Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

जमुई में बारिश से सड़क बनी झील, बच्चे दे रहे गाड़ियों को धक्का!

ANAbhishek Nirla
Jul 15, 2025 07:01:14
Jamui, Bihar
जमुई: बाबा धाम देवघर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बारिश होते ही नारकीय हो जाती है। ऐसा ही नज़ारा एक बार फिर चकाई एनएच चौक पर देखने को मिला, जहां हल्की बारिश के बाद ही सड़क झील में तब्दील हो गई। जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है, जिससे कांवरियों, स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। सड़क पर जलजमाव से गाड़ियां फंस रही हैं, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, और आस-पास के दुकानों में गंदा पानी घुस जाने से दुकानदारों की दुकानदारी पूरी तरह चौपट हो गई है। 20 से अधिक स्कूली बच्चे सड़क पर हुए खराब,खुद दे रहे गाड़ियों को धक्का इस जलजमाव का सबसे करुण दृश्य तब सामने आया जब स्कूल ड्रेस पहने छोटे-छोटे बच्चे पानी में उतरकर अपनी गाड़ियों को धक्का देते नजर आए। जिससे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके। श्रद्धालु हो रहे बेहाल, प्रशासन मौन सावन में देशभर से लाखों कांवरिए बाबा धाम की यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन इस मुख्य मार्ग की दुर्दशा देखकर साफ है कि प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। हल्की-फुल्की बारिश में ही हाल बेहाल है, तो तेज बारिश होने पर स्थिति और भयावह हो सकती है। 2025 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन नेतागण और स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या पर पूरी तरह मौन साधे बैठे हैं। लोग पूछ रहे हैं—क्या यही है ‘विकसित बिहार’ और ‘चंडीगढ़’ बनाने का सपना? <चकाई एनएच चौक पर जलजमाव सिर्फ एक सड़क की समस्या नहीं, बल्कि यह प्रशासनिक लापरवाही और योजनाओं की पोल खोलने वाली तस्वीर है। आने-जाने वालों की परेशानी और स्कूली बच्चों की यह दुर्दशा सवाल खड़े करती है कि आखिर जिला प्रशासन कब जगेगा? बाइट.....नीतीश चौरसिया,दुकानदार बाइट...... नन्हे स्कूली बच्चे
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top