Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
बानिहाल में सड़ गया मांस: प्रशासन ने किया चौंकाने वाला निरीक्षण!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 13, 2025 08:16:07
Ramban,
Spl Story on Surprise Market Inspection in Banihal Following Reports of Rotten Meat Slug-1308ZS_RBN_ROTEN_MEAT_R By Raja Rehber Jamal Location: Ramban Anchor:In wake of reports regarding the sale of rotten meat and other stale food items in Kashmir and Banihal, the Sub-Divisional Administration Banihal has taken swift action to ensure public health and safety. Tehsildar Banihal Amjad Hussain constituted a special team in this regard. A special inspection team led by Naib Tehsildar Banihal Zakir Ahmed, along with TSO Banihal Shyam Singh, Food Inspector Ramban Balveer Singh, EO municipality Banihal Ishan Chopra, officials from the Revenue Department, Municipality, Police, Food Safety, and other departments, conducted a surprise checking drive in the Banihal market, with special focus on hotels and food outlets. Tehsildar Banihal Amjad Hussain informed that the drive was initiated after reports surfaced of rotten non-vegetarian items being dumped in the outskirts of Banihal. He said that immediate action was taken to dispose of the material, and surprise market inspections were launched to ensure food safety standards are being followed. During the inspection, several food establishments were found in minor violations and a fine of Rs 8,000 was recovered from defaulters. Hoteliers were also warned against storing perishable food for prolonged periods, as it could lead to health hazards. The administration has assured that regular inspections will continue in the coming days to safeguard the health of the public and maintain hygiene standards in the region. Meanwhile Shahdaab Wani President of Beopar Mandal Banihal expressed gratitude to the administration for their swift action and appreciated the steps taken to ensure public safety and hygiene in the marketplace. Feed. Shots Bytes. 1. Tehsildar Banihal Amjad Hussain. 2. Shahdaab Wani, President Beopar Mandal Banihal Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 13, 2025 11:05:45
Bhogaon, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग मैनपुरी में दबंगों के हौसले बुलंद दलित परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट दलित परिवार के ऊपर ईट, पत्थरों से हमला वीडियो वायरल रास्ता बंद करने का विरोध करना पीड़ित परिवार को पड़ा भारी दबंगों ने इकट्ठा होकर दलित परिवार के ऊपर ईट पत्थरो से बोला हमला मारपीट में दलित परिवार के कई लोग हुए घायल घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच पड़ताल मैं जुटी थाना करहल क्षेत्र के उरथान गांव से जुड़ा है पूरा बाइट- पीड़िता
2
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 13, 2025 11:05:40
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर उदयपुर से बड़ी खबर, मेवाड़ पॉलिटेक्स फैक्ट्री में एक मजदूर की हुई मौत, डबोक थाना क्षेत्र का है मामला, मजदूर की मौत पर परिजनों सहित समाजजनों ने किया हंगामा, अचानक मौत होने के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, मृतक उदयलाल प्रजापत की हुई है मौत, फैक्ट्री के बाहर परिजन ओर समाजजन कर रहे है प्रदर्शन, बाइट- ग्रामीण
2
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 13, 2025 11:05:32
Jhunjhunu, Rajasthan:
Slug 1308ZRJ_JHUN_SHIVIR_R अशोक शर्मा एंकर-समावेशी शिक्षा के तहत आज झुंझुनूं डाइट परिसर में जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजेंद्र भांबू और जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने किया। शिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कार्यालय, एडीपीसी कार्यालय झुंझुनूं द्वारा किया गया। शिविर में सरकारी स्कूलों में चयनित विशेष आवश्यकता वाले 71 बालक-बालिकाओं को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, सुनने के उपकरण सहित अन्य सहायक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बाइट-1 राजेंद्र भांबू,विधायक झुंझुनूं अशोक शर्मा झुंझुनूं
