Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nashik423401
18 वर्षीय यशराजने PUBGच्या व्यसनामुळे विहिरीत आत्महत्या केली!
SKSudarshan Khillare
Aug 21, 2025 10:06:57
Yeola, Maharashtra
(अँकर) येवला तालुक्यातील देवळाणे येथील .अवघ्या 18 वर्षांच्या यशराज बोर्डे या तरुणाने विहिरीच्या पाण्यात आत्महत्या केल्याची धक्कादायक माहिती समोर आली आहे. विशेष म्हणजे यशराजला PUBG या मोबाईल गेमचं गंभीर व्यसन लागलं होतं आणि त्यामुळेच त्याने टोकाचं पाऊल उचलल्याचा संशय व्यक्त करण्यात येतो आहे. घटनास्थळी पोलीस दाखल झाले असून त्यांनी पंचनामा केला आहे. अधिक तपास सुरू आहे. विशेष म्हणजे, यशराजने आत्महत्येपूर्वी एक भावनिक सुसाईड नोट लिहून ठेवली होती. त्या चिठ्ठीत त्याने आपल्या मानसिक अवस्थेबद्दल लिहिलं असून, त्यातून तो खूपच निराश आणि तणावात असल्याचं दिसून येतं. दरम्यान या घटनेची माहिती येवला तालुका पोलिसांना समजतात त्यांनी तातडीने मृतदेह पाण्याच्या बाहेर काढून उपजिल्हा रुग्णालय येवला या ठिकाणी शवविच्छेदनासाठी पाठवला असून या घटनेची येवला तालुका पोलिसात अकस्मात मृत्यू म्हणून नोंद करण्यात आली आहे. (सुसाईड नोट मधील मजकूर - ) मैने जो किया वो पहली बार नही है.. मैंने बहुत बार यह कोशिश की है. लेकिन आज तक कामयाब नही हुआ लेकिन आज लगता है मै आज कामयाब हो जाऊंगा मै तो पाच साल पहले ही मर चुका हु बस मेरा शरीर जिंदा है मेरे दिमाग ने बस ये पॉसिबिलिटी और इलुजन बनाये है की मुझे सब कुछ मिलेगा जो चाहिये लेकिन पाच साल बाद पता चला की मेरे दिमाग सिर्फ मेरी बॉडी जिंदा रखना चाहता है सारी चीजे एक इलूजन थी और फेक थी कभी कुछ ऐसा नही हुआ जैसा सोचा था मेरा दिमाग बस मेरी बोडी जिंदा... बाईट 1- रामदास जाधव , मयत यशराज बोर्डे चे मुलाचे मामा बाईट 2 :- अरुण बापू काळे, सामाजिक कार्यकर्ते ,देवळाणे P2C :-सुदर्शन खिल्लारे प्रतिनिधी ,येवला
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 21, 2025 11:51:17
Pareshwar, Madhya Pradesh:
जगह-जगह पानी वाला भरा रहता है स्कूल आने-जाने में समस्या हो रही है मैं प्रशासन सेनिवेदन करूंगाहो रही सही रास्ता न होने की वजह बच्चे स्कूल आने-जाने में परेशान हो रहे हैं मैं सचिव और ग्राम पंचायत परिषद के सरपंच को अवगत करवाना चाहता हूं कि शासन से मंजूरी लेकर के सड़क को सही करवाने की कृपया करें तो आपकी अति कृपा होगी मैं आपसे निवेदन करना चाहूंगा जल्द से जल्द स्कूली बच्चों को आने-जाने में आद्रता हो रही है आप सभी ग्राम पंचायत परेश्वर की रास्तों को मिट्टी या सीसी डलवा कर के निर्माण करें मैं आपको धन्यवाद
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 21, 2025 11:50:55
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-चौपानकी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice भिवाड़ी पुलिस जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 259 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई भिवाड़ी जिले की चोपानकी थाना पुलिस और DST ने संयुक्त रूप से अंजाम दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप और कमल के रूप में हुई है, जो स्मैक को दिल्ली से लाकर भिवाड़ी के चोपानकी क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल के माध्यम से स्मैक की तस्करी कर रहे थे, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हालत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आशंका है कि इनके नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। बाइट. प्रशांत किरण पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 21, 2025 11:50:09
