Back

सर्पदंश से एक युवक की मौत।
Lakhisarai, Bihar:
लखीसराय। नगर थाना क्षेत्र के गोविंद बीघा गांव में सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रामदेव मांझी के पुत्र अजीत मांझी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बाढ़ के पानी से बचने के लिए एक सांप रामदेव मांझी के घर में घुस गया। उस समय अजीत घर में सो रहा था। सांप ने उसे डस लिया। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
14
Report
लखीसराय जिले के पिपरिया,बड़हिया,सदर प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी।
Lakhisarai, Bihar:
लखीसराय।जिले में बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। पिपरिया, बड़हिया और सदर प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। सदर प्रखंड के अमहरा पंचायत के दीघा, दरियापुर झाखर, गगटा कलभेरो, नीमचक और नेमदारगंज समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों में पानी अब घरों के भीतर तक घुस गया है। धान की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित है।हजारों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के पानी में डूबकर नष्ट हो चुका है। इससे किसान बेहद परेशान हैं।
14
Report
लखीसराय पुलिस लाइन के सभागार म एसपी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित।
Lakhisarai, Bihar:
लखीसराय। पुलिस लाइन में एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ शिवम कुमार समेत जिले के तमाम थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर शामिल रहे। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को केश निष्पादन अपराधियों की गिरफ्तारी शराब तस्करी पर रोक संघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया। साथ ही 15 अगस्त को लेकर सभी थाना क्षेत्र में अलर्ट
14
Report