Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Rakshabandhan: Hindu-Muslim Unity Celebrated in Bijbehara!
WMWaqar Manzoor
Aug 09, 2025 12:31:23
Ganderbal,
Bijbehara, Aug 9: In a heartwarming display of communal harmony, the festival of Rakshabandhan was celebrated with great enthusiasm in Thajawara, Bijbehara, bringing together Hindu and Muslim brothers and sisters. The event served as a shining example of love, unity, and mutual respect, as members of both communities tied the sacred thread, symbolizing the bond of protection and affection. Locals said the celebration reflected the rich tradition of shared values and peaceful coexistence in the area.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Aug 10, 2025 12:15:05
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--राजस्थान की ब्यूरो क्रेसी के मुखिया सीएस सुधांश पंत जब सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की सफाई व्यवस्था की पोल खुलकर उनके सामने आ गई। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजो से संवाद किया ,मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के दवा कांउटर पर पहुंचकर वहां मौजूद दवाओं की उपलब्धता बको भी परखा लेकिन लिफ़्ट तक आ रही शौचालयों की गंदगी और बदबू ने उन्हें यह कहने पर मजबूर कर दिया कि ' मीडिया के कैमरो में सबकुछ कैद हो गया है यहां क्या स्थिति है सभी ने देखी है..मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। बाथरूम की व्यवस्था काफी ख़राब है। उसमें बहुत सुधार की गुंजाईश है। अस्पताल जैसी जगह साफ़ सफाई अच्छी होनी चाहिए। सफाई नहीं होगी तो, इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। बाकी जो डॉक्टर्स बगेरा है वह अपने हिसाब से प्रयास कर रहे हैं। मेरा मानना है की साफ़ सफाई में सुधार किया जा सकता है। ' सीएस की इस बात को सुनकर अस्पताल प्रबंधन ने शर्म से आंखे नीचे कर ली और कलक्टर कमर चौधरी ने इशारों ही इशारों में एडीएम सिटी राहुल सैनी को सीएस के अस्पताल दौरे की रिपोर्ट बनाकर पेश करने और लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाही करने के दिशा निर्देश दे दिए। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मीडिया से बात करते हुए आरबीएम अपस्ताल में ऑर्थोपेडिक वार्ड में गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। सीएस ने कहा कि आरबीएम अस्पताल में नया ब्लॉक बना है। सरकार ने इसमें 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हम आशा करते हैं कि छोटी मोती परेशानियां जो आ रहीं हैं उन्हें दूर करके जल्द ही इसको शुरू कर दिया जाएगा। जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सके। बाईट--सुधांश पंत मुख्य सचिव राजस्थान। फीड टीवीयू 80 सर्वर 31 नोयडा
0
Report
Aug 10, 2025 12:13:44
Lakhisarai, Bihar:
लखीसराय।जिले में बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। पिपरिया, बड़हिया और सदर प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। सदर प्रखंड के अमहरा पंचायत के दीघा, दरियापुर झाखर, गगटा कलभेरो, नीमचक और नेमदारगंज समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों में पानी अब घरों के भीतर तक घुस गया है। धान की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित है।हजारों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के पानी में डूबकर नष्ट हो चुका है। इससे किसान बेहद परेशान हैं।
0
Report
Aug 10, 2025 12:08:35
Lakhisarai, Bihar:
लखीसराय। पुलिस लाइन में एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ शिवम कुमार समेत जिले के तमाम थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर शामिल रहे। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को केश निष्पादन अपराधियों की गिरफ्तारी शराब तस्करी पर रोक संघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया। साथ ही 15 अगस्त को लेकर सभी थाना क्षेत्र में अलर्ट
4
Report
DSdevendra sharma2
