Back
वैशाली में रिटायर्ड बिजली कर्मी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश जारी!
RSRajkumar Singh
Aug 26, 2025 02:01:58
Hajipur, Bihar
बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ अज्ञात अपराधियों ने रिटायर्ड बिजली कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में देर रात उस वक्त घटी जब मृतक़ शिव शंकर सिंह अपने पुराने घर से नए घर जा रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ चार गोली मार दी जिसमे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि नौकरी से रिटायरमेंट के बाद वह जमीन की खरीद बिक्री का काम करते थे लेकिन किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।मृतक़ का एक बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है और पांच साल पहले ही पकौली में नया घर बनवाया था।परिजनों ने बताया कि देर रात लगभग 11 बजे अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात मौके पर बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने 4 खोखा भी बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है।हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन इस घटना से लोगो मे भारी आक्रोश है।
बाईट शिवजी प्रसाद सिंह (मृतक के छोटा भाई)
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 26, 2025 05:18:17Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2608ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : भादवी बीज पर श्रद्धा-उल्लास से मना बाबा रामदेव जी का प्राकट्य दिवस
एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे में भादवी बीज के अवसर पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज का प्राकट्य दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही देवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना और भजन संध्या का सिलसिला चलता रहा, जिसमें महिलाएं भजनों की धुन पर झूमती रहीं। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी राम रसोड़ा आयोजित कर यात्रियों को चाय, नाश्ता और भोजन प्रसादी कराई गई। शाम को ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर निकली महाआरती और भव्य प्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा रामदेव जी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 26, 2025 05:18:12Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल छात्रावास में 10वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, व्यवस्था पर उठे सवाल
एंकर-शहडोल जिले के एक छात्रावास में रह रहे कक्षा 10वीं के छात्र की संदिग्ध मौत ने प्रशासन और छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते सही इलाज और देखभाल मिल जाती तो बच्चे की जान बच सकती थी।
वींओ 01-जिले के पटेल नगर पुलिस लाइन के पास स्थित सीनियर अनुजातीय नवीन बालक छात्रावास में ग्राम बोडरी निवासी 16 वर्षीय राजा प्रजापति कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर हॉस्टल प्रबंधन ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। छात्र की संदिग्ध मौत ने अब छात्रावास व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वींओ02-मृतक के परिजनों का आरोप है कि बच्चे को समय पर उचित इलाज और देखभाल नहीं मिली। साथी छात्रों का कहना है कि छात्रावास में लंबे समय से स्वास्थ्य और भोजन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। उनका कहना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे इलाज में देरी हुई और आखिरकार मासूम की जान चली गई। अब परिजन और ग्रामीण प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
वींओ03-इस पूरे मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा का कहना है कि छात्र को बुखार और सीज़र्स की समस्या थी। सूचना मिलने पर हर संभव प्रयास कर इलाज कराया गया लेकिन दुर्भाग्यवश छात्र की मौत हो गई।
बाइट 01 – रघुराज प्रजापति (मृतक छात्र के बड़े पिता)
(इलाज में लापरवाही और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग)
बाइट 02 – आनंद राय सिन्हा (सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, शहडोल)
(बीमारी और इलाज के प्रयासों की जानकारी)
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 26, 2025 05:17:10Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला
-लाश को बोरी में भरकर ले गए सफाई कर्मी
-पुलिस CCTV से कर रही तलाश
एंकर-कानपुर के श्याम नगर में बीबीए स्टूडेंट पर डॉग अटैक के बाद एक सोसाइटी में लोगों में इस कदर आक्रोश बढ़ गया है कि कुत्तों की हत्या करवाने का सफाई कर्मी को ठेका दे दिया।
