Back
रांची में रिम्स 2 विवाद: बीजेपी का तीखा विरोध जारी!
KJKamran Jalili
Sept 08, 2025 04:32:33
Ranchi, Jharkhand
रांची की नगरी में प्रस्तावित रिम्स 2 यानी SSIMS को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ जहां सरकार इसके निर्माण को लेकर आगे बढ़ाने की कवायत में है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का लगातार विरोध जारी है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमर कुमार बावरी ने कहा कि जिन विषयों को लेकर सरकार अपने अस्तित्व में आई वह आदिवासी हित जल जंगल जमीन की बात थी, कहा जाता था की जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे इस तरीके की नारों के बुनियाद पर सरकार का गठन हुआ है और वह दूसरी बार सरकार में आई है ।आज वही सरकार आदिवासियों के खेती योग्य जमीन को लूटने के लिए आमादा है । अमर बावरी ने कहा कि एक वक्त में गुरु जी ने वहां जाकर कहा था कि इस जमीन पर हल चलेगा यहां कोई निर्माण नहीं होगा और यह मामला 70 वर्ष पुराना है तो सरकार को क्यों जिद पड़ी है
इलाज जरूरी है और ऑप्शंस भी बहुत है लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार की जिद बता रही है कि इस जमीन के साथ कुछ सेटिंग है अगर सरकार नहीं सुनेगी तो आने वाले समय में सरकार उखाड़ कर फेंक दी जाएगी।
बाइट...अमर कुमार बाउरी,बीजेपी नेता
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
जेसीआई गोरखपुर स्वराज जेसीआई वीक 2025 का शुभारंभ आज गोरखपुर के नौका विहार से किया गया. कार्यक्रम में जेसीआई फ्लैग डे के अंतर्गत ध्वजारोहण कर वॉक फ़ॉर हेल्थ आयोजित किया गया। जिसमें जेसीआई के सदस्यों ने बढ़कर भाग लिया और पैदल चलकर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाएंगे जो निरंतर 15 सितंबर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट सरिता करवानी सेक्रेटरी श्रुति अग्रवाल कन्वेयर रिचा जायसवाल प्रतिमा अग्रवाल संगीता आदि।
3
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 09, 2025 06:34:51Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के आदिवासी बाहुल कोटड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए बदहाल हो चुका है। राजमार्ग से निकलने वाले यात्रियों को काफी उठानी पड़ रही है।
लगातार हो रही बारिश के चलते पानरवा से कोटड़ा, मांडवा से स्वरूपगंज मार्ग सेई नदी के ऊफान के चलते लगातार 5वे दिन भी अवरुद्ध है। कोटड़ा के झेड़, कुकावास, सामोली, तिलरवा , खुना सहित कई ग्राम पंचायत का संपर्क कोटड़ा से कटा हुआ। जिससे क्षेत्र में।रहने वाले हर वर्ग के लोग काफी परेशान है।
बाईट- हांसपुरी भगत, ग्रामीण
3
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowSept 09, 2025 06:34:38Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर विकास खंड कार्यालय में निर्दलीय व भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उप ज्येष्ठ प्रमुख मनीष कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया में सेलेक्शन बांड के जरिए ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। पूर्व में मस्टरौल से भुगतान होने पर जनप्रतिनिधियों को लाभ मिलता था, लेकिन अब उनकी भूमिका औपचारिकता तक सीमित कर दी गई है।
Byte 01-मनीष कुमार,उप ज्येष्ठ प्रमुख
4
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 09, 2025 06:34:28Karauli, Rajasthan:
आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग हो रहे परेशान, कलेक्टर से की शिकायत
हिण्डौन सिटी। हिंडौन में आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन करवाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यकता के अनुरूप आधार केंद्र कम संख्या में होने के कारण लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ जुड़ जाती है। आए दिन धक्का मुक्की और मारपीट की नौबत तक हो जाती है। आधार बनाने वाले कर्मचारियों पर भी मिली भगत व लापरवाही के आरोप लगाए जाते हैं। लोगों ने जिला कलेक्टर से आधार बनवाने के लिए केदो की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
1
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 09, 2025 06:33:56Karauli, Rajasthan:
कुरेशियान मुसाफिर खाने में कुरैशी समाज की बैठक का आयोजन,
कुरेशियान मुसाफिर खाने मे कुरेशी समाज के युवाओं की बैठक हसमुद्दीन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।समाज के आमिर कुरेशी ने बताया कि बैठक मे आगामी 12 सितंबर बरोज़ जुमा को कुरैशियान मुसाफ़िर खाना में दोपहर 2 बजे से हिंडौन सिटी क्षेत्र की कुरैशी बिरादरी में समाज सुधार के लिए एक सम्मेलन आयोजन किया जाएगा जिसमे विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमीअतुल कुरैश,राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी होंगे।
1
Report
MSManish Sharma
FollowSept 09, 2025 06:33:42Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
खैर थाना क्षेत्र के गांव नयाबास नहर में युवक ने लगाई झलांग,
काफी देर होने के बाद भी युवक का नहीं मिला कोई सुराग,
घर से किसी बात पर नाराज होकर युवक ने लगाई नहर में छलांग
22 वर्षीय बिट्टू ने नहर में लगाई झलांग,
युवक को तलाशने का किया जा रहा है प्रयास,
गोताखोर और N D R F टीम युवक को तलाशने में जुटी
2
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 09, 2025 06:33:34Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0909ZUP_AMR_sentence_R
एंकर अमरोहा जनपद में ऑपरेशन कन्विक्शन मामले में BNS की पहली ऐतिहासिक सजा,अदालत ने सुनाई दुष्कर्म आरोपी को उम्रकैद, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है
अमरोहा जनपद में अपराधियों पर शिकंजा कसने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन का बड़ा असर जनपद अमरोहा में देखने को मिला है। नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जिले में पहली बार किसी दोषी को कठोर सजा सुनाई गई है। थाना रजबपुर क्षेत्र के नाबालिग से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास और कुल 16 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला 8 सितंबर 2025 को सुनाया गया, जिसे अमरोहा के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। पुलिस की सख्त पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषसिद्ध करार दिया और BNS की धाराओं के तहत उम्रकैद की सजा सुनाकर स्पष्ट संदेश दिया कि जघन्य अपराध करने वालों के लिए अब बच निकलने की कोई गुंजाइश नहीं है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए नजीर साबित होगा और भविष्य में पीड़ितों को तेजी से न्याय मिलने का रास्ता खोलेगा। यह अमरोहा जनपद का पहला मामला है, जिसमें नवीन भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के अंतर्गत अपराधी को दोषी करार देकर सजा सुनाई गई है।
बाइट
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 09, 2025 06:33:00Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर --भारत में मातृ मृत्यु पर विशेष बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड का मातृ मृत्यु अनुपात (एमएमआर) 2020-22 में 104 से घटकर 2021-23 में 91 पर आ गया है। पिछले वर्षों में 13 अंकों की कमी और मातृ मृत्यु में 12.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यह उपलब्धि हमारे समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी संस्थानों और सामुदायिक भागीदारों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमारा दृढ़ संकल्प है कि मातृ मृत्यु दर को और कम किया जाए तथा प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित और सम्मानजनक प्रसव सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
बाइट-- डॉ आर राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य, उत्तराखंड
1
Report
PJPurshottam Joshi
FollowSept 09, 2025 06:32:50Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
स्कूल में गिरा पंखा तो प्रधानाचार्य ने लिख दिया सीबीईओ को आदेशात्मक पत्र
सीबीईओ उनियारा ने रूपवास गांव में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य को जारी कर दिया नोटिस
प्रधानाचार्य द्वारा लिखे पत्र में “सुनिश्चित” लिखे शब्द को मान लिया आदेशात्मक
सीबीईओ उनियारा ने नोटिस जारी कर जवाब किया तलब
जवाब नहीं देने पर उच्चाधिकारियों को प्रकरण बनाकर भेजने की दी चेतावनी
रूपवास के राउमाविद्यालय में बिते दिनों टूटकर गिरा था सीलिंग फैन
प्रधानाचार्य ने सीबीईओ और कार्यकारी एजेंसी की ज़िम्मेदारी भी पत्र के माध्यम से की थी तय
ऐसे में बड़ा सवाल
आख़िर कार्यकारी एजेंसी ने क्या भवन हैंडओवर करते समय नहीं करवाया था क्वालिटी सत्यापन ?
