Back
राजस्थान न्यायिक कर्मचारियों का धरना: 8 दिन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी!
LSLaxmi Sharma
Jul 25, 2025 08:30:56
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ का राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन 8वे दिन भी जारी है। जिलाध्यक्ष मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में जिला न्यायालय के बाहर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते न्यायालयों में कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में हड़ताल पर राजस्थान हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा ने कोर्ट परिसर पहुंचकर डीजे हुकम सिंह राजपुरोहित से मुलाकात की।
LAXMI AVATAR
9414821803
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sinha
FollowJul 26, 2025 06:50:22Khandwa, Madhya Pradesh:
Ankar ...खंडवा में हिट एंड रन का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एक कारचालक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग गया। बाइक पर सवार पति-पत्नी और बेटी सड़क पर गिर गए। इस घटना में पति-पत्नी को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन बाइक पर बैठी लड़की घायल है, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के कुमथा रोड की है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास इस घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार की तलाश कर रही है।
बाइक चालक दंपति कुमथा गांव की तरफ से आ रहे थे उसी समय मुख्य सड़क से एक सफेद रंग की कार दाएं तरफ मुड़ गई और सामने से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक दंपति सड़क पर नीचे गिर गए और कार चालक तेजी से ड्राइव करते हुए भाग गया । पूरा घटनाक्रम पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना में बाइक पर बैठी लड़की घायल हुई है जिसका उपचार चल रहा है उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है।
Footage
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 26, 2025 06:50:07Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_SP_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एसपी बी. आदित्य ने किया अरनोद थाने का निरीक्षण, जवानों से ली बीट की जानकारी
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने आज अरनोद थाने का निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी आदित्य ने थाने के विभिन्न कक्षों स्वागत कक्ष, मालखाना, क्राइम कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड, शिकायत निवारण प्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति और तकनीकी संसाधनों का जायजा लिया। एसपी ने थाने में तैनात सभी जवानों से उनके बीट क्षेत्रों की जानकारी ली और वहां पर हो रही गतिविधियों तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर फीडबैक भी लिया। एसपी बी. आदित्य ने हाल ही में क्षेत्र के सिंगपुरिया माताजी मंदिर में मूर्ति खंडित किए जाने के मामले की भी गहन जानकारी ली और केस की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए कि संवेदनशील मामलों की जांच में तेजी लाएं, जनता से संवाद बनाए रखें और अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते रहें ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि एसपी बी. आदित्य ने प्रतापगढ़ जिले में हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और तब से लेकर अब तक वे जिले के सभी थानों का एक-एक कर निरीक्षण कर रहे हैं।
बाईट- बी आदित्य, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
0
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 26, 2025 06:48:59Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बारिश ने दस्तक दे दी है। शनिवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं किसानों के चेहरों पर भी उम्मीद की किरण जगा दी है। शनिवार तड़के से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो लगातार तीन घंटे तक चलता रहा। इस जोरदार बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला और कई जगह सड़को पर जलभराव की स्थिति बन गई।
वीओ- बीते कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही तो हो रही थी, लेकिन किसानों को जिस इंतज़ार की घड़ियां थी, वो शनिवार सुबह खत्म हुई। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। इससे खरीफ फसलों को संजीवनी मिलने की उम्मीद है और किसानों में काफी उत्साह देखा गया।
वीओ - हालांकि पहली तेज बारिश से प्रशाषन के इंतजामो की पोल भी खुलती नजर आई। शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया।
वीओ- आगर मालवा में बारिश ने जहां राहत दी है, वहीं कुछ जगहों पर मुसीबत भी खड़ी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी और बारिश की संभावना जताई है।
3
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 26, 2025 06:48:52Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हरेली पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार तुंगन नाले में बह गई। हादसे के वक्त कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 8 को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन साल का मासूम तेजस अब भी लापता है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है और परिजनों की हालत बदहवास बनी हुई है।घटना गुरुवार को हरेली पर्व के दिन की है। खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू उर्फ भोला अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वेगनआर कार से शिव शक्ति पीठ दर्शन कर वापस लौट रहा था। लेकिन झलमला के तुंगन नाले पर बने पुल को पार करने के दौरान लगभग तीन फीट ऊपर से बह रहे पानी में कार बह गई। कार में चार वयस्क और पांच बच्चे सवार थे। घटना के बाद सभी सवारियां करीब 60 फीट तक पानी में बह गईं, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में तीन वर्षीय तेजस लापता हो गया। रात में ही पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।आज घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर कार तो बरामद कर ली गई, लेकिन तेजस का अब तक कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा खारुन नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है....
