Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

रामपुर: तीन बच्चियों की बरसाती गड्ढे में डूबने से हुई दर्दनाक मौत

SASAYED AMIR
Jul 16, 2025 11:05:19
Rampur, Uttar Pradesh
रामपुर बरसाती गड्ढे में डूबकर तीन बच्चियों की मौत बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटा जागीर गांव के अंदर से गुजर रही रेलवे लाइन के पास मवेशी चराने गईं तीन मासूम बच्चियां गड्ढे में भरे बरसाती पानी में डूब गईं। मृतकों की पहचान सुनीता (10 वर्ष) पुत्री बाके लाल, क्रांति (12 वर्ष) पुत्री चेतराम, और सनीता (12 वर्ष) पुत्री गयादीन के रूप में हुई है। तीनों बच्चियां मवेशी चराने रेलवे लाइन के पास गई थीं।लाइन के पास बने गहरे गड्ढे में फंसे मवेशियों को निकालने के प्रयास में एक के बाद एक तीनों डूब गईं। स्थानीय कॉलोनीवासियों ने बच्चियों को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में तीनों को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइट सुंदर बाइट। मुनिया विज़ुअल।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Aug 31, 2025 01:45:37
Barh, Bihar:
दानापुर रेल मंडल के जलालपुर हाॅल्ट के पास चलती ट्रेन से गिरकर दंपति की मौत हो गई। मृतक मधुरंजन कुमार और प्रीति कुमारी ट्रेन से परीक्षा देने जा रही थी। दंपति पटना के दुल्हिन बाजार अंतर्गत सोरेमपुर का रहने वाला था। लोकमान्य तिलक ट्रेन से पत्नी अचानक ट्रेन से गिर गई, जिसके बाद पति लगभग सौ मीटर दूर उसे बचाने के लिए ट्रेन से कूद गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एएसआई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक की सूचना के बाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मोकामा से पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के मोबाइल से उसके घर की जानकारी मिली परिजन को मामले की सूचना दी गई है। महिला के परिजनों ने बताया कि दंपति एग्जाम देने जा रहे थे। Byte - ASI बीरेंद्र कुमार, रेल थाना, हाथीदह
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 31, 2025 01:45:17
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह गणपति पंडाल में घुसा स्थान मची अफरा तफरी वीडियो वायरल गणपति आयोजन के दौरान कार्यक्रम के बीच में घुस गया सांड लोग इधर-उधर भागे फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिकन वाली गली में गणपति बप्पा का देर रात आयोजन चल रहा था इसी दौरान लोग आयोजन में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे लेकिन अचानक मंच की ओर से एक सेंड घुसा जिससे पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई हालांकि दो लोगों को सामान्य हल्की चोटें आई हैं लेकिन कोई भी बड़ी और अपनी घटना नहीं हुई नवाबगंज थाना क्षेत्र का है मामला
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 31, 2025 01:45:09
Damoh, Madhya Pradesh:
एक और ऑनलाइन ठगी का मामला, किसान के परिचित कियोस्क संचालक ने कर दिया घपला.. एंकर/ आर बी आई और बैंक लगातार लोगो को जागरूक करते हुए बैंक ट्रांजेक्शन में सतर्कता बरतने की अपील करते आ रहे है लेकिन लोग जरा सी लापरवाही करने पर बड़ा नुकसान झेल जाते है। दमोह से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक कियोस्क संचालक ने अपने परिचित किसान को करीब डेढ़ लाख का चूना लगा दिया लेकिन जब पुलिस एक्टिव हुई तो कियोस्क संचालक ने ऑनलाइन फ्राड को स्वीकार किया और पैसे लौटाने के लिए राजी हुआ है। दरअसल जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के भटदेवा गावँ के रहने वाले किसान हीरालाल पटेल ने अपनी मूंग की फसल बेंची थी और उसका करीब