4
Report
STSumit Tharan
FollowSept 09, 2025 06:32:43Jhajjar, Haryana:
क्षति पोर्टल पर यकीन नहीं,डायरेक्ट गिरदावरी कराए सरकार
जलभराव का जायजा लेने पहुंची पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने सरकार की व्यवस्था पर उठाए सवाल
कहा: समय रहते होते इंतजाम तो किसानों को नहीं होता आर्थिक नुकसान
पानी निकासी की व्यवस्थाएं न होने की ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा
सरकार से की मांग,जलभराव से खराब फसलों की गिरदावरी करा वन टाईम मुआवजा दे सरकार
सरकार पर लगाया पहले भी क्षति पोर्टल के बहाने झज्जर के किसानोें से भेदभाव का आरोप
झज्जर हलके के कई गांवों में पानी निकासी के नहीं थे प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम
भुक्कल बोली,इस साल की तो फसल बर्बाद हुई,अगली फसल की भी गारन्टी नहीं
समय रहते नहीं मिली मदद तो झज्जर विस क्षेत्र का अन्नदाता पूरी तरह से हो जाएगा बर्बाद
किसानों के लिए खराब फसलों का पचास हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की रखी मांग
कहा: जलभराव के लिए जहां हुए थे इंतजाम,उनके तकनीकि फाल्ट की भी सरकार कराए जांच
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-- -- -- -- -- -- -- --
पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल को जलभराव के दौरान खराब हुई फसलों के लिए सरकार के क्षति पोर्टल पर कतई यकीन नहीं है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस क्षति पोर्टल की बजाय खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराए और किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का वन टाईम मुआवजा दे। अन्यथा हमारा किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। पूर्व मंत्री गीता भुक्क्ल झज्जर विस क्षेत्र के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रही थी। उनके साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे,जिन्हें पूर्व मंत्री ने इस मामले में उचित कार्यवाही के आदेश दिए। झज्जर विस क्षेत्र के गांव लीलाहेड़ी,बिराेहड़,अकेहड़ी मदनपुर,लडायण सहित विभिन्न गांवों में जलभराव क्षेत्रों व बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने पहुंची पूर्व मंत्री ने कहा कि झज्जर विस क्षेत्र के कुछ किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी बर्बाद फसलों का ब्यौरा डाल दिया है और कुछ डालने की तैयारी में है। लेकिन यह कतई यकीन नहीं है कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर डालने के बावजूद भी किसानों को उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी। कारण कि पहले भी इस क्षेत्र के किसानों ने क्षति पोर्टल पर अपनी बर्बाद फसलों के नुकसान का ब्यौरा डाला था,लेकिन उन्हें मुआवजा आज तक नहीं मिला। इसलिए सरकार को चाहिए कि क्षति पोर्टल की बजाय बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करा कर किसानों का वनटाइम उनके नुकसान की भरपाई करे। ऐसा नहीं हुआ तो इस क्षेत्र का अन्नदाता पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। इस दौरान पूर्व मंत्री कहा कि यह तो ठीक है कि इस साल कुछ बरसात ज्यादा हुई है,लेकिन वह यह कहने में भी कतई गुरेज नहीं करती कि व्यवस्थाएं भी शासन और प्रशासन की तरफ से ठीक नहीं थी। यदि समय रहते व्यवस्थाएं ठीक हुई होती तो अन्नदाता का जो इतना ज्यादा नुकसान हुआ है वह होने से बच जाता। उन्होंने खराब और बर्बाद हुई फसलोंं के लिए सरकार से किसानों के लिए पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहेंगी कि झज्जर विस क्षेत्र के जिन गांवों मेें सरकार ने पम्प सैट पानी निकासी के लिए लगवाए थे वह तकनीकि फालट के चलते काम नहीं कर पाए,उनकी जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम सरकार को करना चाहिए।
बाइट: पूर्व मंत्री व झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल।
झज्जर
सुमित कुमार
3
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowSept 09, 2025 06:32:29Gaya, Bihar:
Story:- पितृ दोष से मुक्ति के लिए लालू यादव सह परिवार पहुँचे गया जी, विष्णुपद मंदिर के परिसर में किया अपने पितरों का पिंडदान।
Description:- मोक्ष की नगरी गयाजी पहुँचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने यादव सह परिवार और अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में गया पाल पंडा शम्भू लाल बिठाल के द्वारा पिंडदान सम्पन्न कराया गया। विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना के बाद लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव,राबड़ी देवी,जय श्री बाहर निकली।
इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सब परिवार पहुंचे है।अपने पूर्वजों का लालू प्रसाद यादव ने पिंडदान किया है।पिंडदान का काफी महत्व है।इसलिए गया पहुंचे है। कहा कि पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन उनकी इच्छा थी कि एकबार भगवान विष्णु का दर्शन करें और मोक्ष की भूमि पर पिंडदान करें। अपने होश में पहली पूरा परिवार एक साथ यहां पहुंचे है।वरना कभी कोई आया कभी कोई आया।इंडिविजुअल आते थे।सब लोग साथ में आए है तो बहुत की खास है।हमलोग चाहेंगे कि भगवान विष्णु की कृपा बिहार के लोगों पर हो। बेरोजगारी,महंगाई,गरीबी से लोग मुक्ति पाए।लोगो के हर हाथ रोजगार हो।लोगो को नौकरी मिले।कल कारखाना लगे।बिहार हमरा अव्वल राज्य में हो।ऐसा राज्य हो भ्रष्ट्राचार मुक्त हो।अपराध मुक्त हो।सबलोगो की कल्पना है।उपराष्ट्रपति का चुनाव है इसके बाद नतीजा आयेगा।हमारी पूरी पार्टी जस्टिस जो रहे है उनका समर्थन रहेगा।राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता माई बहन योजना का फॉर्म भर रहे है युवा को नौकरी मिले उसका फॉर्म भर रहे है और यह सरकार के लोग प्रेस कांफ्रेंस कर डरा और धमका रहे है।सारी पार्टियां करती है हमरा दल भी कर रहा है।हमारी पार्टी तो ऐसी है कि जो कहती है वह करके दिखाया है।5 लाख नौकरियां दी है।आज मजबूरी है कि माई बहन योजना के कारण सरकार के दबाव में 10–10 हजार रूपया बांटना पड़ रहा है।यह सरकार नकलची है।यह सिर्फ नकल कर सकती है विजन नहीं ला सकती है।इसलिए इस बार जनता को ओरिजिनल सीएम चाहिए डुप्लीकेट सीएम नहीं चाहिए।
बाइट:- तेजस्वी यादव, नेताप्रतिपक्ष बिहार
बाइट:- कुमार सर्वजीत, पूर्व कृषि मंत्री सह बोधगया विधायक
बाइट:- शम्भू लाल बिठाल , गया पाल पंडा
3
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 09, 2025 06:32:03Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: APPALANAIDU KALISETTI (TDP) ON VICE-PRESIDENTIAL ELECTION 2025
DELHI: LAVU SRI KRISHNA DEVARAYALU (TDP PARLIAMENTARY CHAIRPERSON) ON VICE-PRESIDENTIAL ELECTION 2025
3
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 09, 2025 06:31:57Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
तेजस्वी सरकार बनतो यादव रंगदार बनतो गाने पर देशी कट्टा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा जातीय उन्माद के बदौलत राजनीत में लकीर नहीं खींची जाती है. यह बिहार है जहां दरोगा प्रसाद राय जैसे लोग मुख्यमंत्री रहे. यह बीपी मंडल का बिहार है. एक समुदाय को जिस ढंग से चिन्हित करके जो लोग अपना टीआरपी बनाना चाहते हैं वह अपना टीआरपी बनाते रहे. बिहार जातीय चकरण से विकास के मुद्दों पर बहस ले जा चुका है. विकास की उम्मीद जगी है इसलिए लोगों के मन के अंदर विकास के प्रति सुकून है ना की जातीय उन्माद की प्रति
बाइट : नीरज कुमार, MLC JDU
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि 20 सालों से बिहार में अपराध राज का सम्राट चल रहा है या सम्राट का अपराध राज चल रहा है. उसे भ्रमित करने के लिए प्रतिपक्ष पर सत्ता पक्ष अनर्गल प्रलाप करते हैं. सबको पता है कि बिहार 20 सालों से अपराध और अपराधियों के चंगुल में है.
बाइट : राजेश राठौड़, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कौन है किसने किया इसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन अगर कोई कट्टा लहरा रहा है तो प्रशासन क्या कर रहा है सरकार किसकी है कैसे कोई कट्टा लहरा रहा है. यह तो प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं इसमें आरजेडी का क्या लेना देना. बीजेपी वाले यही सब करेंगे अपनी उपलब्धि नहीं बताएंगे जो लोग शासन प्रशासन में है वह लोग तमाशा देख रहे हैं कार्रवाई करें.
बाइट : मृत्युंजय तिवारी,प्रवक्ता, आरजेडी
2
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 09, 2025 06:31:43Noida, Uttar Pradesh:
Kamaljeet Sehrawat @ kjsehrawat
हम दिल्ली के सातों सांसद, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA उम्मीदवार श्री C.P. राधाकृष्णन जी को मतदान हेतु जाते हुए।
जीत निश्चित हैं।
हम सबकी ओर से उन्हें अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
@ CPRGuv
2
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 09, 2025 06:31:35Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचा।
कई मकान पानी की वजह से हुए जलमग्न।
पानी भरने की वजह से एक मकान हुआ धराशाही।
*मकान के गिरने की लाइव वीडियो आया सामने।*
घर के सभी सदस्य सकुशल निकले बाहर।
प्रधानमंत्री योजना के तहत हुआ था मकान का निर्माण।
आगरा के फाउंड्रीनगर के गोकुल नगर की है पूरी घटना।
कपिल अग्रवाल
आगरा
3
Report