Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
Ramban में पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी की कृषि जमीन अटैच, कानून के अनुसार कार्रवाई
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 10, 2025 07:30:53
Ramban,
Police attached agricultural land belonging to a Pakistan-based terrorist in Ramban district. The land measuring 4.11 kanals in Dumki-Sumber was owned by Farooq Ahmad alias Abid, who is based in Pakistan. The attachment was carried out under Section 25 of the Unlawful Activities (Prevention) Act - UAPA. A police spokesperson said that following due legal procedures, the property has been duly recorded in the official revenue records, and a notice prohibiting its sale or transfer has been served. The attachment was executed in the presence of an Executive Magistrate and other official witnesses to ensure full compliance with legal norms. "This decisive move marks a significant milestone in the ongoing investigation into unlawful and subversive activities in the region. It underscores the police’s firm resolve and commitment to neutralise threats to national security and strengthen internal security in the Union Territory," the spokesperson said. Earlier in June this year, police had attached 1.11 kanals of land belonging to another PoK-based terrorist, Ali Mohammed alias Ibrahim of Sumber village.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavi sharma
Oct 10, 2025 13:25:13
Jammu, :पूरे देश की तरह जम्मू में भी करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी दौरान जम्मू के गांधीनगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्क में पांच मंदिर में महिलाएं पूजा अर्चना करने पहुंच रही हैं और मंदिर में पहुंचकर पूजा कर रही हैं, यहीं पर पूजा करने के उपरांत चांद को arg देने के बाद महिलाएं अपने व्रत को समाप्त करेगी, करवा चौथ के इस व्रत पर महिलाएं पूरा दिन कुछ भी नहीं खाती है और व्रत पूरा करने के बाद ही खाना खाती हैं, इस मौके पर बोलते हुए व्रत रखने वाली महिलाओं ने कहा कि उन्हें पूरा साल इंतजार रहता है कि कब करवा चौथ आए और वह इस व्रत को रखें, उन्होंने कहा कि उन्हें व्रत पर मेहंदी लगवाने और खरीदारी करना बहुत अच्छा लगता है, महिलाओं ने कहा कि यह प्रथा है कि अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है, व्रत रखने वाली महिलाओं ने बाकी युवा पीढ़ी से भी अपील की कि वह अपनी परंपरा को बनाए रखें और इस व्रत को जरूर रखें
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 10, 2025 13:24:34
Delhi, Delhi:शाहदरा विधायक संजय गोयल ने कराया दूसरा शराब ठेका बंद, महिलाओं ने कहा – करवा चौथ पर मिला सबसे बड़ा तोहफा दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में शराब बिक्री और ठेकों से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक संजय गोयल की पहल पर बिहार कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर स्थित शराब का ठेका पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। इससे पहले उन्होंने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ठेका भी बंद कराया था। विधायक संजय गोयल ने बताया कि चुनाव के दौरान भी उन्हें इलाके के लोगों से इस संबंध में शिकायतें मिली थीं। उन्होंने वादा किया था कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और आज उन्होंने वह वादा पूरा किया है। स्थानीय निवासियों ने विधायक के इस कदम की सराहना की है। लोगों का कहना है कि ठेके के कारण इलाके में आए दिन झगड़े, अवैध गतिविधियां और रात के समय जाम की समस्या बढ़ गई थी। बिहार कॉलोनी और भोलानाथ नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी लोगों को दिक्कतें होती थीं। महिलाओं ने इस फैसले को करवा चौथ के अवसर पर सरकार की ओर से "बड़ा तोहफा" बताया। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों से न सिर्फ परिवारों में कलह बढ़ती है बल्कि महिलाओं के “सुहाग” पर भी असर पड़ता है। विधायक संजय गोयल ने कहा कि इस ठेके के बंद होने से न सिर्फ महिलाओं बल्कि बच्चों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा, क्योंकि वे यहां भीड़ देखकर यह जानने को उत्सुक रहते थे कि आखिर क्या बिकता है। अब क्षेत्र में शांति और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 10, 2025 13:23:59
Sheikhpura, Bihar:पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन जिले के दोनों विधानसभा में एक भी नामांकन नहीं हुआ। हालांकि पूरे दिन नामांकन केंद्र पर कर्मी और पुलिस बल तैनात जरूर रहे। जबकि नामांकन पत्र भरे जाने को लेकर शेखपुरा विधानसभा से दो लोगों ने (एनआर) नजीर रसीद लिया है। हालाँकि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार और विजय कुमार ने एनआर कटवाया है। जबकि बरबीघा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों ने नाजिर रसीद नहीं लिया है। गौरत है कि पहले चरण के तहत शेखपुरा जिला के दोनों विधानसभा में आज से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया है और 6 नवंबर को मतदान होगा।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 10, 2025 13:23:31
