Back
राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं का कहर: 24 घंटे में 6 मौतें!
KJKamran Jalili
FollowJul 03, 2025 07:02:21
Ranchi, Jharkhand
राजधानी में थम नहीं रहा सड़क दुर्घटना
नगडी के दलादिली ओपी क्षेत्र में स्थित दलादिली पेट्रोल पम्प के समीप सड़क दुर्घटना
भीषण सड़क दुर्घटना दो युवकों की दर्दनाक मौत
घटना के दौरान एक युवक घायल,भेजा गया हॉस्पिटल
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
24 घंटे के अंदर रांची में सड़क दुर्घटना से अब तक हो चुकी है 6 लोगों की मृत्यु
रातु थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बुधवार को हुई थी मौत
नगड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला सहित दो मासूम बच्चियों की हुई थी मौत
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: सीतापुर के मोहल्ला रामकृष्णपुरी में हनुमान मंदिर के प्रांगण में विवेकानंद सेवा संस्थान के सेवा प्रकल्प के तहत जरूरतमंद बच्चों को बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता के द्वारा शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान में सागर गुप्ता को जोड़ने के लिए संस्थान के महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल का बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने धन्यवाद दिया इस अवसर पर आचार्य सम्मत मिश्रा लाल जी सिंह दिलीप पाल संजय यादव आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता को इस संस्था उसे जोड़ा गया।
4
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की पत्नी शैलजा सिंह ने किया। दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन से क्षेत्रवासियों को दस्तावेज़ी कार्यों में सुविधा मिलेगी। विधायक की पत्नी ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम में रजिस्ट्री विभाग के अलावा अधिकारियों के अलावा सब रजिस्टार सवायजपुर नेहा, विधायक डॉ रजनीश त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह, ग्राम प्रधान विनीता देवी, सर्वेश पाल, पूर्व प्रधान कौशल किशोर पाल आदि मौजूद रहे।
6
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:01:11Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकशन आसपुर
हेडलाइन - अंतिम राह भी आसन नही, आमजन परेशान, कांटेदार झाड़ियां व मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की लीलवासा ग्राम पंचायत के सुपड़ा फला से शमशान घाट तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ व दोनो तरफ कांटेदार झाड़ियों से सड़क सिकुड़ गई है। मोहल्ले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खराब होने से आमजन को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ कांटेदार झाड़िया फैलने से मार्ग संकरा हो गया है। वही सोम कमला आंबा नहर के सीपेज होने से बारिश का पानी नहर से सड़क पर फैलने से मार्ग पर कीचड़ की स्थिति होने से सफर तय करने में भारी परेशानी हो रही है तो वही विधार्थियो को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। उक्त मार्ग से शमशान घाट जाने का भी मार्ग है। जिसको लेकर कई बार ग्राम पंचायत के कार्मिकों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है।
1
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:01:01Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - तिलक शाखा का गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के किशनलाल गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में तिलक शाखा डूंगरपुर की ओर से तिलक शाखा का गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरु जनों का वंदन और मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रारंभ से गुरु शिष्य की परम्परा रही हैं। यहाँ गुरु का स्थान देवों से भी ऊपर माना गया है। गुरु वह दिप है जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। हम उन गुरुओं को नमन करे जिन्होंने हमारे व्यक्तित्व को गढ़ा, हमारे पथ को आलोकित किया और जीवन को एक नयी दिशा प्रदान की। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि गुरु से प्रेरणा लेने,परस्पर संवाद करना और निरंतर सीखते रहना ही सच्चा शिक्षण है।
2
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:00:55Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - संत रामनिवास का सागवाड़ा के चातुर्मास
