Back
जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए श्रीनगर में रयात बहरा विश्वविद्यालय का उद्घाटन!
FWFAROOQ WANI
Aug 21, 2025 11:07:24
Srinagar,
Rayat Bahra University to Hold Inaugural Ceremony in Srinagar for J&K Students
Feed TVU 60 Server :- 72
Gurvinder Singh Bahra chairman and VC of Bahra university Punjab and Bahra group
Rayat Bahra Professional University, Hoshiarpur (Punjab), is organizing an inaugural ceremony in Srinagar to mark the establishment of its campus facilities for students from Jammu & Kashmir.
The university, which has already established its main headquarters in Punjab, is now extending its presence to Srinagar to provide better access and educational opportunities for local students. The upcoming campus aims to support the academic aspirations of J&K students by bringing quality education closer to home.
-Here's a polished and professional version of your statement that you can use for a press release, article, or social media post:
Barah Group Launches Its Third University in Punjab, Strengthening Its Educational Mission
The Barah Group, a multi-sector organization founded in 2000, has announced the launch of its third university in Punjab, further expanding its footprint in the higher education sector—one of its core areas of focus.
Operating across three major sectors, the Barah Group has consistently prioritized the education sector as a key pillar of its mission. Over the years, it has grown to employ over 5000 professionals and currently serves more than 3,000 students across its institutions.
The group takes pride in having produced high-performing graduates who have gone on to contribute meaningfully in various industries. The new university in Punjab is a testament to Barah Group’s ongoing commitment to quality education and youth empowerment.
Chairman Gurvinder Singh Bahra Shares Vision for Expansion in Interview with Zee media
Speaking to zee media , Mr. Gurvinder Singh bahra, Chairman of the Barah Group, and voice chancellor shared insights into the group’s ambitious expansion plans, including the launch of a new university campus and the establishment of additional branches across the region. He emphasized the group's commitment to making quality education accessible, particularly for students in Jammu & Kashmir and Punjab. Mr. Singh highlighted that the new initiatives are part of the group’s long-term vision to empower youth through skill-based and value-driven education.
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 21, 2025 12:53:13Kurukshetra, Haryana:
कुरूक्षेत्र CIA1 की टीम ने अवैध असला रखने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 देसी पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 3 जिन्दा रौंद बरामद, टीम ने असला सप्लाई करने के आरोपी को भी किया काबू
कुरुक्षेत्र: अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरुक्षेत्र सैक्टर-10 मार्किट पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लडका बस अड्डे में घुमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर लड़के को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम अमित कुमार उर्फ़ मीता उर्फ़ कमांडो वासी पटियाला कालोनी कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 3 जिन्दा रौंद बरामद रौंद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए अवैध असला रखने सप्लाई करने के आरोपी उमेश उर्फ़ बबलू वासी पटियाला कालोनी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया है।
बाईट:- CIA-1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 21, 2025 12:53:01Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ ismailsolanki3
बीदासर।
रास्ता रोककर बच्चों को डराने धमकाने का आरोप,
स्कूल जा रहे बच्चों के साथ गाली गलौज का आरोप,
मामले में बच्चे और परिजन पहुंचे बीदासर पुलिस थाने,
ऐंकर:- बीदासर तहसील क्षेत्र के गांव सारंगसर में नायकों की ढाणियों के स्कूली बच्चों का रास्ता रोककर डराने धमकाने का मामला सामने आया है। मामले में बच्चों के साथ परिजन आज बीदासर पुलिस थाने पहुंचे। बच्चों ने खेत मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह हम जब खेत के रास्ते से स्कूल जा रहे थे तो खेत मालिक ने रास्ता रोक कर हमारे साथ गाली गलौज की और डराया धमकाया एक बच्चे की गर्दन पर मारा और दूसरे की गर्दन पकड़कर गोल घुमाया, बच्चों ने कहा कि हम डर के मारे जब वहाँ से भागने लगे तो हमारे पीछे जूते फेंके गए। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बच्चों के साथ परिजन पुलिस थाने पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले जब खेत मालिकों ने इस रास्ते को बंद कर दिया था तो जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों ने रास्ते को खुलवाया था।
