Back
राजसमंद में रॉयल्टी घटाओ रैली: 7000 लोगों का सैलाब!
DSdevendra sharma2
Aug 19, 2025 10:34:10
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDSurendra Dasila
FollowAug 19, 2025 13:01:21Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस के विधायक सदन में मौजूद रहे। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने zee मीडिया से खास बात करते हुए बताया कि सदन में नियम 310 के तहत आपदा के मुद्दे पर कांग्रेस ने चर्चा की मांग रखी थी जिसे स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष से लेकर विधायकों पर मुकदमे दर्ज हो गए और इस मुद्दे पर सदन में चर्चा भी नहीं हो रही जिसको लेकर कांग्रेस नाराज है। सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस के विधायक सदन में सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि वह रात भर ऐसे ही सदन में रहेंगे
टिक टेक भुवन कापड़ी उप नेता प्रतिपक्ष
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 19, 2025 13:01:17Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से रिकॉर्ड कराई गई है
एंकर - उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सरकार के द्वारा जहां कहीं विधायक पेश किए गए हैं तो वहीं अनुपूरक बजट भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पेश किया गया है,5315.39 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया है। सीएम धामी ने सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सभी वर्गों के लिए इस अनुपूरक बजट में ख्याल रखा गया है तो विकास कार्यों के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
एंकर - उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही,विपक्ष के हंगामें के बीच ही सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया गया तो वही विधायक भी पेश किए गए, लेकिन सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस के विधायक सदन में ही मौजूद है कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि सदन में उनकी बात सुनी नहीं जा रही है इसलिए वह सदन से उठने वाले नहीं है और रात भी सदन में ही बिताएंगे लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह रवैया विपक्ष का दुर्भाग्यपूर्ण।
बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 19, 2025 13:01:07Korba, Chhattisgarh:
एंकर-सोमवार की दोपहर गुरूडुमुडा-लालघाट मार्ग में मानगुरु के जंगल मे मिली महिला की लाश की गुत्थी को कटघोरा पुलिस ने महज़ चंद घण्टो में सुलझा लिया है. मामले का खुलासा करते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि अवैध प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने महिला की हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा करते बताया की महिला का प्रेमी रिश्ते में महिला का भतीजा है जिसका मृत महिला के अलावा और किसी से प्रेम सम्बंध स्थापित हो गया जिसका विरोध करने पर हत्या को अंजाम दिया गया.
दरअसल कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर के डांघीआमा निवासी 40 वर्षीय चंदबाई का गाँव के ही 20 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पोर्ते जो रिश्ते में महिला का भतीजा है के साथ 2 वर्ष से प्रेम संबंध था. इन दो वर्षो में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने लेकिन इस बीच सुरेंद्र किसी और से प्रेम करने लगा और उसके साथ शादी करने वाला था जो महिला चंदबाई को नागवार गुजरी। चंदबाई ने इसका विरोध किया और भतीजे सह प्रेमी सुरेंद्र कुमार पर दबाव बनाने लगी कि वह उसके साथ ही रहेगी जिससे सुरेंद्र काफी परेशान रहने लगा।
रविवार को महिला चंदबाई घर से बिना बताए सुरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से निकली. जब दोनों मानगुरु के जंगल मे पहुंचे तब दोनो के बीच सुरेंद्र के दूसरे प्रेम सम्बन्ध को लेकर काफी कहासुनी हुई। इस दौरान सुरेंद्र गुस्से से लाल हो गया और उसने चंदबाई के सिर पर पत्थर दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई. चंदबाई की हत्या करने के बाद सुरेंद्र चुपचाप घर आ गया और ऐसा दिखाने लगा जैसे वह कुछ जानता ही नहीं. लेकिन जब महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा रही थी तब स्निफर डॉग बाघा ने सीधे सुरेंद्र पर अटैक किया जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल आरोपी सुरेंद्र कुमार पोर्ते पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है.