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन, ज्योतिषाचार्य ने कहा अप्राकृतिक घटना का संकेत, धर्म के ज्ञाता ने कहा शिवलिंग पर भांग चढ़ाना किसी भी शास्त्र में वर्णन नहीं, अब तो खुद महाकाल ने त्याग दिया है, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दो दिन पहले 18 अगस्त सोमवार को एक अनोखी घटना घटित हुई । यहां रोजाना की तरह रात्रि 8:00 बजे शिवलिंग पर श्रृंगार किया जा रहा था। शिवलिंग पर भांग से भगवान शिव का मुखोटा बनाया गया । इस दौरान बड़ी मात्रा में भांग लगाई गई। इसके तत्काल बाद आरती शुरू ही होने ही वाली थी कि भांग का श्रृंगार टूटकर नीचे गिर गया। यहां शिव के मुखौटे से नाक, होंठ और एक आंख टूट कर नीचे गिर गई। कुछ ही क्षण में मंदिर के गर्भगृह में मौजूद पंडे पुजारी ने तत्काल फिर से मुखौटा बनाया और आरती की। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। जो कि वायरल हो गई। इस घटना के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति और मंदिर के पंडे पुजारीयों पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना को लेकर ज्योतिष आचार्य और धर्म के ज्ञाता भी अपना अलग-अलग मत दे रहे हैं। नियमों की बात करें तो वर्ष 2020 में महाकाल शिवलिंग क्षरण रोकने की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल मंदिर समिति को निर्देश दिए थे कि शिवलिंग पर तय मात्रा में पंचामृत चढ़ाया जाए। इसके अलावा भांग व अन्य सामग्रियों के लिए भी निर्देशित किया था । बावजूद इसके वर्तमान समय में निर्देशों का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है। शिवलिंग पर तय मात्रा से अधिक भांग लगाई जा रही है यही कारण है कि मुखौटा टूटकर गिर गया। इस घटना को लेकर देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमर त्रिवेदी का कहना है कि यह एक अप्राकृतिक घटना का संकेत है। इस घटना के पीछे दो अलग-अलग मत है। देवता जिस भी सामग्री को पसंद करते हैं उसे वह स्वीकार करते हैं और यदि किसी सामग्री में त्रुटि या श्रद्धा ना हो या अच्छी मानसिकता से ना बनाई गई हो या उसमें धर्म का प्रभाव ना हो तो वे सामग्री को त्याग देते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार वैज्ञानिकता की बात करें तो पत्थरों की अपनी आद्रता होती है। पत्थरों में आंतरिक आद्रता और आंतरिक उष्णता रहती है। जब बाहरी आद्रता व उष्णता वाली भांग पत्थर पर लगाई जाती है तो कभी कभी उसके गिरने की संभावना बनती है। यहां एक प्रकार से ऋतु परिवर्तन के संकेत है। भविष्य में बढ़ा व जल की स्थिति दिखेगी और आप्राकृतिक घटना के भी संकेत है। धर्म के ज्ञात, महर्षि पाणिनि वेद विद्या संस्थान के पूर्व कुलपति और पूर्व संभागायुक्त डॉ मोहन गुप्त ने इस घटना को लेकर कहा कि हिंदू धर्म में शिवलिंग पर भांग के श्रंगार का किसी भी शास्त्र में कोई उल्लेख नहीं मिलता है। शुरू से इस बात का विरोध हुआ है। महाकाल के शिवलिंग पर भांग का श्रंगार नहीं किया जाना चाहिए। शिव पुराण और लिंग पुराण में भी कहीं उल्लेख नहीं है। ऐसी कोई भी परंपरा नहीं रही है। भांग के श्रृंगार से शिवलिंग का क्षरण होता है । कई घंटे तक भांग का शिवलिंग पर लगे रहना क्षरण पैदा करता है। शास्त्र का आधार पंडित पुजारी नहीं मान रहे हैं । अब श्रृंगार अपने आप गिर गया है यह संकेत है कि खुद महाकाल इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। भांग का श्रंगार उचित नहीं है इसे बंद किया जाना चाहिए। अब प्रशासन और पंडित पुजारी को सोचना चाहिए। यह उचित नहीं है। इस घटना को लेकर महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी और मंदिर समिति के जिम्मेदार कुछ भी कहने से बचते नजर आए। बाइट-- अमर त्रिवेदी -- प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य बाइट--डॉ मोहन गुप्त--धर्म के ज्ञात, महर्षि पाणिनि वेद विद्या संस्थान के पूर्व कुलपति और पूर्व संभागायुक्त
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Aug 21, 2025 11:49:33
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—भदोही पुलिस ने ठगी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंतरजनपदीय ठग आशीष तिवारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी लंबे समय से लोगों को डेनवर परफ्यूम की एजेंसी दिलाने और व्यापारिक लेनदेन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। वीओ 1—मामला शिवरामपुर निवासी शिकायतकर्ता गोविंद कुमार दुबे से जुड़ा है। दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आशीष तिवारी ने उन्हें विश्वास में लेकर डेनवर परफ्यूम की एजेंसी दिलाने का झांसा दिया और अलग-अलग समय पर अपने तथा पत्नी बिना तिवारी के खातों में कुल 19,75,420 रुपए ट्रांसफर करा लिए।