V/O-जाजमऊ की एमराल्ड गुलिस्तां सोसाइटी में रहने वाले कुत्तों की बर्बता से हत्या करने के बाद बोरी में भरकर फेंका जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जाजामऊ थाना क्षेत्र में एमरॉल्ड गुलिस्तां पॉश इलाके की बड़ी रेजीडेंशियल सोसाइटी है। इसमें स्कूल, कॉलेज और मार्केट है। इस सोसाइटी में भी भारी संख्या में कुत्ते हो गए हैं।
इसी बीच श्याम नगर में बीबीए छात्रा पर दिल दहला देने वाले डॉग अटैक की खबरें और फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में डॉग को लेकर आक्रोश बढ़ गया।
यहां के रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के डॉग को खत्म करने के लिए स्वीपर को 500 से 200 रुपए में ठेका दे दिया। स्वीपर ने रुपए के लालच में सोसाइटी में रहने वाले कुत्तों की लाठी-डंडे से पीट कर बर्बरता से हत्या करने के बाद पैर बांधकर बोरी में भरकर गंगा के आस-पास फेंक रहे हैं।
कुत्तों की नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोसाइटी में इसकी पड़ताल की गई तो लोग कुछ भी बोलने से पीछे हट गए।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 26, 2025 05:17:03Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....26.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....ऑनलाइन गेम्स जुए की सूरत, मुसलमान इससे बचें: क़ारी इसहाक़ गोरा
जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक वीडियो जारी कर मुसलमानों को ऑनलाइन गेम्स के बढ़ते चलन से आगाह किया है।
क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि आजकल हमारे समाज में एक बहुत ख़तरनाक लत तेजी से फैल रही है। अफ़सोस की बात यह है कि सिर्फ़ नौजवान ही नहीं बल्कि उम्रदराज़ लोग भी ऑनलाइन गेम्स खेलने में मशग़ूल हो रहे हैं। इन खेलों में लोग पैसे लगाते हैं और फिर कोई जीत जाता है और कोई हार जाता है। इस्लाम की नज़र में यह अमल साफ़ तौर पर जुए की सूरत रखता है।
उन्होंने कहा कि अल्लाह तआला ने कुरआन करीम में जुए और क़िस्मत आज़माने वाले खेलों को नापाक और हराम क़रार दिया है। रसूलुल्लाह सा॰ ने भी जुए को इंसान की तबाही और बर्बादी का रास्ता बताया है। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि ऐसे खेलों और हर उस काम से दूर रहें जिसे अल्लाह और उसके रसूल सा॰ ने मना फरमाया है।
क़ारी इसहाक़ गोरा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों और घर-परिवार को भी इसकी हानिकारकियों से आगाह करें। उन्हें यह समझाएं कि मुसलमान का वक़्त और माल दोनों अल्लाह की अमानत हैं और इन्हें फिज़ूल और गुनाह के कामों में खर्च करना नाजायज़ है।
अंत में उन्होंने दुआ की कि अल्लाह तआला हम सबको हलाल और पाक रास्तों पर चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए और हराम व गुनाह से बचने की हिदायत दे।
बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 26, 2025 05:16:51Noida, Uttar Pradesh:
एंकर---पूजा पाल के पीडीए फैक्टर पर बैक फुट पर आई सपा ने पीडीए फार्मूले के मायने बदल दिए है। सपा ने नए पीडीए फार्मूले के तहत पीड़ित दुखी और अपमानित का स्लोगन दिया है। लोकसभा चुनाव में सपा के पीडीए फॉर्मूले में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक था लेकिन अब पीडीए फार्मूले के तहत पीड़ित दुखी और अपमानित कर दिया गया
वीओ---समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए के मायने बदल दिए हैं इसकी वजह बताई जा रही है समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान पीडीए फार्मूले के तहत सपा ने जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया था लेकिन हाल में ही पूजा पाल को पार्टी से बाहर करने पर बीजेपी ने पीडीए पर ही अखिलेश यादव को जमकर घेरा जिसके बाद अब सपा पीडीए का मतलब पीड़ित दुखी और अपमानित जनता को बताएगी। कहा जा रहा है कि पीडीए फैक्टर पर पूजा पाल के आक्रामक तेवरों से सपा ने यह अपनी योजना बदली है
बाईट अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा (कल की pc की बाईट)
वीओ---उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2027 में हों, लेकिन अभी से ही सपा और बीजेपी के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया है. विधायक पूजा पाल को सपा से निष्कासित करने से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. सपा जहां पीडीए फॉर्मूले को नया नाम दे रही है तो बीजेपी ने पूजा पाल के सहारे समाजवादी पार्टी के विनिंग फॉर्मूले पीडीए की सियासी हवा निकालने की रणनीति बनाई है और इस पीडीए नामकरण पर अखिलेश यादव पर सवाल खड़ा कर रही है
बाईट अनिल राजभर यूपी कैबिनेट मंत्री(2608ZUP_LKO_ANIL_TT_R इस slug में है)