बाईट- छात्र
बाईट- छात्र
बाईट- परिजन
बाईट-परिजन
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 21, 2025 12:52:50Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/21.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:2108_ZBJ_GOP_ORCHESTRA_R
ANCHOR :- गोपालगंज के मीरगंज में आयोजित महावीरी अखाड़ा उत्सव में इस बार परंपरा और धार्मिक आस्था के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। प्रशासन की रोक के बावजूद बार बालाओं से वल्गर गीतों पर डांस कराया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अखाड़ा कार्यक्रम के लिए बने स्टेज को रंग-बिरंगी लाइटों और लाउडस्पीकरों से सजाया गया है। वहीं स्टेज पर नर्तकियां लोगों के मनोरंजन के लिए अश्लील गानों पर नाचती दिख रही हैं
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज मेला में ऑरकेस्ट्रा व डीजे बजाया गया जो लाइसेंस के शर्तो के विरुद्ध है जिसके आलोक में एफआईआर दर्ज की जा रही है वही पुलिस से बदसलूकी मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की जा रही है
BYTE :- आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ एसडीपीओ, गोपालगंज
0
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में सगे चाचा ने अपनी विधवा भाभी और भतीजे की कुल्हाड़ी और चाकू मारकर हत्या कर परिजनों संग फरार हो गया। हमलावर के बड़े भाई की 18 साल पहले मौत हो चुकी है। इकलौते वारिश को मारकर पूरी संपत्ति हड़पना चाहता था चाचा ll सुबह खेत में दवा का छिड़काव करने गए थे मां बेटे दोनों ll घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पहुंचाया अस्पताल जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। अमेठी के मुसाफिरखाना के रुदौली गांव की हैं घटना
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowAug 21, 2025 12:52:42Masaurhi, Bihar:
Slug punpun
Name...Prabhanjan kumar singh
Location... Masaurhi
निर्माणरत केबल सस्पेंशन ब्रिज से गिरा मजदूर। शव की तलाश जारी। ब्रिज पर कार्यरत मजदूरों का विरोध।
।। मसौढ़ी।। पुनपुन घाट के समीप निर्माणरत केबल सस्पेंशन ब्रिज से एक मजदूर नदी में गिर गया। सूचना पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन को दी गई। बचाव कार्य में देरी होने से कार्यरत मजदूरों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रशासन की टीम पहुंची और मजदूरों से घटना की जानकारी ली। दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक डूबे हुए मजदूर की जानकारी नहीं मिल सकी थी। डुबा हुआ मजदूर दीपक यूपी के बरेली का रहने वाला है। जो केबल सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण में लगी कंपनी में कार्यरत था। बता दे कि ब्रिज का निर्माण लक्ष्मण झूला के तर्ज पर किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों मजदूर दिन रात कार्यरत है। गुरुवार की दोपहर मजदूर दीपक सेफ्टी बेल्ट के साथ तकनीकी कार्य में लगा था। इस दौरान कार्य समाप्त कर वह जैसे ही ब्रिज के ऊपर आने लगा उसका सेफ्टी बेल्ट खुल गया और तभी यह हादसा हुआ।
बाइट राजेश मिश्रा साइड इंजीनियर केबल सस्पेंशन ब्रिज
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 21, 2025 12:52:28Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद सिटी सेंटर स्थित जियोमार्ट में काम करने वाले डिलीवरी बॉय के साथ बीते देर शाम मारपीट कर दिया गया था। इस घटना के बाद जियोमार्ट के चार स्टोरों में कार्यरत करीब 400 डिलीवरी बॉय ने सामूहिक हड़ताल स्ट्राईक कर दी है। उनका कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी और उचित कार्रवाई नहीं होगी, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, एक ग्राहक ने ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय निर्धारित समय पर मनईटांड इलाके में सामान लेकर पहुंचा। उसने कई बार ग्राहक को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद डिलीवरी बॉय ने कंपनी के नियम अनुसार ऑर्डर कैंसिल कर दिया और सामान वापस जियोमार्ट सिटी सेंटर स्टोर में जमा कर दिया। कुछ देर बाद ग्राहक ने डिलीवरी बॉय को फोन कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि या तो पैसा वापस करो या फिर सामान दो। डिलीवरी बॉय ने उसे बताया कि कंपनी के नियम अनुसार उसका पैसा रिफंड हो चुका है। इसके बावजूद ग्राहक 6-8 लोगों के साथ स्टोर पहुंचा और वहां मौजूद 2-4 डिलीवरी बॉय पर बेल्ट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद पीड़ित डिलीवरी बॉय ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन दिया।पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित होकर गुरुवार को जियोमार्ट के चारों स्टोरों के करीब 400 डिलीवरी बॉय काम बंद कर स्ट्राइक पर उतर गए। डिलीवरी बॉय का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर ग्राहकों तक सामान पहुंचाते हैं। इसके बावजूद यदि किसी छोटी-सी असहमति में उन्हें इस तरह पीटा जाएगा और पुलिस भी कार्रवाई नहीं करेगी, तो वे सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे। उनका साफ कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे।
