Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

जायल में अतिक्रमण हटाओ: जेसीबी से फुटपाथ खुले, यातायात सुधरा

DIDamodar Inaniya
Sept 26, 2025 10:53:10
Nagaur, Rajasthan
जायल(नागौर) जायल शहर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई – अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़कों व फुटपाथों को मुक्त कराया गया। तहसील चौराया से लेकर बस स्टैंड और लीलण चौक तक चला अभियान। एसडीएम रजत, कार्यवाहक ईओ विजय बाजिया व पुलिस जाब्ता रहे मौजूद। चेतावनी के बावजूद कब्जे नहीं हटाने वालों पर चला जेसीबी का पीला पंजा। व्यापार मण्डल ने बाजार बंद रख प्रशासन का दिया साथ। नगर पालिका ने कहा – शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एंकर जायल शहर में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों और फुटपाथों को मुक्त कराया। शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण, टीन शेड और कच्चे-पक्के ढांचे हटवाए। अभियान तहसील चौराया, बस स्टैंड से लेकर लीलण चौक तक चलाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम रजत, कार्यवाहक ईओ विजय बाजिया तथा पुलिस जाब्ता मौजूद रहे। पिछले कई महीनों से अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती थी। दो दिन पहले ही नगर पालिका ने माइक से अलाउंस कर कब्जाधारियों को स्वयं हटाने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बावजूद कब्जे नहीं हटाने वालों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान के दौरान व्यापार मण्डल ने भी सहयोग करते हुए बाजार बंद रखा और प्रशासन का साथ दिया। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आमजन की सुविधा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए की गई है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Sept 26, 2025 12:03:00
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:गर्ल्स कॉलेज राजसमंद में तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ सम्पन्न,,,,,महिला पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा एवं महिला सुरक्षा की दी गई जानकारी,,,,, राजसमंद। गर्ल्स कॉलेज राजसमंद में एंटी-वूमेन हरासमेंट सेल एवं राजस्थान पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिला उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूक करना एवं आत्मरक्षा कौशल विकसित करने में मदद करना रहा। कार्यशाला के समापन दिवस पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, राजसमंद की टीम द्वारा एक इंटरएक्टिव सेशन ऑन अवेयरनेस अगेंस्ट वीमेन हरासमेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेडी कॉन्स्टेबल दुर्गा एवं लेडी कॉन्स्टेबल सीमा ने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें आत्मरक्षा तकनीकों, आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता बरतने एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 26, 2025 12:02:33
Jaipur, Rajasthan: नोट— खबर की फीड 26 सितंबर के ओएफसी पर ARCHAEOLOGY स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश के सभी राजकीय स्मारक एवं संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है,,,,,वहीं पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों का तिलक, फूल माला और बच्चों को टॉफी देकर स्वागत किया जाएगा,,,,पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन स्थलों पर कटपुतली नृत्य,कालबेलिया नृत्य,शहनाई वादन,कच्ची घोडी नृत्य समेत लोक कलाकारों द्वारा लोक गीतों पर प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का मनोरंजन करवाया जाएगा,,,,,,निदेशक धरेंद्र ने बताया कि राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थल अल्बर्ट हॉल पर "रसिकप्रिया चित्रावली" विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं हवामहल पर मिश्र से जुडी द मम्मी पर प्रदर्शनी की जाएगी,,,,,इसके साथ ही पर्यटन विभाग,पुरातत्व के सहयोग से एफएचटीआर की ओर से आमेर सागर झील पर सफाई अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया जाएगा,,,,इसके बाद आमेर फोर्ट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए एफएचटीआर की ओर से करीब 6 व्हील चेयर भेंट की जाएगी,,,,प्रदर्शनी का उद्घाटन कल सुबह 10:00 बजे पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र द्वारा किया जाएगा,,,,,अल्बर्ट हॉल और हवामहल पर आने वाले पर्यटक 27 सितंबर से 05 अक्टूबर तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगें,,,,, बाइट— डॉ.पंकज धरेंद्र, निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान,
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 26, 2025 12:02:27
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - शराब से भरी ईको कार जब्त, तस्कर गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने राजस्थान - गुजरात के सरथूना बोर्डर पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक ईको कार को जब्त किया है। पुलिस ने कार से गुप्त केबिन में छिपाकर रखी शराब को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बॉडी - डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि पुलिस की ओर से ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिए राजस्थान - गुजरात के सरथूना बोर्डर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर नाकेबंदी की गई इस दौरान एक ईको गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली गई तो गाड़ी में गुप्त केबिन बनाकर शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने गाड़ी से राजस्थान निर्मित शराब के 9 कार्टन और 23 बोतल जब्त की। वही ईको गाड़ी चालक गुजरात निवासी अजयपाल सिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।  बाइट - रिजवान खान थानाधिकारी धंबोला  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 26, 2025 12:02:07
Jhajjar, Haryana:पाबंदी के बावजूद तम्बाकू,गुटके की बिक्री धड़ल्ले से जारी : दुकानदार बोले,स्टॉक बचा है इसीलिए बेचना है मजबूरी : दुकानदारों की मांग बिक्री की बजाय सरकार निर्माताओं पर लगाए पाबंदी : लोग बोले,सरकार का प्रयास सराहनीय,प्रशासन की सख्ती बेहद जरूरी एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणाा ------------------------------ रकार की ओर से गुटखा व तंबाकू पर पूर्ण पाबंदी लगाए जाने के बावजूद जिले की कई दुकानों पर इसका धड़ल्ले से बिक्री होना जारी है। शहर के कई क्षेत्रों में दुकानों पर गुटखा और तंबाकू आसानी से उपलब्ध हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि उनके पास पहले से रखा पुराना स्टॉक बचा हुआ है, जिसे वह बेच रहे हैं। हालांकि, उनका दावा है कि अब नया माल नहीं आ रहा। इसके बावजूद, खुलेआम बिक्री पर रोक न लग पाना प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाबंदी का सही असर तभी दिखेगा, जब प्रशासन सख्ती से छापेमारी कर अवैध बिक्री पर रोक लगाए। लोगों ने सरकार की इस पाबंदी को समाज के लिए अच्छा कदम बताया है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इस पाबंदी को पूर्णतया लागू करने के लिए सरकार को सख्ती से कदम उठाना होगा। उधर दुकानदारों का कहना है कि बिक्री की बजाय सरकार पहले जहां यह चीजें बनती है उनके बनने पर पाबंदी लगाए। बाइट: स्थानीय लोग और दुकानदार। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 12:01:22
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 26, 2025 12:00:47
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top