डेढ़ लाख का पेमेंट ऑनलाइन होना था, सरकारी एकाउंट से ये पैसा ट्रांसफर हुआ लेकिन इस ट्रांजेक्शन में हीरालाल के परिचित कियोस्क संचालक ने उसका आधार कार्ड सहित दूसरे दस्तावेज लेकर पमेंट में अपना एकाउंट नम्बर डाल दिया और पैसा अब उसके एकाउंट में चला गया। हीरालाल कई दिनों तक अपने खाते में पैसा न आने से परेशान हो गया और उसने हटा पुलिस थाने और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मालूम चला कि पैसा कियोस्क संचालक के एकाउंट में गया है। पुलिस ने उसे बुलाया और पूंछतांछ की तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि फ्राड करके उसने किसान का पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराया है। पुलिस ने जब ये सिद्ध कर दिया कि पैसे कियोस्क संचालक के एकाउंट में है तो उन्होंने फरियादी हीरालाल को बुलाया, कियोस्क संचालक हीरालाल का करीबी रिश्तेदार है लिहाजा किसान ने आपसी राजीनामा कर लिया और किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज न कराने की सहमति दी है। लेकिन इस घटना ने फिर लोगो को आगाह किया है कि बैंक लेनदेन में सावधानी बरतें और अपने दस्तावेज सोच समझकर ही किसी को दें। बाईट- रेवाराम पटेल ( पीड़ित का भतीजा भटदेवा दमोह) बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
2
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Aug 31, 2025 01:30:24
Noida, Uttar Pradesh:
_anjali हमेशा विवादो में रहने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव की कमर छूने का उनका एक वीडियो वायरल है। लखनऊ में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पवन सिंह की इस हड़कत की जमकर आलोचना कर रहे हैं वहीं पर हरियाणवीं डांसर अंजलि राघवानी को भी इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए आलोचना कर रहे हैं । इसके बाद अंजलि ने खुद एक वीडियो जारी किया और पूरी घटना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की घटना से आहत भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात तक कह डाली।
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 01:30:14
Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर अवैध कब्जा करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, एंकर सीकर जिले की रींगस पुलिस द्वारा करीब डेढ़ माह पहले जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक पर कब्जे के दौरान एक युवक पर ट्रेक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास का भी आरोप है। हेड कांस्टेबल नागर मल सैनी ने बताया कि आभावास निवासी आरोपी बलबीर जाट को गिरफ्तार किया गया है।
3
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 31, 2025 01:30:04
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- पेट्रोल पंप पर फायरिंग का मामला,16 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे। एंकर- भिंड में बिना हेलमेट पेट्रोल ना देना पेट्रोल पंप संचालक को भारी पड़ गया,बीती 30 अगस्त की सुबह 4:00 बजे पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों द्वारा पेट्रोल मांगे जाने पर संचालक द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने के उपरांत आरोपियों द्वारा बंदूक और देसी पिस्तौल से पंप पर तावड़-तोड डेड दर्जन फायर किये गये, फायरिंग में चली गोलियों से एक गोली पेट्रोल संचालक तेज सिंह नरवरिया के हाथ में जाकर लगी घायल तेज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, घायल तेज सिंह नरवरिया की फरियाद पर बरोही थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर तलाश प्रारंभ कर दी, थी 16 