Back
रेरा ने 22 बिल्डरों के निबंधन पर लगाई रोक, जानें क्या करें!
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: आवासीय भूखंडों में रेरा मानकों की अनदेखी पर रेरा सख्त, रेरा ने जिले के 22 डेवलपर और बिल्डर्स के निबंधन पर लगाई रोक, चिन्हित बिल्डरों से खरीद बिक्री नही करने की अपील। सारण जिला में के नए विकासशील कार्यक्रमो और सड़क निर्माण के बाद निर्माणाधीन कोलनियो मॉल और आवासीय भूखंडों के खरीद बिक्री पर जिला प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी ने आमलोगों से फर्जीवाड़ा से बचने की अपील की है, साथ ही जिले के सोंनपुर नयागांव दिघवारा और सदर प्रखंड मुख्यालय सोंनपुर और जिला मुख्यालय के निकट ऐसे किसी भी संपति को खरीदने से पूर्व सरकारी मानकों की जांच करने की सलाह दी है, पिछले दिनों जिला प्रशासन एवं रेरा की तीन टीमों द्वारा अलग-अलग रूप से छपरा सदर, सोनपुर, दिघवारा एवं दरियापुर के डेवलपर्स कंपनी द्वारा भूमि बिक्री किये जा रहे प्लॉटों पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण में पाया गया कि कुल 22 डेवलपर कंपनी द्वारा बिना रेरा से निबंधन कराये भूमि की बिक्री की जा रही है, जो रेरा एक्ट के तहत सेक्शन 3 का उल्लंघन है, जिसके लिए सभी डेवलपर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए इन संपत्तियों के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है, जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने बताया कि रेरा की टीम और जिला प्रशासन ने इसे बिल्डर्स की जांच की है और अपनी कार्यवाही कर रहे वही जिला निबंधक गोपेश कुमार ने बताया कि रेरा ने 22 ऐसे कम्पनियों बिल्डर्स के निबंधन पर रोक लगाया है उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्रान्तर्गत यदि 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अथवा डेवलपर कंपनी प्लॉट की बिक्री करता है अथवा किसी भी क्षेत्र में एक बड़े प्लॉट के तहत छोटे-छोटे प्लॉटों की संख्या 08 से ज्यादा है तथा किसी भी निर्माण कराये जा रहे अर्पाटमेंट में फ्लैटों की संख्या 8 से ज्यादा है तो उसे प्लॉट/फ्लैट बिक्री करने से पूर्व निश्चित रूप से रेरा से निबंधन कराना होगा नहीं तो रेरा एक्ट के सेक्शन 3 के तहत संबंधित पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। यदि कोई डेवलपर कंपनी यह दावा करता है कि वो रेरा से पूर्व से ही निबंधित है तथा निबंधन के पश्चात् ही जमीन की बिक्री करने का कार्य कर रहा है तो उसे रेरा एक्ट के तहत संबंधित प्लॉट पर कम से कम 5 फीट 4 फीट का एक बोर्ड लगाना अनिवार्य है, BYTE: अमन समीर डीएम सारण BYTE: गोपेश कुमार निबंधक सारण पीटीसी : राकेश कुमार सिंह,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement