Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर में ABVP का ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ हंगामा!

PPPraveen Pandey
Sept 04, 2025 09:47:03
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा परेड चौराहे पर मंत्री ओमप्रकाश के विरोध में प्रदर्शन। मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंकने का किया प्रयास। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से छीना पुतला। बीच चौराहे पर जमीन में बैठे अखिल विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी एंकर-कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने परेड चौराहा पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहन करने पहुंचे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस फोर्स और पीएसी ने पुतला छीन लिया। इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा-बवाल और नारेबाजी शुरू कर दी है। V/O-उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक इंटरव्यू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करते हुए गुंडा कह दिया था। इसी बात से पूरे प्रदेश में एबीवीपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। नाराज एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता परेड चौराहा पर ओम प्रकाश राजभर का पुतला दहन करने पहुंचे। इस दौरान वहां पर पहले से ही कोतवाली थाने के साथ ही सर्किल फोर्स और 3 कंपनी पीएसी तैनात थी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पहले ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुतला दहन करने के लिए जैसे ही निकाला, वहां मौजूद भारी फोर्स ने पुतला छीन लिया। इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। आखिर पुलिस ने पुतला दहन नहीं करने दिया। भड़के कार्यकर्ता परेड चौराहा पर ही बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अफसर अब एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों काफी मशक्कत के बाद उन्हें मनाया मंत्री ओपी राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के सवाल पर कहा- संविधान से देश चल रहा है। देश कानून से चलता है। आप शिक्षा मंत्री से मिलो, प्रमुख सचिव शिक्षा से मिलो, मुख्यमंत्री से मिलो। यहां से काम नहीं होता तो रक्षा मंत्री से मिलो। प्रधानमंत्री से मिलो। कानून तोड़ने पर प्रधानमंत्री को भी जेल जाना पड़ा। लालूजी को जेल जाना पड़ा। केजरीवाल को जेल जाना पड़ा। पुलिस का काम है लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करना। अगर आप गुंडागर्दी करोगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। पहले प्यार से मनाएगी, नहीं मानोगे तो जबरदस्ती मनाएगी। तब भी नहीं मानोगे तो डंडा तो चलेगा ना। बाइट-दिनेश यादव-AVBP बाइट-आशुतोष सिंह-ACP
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATANKUR TYAGI
Sept 04, 2025 11:37:08
Noida, Uttar Pradesh:
ZN_MUM_HINDU_CHAUPAL_TU ZN_MUM_BUILDER_REACTION_TU मीरा रोड में दो ऐसी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग है जहाँ इस तरह के विवादित विज्ञापन छापे गए हैl पहली है Oasis और दूसरी है Hill Galaxyl Hindu Chaupal from Hill Galaxy :- ज़ी न्यूज़ की टीम ने जब हिल गैलेक्सी के सामने खड़े हिंदू धर्म के लोगो से बात करी तो उन्होंने कहा कि ये तो बिलकुल गलत और असंवैधानिक बात है, यही करके क्या गज़वा ए हिंद करना चाहते है ये लोगl Ankur Builder reaction जब हमने हिल गैलेक्सी के सेल्स और मार्केटिंग टीम के व्यक्ति से इस विवादित विज्ञापन पर सवाल किया की क्यों सिर्फ मुस्लिम परिवार को ही इस विज्ञापन में जगह दी गयी है या फिर prayer रूम की जगह पर सिर्फ मस्जिद को ही क्यों मेंशन किया गया है तो इस बात का उस के पास कोई जवाब नहीं था और अपनी गलती मानते हुए उसने कैमरे के सामने माफ़ी भी मांग लीl Oasis Zee Impact ज़ी न्यूज़ ने सुबह जिस Oasis बिल्डिंग के विवादित विज्ञापन की ख़बर चलाई थी, उसने महज़ कुछ ही घंटो में अपने सारे विवादित विज्ञापन परदे से छिपा दिए ये फिर उन्हें हटा दिया
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 04, 2025 11:37:03
Jalore, Rajasthan:
जसवंतपुरा उपखण्ड के पावली गांव में चाणक्य चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक पावली में 69वीं जिलास्तरीय वेटलिफ्टिंग एवं योगासन छात्र/छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख राजेश राणा रहे,राणा ने खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया व खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। विद्यालय के निदेशक हरीश पटेल ने बताया कि वेटलिफ्टिंग में 45 छात्र 17 छात्रायें वहीं योगासन में 41 छात्र 55 छात्राएँ ले रही है भाग,इस दौरान जसवंतपुरा सीबीईओ भाकराराम राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष रानीवाडा रमेश चौधरी,ओमप्रकाश पूनिया,हनवंतसिंह देवल,नरेश पटेल सहित टीम प्रभारी व विभिन्न गाँवो की टीम उपस्थित रही।वही प्रथम दिन विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले खेले गए।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 04, 2025 11:36:53
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0409ZUP_FZB_AAG_R1 ) Date-04/09/2025 टायर फैक्ट्री में लगी आग ANC-- यूपी के फिरोजाबाद में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक टायर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। Vo - - थाना शिकोहाबाद के उरमुरा किरार गांव में पुराने टायर से तेल निकालने व टायर बनाने वाली एसएमवीडी फैक्ट्री में आज दोपहर एक बजे भीषण आग लग गई। पुराने टायर व टायरों की कतरन और रॉमटेरियल धू -धू कर जलने लगा आग की लपटें और धुंआ दो किलोमीटर दूर से दिख रहा था। आग से फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। श्रमिक जान बचा कर भागे और आनन फानन में फायर विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किया।तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग में लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया लेकिन इतनी गनीमत रही कि किसी भी तक की जनहानि नहीं हुई WT Byte - फैक्ट्री मैनेजर Byte - सर्वेश कुमार (जिला फायर अधिकारी , फिरोजाबाद ) (नोट - सर 2c पर आग़ वाली वीडियो शो नहीं हो रहे हैं इसलिए उन्हें असाइनमेंट वाले व्हाट्सएप पर भेज रहा हूं ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 04, 2025 11:36:46
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर चौमूं में सांसद हनुमान बेनीवाल का फूंका पुतला बीदासर में थानाधिकारी के साथ किये दुर्व्यवहार का विरोध सांसद ने मंच से फटकार लगाकर उतारा था नीचे यादव समाज के लोगों ने चौमूं में किया विरोध प्रदर्शन नगर परिषद के बाहर सांसद बेनीवाल का फूंका पुतला समाज के पदाधिकारियों ने कहा-हनुमान बेनीवाल मांगे माफी जयपुर यादव महासभा अध्यक्ष डॉ जगदीश यादव प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव सुरेश यादव भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव सहित समाज के कई पदाधिकारी रहे मौजूद एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में यादव समाज के लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंका और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।दरअसल, चुरू के बीदासर में एक कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी कैलाश यादव के साथ सांसद द्वारा मंच से फटकार लगाकर नीचे उतारने की घटना के खिलाफ किया गया। यादव समाज के पदाधिकारियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और सांसद हनुमान बेनीवाल से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जयपुर यादव महासभा अध्यक्ष डॉ. जगदीश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेश यादव, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव,यादव महासभा जिला महामंत्री शंकर कलालिया समेत समाज के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सांसद बेनीवाल का यह व्यवहार अपमानजनक है और पुलिस अधिकारी के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। समाज के नेताओं ने साफ कहा कि जब तक सांसद बेनीवाल माफी नहीं मांगते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बाइट- सुरेश यादव,राष्ट्रीय सचिव,भारतीय किसान कॉंग्रेस (काला शर्ट) बाइट- डॉ जगदीश यादव अध्यक्ष जयपुर यादव महासभा (सफेद बुजुर्ग) बाइट अर्जुन यादव,भाजपा युवा मोर्चा , प्रदेश उपाध्यक्ष सफेद शर्ट बाइट अरविंद यादव, युवा नेता बाइट रामस्वरूप यादव, प्रधान,गोविंदगढ़ (बुजुर्ग)
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 04, 2025 11:36:21