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों फायरिंग करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर शिनाख्त की जिनमे बिजपुरी निवासी मोनू भदौरिया और विजय भदोरिया के नाम सामने आए, शिनाख्त होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर लावन मोड़ से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिना हेलमेट बाइक सबारों को पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया हुआ था जिसके परिपालन में पेट्रोल संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल देना बंद कर दिया था, भिंड कलेक्टर लगातार "नो हेलमेट नो पेट्रोल", जारी किए गए आदेश की अकस्मात पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मॉनिटर और जांच लगातार कर रहे थे। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
1
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 31, 2025 01:16:47
Thane, Maharashtra:
भिवंडी वाहतूक पोलिसांचे अपयश पडलं उघड... परिपत्रक हवेत.. रस्त्यावर निर्भयपणे अवजड वाहनं... भिवंडी शहरवासीय संकटात... ॲंकर... भिवंडी शहरातील वाहतूक कोंडी आणि अपघातांपासून सुटका मिळवण्यासाठी ठाणे वाहतूक पोलिस विभागाने मोठ्या आणि अवजड वाहनांच्या प्रवेशावर कडक निर्बंध लादणारे परिपत्रक जारी केले होते. परंतु वास्तव असे आहे की विभागाचे आदेश केवळ कागदोपत्रीच राहिले आहेत. खंडू पाडा येथील मुख्य रस्त्यावर बाजार परिसरात एक अवजड वाहन घुसल्याने तासंतास वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती. यामुळे लोक रस्त्यावर आणि बाजारपेठेत अडकले होते. याचा फटका रुग्णवाहिका आणि लहान वाहनांना देखील बसला. सर्वात लज्जास्पद गोष्ट म्हणजे घटनास्थळी उपस्थित असलेले वाहतूक पोलिस कर्मचारी हा सर्व प्रकार पाहत उभे होते. परंतु अवजड वाहनाच्या चालकावर कोणतीही कारवाई केली गेली नाही. वाहतूक विभागाच्या या अनिर्णयशील वृत्तीवरून स्पष्ट होते की एकतर पोलिस पूर्णपणे अपयशी ठरले आहेत किंवा संगनमताने नियमांचे उल्लंघन केले जात आहे. स्थानिक नागरिकांनी या बाबत संताप व्यक्त करत म्हटले की, "जर पोलिस आपली जबाबदारी पार पाडू शकत नसतील, तर असे आदेश काढण्याचा काय अर्थ आहे? सर्वसामान्य जनतेला दररोज वाहतुकीचा त्रास सहन करावा लागत आहे आणि विभाग मूक प्रेक्षक आहे." वाहतूक पोलिस विभागाच्या निष्काळजीपणावर तात्काळ कारवाई करावी, दोषी अधिकाऱ्यांना जबाबदार धरावे आणि शहरात जड वाहनांच्या प्रवेशावर प्रत्यक्ष बंदी घालावी अशी लोकांची मागणी आहे. प्रश्न असा आहे की आदेश लागू असताना, शहरातील अरुंद रस्त्यांवर आणि बाजारपेठेत जड वाहने कशी फिरत आहेत? यावरून हेच दिसून येते की, भिवंडी वाहतूक पोलिस फक्त कागदी घोडे नाचवत असल्याचे सिद्ध होत आहे का?
7
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 31, 2025 01:16:42
Thane, Maharashtra:
भिवंडी भिवंडी धक्कादायक घटना... खाडी किनाऱ्यावर दलदलीत सापडलं महिलेचं धडापासून वेगळे झालेले मुंडकं... परिसरात खळबळ... ॲंकर... भिवंडी शहराच्या ईदगाह परिसरातील खाडी किनाऱ्या जवळ दलदलीत एका अज्ञात महिलेचे धडापासून वेगळे केलेलं मुंडकं आढळून आलं आहे. मृत महिलेचे वय अंदाजे २५ ते २८ वर्षे असल्याचे सांगितले जात आहे. घटनेची माहिती मिळताच भोईवाडा पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेतली व मुंडकं शवविच्छेदनासाठी उपजिल्हा रुग्णालयात पाठवले आहे. पोलिसांचा प्राथमिक अंदाज असा आहे की, महिलेची हत्या करून पुरावे नष्ट करण्यासाठी मुंडकं येथे टाकण्यात आले आहे. महिलेची ओळख पटलेली नसून, या प्रकरणी भोईवाडा पोलिस ठाण्यात खूनाचा गुन्हा दाखल करून पुढील तपास भोईवाडा पोलिस करत आहेत.