बाइट -- मुकेश कुमार (टीम लीडर)
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 21, 2025 12:52:08Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर—
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज नई दिल्ली के दौरे के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात की,,,,,दिया कुमारी ने रेल मंत्री को दिल्ली से बीकानेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन और राजस्थान में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए आभार जताया,,,,,, इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने रेलमंत्री से राजस्थान की शान ''''पैलेस ऑन व्हील्स'''' ट्रेन के ठहराव को ओर अधिक शहरों तक बढ़ाने का आग्रह किया, जिससे इसकी कनेक्टिविटी बेहतर हो सके और अधिक पर्यटक राज्य के सांस्कृतिक वैभव से जुड़ सकें,,,,, साथ ही, महाराजा एक्सप्रेस और पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में ओर अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पर्यटक ट्रेन को स्वीकृति देने की अपील की है,,,,राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है,,,,, एक नई पर्यटक ट्रेन के माध्यम से राजस्थान पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं,,,,, इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका के नए अवसर भी प्राप्त होंगे,,,,
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 21, 2025 12:52:04Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शाहबाद व पिहोवा के पानी प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, लोगों से बातचीत कर जानी समस्याएं, मौजिज नागरिकों व अधिकारियों ने पानी भराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए दिए सुझाव, खराब फसल को लेकर जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा
कुरुक्षेत्र:-कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज शाहबाद और पिहोवा के जलभराव से प्रभावित करीब आधा दर्जन गांव का दौरा किया है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जलभराव का निरीक्षण करके ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही गांव के मौजिज और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जलभराव की समस्या को स्थाई रूप से निजात दिलवाने के लिए सुझाव भी मांगे तथा लोगों ने कई अच्छे सुझाव भी दिए है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि शाहबाद में हर वर्ष बरसाती पानी से करीब आधा दर्जन गांव हो रहे है। इन गांवों के मौजिज लोगों और अधिकारियों से नियमित समाधान करने के लिए सुझाव लिए गए है। इन सुझावों के आधार पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और डीपीआर बनाकर अंतिम अनुमति के लिए प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस क्षेत्र के किसानों की खराब फसल को लेकर जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से ही किसानों की खराब हुई फसल का डाटा तैयार हो पाएगा।
बाईट:- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 21, 2025 12:51:55Jammu, :
Braking
आज दोपहर जम्मू में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गजनसू इलाके में भारतीय सीमा के काफी अंदर एक संदिग्ध दुश्मन ड्रोन देखा गया।
सुरक्षा बलों ने तुरंत उसका पता लगाने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है !
बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घनी झाड़ियों व खेतों को खंगाल रहे हैं !
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 21, 2025 12:51:42Noida, Uttar Pradesh:
*माफिया का अवैध निर्माण भरभरा कर गिरा,live तस्वीरें*
- मछली माफिया का साम्राज्य मिट्टी में मिला दिया मोहन सरकार के पीले पंजे ने...
- आज जब मोहन फोर्स D गैंग के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची तो सील की गई बिल्डिंग का लॉक खुला मिला एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा पिछली बार बुलडोजर कार्रवाई की गई थी तब इस बिल्डिंग को सील किया गया था पर आज अनलॉक मिली है इसका मतलब साफ है आशंका भरपूर है कि माफिया ने प्रशासन की सील की कार्यवाही को डिस्टर्ब कर यहां से लॉकर में रखी मनी असल बारूद जैसी माफिया गिरी के संसाधन गायब कर दिए होंगे... एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा 100 करोड़ की संपत्ति को 30 जुलाई को जमीदोंज किया गया था आज 20 से 22 करोड़ की अवैध संपत्ति को तोड़ा गया है...SDM ने साफ कहा अबतक 150 करोड़ के आसपास अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला दिया गया है...