Aug 10, 2025 12:05:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद की खमनोर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खमनोर पुलिस ने हत्या में वांछित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, लगभग दो माह पहले हीरालाल को भगवतीलाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उतरा था मौत के घाट, शराब पार्टी करने के दौरान दोनों में हुई थी कोई बात को लेकर कहासुनी, हीरालाल के सिर पर पत्थर मारकर, नाले में डुबोकर हत्या कर जंगल में फेंक दिया था शव, राजसमंद के खमनोर थाना इलाके के दाड़मी नेडच की घटना, खमनोर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, राजसमंद। राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में दो महीने पहले हुई एक जघन्य हत्या का राज आखिरकार खुल गया है। बता दें कि खमनोर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। घटना खमनोर थाना क्षेत्र के दाड़मी नेडच इलाके की है, जहां हीरालाल नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी भगवतीलाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर हीरालाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पहले हीरालाल के सिर पर पत्थर से वार किया, फिर नाले में डुबोकर उसकी जान ली, और बाद में शव को जंगल में फेंक दिया था ताकि कोई सुराग न मिले। इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए खमनोर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अथक प्रयासों के बाद टीम ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी भगवतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 10, 2025 12:04:58
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 खाखड़की ग्राम के सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया ग्रामीणो ने दो दिन पहले टूटी सड़क बनी थी नवजात बच्चे के मौत की कारण सांभर झील के मध्य बनी मुश्किलों भरी डगर हर समय दुर्घटना का रहता अंदेशा PWD विभाग के अधिकारी पहुचे ग्रामीणो से वार्ता करने 1 करोड़ 30 लाख सड़क निर्माण,1 करोड़ 68 लाख में वर्ड वाचिंग सेंटर निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग एंकर_ डिडवाना जिले के नावां ग्राम खाखड़की ग्राम में दो दिन पहले एक गर्भवती महिला को खाखड़की ग्राम से नावां अस्पताल में 108 एम्बुलेंस से लाते समय टूटी गड्डो भरी उबड़ खाबड़ सड़क के कारण रास्ते मे ही प्रसव करना पड़ा था ,धरती पर आते ही कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई थी जिसके बाद से ही खाखड़की ग्राम के ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। मामला मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आने के बाद से प्रसाशन हरकत में आया है। सड़क की खस्ता हालात व नवजात की मौत मामाल प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तक के पास पहुचा ओर उपमुख्यमंत्री ने गम्भीरता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है। आज PWD विभाग कुचामन द्वारा उक्त 12 किमी की टूटी सड़क को रिपेयर करवाने के लिए संसाधन भेजे जिसका ग्रामीणो ने विरोध कर कार्य को रुकवा दिया व ग्रामीणो ने नई सड़क का  निर्माण कराने की मांग की है। वही ग्रामीणो ने सवेदक पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वही बताया कि इस सम्बंध में SDM कलेक्टर,PWD , स्थानीय विधायक आदि को अवगत करवाया जा चुका लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया लेकिन प्रसाशन ने शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जिसके कारण अब तो दो नवजात बच्चो की इस सड़क पर मौत हो चुकी है। 8 माह से सरकार के पास चल रही सवेदक कि जांच भी कछुआ चाल की गति से चल रही है जिस पर भी ग्रामीणो ने असंतोष जताया है। लाखो रुपये की लागत से बना झील किनारे 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से वर्ड वाचिंग सेंटर निर्माण में भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया साथ ही खारे पानी से निर्माण किया गया जिसके चलते आज वर्ड वाचिंग सेंटर डेमेज हो गया और उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणो ने सड़क का नया निर्माण करवाने की मांग की है । आज सड़क निर्माण का अवलोकन करने के लिए PWD विभाग के अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता ने पहुच कर ग्रामीणो से चर्चा कर सड़क निरीक्षण किया। अधिशाषी अधिकारी हिमांशु जेन ने कहा कि हमारी तरफ से जल्द से जल्द नई सड़क निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा। वही ग्रामीणो ने अधिकारियों पर भी सवेदक से मिली भगत के आरोप लगाए है साथ आज सड़क का अवलोकन करने आये अधिकारी बीच रास्ते ही वापस लौट आये जिससे ग्रामीणो में ओर ज्यादा आक्रोश फैल गया।
2
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 10, 2025 12:04:50