4
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 13, 2025 11:05:20
Keonjhar, Odisha:
କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ବିଜେପି ପକ୍ଷରୁ ହର ଘର ତ୍ରିରଙ୍ଗା ମୋଟର ସାଇକେଲ ଶୋଭାଯାତ୍ରା ଅନୁଷ୍ଠିତ ବାଇଟ
2
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 13, 2025 11:05:01
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। आज सासाराम में राहुल गांधी के 17 अगस्त को प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर इंडी एलाइंस से बड़ी बैठक का आयोजन किया। गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा बिहार प्रभारी अल्लावरु अल्लावरु भी शामिल हुए। बता दे की 17 अगस्त से राहुल गांधी का बिहार दौरा प्रस्तावित है। जो सासाराम से शुरू होगी। इसको लेकर सासाराम के एक निजी परिसर में महागठबंधन से जुड़े नेताओं की बैठक हुई। जिसमें कई सांसद तथा विधायक भी मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी पर चर्चा की गई। मतदाता अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। जिस तरह महागठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने बताया कि SIR एंटी डेमोक्रेटिक है। जिसे चुनाव आयोग को वापस लेना होगा, नहीं तो महागठबंधन अपनी एकता का प्रदर्शन कर पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेगी। इसी के तहत राहुल गांधी ही नहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष यादव एवं अन्य नेता इस आंदोलन में शामिल होंगे। पूरे मामले को वोट चोरी से जोड़कर बताया तथा कहां की एसआईआर को हर हालत में वापस लेना पड़ेगा। बाइट -- केसी वेणु गोपाल (राष्ट्रीय महासचिव) कांग्रेस।
1
comment0
Report
NLNitin Luthra
Aug 13, 2025 11:04:54
Batala, Punjab:
ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਹਟਾਉਣ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦਾ ਨਿਹੰਗ ਬੀਤੀ ਰਾਤ ਤੋਂ ਹੀ ਆਹਮਣੇ ਸਾਹਮਣੇ ਨੇ ਜਿਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਤਨਾਅ ਘਟਾਉਣ ਲਈ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਅਤੇ ਐਸਐਸਪੀ ਬਟਾਲਾ ਦੇ ਨਾਲ ਹੋਰ ਵੀ ਕਈ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨਿਕ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਗੱਲਬਾਤ ਗੱਲਬਾਤ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਡੀਸੀ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਾਨਯੋਗ ਸੁਪਰੀਮ ਕੋਰਟ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ ਜੋ ਮਾਨਯੋਗ ਅਦਾਲਤ ਦੇ ਹੁਕਮ ਨੇ ਅਸੀਂ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ ਅੱਜ ਸਾਡੀ ਜੋ ਮੀਟਿੰਗ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਨਾਲ ਹੋਈ ਹੈ ਇਸ ਤੇ ਵਿਚਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾਏਗਾ ਅਸੀਂ ਆਪਣੀ ਗੱਲ ਜਥੇਬੰਦੀ ਨੂੰ ਦੱਸਦੀ ਹੈ ਤੇ ਜਥੇਬੰਦੀ ਦੀ ਗੱਲ ਸੁਣ ਲਈ ਹੈ ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਸੀਂ ਗੁਰੂ ਘਰ ਨੂੰ ਇਦਾਂ ਨਹੀਂ ਚੁੱਕ ਸਕਦੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੇ ਸਾਨੂੰ ਕੋਈ ਜੋਰਾ ਜਬਰੀ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਖੁੱਲ ਕੇ ਵਿਚਾਰਾਂ ਹੋਈਆਂ ਨੇ ਇਸ ਗੱਲ ਦੇ ਵਿਚਾਰ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ ਤਖਤ ਸਾਹਿਬ ਜਾਂ ਸਾਡੇ ਉੱਪਰ ਬੈਠੀਆਂ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਕਰਨਗੀਆਂ ਇੱਥੋਂ ਗੁਰੂ ਘਰ ਹਟਾਉਣਾ ਹੈ ਜਾਂ ਨਹੀਂ ਇਸ ਗੱਲ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਸ਼੍ਰੀ ਅਕਾਲ ਤਖਤ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਹੋਏਗਾ https://we.tl/t-SGG8XOgbox
4
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 13, 2025 11:04:22
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में लगातार बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है। वही इस बाढ़ पानी से लोग लगातार परेशान हो रहे थे। इस बाढ़ पानी घर में आने के बाद लोग घर छोड़कर स्कूल पर शरण लेने को मजबूर है। लेकिन इसी बीच अचानक आज सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ पीड़ितों के बीच हाहाकार मच चुका है। बाढ़ पीड़ित जैसे तैसे इस बारिश में भी रहने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के रामदीरी लभरचक गांव की है।जहां पिछले एक सप्ताह से भीषण बाढ़ का कहर आने के बाद लोग स्कूल पर शरण लेने को मजबूर है। और आज अचानक सुबह मूसलाधार बारिश होने के बाद लोग स्कूल के छत पर जैसे तैसे रहने को मजबूर है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से इस बारिश में भी बाढ़ प्रीत स्कूल के छत पर टेंड पंडाल बनाकर एवं स्कूल के बेंच के नीचे में रहने को मजबूर है। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने बताया है कि पिछले एक सप्ताह से घर में बाढ़ का पानी आ गया। पानी आने के बाद स्कूल पर जैसे तैसे रहने को मजबूर है आज लेकिन सुबह से ही अचानक भीषण बारिश हो रही है। इस बारिश होने के बाद बहुत ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बाढ़ पीड़ित लोगों से किया बातचीत। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 13, 2025 11:04:05
Sikar, Rajasthan:
सीकर में एसीबी की कार्रवाई अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता के दलाल को 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी-प्रथम को 40 हज़ार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एंकर ए.सी.बी जयपुर की टीम ने आज सीकर में कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिये उसके दलाल कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपये एवं उसी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सुनील कुमार सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर ग्रामीण को एक शिकायत मिली कि परिवादी की फर्म द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवास सीकर में करवाये गये कमरों के निर्माण के बकाया बिलों राशि करीब 27 लाख रूपये को पास करने की एवज में सहायक अभियंता द्वारा 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी द्वारा 45 हज़ार रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। टीम ने आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता के खुमाराम के कहने पर उसके दलाल कमल को 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हज़ार रूपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी खुमाराम सहायक अभियंता एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से एसीबी पूछताछ तथा कार्यवाही कर रहीहै। बाइट भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सुनील कुमार सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 13, 2025 11:03:53
Gaya, Bihar:
Story:- SIR को लेकर राजद पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का हमला, लालू ,तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना। Description:- मोक्ष और ज्ञान की नगरी गयाजी में आगामी 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर एनडीए गठबंधन के पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए और कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के सभी जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को दिशा निर्देश दिया गया। वंही कार्यक्रम के दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी कितना भी नाटक कर ले सच्चाई यह है कि अभी चुनाव आयोग ने 1 सितंबर तक का समय दिया है।किसी का नाम 1 से अधिक जगह पर है।किसी मृत का नाम मतदाता सूची में आ गया है। सभी लोगों को दावा,आपत्ति और सुधार के लिए 1 सितंबर तक का समय चुनाव आयोग ने दिया है।सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में यह मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग इसे देख रही है।चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि एक भी मतदाता नहीं छूटेगा।यह चुनाव आयोग की जिम्मेवारी है इसे माना है।जब समय दिया गया है तो बिहार की जनता एंडी गठबंधन से यह पूछती है कि आखिर यह नाटक पहले क्यों? अगर आरोप प्रत्यारोप लगाना हो तो 1 सितम्बर के बाद लगाइएगा।नाम खोजिएगा की नाम छूट है या फिर गलत नाम चढ़ गया है। लेकिन जब नाव खुला ही नही है ,जब ट्रेन खुला हीं नहीं है और पैसेंजर को पकड़ रहे है कि भाई तुमको जगह मिला कि नही,अभी तो ट्रैन है,तो यह नाटक जनता समझ रही है और चुनाव आयोग ने वादा किया है कि एक भी मतदाता नही छूटेगा,तो फिर नाटकबाजी बंद होना चाहिए। बाइट:- दिलीप जायसवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 13, 2025 11:03:39