जांच में यह भी सामने आया कि आशीष तिवारी पहले एस. विराट इंटरप्राइजेज नामक फर्म में सेल्समैन था। इस दौरान उसने कई और लोगों से भी ठगी की। उसने मां चंडिका एजेंसी के नाम पर 26 लाख से अधिक का परफ्यूम माल उधार लिया और उसका भुगतान नहीं किया। इसके अलावा वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में रहने वाले सदफ आलम को व्यापारिक सौदे और मॉल दिलाने के नाम पर करीब 35 लाख रुपए का चूना लगाया। वहीं चंदौली जिले में रुद्राक्ष ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर एजेंट बनकर उसने करीब 28 लाख रुपए का माल उठाकर धोखाधड़ी की पुलिस के अनुसार आरोपी आशीष तिवारी के खिलाफ भदोही, वाराणसी और चंदौली जिलों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आशीष तिवारी का पता लगाकर लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस अब इस ठगी में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बाइट —शुभम अग्रवाल एएसपी, भदोही
4
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 21, 2025 11:49:10
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग थाने में महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट का वीडियो वायरल महिला ने अभद्रता के बाद की मारपीट-पुलिस ‘महिला ने लिखाया था चोरी का मुकदमा’, ‘जनवरी 2025 में मुकदमे में लग चुकी एफआर’ मुकदमे से संबंधित जानकारी के लिए थाने पहुंची थी महिला, थाना प्रभारी से की अभद्रता,SI से की मारपीट-पुलिस पुलिस ने महिला पर शांति भंग की कार्रवाई की, दो दिन बाद महिला ने भी वीडियो किया वायरल खुद को पीड़ित बता थाने में बंद कर पीटने का आरोप, मारपीट के साथ कपड़े फाड़ने का भी लगाया आरोप चोरी का खुलासा ना करने पर एफआर लगाने का आरोप, महिला के वीडियो वायरल की जांच कर रहे अधिकारी नोट "पुलिस ने X पर अपना वर्जन डाल दिया है उसके बाद किसी ने बाइट नहीं दी,वर्जन के स्क्रीन शॉट संलग्न है कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 21, 2025 11:48:25
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जिला परिषद के ग्रामीण विकास अधिकरण सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और गिव अप अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने बताया कि जिले में अब तक 54 हजार 272 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाकर मिसाल पेश की है। इनके कदम से 1 लाख 23 हजार नए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका है। बैठक में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुनलाल जीनगर, सुरेश धाकड़, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, जिला कलक्टर आलोक रंजन और जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी मौजूद रहे। मंत्री गोदारा ने निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को समय पर राशन कार्ड जारी किए जाएं और खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सक्षम वर्ग से अपील की कि वे भी गिव अप अभियान से जुड़ें ताकि जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल सके। बाईट - सुमित गोदारा ........... खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 21, 2025 11:48:06
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-मोहनगढ़ रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में डिग्गी में डूबने से विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप, मोहनगढ़,जैसलमेर जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 2 LSM माइनर मण्डाऊ पर खेत मे बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विवाहिता पानी भरने गई थी, इसी दौरान हादसा हो गया और वह डिग्गी में डूब गई।परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद विवाहिता को बाहर निकाला और देर रात मोहनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मोहनगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस बीच पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही पीहर पक्ष मोहनगढ़ अस्पताल पहुंचा और आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे डिग्गी में फेंका गया है। मृतका की शादी वर्ष 2019 में नरेश नामक युवक के साथ हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। पुलिस एवं स्थानीय लोग दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 21, 2025 11:47:49