बाईट : धर्मनारायण तिवारी,थाना प्रभारी, कटघोरा
0
Report
Barema, Uttar Pradesh:
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश मे आया है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को प्राथना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसी गांव का रहने वाला सजहर उर्फ फुन्नी ने इंस्टाग्राम पर उसे अश्लील मैसेज भेजे। आरोपी ने महिला को 5 हजार रुपए में एक रात साथ बिताने का प्रस्ताव दिया। साथ ही एक घंटे का चार्ज भी पूछा।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने वीडियो कॉल कर उसके साथ अभद्रता की जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचा। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करता है। और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिससे कोई अप्रिय घटना हो सकती है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 19, 2025 13:00:59Vidisha, Madhya Pradesh:
ग्राम नागौर और अंबबार के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट में बिजली समस्या को लेकर उठाई आवाज ।
कई सालों से अघोषित बिजली कटौती से है परेशान, बीमारियां होने का बड़ा खतरा ।
लगभग 15 सालों से एक ही स्थान पर जमीन लाइन में महेश शर्मा का स्थानांतरण करने की मांग ।
एंकर - सीहोद के नजदीक ग्राम अंबार और नागौर के रहवासी बड़ी संख्या में आज कलेक्टरेट पहुंचे। जहां उन्होंने लिखित ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने पिछले कई सालों के दौरान बिजली की समस्या से परेशान होने की शिकायत की। बताया गया कि घरों में सप्लाई होने वाली बिजली को खेतों में पंप लाइन में सप्लाई किया जा रहा है। जिससे आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली की कटौती बड़े पैमाने पर हो रही है। देर रात 12 - 01 बजे तक लाइट आती है। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लागय कि यहां पदस्थ लाइन मेेन महेश शर्मा 14-15 सालों से इसी स्थान पर हैं। जिससे वह दबंगई करते हैं। ज्ञापन के जरिए बिजली सप्लाई की समस्या को सुचारु करने और लाइनमैन महेश शर्मा का स्थानांतरण करने की मांग ग्रामीणों ने की है ।
बाइट - दीपांश चौकसे ।
बाइट - प्रतीक लोधी ।
बाइट - चुन्नी लाल ।
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 19, 2025 13:00:49Saiki, Bihar:
स्लग/शिकायत।
ग्राम पंचायत बेलटिकरी में संचालित मिनी राईस मिल अनुबंध सहित निरस्त करने की मांग।
एंकर/ ग्राम पंचायत बेलटिकरी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है सरस्वती जायसवाल पिता राधेश्याम जायसवाल के नाम से मिनी राईस मिल को संचालन हेतु पूर्व में सरपंच हरिशंकर जायसवाल द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुए शासन को गुमराह में रखकर अपने पत्नि सरस्वती जायासवाल के नाम पर प्रस्ताव पारित कर अनुबंध कराया है। जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (ग) के तहत तत्काल कार्यवाही करते हुए पूर्व सरपंच हरिशंकर जायसवाल एवं पंचायत सचिव ईश्वर प्रसाद जायसवाल के प्रति कठोर कार्यवाही करते हुए मिनी राईस मिल के संचालन / अनुबंध को तत्काल निरस्त किया जाने की मांग कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप है।।
बाइट/सरपंच
बाउट/ग्रामीण
0
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 19, 2025 13:00:21Jind, Haryana:
एंकर। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल असीम कुमार घोष ने आज जिला जींद के विभिन्न गांवों के प्राथमिक स्कूलों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर वहां मिलने वाली सुविधाओं को परखा और इनमें और क्या सुधार हो सकता है इस बारे विचार विमर्श किया।
वीओ। सर्वप्रथम राज्यपाल
महोदय गांव झांझ की राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में पहुंचे जहां पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ग्रामीणों एंव स्कूली बच्चों ने परंपरागत ढंग से उनका भारी स्वागत किया और स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उनके स्वागत में प्रस्तुत किए। राज्यपाल ने प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मील और वहां की सुविधाओं बारे विस्तार से बातचीत की ।
वीओ। राज्यपाल ने अपने संबोधन में मिड डे मिल में और अधिक सुधार पर बल दिया और कहा कि इसे और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है ताकि हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा सेना और खेल के क्षेत्र में आगे है। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रखना होगा तथा उन्हें खेल एंव अन्य गतिविधियों से भी जोड़ने पर बल दिया तथा अभिभावकों की भागदारी बारे भी विस्तार से बताया। स्कूल के निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल असीम कुमार घोष ने बताया कि उन्होंने स्कूल में छत पर बरसात का पानी एकत्रित न हो और बिजली के पंखे की समुचित व्यवस्था के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 60 हजार रुपए की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उच्च शिक्षा का स्तर बहुत बेहतर है तथा बुनियादी अथवा प्राथमिक शिक्षा पर वें प्रयास करेगें।
वीओ। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा नींव है उसको मजबूत किया जाना चाहिए और वें आज और भी स्कूलों में जाएगें। राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा सहित जिला के अनेक अधिकारी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद रहें।
बाइटः- असीम कुमार घोष राज्यपाल हरियाणा।
जीन्द से गुलशन चावला की रिपोर्ट
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 19, 2025 12:51:03Kota, Rajasthan:
कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर दिल्ली से बड़ी खबर
केन्द्रीय कैबेनिट ने दी कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी
1507 करोड़ से होना है कोटा-बून्दी एयरपोर्ट का निर्माण
स्पीकर बिरला के प्रयासों से पहले से जारी है एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया
एयर साइड औऱ टर्मिनल के लिए जारी हो चुके हैं 850 करोड़ के टेंडर
1000 यात्री क्षमता, 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला होगा टर्मिनल
3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे तैयार होगा।
ए-321 श्रेणी के विमानों की पार्किंग के लिए बनेंगे 7 एप्रन बे
बाइट भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन
बाइट भाजपा नेता विकास शर्मा
1
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 19, 2025 12:50:53Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद नगर पालिका की सफाई कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित झाड़ू डाउन हड़ताल पर
आसीन्द : मंगलवार को आसींद नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन लेकर अनिश्चित झाड़ू डाउन हड़ताल जारी कर दी l
सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राहुल अटवाल ने बताया कि साथ दिन पूर्व आसींद नगर पालिका प्रशासन को विभिन्न मांगों जैसे नगर पालिका आसीन्द के संबंध सफाई कर्मचारियों का बकाया एरियर का नियम अनुसार भुगतान, सफाई कर्मचारियों को सरेडर भुगतान दिलवाने तथा कर्मचारियों का 9,18,27 चयनित वेतनमान लागू करने, नगर पालिका बजट बैठक वर्ष 2023-24 में सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति प्रस्ताव पर विचार करने के संबंध में और नगर पालिका आसीन्द परिसर में सफाई कर्मचारियों के बजट बैठक वर्ष 2023-24 में बैठक हाल बनाए जाने का मांग की गई थी
साथ ही नगर पालिका आसीन्द के स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगतियां दूर कर नियमित समय पर भुगतान करने हेतु मांगे रखी गई थी
सात दिवस आश्वासन के पश्चात मांगे नहीं मानने पर नगर पालिका आसींद में कार्य एवं अस्थाई सफाई कर्मियों द्वारा अनिश्चित कालीन झाड़ू डाउन हड़ताल जारी कर दी
4
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 19, 2025 12:50:46Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने अपने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी नाबालिग से शादी करने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि चार साल पहले शाजिद के साथ निकाह हुआ था। और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन अब शाजिद और उसके परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। और अब शाजिद ने महिला को बिना तलाक दिए नाबालिग से साथ कर ली। पीड़िता के एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं।
दरअसल आपको बता दे कि मेरठ निवासी साजिदा की चार साल पहले बागपत के कयामपुर गांव के निवासी के साथ निकाह हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करते हैं। महिला के दो बच्चे भी हैं। लेकिन अब शाजिद के बिना तलाक दिए नाबालिग के साथ साथ कर ली हैं। पीड़िता का आरोप है जब वह ससुराल गई तो उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं।
बाईट :--- साजिदा, पीड़ित महिला
बाईट :--- खुर्शीद, पीड़िता के पिता
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 19, 2025 12:50:39Karauli, Rajasthan:
करौली सरमथुरा मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत , एक कि मौत , 3 घायल,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो- एनएच-23 करौली-सरमथुरा मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमन का पुरा धनी राम सरपंच का पुरा के पास भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मासलपुर चुंगी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी महाराज सिंह ने बताया की मृतक की पहचान मुकेश माली पुत्र भूर सिंह उम्र 30 साल निवासी आमन का पुरा भोडेरा के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था और तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। हादसे के समय वह अपने बच्चों के स्कूल की ओर जा रहा था।
