Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
वन मंत्री जावेद राणा ने Banihal में आग बुझाने और जल संरक्षण पर जोर दिया
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 16, 2025 05:03:41
Ramban,
Minister for Forests and Public Health Engineering Javed Rana visited the Banihal area of Ramban district while traveling from Srinagar to Jammu via the National Highway. During the visit, he reviewed ongoing works of the Forest Department in Banihal and said that the Forest Department is being streamlined to ensure effective control of forest fires, with special emphasis on water conservation and water harvesting measures to prevent and manage forest fire incidents. He reiterated the government’s commitment towards the regularisation of daily wage workers and said that once the report of the designated committee headed by the Chief Secretary is received, positive and appropriate action will be taken in this regard. He chaired a meeting with officers and officials of the Forest Department to review departmental functioning and ongoing works. SDM Banihal, Mohd Naseeb, along with other senior officers, was present during the meeting.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDEVENDER VERMA
Dec 16, 2025 10:00:45
Nahan, Himachal Pradesh:लोकेशन: नाहन बढ़ती शुष्क ठंड के बीच स्कूलों को एडवाईजरी जारी, स्कूली बच्चों के को लेकर जारी की गई एडवाईजरी, बच्चों के पहनावे और स्कूल में मिलने वाले भोजन को लेकर जरूरी निर्देश, सिरमौर के मैदान में इलाकों में बढ़ रहा कोहरा भी बना परेशानी, जिला में कुछ स्कूल बर्फबारी प्रभावित इलाकों में शामिल। यहाँ तक कि सिरमौर जिले में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सर्द मौसम में बच्चों के पास पर्याप्त गर्म कपड़े हों और अगर किसी स्कूल में गर्म स्वेटर की कमी हो तो जिला स्तर पर सूचित किया जाए। सभी मैदानी इलाकों के स्कूलों में विशेष ध्यान दें जहां कोहरा अधिक रहता है ताकि बच्चों की सुरक्षा बनी रहे, अभिभावकों से सहयोग भी अपेक्षित है। मध्यान भोजन के दौरान गर्माहट वाला भोजन परोसा जाए ताकि बच्चों को गर्माहट मिले।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 16, 2025 10:00:13
Delhi, Delhi:पूरी दिल्ली पॉल्यूशन से परेशान है, सरकार सो रही है। प्रदूषण के नाम पर फर्जी वादा करने की कोशिश की जा रही है। मॉनिटरिंग स्टेशन पर छिड़काव किया जा रहा है। जंगलों में नए मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं। नकली यमुना बना रहे हैं। दिन रात सरकार का कंस्ट्रक्शन सरकार की नाक के नीचे चल रहा है। गंभीर हो नाटक बंद करें सरकार। प्लेट और चम्मच लेकर आए हैं सरकार को जगाने के लिए हैं। दिल्ली सरकार को हम जगा रहे है, दिल्ली की सीएम कह दे कि प्रदूषण तुझको जाना होगा जैसे वह कह रही है कि कूड़े के पहाड़ के सामने खड़े होकर हमारे मंत्री कहते हैं कि तुम्हें जाना होगा اسی तरह प्रदूषण भी चला जाएगा। सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। 27 महीने का यह जिक्र कर रहे हैं इनका प्लान क्या है इन्होंने कहा था कि इस सर्दी में प्रदूषण नहीं होगा। 10 महीने में इन्होंने क्या किया वह बताएं कि इनको 27 महीने और जरूरत है। विपश्यना पर यह सवाल उठा रहे हैं, उनको करने की जरूरत है ताकि झूठ लफ़बाजी जो कर रहे हैं ना करें और आत्म मंथन करें।
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 09:52:49
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 16, 2025 09:48:56
Gauri Kala, Uttarakhand:नगर निगम किराया वसूलेगा स्थान उधम सिंह नगर आवेदन: मदरसा सोसायटी से अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम जल्दी ही मदरसा सोसायटी को नोटिस जारी कर देगा। कब्जा मुक्त कराई गई इस भूमि पर राजकीय इंटर कालेज और पर्यावरण मित्रो के आवास बनाए जाएंगे। हाल ही में नगर निगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर खेड़ा में आठ एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। मदरसा सोसायटी ने इस भूमि पर अवैध कब्जा करके कई पक्के निर्माण कर दिए थे। नगर निगम ने इस भूमि पर कब्जा करने के बाद अब मदरसा सोसायटी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। बीसियों साल तक इस आठ एकड़ सरकारी जमीन का इस्तेमाल करने वाले मदरसा सोसायटी से नगर निगम किराया वसूलेगी।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 16, 2025 09:48:24
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 पर कहा, "...राजनीति और योजना इसलिए होनी चाहिए जिससे जनता को लाभ पहुंचे। MGNREGA से बहुत से लोगों को काम मिलता था, आज की महंगाई में मानदेय कैसे बढ़े और इस योजना से किसान को कैसे जोड़ा जाए... यह देखना चाहिए...आप पूरा भार राज्य सरकार पर डाल देंगे, बहुत सारे राज्यों को MGNREGA का पैसा ही नहीं मिला है... मुख्यमंत्रियों, राज्य सरकारों के सामने ये संकट पैदा करेंगे और वे लोग इस योजना को लेकर आ रहे हैं जिन्हें पता है कि राज्य और केंद्र में योजनाओं को लेकर पैसा न आने की वजह से बहुत नुकसान होने वाला है। नाम बदलने से कोई बहुत बड़ा काम नहीं होगा...", "ताल्लुकात": null
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 16, 2025 09:47:38