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने 7 साल से फरार चिटफंड अधिनियम में 70 लाख की धोखाधड़ी करने के एक मामले में 5000 के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रताप नगर थाना अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया प्रताप नगर थाने में 7 जून 2018 को सुवाना रोड यश विहार के पीछे आदर्श नगर में रहने वाले ईश्वर राम चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने आरोपी नरपत मेवाड़ा द्वारा बीटीसी वर्ल्ड ट्रेड के नाम से ऑनलाइन बिजनेस चलकर बिटकॉइन से रुपए डॉलर में बदलने का झांसा देने का आरोप लगाया। रिपोर्ट में उसने बताया कि इन लोगों ने कंपनी में रजिस्ट्रेशन सदस्य बना कर खुद के और अपने साथ नरेश मेवाडा और राजेश जायसवाल के खाते में 70 लाख रुपए ट्रांसफर करवा कर हड़प लिए इस मामले में देवगढ़ जिला राजसमंद निवासी नारायण पुत्र पुखराज कलाल भी शामिल था, जो पिछले 7 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई में जाल बिछाया तो आरोपी वहां से उदयपुर के लिए निकल गया और इसी बीच आरोपी के उदयपुर आने को सूचना मिली। आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे उदयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 13, 2025 11:03:17
Ranchi, Jharkhand:
झारखंड की पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के देहांत से बधाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पैतृक गांव नेमरा में है। और गुरु जी के श्रद्ध कार्यक्रम को पूरा कर रहे हैं। इसी बीच देशभर से लोगों के नेमरा पहुंचने का सिलसिला लगातारजारी है। जहां जाने के बाद लोग शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास शोक व्यक्त कर रहे हैं। वहीं 16 अगस्त को नेमरा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिव्यांगत शिबू सोरेन की अंत्येष्टि होनी है जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे तो वहीं वीवीआईपी मूवमेंट भी होने जा रहा है। दिव्यांगता शिबू सोरेन की अंत्येष्टि में आम लोगों के साथ-साथ देश भर के कई वीवीआईपी भी शामिल होंगे, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि नेमरा की व्यवस्था को लेकर आईजी रैंक के ऑफिसर को नोडल बनाया गया है तो वही 09 आईपीएस के साथ 40 डीएसपी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई है। बड़े बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए है तो वही वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए 03 हैलीपेड भी बनाए जा रहे है। वही 01 लाख से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था नेमरा के की गई है। सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर कोई समस्या न हो इसे लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दिन जो भीड़ इकट्ठा हुई थी और जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी उससे भी सीख ली गई है। बाइट..... अनुराग गुप्ता, डीजीपी झारखंड।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 13, 2025 11:03:11
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।जलमग्न न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:नालंदा जिले में मंगलवार की देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने पूरे शहरी इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने नालों की पोल खुल गई। तेज़ बारिश में सभी नाले उफान पर आ गए और पानी सीधे सड़कों, सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में घुस गया। बिहार शरीफ के रांची रोड स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल कार्यालय में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है। पथ निर्माण विभाग का दफ्तर पूरी तरह जलमग्न है, जहां अधिकारी और कर्मचारी किसी तरह काम करने को मजबूर हैं। कर्मियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, कई बार तो पानी के साथ जहरीले जानवर तक दफ्तर में आ जाते हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।