(121- विनोद सोनकिया SDM)
- प्रशासन जिस वक्त मछली माफिया की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी दे रहा था इस दौरान पीले पंजे की मार में माफिया की आलीशान कोठी भरवारा कर गिर गई पलक झपकते आलीशान कोठी की मिट्टी में मिलने की लाइव तस्वीर...
(कोठी के गिरने की लाइव तस्वीरें)
- ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स के जरिये हिन्दू लड़कियों को धर्मांतरण जैसे मामले,सरकारी जमीनों पर कब्जा,अड़ीबाजी,ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों के चलते D गैंग कहा जाता है...
- अबतक 150 करोड़ के अवैध 7 निर्माण को ध्वस्त किया गया है...
- ड्रग्स,धर्मांतरण,अड़ीबाजी जैसे मामलों की पुलिस जांच कर रही है.. इस गैंग के गुर्गों पर 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले है...
बाइट - नीरज चौरसिया एडिशन एसपी
- माफिया की कार्रवाई का विरोध भी बड़े पैमाने पर देखा गया शुरुआत में जब प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई के लिए पहुंचा तो माफिया ने महिलाओं को आगे कर दिया कार्रवाई के बाद में माफिया के सपोर्टर रोते नजर आए...
(वॉक थ्रू - बुलडोजर कार्रवाई का विरोध)
- माफिया की इस बिल्डिंग में प्रशासन को आशंका है कि एक तहखाना भी है जिसमें उनकी अवैध गतिविधियां संचालित होती थी जिसकी जांच होगी... इस बिल्डिंग में मिले बड़े लॉकर से साफ जाहिर रहा है की बिल्डिंग को अनलॉक करके लॉकर में रखा धन गायब किया गया है... काली कमाई से खड़ी की गई बिल्डिंग को मोहन सरकार के पीले पंजे ने मिट्टी में मिला दिया...
(वॉक थ्रू - )
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 21, 2025 12:51:33Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर से बड़ी ख़बर
प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या करने के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को अदालत ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2019 का है, जब रामसर थाना क्षेत्र में वीरसिंह की हत्या कर उसका शव खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की गई थी।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 2, बाड़मेर पीयूष चौधरी ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी महेन्द्रसिंह और दक्षा कंवर को दोषी करार दिया। अदालत ने दोनों को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302/34 में आजीवन कारावास और पचास हज़ार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं, धारा 201/34 में तीन वर्ष का कठोर कारावास और दस हज़ार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोनों को दो वर्ष छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
मामले की शुरुआत 4 जून 2019 को हुई थी, जब सुजानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका चचेरा भाई वीरसिंह 3 जून की दोपहर घर से निकला था और अगले दिन उसकी लाश उदयराजसिंह की ढाणी के पास मिली। रिपोर्ट में शक महेन्द्रसिंह पर जताया गया था। पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि दक्षा कंवर और महेन्द्रसिंह के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसका विरोध उसका पति वीरसिंह करता था। इसी रंजिश में दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी और लोहे के पाइप से वार कर उसकी हत्या की और शव को मिटाने का प्रयास किया।
मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कुल 26 गवाह और विभिन्न दस्तावेज अदालत के समक्ष पेश किए। अपर लोक अभियोजक अनामिका सांदू और परिवादी पक्ष के अधिवक्ता स्वरूपसिंह राठौड़ ने दलील दी कि अभियुक्तों ने क्रूरतापूर्वक हत्या की और इसे छिपाने की कोशिश भी की, इसलिए उन्हें अधिकतम दंड मिलना चाहिए।
सभी साक्ष्यों और गवाहों पर विचार करने के बाद अदालत ने महेन्द्रसिंह और दक्षा कंवर को दोषी करार दिया। फैसले में कहा गया कि इस तरह का जघन्य अपराध समाज के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए कठोर सजा देना आवश्यक है।
बाइट : अनामिका सांदू , अपर लोक अभियोजक 2
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 21, 2025 12:51:21Karauli, Rajasthan:
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक का आयोजन,
जिला कलेक्टर ने सुनी फरियादियों की समस्याए,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र कक्ष में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला स्तरीय जनसुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न ब्लॉकों से जुड़े फरियादी भी शामिल हुए। वहीं, जिला मुख्यालय पर भी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