5
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 31, 2025 01:15:49
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG-थाने से 300 मीटर की दूरी पर जमकर मारपीट एक दर्जन दबंगो ने बीच सड़क मचाया तांडव -बीच सड़क पर नशेबाजों का तांडव, दो भाइयों के सिर पर शराब की बोतल फोड़ी, बेल्ट से पीटा -राहगीरों के दौड़ाने पर आरोपी दबंग मौके से हुए फरार -खून से लथपथ दोनों को कल्याणपुर सीएचसी में कराया गया भर्ती एक की हालत गंभीर एंकर-रावतपुर थाना क्षेत्र के 300 मीटर दूर नमक फैक्टरी चौराहे के पास अंग्रेजी शराब ठेके के सामने शनिवार देर रात एक दर्जन दबंगो ने बीच सड़क पर जमकर तांडव मचाया। नशे में धुत दबंगो ने दो सगे भाइयों के सिर पर शराब की बोतलें मारी, लात घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन नशेबाजों ने राहगीरों को गाली गलौज कर भगा दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो घायलों को कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया। V/O-, पूरा मामला रावतपुर थाना क्षेत्र के पास का है जहां शनिवार देर रात रावतपुर के केशवपुरम नाला के पास रहने वाले रिटायर्ड बीएसएफ जवान राजेंद्र यादव के बेटे अजय यादव अपने भाई गौरव के साथ कार से कल्याणपुर जा रहा था। तभी शराब ठेके के पास एक दर्जन नशेबाजों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया।बीच सड़क पर ही दोनों भाइयों को लात घूंसे और बेल्ट से पीटा। उसके सिर पर शराब की बोतले मारी ।करीब 10 मिनट तक सड़क पर बवाल होता रहा।मारपीट के दौरान अजय और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और चार हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
4
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 31, 2025 01:15:38
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ *बहराइच से बड़ी ख़बर,* *जेल से छूटे 4 अपराधियों से लखनऊ की STF और कैसरगंज पुलिस की हुई मुठभेड़* बाराबंकी निवासी जेल से छूटे 4 अपराधियों से हुई मुठभेड़, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह को मारने की अपराधियों ने ली थी सुपारी, कैसरगंज के निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के फार्म हाऊस की रेकी कर रहे थे 4 अपराधी, करसर बिटौरा के पास हुई अपराधियों से पुलिस मुठभेड़, मुठभेड़ में एक अपराधी परशुराम मौर्या के पैर में लगी गोली, सभी 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, STF लखनऊ की सूचना पर पुलिस टीम संग हुई मुठभेड़, अपराधी प्रदीप यादव ,आलोक सिंह,साकेत गिरफ्तार, मुठभेड़ में 4 आरोपी हुये गिरफ्तार, एक घायल हॉस्पिटल में भर्ती, ये है घटना का पूरा वृतांत, एसटीएफ लखनऊ की टीम के द्वारा थाना कैसरगंज पर आकर सूचना दी गई कि कुछ आपराधिक व्यक्ति क्षेत्र के राजनीतिक व्यक्ति विजय सिंह को जान से मारने के उद्देश्य से आए हुए हैं । सूचना पर थाना कैसरगंज की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरू कर दी गई । शाम करीब 20:15 बजे गाँव कड़सर बितौरा में विजय सिंह के फ़ार्म हाउस के आस पास 04 संदिग्ध व्यक्ति एक साथ दिखे । पुलिस के आकस्मिक दबिश देने पर सभी व्यक्ति भागने लगे । उपरोक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया । एसटीएफ और कैसरगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु फायर किया गया जिसमें 01 अभियुक्त के पैर में गोली लगी है व मौके से 03 अन्य व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गए हैं। *घायल अभियुक्त*: 1. परशुराम मौर्य पुत्र अंगद प्रसाद नि0- बैराकिया पोस्ट सिरौली गौसपुर थाना बदोसरायों बाराबंकी उत्तर प्रदेश। *अभियुक्त का नाम* 1. साकेत रावत पुत्र मेवालाल नि0- अकोहरा, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश। 2. प्रदीप यादव पुत्र रामसागर नि0- ग्राम बरौलिया पोस्ट सिरौली गौसपुर, थाना बदोसरायों, बाराबंकी उत्तर प्रदेश। 3. आलोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिद्वार सिंह निवासी हाजीपुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी । घायल अभियुक्त को CHC कैसरगंज उपचार हेतु भेज दिया गया है, जहाँ से इलाज हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया है। बाईट.. SP सिटी,,,रामानंद कुशवाहा,
2
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 31, 2025 01:15:32