दूसरी बाइक पर सवार अमर सिंह पुत्र मांगीलाल उम्र 42 साल, उनकी पत्नी ममता, उम्र 35 साल और पुत्र प्रवेश जाटव उम्र 9 साल निवासी जटपुरा थाना बसेड़ी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए करौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां से अमर सिंह और उनकी पत्नी ममता की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया है।
हॉस्पिटल पुलिस चौकी कांस्टेबल रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि अमर सिंह अपनी पत्नी और पुत्र के साथ सरमथुरा की ओर से करौली की तरफ जा रहे थे। वहीं, मुकेश माली धनीराम सरपंच का पुरा आमन का पुरा से एनएच-23 पर जैसे ही पहुँचा, तभी दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल कर रही है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 19, 2025 12:50:32Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1908ZUP_AMT_RAID_R
एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव करन खाल में हरियाणा टीम की छापेमारी से भ्रूण लिंग परीक्षण का काला कारोबार सामने आया है। छापेमारी के दौरान भ्रूण हत्या को बढ़ावा देने वाले एक व्यक्ति और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस को दी। इसके बाद हरियाणा टीम और पुलिस संयुक्त रूप से कोतवाली पहुंची और आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी। इस कार्रवाई ने अमरोहा जनपद के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जबकि हरियाणा टीम ने इस अवैध धंधे की परतें खोलते हुए एक बड़ा नेटवर्क उजागर किया है। फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ जारी है और मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 19, 2025 12:50:12Fatehpur, Uttar Pradesh:
Big-Breaking-Fatehpur
विद्युत कर्मी बनकर घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं के साथ की लूटपाट
मीटर चेक करने के नाम पर घर में घुसे थे बदमाश
लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, महिला के पैर में आई चोट
महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
करीब पांच लाख के आसपास बताए जा रहे जेवरात
पांच से छह आसपास बताए जा रहे बदमाश
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई का मामला
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 19, 2025 12:49:47Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1908ZUP_FZB_hatya_R )
Date-19/08/2025
12वीं की छात्रा की बेरहमी से गला काटकर हत्या
ANC --यूपी के फिरोजाबाद में
12वीं की छात्रा की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। छात्रा का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
Vo -- जसराना थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा की लाश दिनोली गोरवा मार्ग पर खेत में मिली छात्रा का नाम नेहा बताया गया है। उसकी पहचान इंद्रपाल निवासी ग्राम नगला जाट के रूप में कर ली गई। बताया गया है कि ग्रामीणों ने जब छात्रा के शव को देखा तो होश उड़ गए। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण और सीओ जसराना ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
Byte त्रिगुन विशेन ( एसपी ग्रामीण, फिरोजाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 19, 2025 12:49:28Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है—शहर के कुछ स्पा सेंटर पर पुलिस ने आकस्मिक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर के सभी दस्तावेजों और वहां काम करने वाली लड़कियों के पहचान पत्र की गहन जांच की। इतना ही नहीं, पुलिस ने पूरे स्पा सेंटर की बारीकी से तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान यह देखने को मिला कि स्पा सेंटर में कुछ दरवाजे इस तरह से बनाए गए हैं, जिन्हें आसानी से पहचान पाना मुश्किल है। वहीं, ड्रोर के नीचे छुपाए गए हिस्सों और दराजों की भी खास तौर पर चेकिंग की गई।
सूत्रों के मुताबिक, स्पा सेंटर में गलत गतिविधियों की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। लेकिन माना जा रहा है कि दबिश की खबर पहले ही स्पा सेंटर तक पहुंच गई थी, जिसके चलते पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने इस कार्रवाई को केवल सामान्य चेकिंग बताया है, हालांकि दबिश अचानक दी गई थी।
बता दें कि रतलाम पुलिस इससे पहले भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर ऐसे कई स्पा सेंटरों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। इसके बावजूद पुलिस का दावा है कि ऐसे सेंटरों पर लगातार निगरानी जारी रहेगी।
बाइट - सत्येंद्र घनघोरिया (सीएसपी
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
1
Report