कलेक्टर ने फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दौरान पेयजल, विद्युत, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा और विभिन्न विभागों से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं, जिन पर अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सक्सेना ने अधिकारियों को चेताया कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों को राहत पहुंचाना और प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करना है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 21, 2025 12:51:14Lalitpur, Bagmati Province:
मध्यप्रदेश के सागर जिले से जैन समाज के बीच मे शुरू हुआ विवाद की आंच आज उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पहुँच गयी , जहां जैन समाज के मुनि श्री सुधासागर महाराज पर सोशल मीडिया में ब्रह्नचारिणी रेखा जैन दीदी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुये मुनि श्री सुधासागर महाराज के जैन समर्थकों ने एकत्रित होकर सड़को पर जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया । साथ ही उन्होंने DM कार्यालय पहुँचकर ब्रह्मचारणी रेखा दीदी के खिलाफ एक ज्ञापन देते हुये जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग किब। जैन समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान रेखा दीदी के पोस्टर पर कालिख भी पोतकर विरोध जताया ।
Byte - सतीश जैन (अध्यक्ष सीरोन जैन मंदिर)
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 21, 2025 12:51:00Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मोनू खटीक हत्या मामले में पुलिस की लंगड़ा कार्रवाई,
मोनू हत्या मामले में वांछित इरफान मुठभेड़ में घायल,
पूर्व में सादिक व्यक्ति भी मुठभेड़ में हो चुका घायल,
दोनों घायलों सहित पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी,
चार दिन पहले मोनू की पिटाई के बाद हुई थी मौत,
मुस्लिम बस्ती में मोनू को चोर समझकर पीटा था,
घायल व्यक्ति इरफान से तमंचा कारतूस भी मिले,
मोनू की मौत पर हत्या का 7 लोगों पर दर्ज है केस,
बुढ़ाना थाने के विज्ञाना नहर पुलिया पर मुठभेड़।
BYTE= आदित्य बंसल (एसपी देहात मुजफ्फरनगर)
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 21, 2025 12:50:50Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार डाल्टनगंज–महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर स्थित बारेसांढ़ घाटी गुरुवार को फिर से जाम की समस्या से जूझता रहा । दोपहर में एक ट्रक धंसकर सड़क पर फंस गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और शाम तक वाहन कई किलोमीटर लंबी कतार में खड़े रहे इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । ज्ञात हो कि बारेसांढ़ घाटी में 16 जुलाई को भूस्खलन हुआ था उस समय प्रशासन ने मलबा हटाकर अस्थायी रूप से रास्ता चालू कराया था । लेकिन सड़क की सफाई न होने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी आज एक बार फिर ट्रक फंसने की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अस्थायी इंतजाम से समस्या का समाधान संभव नहीं है । जाम में फंसे डाल्टनगंज निवासी यात्री राकेश कुमार ने बताया कि वे लोग दोपहर से घाटी में फंसे हुए हैं । महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कत हो रही थी उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाना चाहिए । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बारेसांढ़ थाना के एसआई विजय महतो मौके पर पहुंचे । उन्होंने बैकहो लोडर की मदद से ट्रक हटवाया और मलबा साफ कराया घंटो बाद सड़क आंशिक रूप से बहाल हो सकी और धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू हुआ । स्थानीय लोगों का कहना है कि बारेसांढ़ घाटी इस इलाके की जीवनरेखा है । डाल्टनगंज से महुआडांड़ और लातेहार जाने वाले अधिकांश वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं । ऐसे में बरसात के दिनों में बार-बार यातायात बाधित होना और दुर्घटना की आशंका बने रहना गंभीर चिंता का विषय है । उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से स्थायी मरम्मत, सड़क चौड़ीकरण और मजबूत सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report