वीओ--पूजा पाल ने सपा के पीडीए को परिवारवादी, दागी और अपराधी बताते हुए अपनी जान का खतरा बताया था ऐसे में अब सपा ने पीडीए फैक्टर पर नया नामकरण करके डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है
वाक थ्रू
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 26, 2025 05:16:29Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2608ZRJ_PRTP_TREE_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : हादसे को न्यौता दे रहा झुका बरगद का पेड़, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे के हाई स्कूल रोड स्थित माताजी मंदिर के पास खड़ा वर्षों पुराना बरगद का पेड़ इन दिनों सड़क की ओर झुक गया है। इसका भार पूरी तरह सड़क पर आ गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और स्कूल के छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। वहीं आसपास मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भी लोगों की आवाजाही रहती है। पेड़ की जड़ें कमजोर होने लगी हैं और तेज बारिश या आंधी में इसके गिरने की संभावना और बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर पेड़ को सुरक्षित ढंग से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह किसी भी समय बड़ा हादसा बन सकता है।
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।कजरी तीज के अवसर पर लाखों कांवरियों ने जल लेकर जला अभिषेक किया। काफी दूर दूर से कांवरिया जल लाकर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में जा कर जलाभिषेक किया। इस दौरान काफी भीड़ इक्कठा हो gsi
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 26, 2025 05:04:19Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2608ZTJALG_GANAPATI
Assigned by -
Date- 26-08-25
File _VDO4 Photo
Byte -
-
जळगाव शहरात दीक्षित वाडी मित्र मंडळाच्या जळगावच्या विघ्नहर्ताचा पार पडला जल्लोषात
भव्य आगमन सोहळा.
यंदा तब्बल २५ फुटांची मूर्ती गेल्या 55 वर्षापासून दिक्षित वाडी मित्र मंडळातर्फे श्री गणरायाची केली जात आहे स्थापना...
महाराष्ट्राचे आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्याबरोबरच गणपतीची आरती करून आगमन सोहळ्याला करण्यात आली सुरुवात
प्रसिद्ध अशा स्वरगंगा बँड च्या तालात वाजत गाजत छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्यापासून पांडे चौकापर्यंत काढण्यात आली भव्य मिरवणूक.
मित्र मंडळाच्या कार्यकर्त्यांनी फटाक्यांची आतषबाजी सह नृत्य करत केला बाप्पाच्या आगमनाचा आनंद साजरा
मात्र ही मिरवणूक छत्रपती शिवाजी महाराज ते दीक्षित वाडी चौक अशी ही लाडक्या बाप्पाची मिरवणूक काढण्यात आली याच ठिकाणी अनेक भाविकांनी देखील गर्दी केलेली पाहायला मिळाले.
3
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowAug 26, 2025 05:03:28Barwadih, Jharkhand:
पलामू के बिश्रामपुर प्रखंड के घासीदास से आई यह तस्वीर सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़ा करता है। जहां ग्रामीण आज भी बरसात के दिनों में एक टापू जैसे माहौल में रहने को मजबूर हैं। बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है, वहीं धुरिया नदी का जलस्तर बढ़ने पर बीमार लोगों को भी खाट के सहायता से नदी पार कर इलाज के लिए भेजा जाता है। राजखाड़ गांव के ग्रामीण आज भी सड़क पर पुलिया नहीं होने के कारण कई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। तस्वीर में खाट पर सवार मरीज का नाम धनेश्वरी देवी है, जिसकी तबीयत खराब होने के बाद ग्रामीणों के मदद से खटिया पर लिटाकर नदी पार कराकर इलाज के लिए पाण्डू भेजा गया। घासीदास मुखिया अंजू कुमारी ने बताया कि पुल और सड़क के लिए कई बार गुहार लगाई है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं ग्रामीण सुनील राम ने बताया कि बरसात में उनके गांव का प्रखंड मुख्यालय से नाता टूट जाता है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए खटिया पर ले जाना पड़ता है। इस समस्या के कारण कोई भी इस गांव में अपने बच्चों की शादी नहीं करना चाहता।
बाइट - सुनील राम, ग्रामीण
2
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 26, 2025 05:03:22Ranchi, Jharkhand:
संसद में पेश किए गए 130 वें संशोधन के बाद झारखंड में सियासत और तेज हो गई है।मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि जिस तरीके से संविधान मे संशोधन हो रहा है वर्तमान केंद्र की सरकार क्या-क्या करावेगी वही जाने। विगत कुछ वर्षों में केंद्र पर मुख्यमंत्री ने विचित्र स्थिति बनाने का आरोप लगाते हुए कहा की देश को मजबूत करना है आगे बढ़ाना सिर्फ बीजेपी के भाषणों में,जबकि कर्तव्य उसके विपरीत है और आने वाली पीढ़ी को मुसीबतों का दंश झेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के इस तल्ख टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई है।