लगातार बारिश ने डीएम आवास, एसपी आवास और मॉडल अस्पताल परिसर को भी डुबो दिया है। कुछ घंटों की बारिश ने स्मार्ट सिटी के दावों की असलियत सामने ला दी है। जहां विकास के बड़े-बड़े पोस्टरों के पीछे जलजमाव और लापरवाही की तस्वीर साफ़ दिखाई दे रही है। जल जमाव के कारण बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के भैंसासुर धनेश्वघाट रांची रोड परिसदन रोड टेलीफोन एक्सचेंज पुलपर बाजार प्रांगण पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। बाइट।कर्मी पथ निर्माण विभाग बाइट।कनीय अभियंता बाइट।कर्मी पथ निर्माण पीटीसी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 13, 2025 11:03:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *मंत्री विश्वास सारंग की बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता* कांग्रेस और राहुल गांधी झूठ और फरेब की राजनीति को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं उनकी एक टीम सेंसेशनल शब्द देकर लोकतंत्र और यहां की संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश करते हैं वोट चोरी को जनता के बीच परोसा पूरी दुनिया में निष्पक्ष संस्थानी संस्था बदनाम हो जनता ने लंबे समय तक कांग्रेस को शासन करने का आदेश दिया नेहरू परिवार ने लोकतंत्र को बदनाम किया 1952 में बाबा साहेब को चुनाव हराने का षड्यंत्र किया...आंबेडकर 5 हजार 74 वोट से हारे थे कांग्रेस ने लोकतंत्र का दुरुपयोग करने का प्रयास किया हार का ठीकरा, evm, चुनाव आयोग पर फोड़ा बिहार में चुनाव हारेंगे इसलिए फेस सेविंग कर रहे कांग्रेस को विचार पर विचार करना पड़ेगा दो दो जगह से राहुल गांधी दो जगह से और दीदी लोकसभा में पहुंच पाती... या भीड़ जहां कांग्रेस है वहां बन पाती कर्नाटक के सहकारिता मंत्री राजन्ना ने स्वयं कर दिया है... हमारी सरकार ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की... उनको बर्खास्त कर सफाई का मौका भी नहीं दी सुपारी लेकर देश को बदनाम कर.. अर्बन नक्सलाइड जैसा काम कर रहे हैं इल्जाम केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित रहते हैं...कोर्ट या चुनाव आयोग में आपत्ति नहीं दर्ज की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है आपत्ति है तो हमारे पास आइए हैकिंग पर चुनाव आयोग ने बुलाया पर गए नहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 90 बार हार चुकी है बिहार में nda जीतेगी अंतराष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी देश को बदनाम करते हैं सेना पर प्रश्न चिन्ह, पाकिस्तान परस्ती , चाइना की भाषा राहुल गांधी बोलते हैं ये नकारात्मक विचार धारा कांग्रेस के नीचे गिरने का कारण है सक्षम नेतृत्व जबतक नहीं होगा तब तक जनता में पैठ नहीं बना सकते रायबरेली , मोहम्मद कैफ जैसे में कांग्रेस के संसद जहां है वहां बहुत सारी गड़बड़ियां है EC ने कहा है कुछ गड़बड़ियां है आकर बताएं कांग्रेस ने चुनाव आयोग में एक भी प्रमाण दिया गुरदीप सिंह , आदित्य श्रीवास्तव, शकुनि रानी सबमें गलत साबित हुए राहुल
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 13, 2025 11:02:57
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है... बुधवार को सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है ..पटना में गंगा खतरे के निशान से 56 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गंगा और आसपास के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गंगा के जलस्तर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वॉक थ्रू
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 13, 2025 11:02:51
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर के सुन्नी मस्जिदों में और मदरसों में इस मर्तबा पहली बार तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। जिसे लेकर कांकेर के मुस्लिम कम्युनिटी में उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल वफ्फ बोर्ड रायपुर के सदर ने इस बार घोषणा की है कि सभी मस्जिदों और मदरसों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा जिसको लेकर कांकेर के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर जावेद मेमन ने राजा मस्जिद जामा मस्जिद और संजय नगर मस्जिद के सभी लोगों से बातचीत कर एक कमेटी का गठन किया है जिससे पंद्रह अगस्त के दिन सुबह 7.30 बजे सभी मस्जिदों में झंडा रोहन एक देश प्रेम की मिसाल पेश की जाए। बाइट - जावेद मेमन - सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top