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 पत्रकारों से रूबरू हुए आईजी हेमंत शर्मा.. आईजी हेमंत शर्मा ने कहा किसी को अधिकार नहीं पुलिस की छवि खराब करने का, सांसद हनुमान बेनिवाल मामले को लेकर बोले आईजी चूरू। भरी सभा में आरएलपी सुप्रीमो द्वारा पुलिसकर्मियों पर टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है गुरुवार को चूरू दौरे पर रहे बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा नें पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बात करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति को पुलिस की छवि खराब करने का अधिकार नहीं है आईजी हेमंत शर्मा नें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा तेजा दशमी के कार्यक्रम में बीदासर में सार्वजनिक मंच से पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए जमकर ना सिर्फ लताड़ लगाई बल्कि ये तक कह दिया यहां से चलो वरना पटकर मेडिकल करवाऊंगा। आरएलपी सुप्रीमो का सार्वजनिक मंच से यूं पुलिस कर्मियों पर टिप्पणी करने का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो गया और उसी वायरल वीडियो पर IG हेमंत शर्मा नें गुरुवार क़ो बोलते हुए कहा जिम्मेदार व्यक्ति को बिना साक्ष्य के ऐसी बात करना शोभा नहीं देता. आईजी हेमंत शर्मा ने कार्रवाई के सवाल पर कहा हमने सांसद द्वारा कहे शब्दों का पूरा वीडियो रिकॉर्ड पर ले रखा है कानूनी प्रक्रिया के लिहाज से जो भी तथ्य सामने आते हैं उस पर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. : पुलिस कर्मियों का गिरा कॉन्फिडेंस लेवल अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सांसद बेनीवाल का भरे मंच से पुलिसकर्मियों को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस जवानों का कॉन्फिडेंस लेवल भी गिरा हुआ नजर आ रहा है दबे कुचले सुरों में पुलिसकर्मी कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे है लेकिन एमपी जैसे महत्वपूर्ण पद पर काबिज व्यक्ति पर एक्शन लेने से कही ना कही राजस्थान पुलिस भी कतराती ना सिर्फ नजर आ रही है बल्कि हर एक कदम फूँक -फूंकर रख रही है। बाइट _हेमंत शर्मा, आईजी बीकानेर रेंज। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 04, 2025 11:35:51
Guwahati, Assam:
CAA को लेकर भारत के गृह मंत्रालय द्वारा एक नया ऑर्डर दिया गया है कि अभी से 31 दिसंबर 2024 तक दूसरे देश के अल्पसंख्यक जैसे हिंदू,बौद्ध, पारसी, और क्रिश्चियन लोगों को भारत में नागरिकता दिए जाएगी CAA के तहत इसी के बाद पूरे असम में अभी फिर से CAA को लेकर हल्ला शुरू हो गया. इसी बात पर हमने असम के इतिहाद फ्रंट के प्रमुख नुरुल इस्लाम से बातचीत की। बातचीत के दौरान नुरुल इस्लाम ने साफ तौर से कहा कि हम लोग असम में विदेशी नागरिकता का बोझ नहीं उठाएंगे सरकार CAA का जो नया नियम बनाया है कि 2024 के 31 दिसंबर तक आने वाले हिंदू क्रिश्चियन और पारसी लोगों को जो लोग दूसरे देशों में माइनॉरिटी है और उन पर जुल्म हुआ है उनको नागरिकता दी जाएगी जो सरासर गलत है हमारे असम में 1971 को कट ऑफ डेट असम अकॉर्ड के तहत किया गया इसी के बाद हिंदू हो या मुसलमान हम किसी का बोझ असम में नहीं लेंगे. वहीं दूसरी और Muslim student union of Assam (Musa) के तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई उन्होंने भी कहा कि असम में जो भी धर्म के हो विदेशी नागरिकता का बोच हम लोग नहीं लेंगे ।CAA के नए नियम को हम कभी नहीं मानेंगे इसका करा विरोध करेंगे । वहीं दूसरी और अशरफ अली ने भी CAA नए नियम का विरोध करते हुए कहा कि असम में हिंदू हो या मुसलमान कोई भी विदेशी नागरिक का हम लोग समर्थन नहीं करते हैं. BYTE--- नुरुल इस्लाम इतिहाद front ke Pramukh BYTE--- Aashiq Rabbani Muslim student union of Assam . ( MUSA)ke Pramukh BYTE--- अशरफ अली गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Sept 04, 2025 11:35:03
Srinagar, :
Srinagar | Jammu and Kashmir Apni Party Vice President zaffar habbib today visited HMT Zainakote area of Srinagar where floodwaters have entered several homes and shops, causing widespread damage. During the visit, he took stock of the situation and expressed concern over the hardships faced by residents.roads flowed like rivers, swallowing the city’s rhythm, while people clung to hope as they were ferried to safety on shikaras.” According to locals, nearly 100 people including men, women, children, and elderly persons were evacuated from the inundated locality to safer places. The Apni Party leader assured people that their plight would be raised with the administration and urged authorities to provide immediate relief and rehabilitation measures.