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर। छात्रों ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर सड़क पर लेटकर किया चक्का जाम, रिजल्ट में अनिमितताओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बीएससी में सैकड़ो छात्रों का रिजल्ट आया खराब, प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कहा की लापरवाही तरीके से कॉपी चेक की गई है, रिजल्ट में सुधार करने की मांग को लेकर अड़े छात्र, वही कुल सचिव यशवंत सिंह पटेल का कहना है कि यदि छात्र रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो है पुनः रिचेकिंग करवा सकते है और अपनी कॉपी भी देख सकते हैं । बाइट- सत्येंद्र शर्मा, छात्र नेता बाइट- यशवंत सिंह पटेल, कुलसचिव
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 21, 2025 11:47:15
Patna, Bihar:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना में बिहार मदरसा बोर्ड का शताब्दी समारोह आयोजित किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत कर अल्पसंख्यक समाज से जुड़े मुद्दों पर बात की  यह आयोजन चुनावी सियासत में महत्वपूर्ण माना जा रहा है लेकिन इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद आरजेडी के द्वारा एक प्रेस वार्ता किया गया  मदरसा बोर्ड सम्मेलन और अल्पसंख्यक संवाद पर RJD के विधान पार्षद कारी शोएब ने निशाना साधा कहा की  फर्जी सौ साल मदरसा बोर्ड का जलसा मनाया गया बिहार के लोगो से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि 2022 मे हि सौ साल हो गये थे बाइट ----कारी सुहेब MLC राजद  जदयू बीजेपी का कार्यक्रम था मदरसा के शिक्षकों को डरा धमका कर लाया गया धमकी देकर भीड़ लाया गया लोगो ने हंगामा किया था क्युकी उनको झूठ बोल कर लाया गया था। मुख्यमंत्री मदरसा बोर्ड के जलसे मे एक लाइन भी नही बोले मदरसा शिक्षकों पर अगर वो बोलेगे तो आरएसएस नाराज हो जायेगा मदरसा बोर्ड के जो चेयरमेन है उनको जवाब देना चाहिए की मदरसा के शिक्षकों की मांगो को लेकर मुख्य मंत्री से बात क्यू नही की बाइट ----कारी सुहेब MLC राजद  1646 मदरसों के साथ अन्याय हो रहा है जाँच के नाम पर परेशान किया जाता है। 125 मदरसों के शिक्षकों को वेतन बंद है इसपर क्या बात हुई है। मुख्यमंत्री मदरसा ,और मुस्लिम संस्थानों को खत्म कर रहे है  बाइट ----कारी सुहेब MLC राजद  मुसलमानो की पहचान को खत्म किया जा रहा है। फर्जी समारोह मे सियासत हो रही है सिर्फ वोटो के लिए आरएसएस और बीजेपी के अजेंडो को cm लागु कर रहे है। बाइट ----कारी सुहेब MLC राजद 
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 11:36:41
Surdongar, Chhattisgarh:
केशकाल :- राष्ट्रीय राजमार्ग केशकाल के बदतर हालात एवं जर्ज़र सड़क से परेशान होकर गुरुवार को विहिप बजरंगदल, केशकाल व्यापारी संघ,चैम्बर्स आफ कॉमर्स ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी नाम ज्ञापन देते हुये मार्ग सुधार हेतु 7 दिन का अल्टिमेटम दिया गया..|
3
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 21, 2025 11:36:10
Chatra, Jharkhand:
माओवादी नक्सलियों का आतंक: पुलिस मुखबिरी के आरोप में ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी फूंकी चतरा : जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित लेम्बोडिह गांव में बीती देर रात करीब दर्जनभर हथियारबंद भाकपा माओवादी नक्सलियों ने उत्पात मचाया। नक्सलियों ने संतन गंझू पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी में आग लगा दी। इसके साथ ही तीन घरों में ताला जड़ दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर, सवारी गाड़ी के साथ साथ तीनों घर संतन गंझू का ही है। दबे जुबान से ग्रामीण बताते हैं कि यदि संतन गंझू उस समय नक्सलियों के हाथ लग जाता तो उसकी हत्या कर दी जाती। घटना के करीब 15 घण्टे बिट जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल गहरा गया है। लोग नक्सलियों के खिलाफ कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं। बताया जाता है कि घटना को अंजाम माओवादी कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते ने दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात नक्सली पूरे हथियारों से लैस होकर गांव पहुंचे और आतंक फैलाया। इस मामले में चतरा एसपी ने सामने आकर कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से परहेज किया है। हालांकि, उन्होंने टेलीफोन पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना घटी है, मामले की छानबीन की जा रही है।