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में स्थित प्रभुदासधाम रामद्वारा में रामस्नेही संप्रदाय मेडता के उत्तराधिकारी संत रामनिवास का चातुर्मास कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर उन्होंने भक्तों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा मोह संसार से नहीं छूटता तब तक परमात्मा में मन नहीं लगता है और परमात्मा में मन सत्संग के बिना नहीं लगा सकते हैं। संत कहते हैं कि संसार का मन फेशन और व्यसन में लगा रहता है उसमें भी नाम का नशा और भी खतरनाक है। कलियुग में मन मलिन हैं जिसमें ध्यान, जप, तप, यज्ञ आदि करना जरूरी है भक्त भगवान के दर्शन का प्यासा परंतु सच्चे भक्त के लिए भगवान स्वयं ध्रुव को दर्शन देने ही आते हैं।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:00:46Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - पत्रकार पर हमले के विरोध में सीएम के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट व वागड़ पत्रकार संघ ने माउंट आबू में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गोगाराम मीणा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि 1 जुलाई 2025 को माउंट आबू में घटित एक अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना ने समस्त प्रदेशवासियों को स्तब्ध कर दिया। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तभ है और उस पर किया गया यह हमला न केवल व्यक्ति विशेष पर बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है। इससे पूरे पत्रकार समाज और जनसामान्य में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पत्रकारों ने ज्ञापन देकर हमले के सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 02:00:31Damoh, Madhya Pradesh:
इस सोमवार भी निराश रहेंगे शिव भक्त, गर्भगृह में नही मिलेगा प्रवेश एसपी ने साफ कहा कि सुरक्षा कारणों से नही दिया जाएगा प्रवेश...
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में स्थित देश भर में प्रसिद्ध और तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता वाले जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में कल यानी सावन के दूसरे सोमवार को भी शिव भक्तों को निराश होना पड़ेगा और श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कर जल अर्पण करने नही मिलेगा। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने ये साफ किया है और जानकारी दी है। इतिहास में पहली बार पिछले यानी सावन के पहले सोमवार को पहली दफा ऐसा हुआ जब भक्तो को जागेश्वनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश नही दिया गया। इस बात को लेकर शिव भक्तों ने नाराजगी जताई तो उसी दिन इलाके के सांसद राहुल लोधी ने कहा कि अगले सोमवार से व्यवस्था पुराने रूप में ही रहेगी । लगातार शिव भक्त इस सोमवार को लेकर उत्सुक थे लेकिन इस बार भी भक्तो को निराश होना पड़ेगा। एसपी सोमवंशी के मुताबिक मंदिरों में भीड़भाड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश हैं और यहां बड़ी संख्या में लोग आते है लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में प्रवेश देना सही नही होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों और मन्दिर ट्रस्ट कमेटी के साथ बेठकर निर्णय लिया गया है। वहीं प्रशासन के इस निर्णय का जमकर विरोध भी हो रहा है। शनिवार को हिन्दू सँगठनो ने खुली चेतावनी दी थी कि ये निर्णय आस्था और परम्परा के साथ खिलवाड़ है और निर्णय नही बदला गया तो हिन्दू संगठन आंदोलन करेंगे लेकिन हिन्दू सँगठनो की चेतावनी का भी कोई खास असर देखने को नही मिला और प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है। इस बार फिर रोक को लेकर विश्वहिंदू परिषद ने निर्णय की खिलाफत की है और कहा है कि सुरक्षा देना पुलिस का काम है वो यहां बल तैनात करे सदियों से यहां ऐसा नही हुआ जो अब हो रहा है और सुरक्षा के नाम पर शिव भक्तों के साथ अन्याय हो रहा है।
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
बाईट- अजय खत्री ( जिला प्रमुख विश्वहिंदू परिषद दमोह)
0
Share
Report
Karhal, Uttar Pradesh:
विवाहित की संदिग्ध परिस्थित मे हुई मौत
विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप
करीब 7 साल पहले हुई थी शादी
करहल के गाँव नगला रते का मामला
3
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 01:31:59Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
सपा विधायक की पुष्पवर्षा
DATE =20-07-2025
एंकर =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है उत्तर भारत भगवा रंग से रंगा हुआ है शिव भक्त कांवड़िये बम बम के जयघोष के साथ अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है हर कोई शिवभक्तो की सेवा और स्वागत मेँ खड़ा दिखाई दे रहा है.भाजपा से लेकर समाजवादी पार्टी भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रही हैं. इसी क्रम मेँ समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक समाजवादी लोगो के साथ शिव चौक पर पहुँचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की.विधायक हर हर महादेव के नारे लगाते रहे और कांवड़ियों पर पुष्प बरसाते रहे.विधायक ने कांवड़ियों को खाद्यय वस्तुए भी बाटी.विधायक पंकज मलिक ने बताया की मुज़फ्फरनगर की इस पवित्र धरती पर जो हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कांवड़िये चले है हम जिया चौधरी के नेतृत्व मेँ भोले भक्तो का ह्रदय की गहराइयों से स्वागत कर रहे है बार बार जयकारा लगा रहे है बोल शंकर भगवान की जय हो. सभी लाते है कांवड़ जो भगवान मेँ आस्था रखता है उन सभी को कांवड़ लानी चाहिये भारतीय जनता पार्टी कर लोगो को संकल्प लेना चाहिये की ज़ब वे अगले वर्ष वो कांवड़ लेकर आये तो वो नौकरी पर जाये उन्हें रोजगार हांसिल हो बोल शंकर भगवान की जय.
बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
12
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 20, 2025 01:31:48Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
..... *कैमूर में जी मीडिया के खबर का हुआ बड़ा असर किसानों ने दोनों हाथ जोड़कर जी बिहार की मीडिया को दिया धन्यवाद......*
सलग - हजारों एकड़ फसल डुबने और सड़क पर 2 फ़ीट पानी चलने की खबर जी मीडिया पर चलने के बाद पहुंचे विधायक और पदाधिकारी किसानों ने जी मीडिया को दिया धन्यवाद।
वियो - कैमुर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चंडेश और कलानी पथ पर 2 फीट ऊंचा पानी चलने और तीन पंचायतों के लगभग 09 गांवों के हजारों एकड़ की फसल डुबने की खबर जी मीडिया पर प्रमुखता से चलने के बाद रामगढ़ विधायक अशोक सिंह कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, रामगढ़ और नुआंव अंचल के अंचल अधिकारियों को लेकर गोरिया नदी का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया की जितने भी किसानों का ईस बाढ़ की फसल से नुकसान हुआ है इसका आकलन कर सरकर को मुआवजा को लेकर रिपोर्ट भेजा जाए। विधायक के ईएस पहल पर किसानों में काफी खुशी देखी गई। और किसानों ने दोनों हाथ जोड़कर जी मीडिया को की पहल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जी मीडिया पर खबर चलने की परिणाम है कि आज विधायक और पदाधिकारी समस्या का समाधान करने पहुंचे हैं।
जी मीडिया से खास बातचीत में किसान अरुण कुमार राय ने दोनों हाथ जोड़कर जी मीडिया को अपने और अपने पंचायत के तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि जी मीडिया पर खबर चलने के बाद आज रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह और जिला के अधिकारी और आंचल के अधिकारी पहुंचे हैं और किसानों के जमीन का सर्वे कर वे और फसल क्षति का अनुमान का कार्य करेंगे हम लोग को देखना है कि फसल क्षति का मुआवजा मिलता है कि नहीं मिलता है। लेकिन जी मीडिया के प्रयास से आज किसानों में जान आई है अब लग रहा है कि कुछ होने वाला है । जिला के अधिकारी को बताया कि नदी के दोनों तरफ तटबंध बना दिया जाए और हम लोग जमीन देने के लिए तैयार हैं इसका स्थाई निदान किया जाए कि हम लोग के बच्चों का भविष्य सवार सके और अपना भी सवार सके और जो हम लोग के खेत का जो फसल नुकसान हुआ है उसके मुआवजा कभी बात किए हैं ।
रामगढ़ विधानसभा के बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने कहा एक दिन की बारिश में गोरिया नदी में बाढ़ आ जाता है। इधर तीन पंचायत के किसानों का फसल पुरी तरह जलमग्न हो जाता है। सड़क पर पानी चलने लगता है जिसमें जिले के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। किसानों के होने वाले फसल नुकसान का इन लोगों के द्वारा आकलन किया जा रहा है। साथ ही यहां पर बड़ा पुल बनाने और नदी की सफाई करने को लेकर मैने सदन में भी आवाज उठाया है। जिसका निराकरण जल्द होगा ।
बाइट - अशोक सिंह - बीजेपी विधायक, रामगढ़
......अरुण कुमार राय,किसान...