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कार सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला की मौत युवक घायल डीडवाना के शिमला पैट्रोल पम्प के पास की घटना देवर के साथ भाई के घर राखी बाँधने जा रही थी मृतका पुष्पा देवी सुचना पर पहुंची पुलिस शव को मोर्चेरी में रखवाकर परिजनों को दी सुचना कार चालक मौके से कार लेकर हुआ फरार, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा एंकर - डीडवाना के शिमला पेट्रोल पंप के पास कार सवार ने स्कूटी सवार महिला व युवक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार महिला पुष्पा देवी की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत में महिला को हाई सेंटर रेफर किया जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया जहाँ परिजनों की रिपोर्ट के बाद अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 10, 2025 12:04:42
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन -  बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार पिता - पुत्र सहित 3 की मौत, मृतक की पत्नी, साली व एक बच्चा हुआ घायल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र सहित 3 की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मृतक की पत्नी, साली व एक बच्चा घायल हुए गए। हादसे के बाद लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  बॉडी - मामले के अनुसार घोघरा फला देवल निवासी सुनील घोघरा अपनी पत्नी कमला, दो बच्चों, साली मुन्ना व उसके बच्चे के साथ कुल 6 लोग बाइक पर अपने ससुराल पालपादर से घर लौट रहे थे।  डूंगरपुर - खेरवाड़ा मार्ग पर देवल गांव के पास  डूंगरपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुनील, उसका बेटा और साली के बेटे की मौत हो गई। जबकि सुनील की पत्नी, साली ओर एक बेटा घायल हो गए। इधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वही तीनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  बाइट - सुबोध जांगिड़  सीआई सदर थाना अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
BSBhanu Sharma
Aug 10, 2025 12:04:28
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम प्रभारी प्रेमसिंह ने सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल को सूचना दी थी कि जलालपुर रोड उदई का पुरा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध शराब के कार्टून लेकर खड़ा है। सूचना मिलते ही एएसआई मोहनलाल अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति 12 कार्टून के साथ खड़ा मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अविनाश (35) पुत्र होतम सिंह बताया। वह उदई का पुरा, थाना मनियां, जिला धौलपुर का रहने वाला है। आरोपी के पास से मिले 12 कार्टून में से 7 कार्टून में शराब की बोतलें और बीयर की बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने मौके पर ही सभी अवैध शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी अविनाश को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उसके खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।
2
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 10, 2025 12:04:20
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर--झांसी गरौठा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमी प्रेमिका की अलग अलग जगहों पर लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। लड़की के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने ही लड़की की हत्या कर लाश फेंकी है। वहीं लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि जिस लड़की से बेटे के प्रेम संबंध थे उसी के भाई ने मेरे बेटे की हत्या की है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1-दरअसल गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा स्थित पहाड़ी के पास 18 वर्षीय पुत्तो नाम की एक लड़की का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरोप है कि प्रेमिका का सिर मुड़ाकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। मृतक लड़की के पिता पप्पू अहिरवार ने बताया कि विशाल के साथ उनकी लड़की भाग रही थी। कल हमारे लड़के ने लड़की को मार दिया है आज उसकी डेड बॉडी मिली है। बाइट- पप्पू अहिरवार..... मृतक लड़की का पिता वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ग्राम गुढा में प्रेमी विशाल का शव खून से लथपथ अवस्था मे नदी किनारे पड़ा मिला था। जिसकी पुलिस ने शिनाख्त कराई तो मृतक ग्राम पथराई का रहने वाला बताया गया है। मृतक विशाल और पुत्तो का आपस में प्रेम संबंध था। जिसकी भनक परिजनों की हो चुकी थी। कुछ महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे। जिसकी शिकायत गरौठा पुलिस से भी की गई थी। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था। मृतक प्रेमी के पिता ने बताया कि पुलिस ने 45 हजार रुपए लेकर मामले को रफा दफा कर दिया था। लेकिन प्रेमिका के भाई को यह सब नागवार गुजरी और उसने योजना बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर पहले अपनी बहन के प्रेमी विशाल की हत्या की फिर बहन को मार कर पहाड़ी के पास फैंक दिया है।   