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 04, 2025 11:34:57
DMC, Chandigarh:
ਅਸੀਂ ਕੇਂਦਰੀ ਮੰਤਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਜ ਚੌਹਾਨ ਨੂੰ ਮਿਲ ਕੇ ਹੜ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਸਪੈਸ਼ਲ ਪੈਕੇਜ ਦੇਣ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਸੀ ਪ੍ਰੰਤੂ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਕੋਈ ਜਵਾਬ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤਾ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਜੀ ਪਾਸੋਂ ਮੰਗ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਹਾਲਾਤਾਂ ਨੂੰ ਵੇਖਦੇ ਹੋਏ ਜਲਦ ਕੋਈ ਸਪੈਸ਼ਲ ਪੈਕੇਜ ਐਲਾਨਿਆ ਜਾਵੇ- ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 04, 2025 11:34:05
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- केंद्र सरकार जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है और आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पहले जहां जीएसटी के चार स्लैब होते थे, वहीं अब दो स्लैब कर दिए हैं। जीएसटी कम होने से जहां आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। वहीं, राज्यों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा। खासकर हिमाचल में जीएसटी बदलाव से 1000 करोड़ का नुकसान होने वाला है। हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव किया गया है। हालांकि इससे राज्य की आय में कमी जरूर आएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर वित्त मंत्री से बात की है और जो जीएसटी स्लैब कम होने से राज्यों को नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई केंद्र सरकार से करने का आग्रह किया है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सभी राज्य इसका विरोध कर रहे हैं और जहां भाजपा शासित राज्य हैं, वे खुले तौर पर तो नहीं बोल रहे हैं, लेकिन जहां गैर-भाजपा सरकारें हैं, उनके द्वारा केंद्र सरकार से जीएसटी में जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई करने का आग्रह किया जा रहा है ताकि राज्यों में विकास में कोई कमी न आए। हिमाचल प्रदेश में पहले ही भारी आपदा आई है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। 2023 में भी जब आपदा हुई थी, तो 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था और उसके लिए सिर्फ 1500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा मदद दी गई थी। इस बार फिर से आपदा आई है और साढ़े तीन हजार करोड़ का नुकसान अभी तक हिमाचल में हो चुका है। ऐसे में जीएसटी स्लैब में बदलाव से सरकारी खजाने में कमी आएगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आपदा के चलते उद्योगों को भी नुकसान हुआ है और हिमाचल में नुकसान हुआ है, उसको लेकर केंद्र सरकार को हिमाचल को आपदाग्रस्त राज्य घोषित करने का आग्रह किया है ताकि हिमाचल प्रदेश में नुकसान की भरपाई हो सके और जो लोग प्रभावित हैं, उनकी मदद की जा सके। बाइट: हर्षवर्धन चौहान, उद्योग मंत्री
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 04, 2025 11:33:12
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। जश्ने विलादते रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के पाकीज़ा यौमे पैदाइश को मनाने के लिए हिन्दू मुस्लिम तमाम अक़ीदत मंद अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे है। रहमतुललील आलमीन की सीरत का असर ऐसा की ज़माना जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी ही धूम धाम से मनाने को बेक़रार है। ऐसे में अजमेर दरगाह पहुंचे ज़ायरीन का क्या कुछ कहना है देखते है अजमेर दरगाह से हमारे नुमाइंदा मोहम्मद रईस खान की एक खास रिपोर्ट। Wt... मोहम्मद रईस खान,रिपोर्टर, सलाम टीवी,अजमेर
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 11:33:05
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MEA PRESS BRIEFING
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 04, 2025 11:33:00
Banda, Uttar Pradesh:
बसों-ट्रेनों में सवारी बनकर चोरी करने बाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 अन्तर्जनपदीय चोरों को चिल्ला पुलिस द्वारा मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । इस संबंध में बाइट - अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 04, 2025 11:32:43
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रेस कांफ्रेंस बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए संविधान में मिला हक अब तक नहीं दिला पा रही सरकार अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों की अनदेखी का आरोप बजट में SC-ST के लिए प्रावधानित योजना लागू नहीं स्पेशल कंपोनेंट प्लान और ट्राइबल कंपोनेंट प्लान की अनदेखी केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर 2005 को जारी किया था शासनादेश लेकिन उसका पालन आज तक नहीं किया गया मौर्य बोले सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है अनुसूचित जाति जनजाति के हक की लड़ाई जारी रहेगी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 11:32:38
Noida, Uttar Pradesh:
0409ZUP_viral_ai_r क्रिकेट खिलाड़ियों का AI रूप
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 04, 2025 11:32:30
Keonjhar, Odisha:
କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ଭବନରେ ଅଖିଳ ଭାରତୀୟ କଂଗ୍ରେସ କମିଟି ପକ୍ଷରୁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାର ଦଳୀୟ ସଭାପତି ଚୟନ ଲାଗି ନିଯୁକ୍ତ ପର୍ଯ୍ୟବେକ୍ଷକ ଥିରୁ ଆସାନ୍‌ ମୌଲାନା ମହୋଦୟ ଏକ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି। ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଜିଲ୍ଲାର ସମସ୍ତ କଂଗ୍ରେସ ନେତା ଓ କର୍ମୀଙ୍କୁ ଉପସ୍ଥିତ ରହିଛନ୍ତି। ବାଇଟ 1 2
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top