.......वॉक थ्रू.....
8
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 01:30:52Damoh, Madhya Pradesh:
जनपद सीईओ के चेम्बर में तोड़फोड़, उपाध्यक्ष पर आरोप दर्ज हुआ मामला..
एंकर / दमोह जिले के पटेरा में जनपद पंचायत सीईओ के चेम्बर में जमकर तोड़फोड़ हुई है और यहां के रिकार्ड को नुकसान पहुंचाया गया है। इस तोड़फोड़ का आरोप इसी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राजेश पटेल पर है। जनपद सीईओ हलधर मिश्रा ने पटेरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि वो शाम के वक़्त दमोह जिला मुख्यालय आये थे तभी उन्हें स्टाफ का फोन आया कि जनपद उपाध्यक्ष राजेश पटेल अपने कुछ साथियों के साथ आफिस में आये और उनके चेम्बर में तोड़फोड़ ओर गाली गलौच करके चले गए। इस घटना से तमाम कर्मचारी दहशत में आ गए। जब सीईओ यहाँ पहुँचे तो उनका चेम्बर बिखरा पड़ा था। इस मामले को लेकर शनिवार को सीईओ और जनपद के कर्मचारी नुकसान का आंकलन और प्रशासनिक प्रक्रिया करते रहे औऱ उसके बाद उन्होंने पटेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस तोड़फोड़ की वजह क्या है ये कारण न तो सीईओ बता रहे हैं न ही कोई कर्मचारी वहीं आरोपो के घेरे में आ रहे उपाध्यक्ष राजेश पटेल के मुताबिक जनपद में हुए विकास कार्यो में भष्टाचार की शिकायत उन्होंने की है और जांच की मांग की है जिस वजह से उनके ऊपर झूंठा मामला दर्ज कराकर दबाव बनाया जा रहा है। पटेरा थाना प्रभारी के अनुसार मौके का मुआयना किया गया और तोड़फोड़ हुई है इसके सबूत मिले है उपाध्यक्ष राजेश पटेल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
बाईट- हलधर मिश्रा ( सीईओ जनपद पंचायत पटेरा दमोह)
बाईट- राजेश गुप्ता ( कर्मचारी जनपद पंचायत पटेरा दमोह)
बाईट- राजेश पटेल ( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पटेरा दमोह)
बाईट- सरोज राजपूत ( थाना प्रभारी पटेरा दमोह)
1
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 01:30:44Damoh, Madhya Pradesh:
बीच बाजार दो बुजुर्ग शराबियों ने मचाया बबाल, मामला पुलिस थाने तक पहुंचा और फिर हुआ राजीनामा...