बाइट- हल्के राम..... मृतक विशाल का पिता वी/ओ.2- मृतक लड़के के पिता हल्के राम ने बताया कि प्रकाश प्रजापति घर से उसके लड़के विशाल को यह कहकर ले गया कि दिल्ली में काम करने चलना है। फिर नहीं मालूम उसे कहां ले गए। हमें फोन से सूचना मिली की नदी किनारे विशाल की लाश पड़ी है। हमारे लड़के को काटकर मारा गया है। एक लड़की से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। इसलिए आशंका है कि उन्होंने ही अपनी बच्ची को काटकर फेंका है। जनवरी-फरवरी में हमारा लड़का और लड़की भाग गए थे तब पुलिस ने पैसा लेकर मामले को रफादफा कर दिया था। उसके बाद हम लोग लड़के को लेकर झांसी छोड़कर चले गए थे उसके बाद भी लड़की का फोन लगातार लड़के के पास आता था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा। बाइट-डॉ अरविन्द कुमार.... एस पी ग्रामीण, झांसी
3
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 10, 2025 12:04:08
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का ट्रामा सेंटर अचानक अखाड़ा बन गया। यहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। खास बात यह रही की घटना के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी और मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पूरा मामला राजकीय मेडिकल कॉलेज के ड्रामा सेंटर का है। बताया जा रहा है कि निगोही थाना क्षेत्र में दुकान से सामान खरीदने को लेकर अनिल और राहुल के बीच मारपीट मारपीट हुई थी। जिसमें अनिल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया था। जहां एक बार फिर से दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक फौजी ने युवक को जमकर पीटा और पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। इस वक्त दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी उसे वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी और मूकदर्शक बनकर तमासिन बनी हुई थी। फिलहाल गंभीर रूप से घायल अनिल के भाई प्रमोद कुमार ने थाने पर शिकायत देकर दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
4
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 10, 2025 12:04:01
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के समाज कल्याण बिभाग के द्वारा रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत एक बार फिर जुलाई माह के पेंशन का भुगतान जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। रविवार को आयोजित एक समारोह मे एकतीस करोड़ बहत्तर लाख सत्तर हजार के करीब की राशि 288428 लाभुकों के बीच समारोहपूर्वक बितरण किया गया। जिससे लाभुकों के चेहरे खुशी देखी गई। इस संबंध मे बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने बताया की बेगूसराय जिला मे गंगा के किनारे एक सौ चार किलोमीटर का एरिया टच करता है। जिसमें बछवाड़ा प्रखंड से लेकर साहेबपुर कमाल प्रखंड तक का एरिया शामिल है। इस बार कुल आठ प्रखंड़ो मे उनतीस पंचयात इस बार बाढ़ के चपेट मे आये है। जिससे इन इलाकों मे रहने वाले लोगो का जीवन प्रभाबित हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के लोग लगातार अपना काम कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारियो को लगातर बाढ़ पीड़ितों को हर तरह की सुबिधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है और हर कोई अपने काम मे जोर शोर से लगे है। दबा, कम्युनिटी किचन, पन्नी, मबेशी का चारा, मबेशी की दबा बिजली और वार्ड वाईज नाव चलाने का निर्देश दिया गया है।जिला प्रशाशन के द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी की गई है बाबजूद इसके कही कोई कमी रहती है तो उसकी सुचना मिलती है तो उन शिकायतोको पूरा किया जाएगा। अभी हमने लोगों से अपील की है की बाढ़ का पानी 15 16 अगस्त तक रहने की उम्मीद है ऐसे में लोग सावधानी बरतें और अपने बच्चों का खास ख्याल रखे। बाइट - तुषार सिंगला - डीएम बेगूसराय
4
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 10, 2025 12:03:54
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। आज सासाराम में भी सामाजिक समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 33 करोड़ 9 लाख की राशि को खाते में भेज दिया गया है। इसको लेकर सासाराम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी उदिता सिंह मौजूद रहे। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन की राशि का दूसरा किस्त 11 सौ रुपए का किस्त आज लाभुकों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। जिसके बाद लाभुकों में काफी खुशी देखने को मिली। पिछले महीने भी खातों में 11 सौ रुपए की राशि खाते भेजा गया था और अब प्रत्येक महीना के 10 तारीख को पेंशन की राशि खाते में चली जाएगी। खाता में पैसा जाने से पेंशनधारी काफी खुश दिखे। वहीं डीएम का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने से लाभुकों को लाभ मिल रहा है। बाइट -- कल्याणी देवी (लाभुक) बाइट-- मुसाफिर राम (लाभुक) बाइट -- उदिता सिंह (डीएम) रोहतास।