4
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 21, 2025 11:36:02
Gulmarg, :
Protest Erupts Over Installation of Smart Meters in Ferozpora Tangmarg A massive protest broke out in Ferozpora Tangmarg on Wednesday against the installation of smart electricity meters, with locals accusing the government of betraying them with “fake promises” and ignoring the ground realities of the region. Scores of residents took to the streets, raising slogans against the Power Development Department (PDD) and demanding an immediate halt to the ongoing metering drive. Protesters alleged that the move is “totally against the merits of the area,” which is primarily dependent on the tourism sector. “The tourism industry here is already badly hit, and now the burden of inflated bills through smart meters will crush the locals further,” said one of the protesters. The residents added that the government had assured them of relief and support, but instead, “unjustified measures” were being imposed on them. Many protesters warned that the decision would not only affect household consumers but also push small tourism-based businesses to the brink of closure. “If the government does not roll back this policy, our livelihood will be in grave danger,” another protester remarked. visual and bytes The protest remained peaceful, but locals vowed to continue their agitation until the government addresses their concerns.
2
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 21, 2025 11:35:57
Jammu, :
Braking आज दोपहर जम्मू में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गजनसू इलाके में भारतीय सीमा के काफी अंदर एक संदिग्ध दुश्मन ड्रोन देखा गया। सुरक्षा बलों ने तुरंत उसका पता लगाने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ! बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घनी झाड़ियों व खेतों को खंगाल रहे हैं !
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 21, 2025 11:35:53
Keonjhar, Odisha:
ବାୟାପଡା ଘାଟିରେ ମର୍ମନ୍ତୁଦ ଦୁର୍ଘଟଣା । ଘାଟି ତଳକୁ ଖସିଗଲା କମାଣ୍ଡର । ଅଳ୍ପେକେ ବର୍ତିଲେ 25 ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ ଯାତ୍ରୀ । ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା କୋରୁକୋଣ୍ଡା ବ୍ଲକ ନାକାମାମୁଡ଼ି ପଂଚାୟତ ବାୟାପଡା ଘାଟିରେ ମର୍ମନ୍ତୁଦ ଦୁର୍ଘଟଣାରେ ଅଳ୍ପେକେ ବର୍ତିଲେ 25 ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ ଯାତ୍ରୀ । ଘାଟିର ଆମଳିବେଡା ରୁ କୁଡୁମୁଲୁଗୁମ୍ମା ସାପ୍ତାହିକ ହାଟକୁ ଆସୁଥିବା ବେଳେ ଭାରସାମ୍ୟ ହରାଇ ଘାଟି ତଳକୁ ଖସିଗଲା କମାଣ୍ଡର । ଘଟଣାସ୍ଥଳ ରେ କୁଡୁମୁଲୁଗୁମ୍ମା ଅଗ୍ନିଶମ ବାହିନୀ ପହଁଚି ଗାଡି ଭିତରୁ ଆହତ ଙ୍କୁ ଉଦ୍ଧାର କରିଥିବା ଜଣାପଡ଼ିଛି । ଦୁର୍ଘଟଣା ରେ 15 ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ ଯାତ୍ରୀ ଗୁରୁତର ଆହତ ହୋଇଥିବା ବେଳେ ଏବେ ବି କମାଣ୍ଡର ଭିତରେ କିଛି ଯାତ୍ରୀ ଫସି ରହିଥିବା ସୂଚନା ମିଳିଛି।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Aug 21, 2025 11:35:36
Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के आसपास गुटखा-तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। संयुक्त दल ने 17 दुकानों पर छापेमारी की। इनमें से 11 दुकानों से नशीले पदार्थ जब्त किए गए। राजस्व विभाग, औषधि विभाग, फूड सेफ्टी विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर चालान भी काटा गया। औषधि निरीक्षक आलोक मिंज ने बताया कि स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के पास गुटखा-तंबाकू बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बाइट01- आलोक मिंज, औषधि निरीक्षक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top