एंकर/ शराब के नशे में अक्सर आपने नई पीढ़ी के युवाओ और जवानों को हंगामा करते देखा होगा लेकिन जब बुजुर्ग शराब के नशे में चूर होकर बबाल काटते दिखें तो भला आप क्या कहेंगे? दमोह जिले के तेंदुखेड़ा बस स्टैंड पर बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ जब यहां दो बुजुर्गों ने शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा किया। दरअसल तेंदुखेड़ा बस स्टैंड पर बूट पालिश करने वाले बुजुर्ग शारदा अहिरवाल के पहचान वाले दूसरे बुजुर्ग सुरेश चक्रवर्ती उनकी दुकान में आये और दोनो ने वहीं बैठकर शराब पी। सुरेश के पास 34 सौ रुपए थे और पैसे देखकर शारदा की नियत डोल गई औऱ उसने सुरेश की पॉकेट से पेसे पार कर छिपा लिए। जब सुरेश को होश आया तो उसने शारदा से झगड़ना शुरू कर दिया। बीच बस स्टैंड दोनो के बीच झड़प हुई और आलम ये रहा कि लोगो को पुलिस बुलानी पड़ी , जब पुलिस पहुंची तो तलाशी की गई और सुरेश के पैसे दुकान की एक बोरी के नींचे छिपे हुए मिले। दोनो को पुलिस थाने ले जाया गया जहां आपस मे परिचित दोनो पक्षो ने राजीनामा भी कर लिया।
बाईट- किशोर ( सुरेश के नाती)
बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेंदुखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया टोला करनौती में बीती रात अज्ञात लोगों ने सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित गुड्डी देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसे, विरोध करने पर मारपीट कर 7 हजार रुपये व जेवरात लेकर फरार हो गए। हमले में पांच लोग घायल हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 01:30:36Damoh, Madhya Pradesh:
मगरमच्छ ने फिर फैलाई दहशत अब नदी छोड़ तालाब में दिखा मगरमच्छ..
एंकर/ दमोह जिले में मगरमच्छो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। व्यारमा नदी में अलग अलग जगहों पर दो महिलाओं को निशाना बनाकर एक महिला को मौत की नींद सुला दिया तो दो दिन पहले कोपरा नदी के बाहर विशाल मगरमच्छ दिखाई दिया , इन इलाको में फैली दहशत के बीच अब जिले के जबेरा ब्लाक के बनवार में एक तालाब में मगरमच्छ मिला है। शनिवार की दोपहर यहाँ के मोटे के तालाब में बड़ा मगरमच्छ ग्रामीणों ने देखा तो तालाब के पास पूरा गावँ जमा हो गया। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई तो टीम यहां पहुंची है और पूरी रात फारेस्ट के जवान यहाँ गश्त करते रहे है। रविवार को अब तालाब से इस मगरमच्छ को रेस्कयू करने का काम वन अमला करेगा।
बाईट- लक्ष्मण पटेल ( निवासी बनवार दमोह)
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 01:30:28Damoh, Madhya Pradesh:
जाको राखे साइँया.. 80 साल के बूजुर्ग को रौंद गई कार, कार के नीचे दबे बूजुर्ग को सुरक्षित निकाला गया..
एंकर/ कहते हैं जब ऊपर वाला मेहरबान होता है तो मौत भी छूकर निकल जाती है, कुछ ऐसा ही दमोह में एक 80 साल के बूजुर्ग के साथ हुआ जब बीच सड़क उसे कार रौंदते हुए निकल गई बूजुर्ग कार के नीचे फस गया लेकिन उसका बाल भी बांका नही हुआ। मामला दमोह शहर के तीन गुल्ली इलाके का है जहां एक तेज रफ्तार कार गुजर रही थी और ठीक सामने एक बुजुर्ग सडक पार कर रहे थे, कार चालक कंट्रोल नही कर पाया और कार बूजुर्ग के ऊपर चढ़ गई, न सिर्फ ठोकर लगी बल्कि दुबले पतले बुजुर्ग कार के नीचे फस गए। कुछ दूर तक कार के नीचे फसे हुए बूजुर्ग घिसटते भी रहे और जब लोग चिल्लाए तो कार चालक ने कार रोकी, इसी बीच इस रास्ते से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय दिया स्थानीय लोगो की मदद से बूजुर्ग को कार के नीचे से बाहर निकाला। जब लोग इस बूजुर्ग को बाहर निकाल रहे थे तब सब के मन मे यही ख्याल था कि उसकी जिंदगी खत्म हो गई होगी लेकिन ऊपर वाले का बड़ा करिश्मा तब हुआ जब बुजुर्ग न सिर्फ ज़िंदा बाहर निकले बल्कि उनके शरीर पर भी कोई नूकसान नही हुआ, ये द्रश्य जिसने भी देखे वो हैरत में जरूर पड़ गया। इस रेस्कयू का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि अब वायरल हो रहा है।
0
Share
Report