Hamirpur, Himachal Pradesh:जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने चन्द्रावल नदी के पुनरोद्धार की मुहिम का उठाया जिम्मा .... यूपी के हमीरपुर जिले से होकर गुजरने वाली चन्द्रावल नदी के पुनरोद्धार के लिए मिशन जलोदय जल अभियान मुहिम की शुरुआत की तैयारी की गई है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सभी संबंधित विभागों, उद्यमियों, खनन पट्टाधारकों, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीड़ा उठाया है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि जिले की मौदहा तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली चन्द्रावल नदी के 68 किलोमीटर भाग में पुनरोद्धार कार्य 17 दिसंबर को प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद की मौजूदगी में पढोरी गाँव से शुरू किया जा रहा है यह कार्य पूरी तरह जनसहयोग से सम्पन्न कराया जाएगा जिसमें क्षेत्र की ग्राम पंचायतों स्थानीय उद्योगपतियों और खनन पट्टाधारकों का सहयोग लिया जा रहा है उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य जनभागीदारी और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा जो किसानों को सिचाई, जल संकट और पर्यावरण सुधार में सहायक होगा जिसके दूरगामी परिणाम बहुत ही सार्थक पहल साबित होंगे।इस काम को पूरा करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी दी जा चुकी है नदी की गहराई और चौड़ाई में एकरूपता रखी जाएगी सिल्ट को पैच में लगाया जाएगा औऱ घाटों का सौंदर्यीकरण कराकर संध्या आरती की शुरुआत की जायेगी ।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 16, 2025 09:47:20
Kota, Rajasthan:मंडाना, कोटा। संसद खेल महोत्सव-2025 मैं लाडपुरा विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। खेल महाकुंभ मल्टी परपज स्कूल खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के द्वारा किया गया। कल्पना देवी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जिले की खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। शारीरिक शिक्षक रोहित परालिया ने बताया कि इस विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के छह मंडलों महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहै है। ये सभी खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस खेल महोत्सव में पारंपरिक और आधुनिक खेलों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता की सूची में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल और , वॉलीबॉल जैसे लोकप्रिय खेल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय पारंपरिक खेल जैसे खो-खो, कबड्डी और रस्सा-कस्सी (टग ऑफ वॉर) के मुकाबले भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय खेल क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 16, 2025 09:46:32
Noida, Uttar Pradesh:लॉरेन्स-बंबइया गैंग में शुरू होगी ग्लोबल गैंगवर... सिद्धू मुसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए की गई मोहाली में कब्बडी प्लेयर राणा बालाचोरिया की हत्या... सूत्रों के मुताबिक पंजाबी सिंगर मंकीर्त औलख भी था शूटर्स के टारगेट पर... सिद्धू मुसेवाला के पूर्व मैनेजर शगुनप्रीत सिंह ने मिलकर रची थी साज़िश... कौशल चौधरी गैंग भी लेना चाहता था लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से बदला... बंम्बईया गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी... पंजाब के मोहाली-चंडीगढ़ से शुरू हुई गैंगवर में जिस कबड्डी प्लेयर और प्रमोटर राणा बालाचोरिया की दिन दहाड़े मोहाली में शाम को कब्बडी मैच शुरू होने से पहले पॉइंट ब्लेंक रेंज से गोली मारकर हत्या की गई। उसने एक बार फिर पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा समेत विदेश में बैठे गैंगस्टरों के बीच गैंगवर होने की आशंका बड़ा दी है। कुछ दिनों पहले लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने चंडीगढ़ में इंदरप्रीत सिंह पैरी की जिम जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गोल्डी बरार और लॉरेन्स बिश्नोई के बीच खुलेआम गैंगवर की आशंका सामने आ गई थी। लेकिन लॉरेन्स गैंग के ऊपर गोल्डी ढिल्लों और रोदित गोदरा गैंग हमला करता उससे पहले ही बंम्बईया गैंग ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या का बदला लेते हुए कब्बडी प्लेयर राणा बालाचोरिया की कब्बडी टूर्नामेंट में कर दी। हालांकि बताया जा रहा है कि उस टूर्नामेंट में मशहूर पंजाबी सिंगर मंकीर्त औलख को भी आना था जिसको लॉरेन्स का करीबी माना जाता था। लेकिन मंकीर्त औलख आ पाता उससे पहले ही 2 से 3 शूटरों ने सेल्फी लेने के बहाने राणा को बेहद करीब से गोलियां मारी। जिसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए शूटर्स फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल लॉरेन्स बिश्नोई गैंग और बंम्बईया गैंग के बीच दुश्मनी की शुरुआत साल 7 अगस्त 2021 में उस वक़्त हुई जब सिद्धू मुसेवाला और उसके मैनेजर शगुनप्रीत सिंह ने कौशल चौधरी गैंग के शूटर्स से विक्की मिददुखेड़ा की मोहाली में हत्या करवा दी थी। कॉलेज के जमाने से विक्की मिददुखेड़ा को लॉरेन्स अपना बड़ा भाई मानता था जिसका बदला लेने के लिए लॉरेन्स बिश्नोई ने 29 मई को सिद्धू मुसेवाला की हत्या करवा दी । उस वक़्त मैनेजर शगुनप्रीत ऑस्ट्रेलिया में था। इसके बाद भी बंम्बईया गैंग और लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के बीच पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री और कब्बडी लीग पर वर्चस्व को लेकर कई बार खून की होली खेली जा चुकी है। लेकिन अब राणा की हत्या के बाद ये गैंगवर ओर तेज होने की संभावना है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top