तबतक हम रहेंगे,फिर चुनाव आयेंगे हम फिर आपके सामने हाथ फैलाएंगे। कहेंगे हमकों वोट दीजिये, अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसे आशीर्वाद देना चाहिए,और गलत काम करने वाले का काला मुँह कर के घर भेजनें का काम करोगे तो ही आपका भला हो गा। चुनाव होते है एक सामान्य सा सरपंच का चुनाव लड़ने वाला उस समय भी होता है और चुनाव जितने के बाद पांच साल में उसमे भी परिवर्तन दिखता है के नहीं दीखता है,रहन सहन, मकान, गाड़ी,घोड़े,इन्होंने कोनसे खेतो में पैसे की खेती की यह बताओ आप। मेरा गरीब किसान जिंदगी भर खेती करता है वो अपना पक्का मकान नहीं बना पाता है, सरकारी कर्मचारी जिंदगी भर नौकरी करता है और लोन लेकर मकान बनाता है,इस कलाकारी क़ो बंद में करूँगा के आप करोगे,यह लोकतंत्र की चाबी है इसके मालिक आप हो,ईमानदारी से नेता चुनने का काम जिस दिन जनता चुन लेगी उसके बाद बेयमानी ख़त्म हो जायेगी और आपका भला होगा। लेकिन हम भी ईमानदारी से मतदान नहीं करते है, चुनाव आते है नेताजी आते है तो कहते है कुछ लाए हो क्या, नेताजी फिर दारू और खाने के लिए पैसा देते है,यह सिलसिला चुनाव की तारीख तक चलता है,आपको दारू और खाना सबकुछ करेंगे। और चुनाव के बाद में पांच साल तक आपको वो शकल भी दिखाए तो मेरे मुँह पर थूक देना भाइयों बहनो। वीओ - मंत्री का भाषण
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 15, 2025 13:04:52
Jaipur, Rajasthan: भारत-पाक मैच पर राजनीति नहीं होनी चाहिए – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले जयपुर-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया मैच में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने कड़ा जवाब दिया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस पर भी विपक्ष द्वारा राजनीति करना उचित नहीं है। जयपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत में अठावले ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल लगातार सरकार पर सवाल उठाते हैं, जबकि जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाती है, लेकिन 70 वर्षों तक देश में सत्ता में वही रही — क्या वह वोट चोरी करके सत्ता में आई थी? बाइट-रामदास अठावले, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। मुद्रा योजना का दायरा बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है और अब तक 54 करोड़ से अधिक लोगों को इससे लाभ मिला है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ 36 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। बाइट-रामदास अठावले, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री। अठावले ने राजस्थान सरकार की भी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार जनहितेषी नीतियों के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद रहे। इस खबर की फीड ofc से JPR_ATHAWALE_R स्लग से भेजी है
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 15, 2025 13:04:25
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 बिग ब्रेकिंग/एक्सक्लूसिव हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर बने रैम्प ने पकड़ा तुल, आमने सामने हुए हरियाणा और राजस्थान के लोग, मिट्टी के टीले से रैम्प की बताया अवैध, मौके पर भिवाड़ी पुलिस और हरियाणा पुलिस है मौजूद, राजस्थान के लोग पहुंचे जेसीबी लेकर, मिट्टी के टीले को जेसीबी की मदद से हटाया, रैम्प टूटने की सूचना पर एकजुट हुए हरियाणा के लोग, मौके पर एक दूसरे पर लगा रहे है आरोप, वाटर ड्रेनेज को लेकर कई सालों से दोनों राज्य के बीच बना हुआ है तनाव, हरियाणा पहले भी बना चुका है हाइवे पर रैम्प, हरियाणा के लोगो ने दुबारा जेसीबी से बनाया रैम्प, भिवाड़ी की जेसीबी लाचार होकर हुई रवाना, भिवाड़ी के लोग बैठे जेसीबी के सामने।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top