बाइट....प्रतुल शहदेव,बीजेपी
बाइट...मनोज पांडेय, जेएमएम
बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 26, 2025 05:03:11Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली के महनार से है जहाँ के इसहाकपुर टेक के वार्ड संख्या 24 स्थित एक बंद घर व किराना दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने घर मे रखे आभूषण और किराना दुकान से कीमती सामानों की चोरी कर ली।हालांकि ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।किराना दुकान के मालिक सुबोध राय ने बताया कि उनका बेटा दोनो पैर से दिव्यांग है जिसके ईलाज के लिए वह सपरिवार दिल्ली गए हुए थे इसी बीच मौका देख चोरों ने उनके घर व किराना दुकान का ताला काट दिया और सभी सामान की चोरी कर ली।दुकानदार ने बताया कि चोर घर से आभूषण और दुकान से चार बोरा सर्फ दो बोरा गेंहू सहित अन्य सामान की चोरी कर ले गए है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के अलावा मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाइट-सुबोध राय,दुकानदार
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowAug 26, 2025 05:03:02Patna, Bihar:
डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
रिपोर्ट स्वप्निल
लोकेशन पटना
मुज़फ़्फ़रपुर में कृषि विभाग के ज़मीन पर भू माफ़ियाओं ने क़ब्ज़ा किया जिसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई की गई…..विजय सिन्हा ने कहा ग़लत ढंग से कांटी ब्लॉक के अंदर कृषि विभाग का 6 एकड़ जमीन अपने पक्ष में कराकर म्युटेशन करा लिया ….हमने सीओ को सस्पेंड किया है …मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी से हमने बात किया है ….कृषि विभाग के पदाधिकारी का भी वेतन रोकने के लिए कहा गया है । माइनिंग विभाग माफिया के चंगुल में फँसा था लेकिन अब बाहर निकल गया है , जो अवैध खनन ओवरलोडिंग का खेल खेलेगा ऐसे लोगो पर शक्त कार्यवाही होगी , हमारे अधिकारी भी एक एक चीजो पर नजर बनाये हुए है , ये लोग चुनाव की समय अवधि को देख कर फन फैलाने का कोशिश करेंगे , लेकिन चुनाव प्रक्रिया के साथ माफिया पर भी मेरी नजर है , नाव से अवैध खनन करने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी ।
iv विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 26, 2025 05:02:52Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर -नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में नाबालिक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी लगभग 14 साल की बच्ची के के साथ कई बार की गई दरिंदगी ....बच्ची को डराया धमकाया और कई बार एक छोटी सी नाबालिक बच्ची जिसकी खेलने कुंदने के दिन जो अच्छे से कुछ अच्छा या बुरा न समझ सके इसी बच्ची के साथ सभ्य समाज में रहे व्यक्ति ने एक बार नहीं बल्कि बार बार बच्ची के शरीर को नोचा एक सभ्य समाज में ऐसे गिद्ध जो अपनी नजर ऐसे मासूम पर लगाए रहते हे और मौका मिलते ही नोच लेते हे ऐसे लोगो का समाज को बहिष्कार करना चाहिए.... पुलिस ने भी मामले की गंभीरत को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया BNS की कई धाराओं ओर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हे
बाइट - रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 26, 2025 05:02:43Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग
दंतेवाड़ा जिले में रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण जन जीवन हुआ प्रभावित ।
तेज बारिश के कारण जिले के धर्मनगरी बारसूर ,गीदम ,दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, काटेकल्याण किरंदुल - बचेली सहित पूरे जिले के चारों ओर बहने वाली नदी नाले उफान पर हैं।
जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात विभाग को सचेत कर दिया गया है . ताकि कोई अनहोनी ना हो सके.
तो वही दंतेवाड़ा को जगदलपुर के चित्रकोट मार्ग हुआ बंधित।
आने -जाने वालों को समझाइश दी जा रही है कि अनावश्यक घरों सेना निकले. .
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 26, 2025 05:02:22Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी
अचानक फिर से बदला मौसम, अल सुबह से हो रही बारिश
बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश
हलकी बारिश के बाद भी गलियां पानी से लबालब हुई
बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली
किसानों के चेहरे मुरझाए, बाजरे और कपास की फसल में होगा नुकसान
0
Report