Ranchi, Jharkhand:इंपोर्टेड हथियार के जरिए खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर की गई फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में 2 अपराधियों के पैर में गोली लगी। जिनकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच तेज कर दी गई है। राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में उसे वक्त गोलियों की आवाज गूंजने लगी जब आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में मौजूद अपराधियों की पुलिस को भनक लग गई । दरअसल रांची एसएसपी को एक इनफार्मेशन मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए राहुल दुबे गैंग के गुर्गे खलारी की तरफ बढ़ रहे हैं। देर रात ही ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और अलग-अलग इलाके में छापेमारी शुरू की गई। इसी बीच पुलिस की चेकिंग को देखकर काठिटांड़ की तरफ से आ रहे हैं अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद तुरन्त पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों के पैर में गोली मारी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में साजन अंसारी वह शख्स है जिसने पूर्व में एक हवलदार को भी पैर में गोली मारी थी। जबकि दूसरा अपराधी अमित गुप्ता है। इस फायरिंग की घटना में पुलिस की टीम भी बाल-बाल बची। दरअसल पुलिस पर की जा रही फायरिंग के दौरान कुछ गोलियां पुलिस की जीप पर भी आकर लगी जो जीप की लोहे की बॉडी को चीरते हुए बाहर निकल गई। घायल अपराधकों से जब तुरंत पूछताछ शुरू की गई तो उन्होंने बताया कि आगे दो और उनके साथ ही उनका इंतजार कर रहे हैं जिनकी निशानदेही पर उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से आठ हथियार और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस का ऐसा शक है कि इस कंस्पायरेसी में कुछ और अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि गिरफ्तार अपराधी 4 हैं और हथियार 8। रांची एसएसपी ने बताया कि जितने भी हथियार हैं वह इंपोर्टेड हैं और इसके लिंक को भी पुलिस तलाश रही है। पुलिस को मिले इनपुट्स के आधार पर रांची पुलिस ने किसी बड़ी घटना से पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर एक कामयाबी हासिल की है लेकिन जिले में एक्टिव हुए गैंग्स की वजह से पुलिस को और भी ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 10, 2025 13:23:20
Patran, Punjab:स्टोरी सुहागिनों का सबसे पावन पर्व करवा चौथ शुक्रवार को ईनरविहल क्लब कु और से हर्ष गेरा की अगुवाई में सनसिटी कलोनी पातडा़ं के पार्क में महिलाओं ने मिलकर पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाओं में इस व्रत को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। शहर के बाजारों में करवा चौथ से जुड़ी खरीददारी के लिए दिन भर रौनक बनी रही। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर एक-दूसरे को बधाई दी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार व्रत रखा। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाओं ने शाम के समय एकत्र होकर करवा चौथ की कथा सुनी। इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में सुंदर-सुंदर डिजाइन की महेंदी लगवाई और डीजे की थाप पर नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 10, 2025 13:20:13
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन बूंदी 31 अक्टूबर को मिल सकता है बून्दी को कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष, संगठन सृजन को लेकर एआईसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक जेट्टी कुसुम कुमार पहुंचे बूंदी, संगठन सर्जन को लेकर मीडिया से किया संवाद, संगठन सृजन अभियान के तहत बूंदी जिले के नए जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं की जानी राय शुमारी, पैनल में 6 नाम होंगे शामिल, 31 अक्टूबर को होगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष की घोषणा, संगठन सृजन को लेकर जिला अध्यक्ष बनने को लेकर जिले की तीन विधानसभाओं से पहुंचे बड़ी संख्या में इच्छुक दावेदार, जेट्टी कुसुम कुमार बोले 50% नौजवानों को जिला अध्यक्ष बनने का मौका, जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल महिला दावेदारों को भी कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व देगा मौका, मीडिया के सवाल पर पर्यवेक्षक ने कांग्रेस में गुट बाजी से किया, इनकार, कांग्रेस के एक जुटता की कहीं बात, पर्यवेक्षक बोले, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को मिली है मजबूती, हिंडोली विधायक अशोक चांदना बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा केशवराय पाटन विधायक सीएल प्रेमी रहे मौजूद बाइट - जेट्टी कुसुम कुमार ,पर्यवेक्षक
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 10, 2025 13:19:50
Delhi, Delhi:दिल्ली के चौखंडी एक्सटेंशन में सुहागिन महिलाओं ने बड़े धूमधाम से मनाया करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरी महिलाओं से थाली बदलकर किया करवा चौथ त्योहार का शुभारंभ पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन विधानसभा के चौखंडी एक्सटेंशन में सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया और महिला एक दूसरी महिलाओं की थाली बदलकर इस व्रत का शुभारंभ किया और करवा चौथ के त्योहार में आए पंडित जी ने मंत्रों के द्वारा उच्चारण कर इस करवा चौथ के व्रत का प्रारम्भ किया उसके बाद दीप प्रज्वलित कर महिलाओं ने इस करवा चौथ की व्रत की कथा सुनी और बड़े ही उत्साहित के साथ सुहागिन महिलाओं ने इस करवा चौथ का व्रत मनाया । सभी महिलाएं बड़े ही उत्साहित थी क्योंकि यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए तो होता ही है साथ में घर में सुख समृद्धि और लक्ष्मी की प्राप्ति भी होती है वही पंडित जी ने इस व्रत की विधि और महत्व के बारे में भी बताया। इस व्रत में सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है। शाम को महिलाएँ सोलह श्रृंगार कर चाँद को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करती हैं। करवा चौथ पर पारंपरिक कथा सुनने और सुनाने की परंपरा भी है। कथा के अनुसार, साहूकार की बेटी ने अपने भाइयों के धोखे में आकर चाँद निकलने से पहले ही व्रत तोड़ दिया था, जिसके कारण उसके पति की मृत्यु हो गई। लेकिन बाद में उसने पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत कर पति को पुनः जीवनदान दिलाया। तभी से यह व्रत पति की दीर्घायु से जुड़ा हुआ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सच्ची आस्था और निष्ठा से رکھنے पर दांपत्य जीवन सुखमय होता है और पति को लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। चौखंडी एक्सटेंशन से सुहागिन महिलाओं के साथ वाक थ्रू
2
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 10, 2025 13:19:09
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 10, 2025 13:18:57
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top