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- पेट्रोल पंप पर फायरिंग का मामला,16 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे। एंकर- भिंड में बिना हेलमेट पेट्रोल ना देना पेट्रोल पंप संचालक को भारी पड़ गया,बीती 30 अगस्त की सुबह 4:00 बजे पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों द्वारा पेट्रोल मांगे जाने पर संचालक द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने के उपरांत आरोपियों द्वारा बंदूक और देसी पिस्तौल से पंप पर तावड़-तोड डेड दर्जन फायर किये गये, फायरिंग में चली गोलियों से एक गोली पेट्रोल संचालक तेज सिंह नरवरिया के हाथ में जाकर लगी घायल तेज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, घायल तेज सिंह नरवरिया की फरियाद पर बरोही थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर तलाश प्रारंभ कर दी, थी 16 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों फायरिंग करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर शिनाख्त की जिनमे बिजपुरी निवासी मोनू भदौरिया और विजय भदोरिया के नाम सामने आए, शिनाख्त होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर लावन मोड़ से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिना हेलमेट बाइक सबारों को पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया हुआ था जिसके परिपालन में पेट्रोल संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल देना बंद कर दिया था, भिंड कलेक्टर लगातार "नो हेलमेट नो पेट्रोल", जारी किए गए आदेश की अकस्मात पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मॉनिटर और जांच लगातार कर रहे थे। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
5
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 31, 2025 01:15:26
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ड्रग्स MDMA की मुंबई और दिल्ली से रायपुर तस्करी करने वाली नव्या मलिक गिरफ्तार.. पूर्व में गिरफ्तार हर्ष आहूजा की महिला मित्र है आरोपी.. रायपुर पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार.. इंटीरियर डिजाइनर है युवती.. कई बड़े लोगों की नजदीकी बताई जा रही है.. 6 दिन पहले दिल्ली से रायपुर में कराई थी लाखों के एमडीएमए की डिलवरी.. गंज थाना क्षेत्र का मामला
3
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 31, 2025 01:15:17
Jaipur, Rajasthan:
आशीष जयपुर-जयपुर में आधी रात मूसलाधार बारिश, तेज बारिश से चारदीवारी के निचले हिस्सो में पानी भरा, खजाने वालो के रास्ते में दुकाने पानी में डूबी, दुकानों में बारिश का पानी भरा,सड़के बनी दरिया
1
comment0
Report
Aug 31, 2025 00:47:18
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील अंतर्गत भरखनी ब्लॉक सभागार में शनिवार को सहायक विकास अधिकारी (कृषि )ऋषिकांत यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख संघ धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने कहा सेवा निवृत होने के बाद व्यक्ति का दायित्व समाज के प्रति और बढ़ जाता है उन्होंने रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी के कार्यकाल को सराहा कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी ने उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना करते हुए माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे,ए डी ओ पंचायत धर्मेंद्र गुप्ता, श्याम सिंह मौजूद रहे।
8
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 30, 2025 23:45:36
Hajipur, Bihar:
बड़ी खबर वैशाली की हाजीपुर से है जहां एक बार फिर सदर अस्पताल सुर्खियां में है सदर अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी कंपनी का सुपरवाइजर अपने सिक्योरिटी गार्ड पर ही भड़क गया. ऐसे में इनका कारनामा इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में है. लेकिन इस बार आम पब्लिक तो इनके चपेट में नहीं आए लेकिन इनके कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड ही उनकी चपेट में आ गया. समस्तीपुर जिले के पटोरी गांव के रहने वाले रतन कुमार पूरी रात डिलीवरी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन गलती उसे वक्त हो गई जब रतन कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कर हस्ताक्षर करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के ऑफिस में पहुंचे और उन्होंने सुपरवाइजर साहब से गुहार लगाते हुए कहा की साहब हमें दूसरा पोस्ट ड्यूटी दिया जाए. इतना सुनते हैं सुपरवाइजर साहब भड़क गए. और जिस लाठी डांटे से सदर अस्पताल में आम पब्लिक पर हुकूमत ज़नाते थे उसी लाठी डंडे से अपने ही सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी सिक्योरिटी गार्ड इसके बाद सदर अस्पताल में तैनात अन्य सिक्योरिटी गार्ड उसे भर्ती कराया और उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ सिक्योरिटी गार्ड की स्थिति गंभीर है. लाठी डंडे से पिटाई की बात सुपरवाइजर साहब ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग यहां से भाग जाओ. वही इस मामले को लेकर वैशाली सिविल सर्जन प्रसाद ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है हम जांच कर रहे हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे कोई व्यक्ति किसी को ड्यूटी में तैनात ही को लेकर मारपीट कैसे कर सकता है. जो दोषी होगा उसे पर कार्रवाई करेंगे. बाईट--- घायल सुपरवाइजर रतन कुमार
13
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top