4
Report
NMNitesh Mishra
Aug 10, 2025 12:03:43
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर - हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज धनबाद में भी भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिला परिषद मैदान से प्रारम्भ होकर तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर तक गई।विधायक राज सिन्हा तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारत आज अपने कौशल अपनी वीरता के लिए पूरी दुनिया में जाना जा रहा है।ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई उसे पूरी दुनिया ने देखा है और भाजपा इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने निकली है कि हमारा तिरंगा जिसे हम कभी झुकने नहीं देंगे और और आन बान शान से यह तिरंगा लहराता रहेगा।भाजपा धनबाद महानगर के बरटांड एवम सदर मंडल कमेटी के तत्वधान मे हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त निकाले गए इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। बाइट -- राज सिन्हा(भाजपा विधायक,धनबाद)
4
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 10, 2025 12:03:31
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।किसान सभा न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:बिहार शरीफ के आईएमए हॉल में रविवार को जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ,नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार और अस्थावां के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्बलित कर किया। इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया की संगठन की मजबूती को लेकर किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जारहा है। अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों के हित मे कई कार्य किये है और किसानों के लिए कई योजना भी चला रहे है इन्ही बातो की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी जा रही है इसके अलावे आने वाले विधान सभा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को तैयार किया जा रहा है। बाइट।अनूप पटेल किसान नेता बाइट।जितेंद्र कुमार विधायक ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Aug 10, 2025 12:03:22
Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-10-08-2025 एंकर- पूरे देश मे रक्षाबंधन पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है लेकिन महोबा जिले में यह परिवा यानी पूर्णमासी एक दिन बाद मनाया जाता है क्योकि दिल्ली के नरेश पृथ्वीराज चौहान और महोबा के वीर योद्धा आल्हा -ऊदल के बीच रक्षाबंधन के दिन युद्ध चलता रहा और जीत के बाद परिवा के दिन कजली विसर्जित कर बहनों ने भाइयो के कलाइयों में राखी बांधी तभी से यह परम्परा चली आ रही है । यह कजली महोत्सव के रूप में मनाया जाता है । वी/ओ- भाई बहन के प्यार एवं बहनों की रक्षा के लिए पूरे देश मे रक्षाबंधन पूर्णमासी मनाया जाता है ! लेकिन महोबा में रक्षा बंधन का त्यौहार पूर्णमासी के एक दिन बाद परिवा के दिन मनाया जाता है ! दरअसल 839 ईसा पूर्व में दिल्ली के राजा प्रथ्वी राज चौहान ने अपने सात लाख सैनिको के साथ महोबा के राजा परमाल पर आक्रमण कर पांच शर्ते रख युद्ध न करने की बात कही थी लेकिन राजा परमाल ने पांचो शर्तो को ठुकरा दिया जिससे पृथ्वीराज चौहान ने आक्रमण कर दिया था और राजा परमाल के वीर योद्धाओं ने पृथ्वीराज की सेना से भीषण युद्ध कर उंन्हे परास्त कर दिया पूरे दिन लड़ाई चलने के कारण पूर्णमासी के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं हो पाया और अगले दिन यानी परिवा को कजली विसर्जित कर बहनों ने भाइयो की कलाइयों में राखी बांधी तभी से महोबा में रक्षाबंधन परिवा के दिन मनाया जाता है भाई- बहिन के इस त्यौहार को बहिने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षा का बचन लेती है । वही अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांध रही काजल कहती है कि रक्षा बंधन के दिन महोबा में पृथ्वीराज चौहान की सेना और चंदेली सेना के बीच पूरे दिन युध्द चलने के कारण रक्षा बंधन नही मनाया गया और चंदेली सेना द्वारा पृथ्वीराज चौहान की सेना को परास्त कर अगले दिन यानी परिवा को कजली विसर्जित कर राखी बांधी गई तभी से यह परंपरा चली आ रही है । बाईट- काजल बाईट-पूजा
2
Report
Advertisement
Back to top