बाइट –अर्चना झा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
1
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 06:48:37Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा
इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़
मोबाइल - 9694649680
ट्विटर - @jangidvinod121
सपोटरा इलाके के सरकारी स्कूल के हाल की जर्जर छत भरभरा कर नीचे गिरी,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इनायती की छत गिरने से स्कूल में मचा हड़कंप,
गनीमत रही स्कूल खुलने से पूर्व हुआ था हादसा अन्यथा हो सकती थी बड़ी जनहानि,
प्रधानाचार्य संतराम मीणा ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी घटना की सूचना लेकिन मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी,
एक दिन पूर्व झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल छत गिरने से सात बच्चों की हो चुकी है मौत,
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 26, 2025 06:48:28Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में शुक्रवार रात्रि को तेज बारिश का कहर देखने को मिला। यहां करीब 2 घंटे तेज बारिश हुई जिसकी वजह से शहर के निचले इलाकों की कई सड़के व चौराहा जलमग्न हो गए। इस बीच केडी गेट चौराहा पर एक युवक बाइक से पहुंचा था । तेज बारिश को देखते हुए उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और चाय पीने के लिए रुका । तभी तेज बहाव के कारण उसकी बाइक बह गई। हालां की युवक बाइक को बचाने के लिए पहुंचा परंतु बहाव तेज होने के कारण काफी आगे निकल चुकी थी। बाद में आगे जाने पर बाईक मिल गए।
जल भराव का यही हाल शहर के कई इलाकों में देखने को मिला। निचले इलाकों में सड़क व चौराहा पर करीब 2 से 3 फीट पानी भर चुका था जिसके कारण आवाज ही प्रभावित रही।
बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह फिर शुरू हो गया। शहर में अब रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। शासकीय जीवाजी वेधशाला द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रात्रि में 43 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं इस सिजिन मे उज्जैन में अब तक 11 इंच बारिश हुई है। यहां 36 इंच बारिश को सामान्य माना जाता है। दूसरी ओर शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम अभी 20 फीसदी भी नही भरा है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 06:48:20Sikar, Rajasthan:
सीकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मनाया गया शहीद दिवस
इस आयोजन में जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनाएँ और एनसीसी कैडेट्स ने लिया भाग
जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर मनाया गया शहीद दिवस
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि
एंकर
सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित शहीद स्मारक पर आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और जय घोष के नारे लगाए कार्यक्रम के दौरान जिले के पूर्व सैनिक शहीद वीरांगनाएं और एनसीसी कैडेट ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़ ने बताया कि आज सीकर के शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका सम्मान करने के लिए और देश की रक्षा के लिए जो शहीद हुए हैं उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए हम यहां आए हैं आज 26 जुलाई है और आज 26 व कारगिल दिवस है आज से 26 साल पहले कारगिल का युद्ध हुआ था उन सभी शहीदों को और उनके साथ देश की रक्षा के लिए जितने भी हमारे शहीद हुए हैं और विशेष रूप से शेखावाटी में मैं आपको एक बात बताऊं पूरे भारत में जितने भी शहीद हुए हैं उनके बराबर पूरे राजस्थान के हैं और राजस्थान के जो भी सिपाही शहीद हुए हैं उनमें आधे से ज्यादा शेखावाटी के हैं शेखावाटी वह वीर तरह है यहां के शहीदों को श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए सम्मान प्रकट करने के लिए वरंग नहीं भी है उसे युद्ध में जो घायल हुए थे वह भी यहां पर है देश के प्रति कृतज्ञता और तत्कालीन सरकार के प्रति कृतज्ञ और देश सेवा का जज्बा शेखावाटी से बढ़कर किसी में भी नहीं है और मेरा सबसे यह निवेदन है कि जिस किसी में भी देश सेवा का जज्बा हो वह निश्चित रूप से आपको रखना चाहिए वही पूर्व सैनिक रामदेव सिंह ने बताया कि आज देश में 26 व कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है 26 साल पहले हमारे ऊपर हमला हुआ था उसे वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री वह तो देश का संदेश लेकर दोस्ती करने के लिए गए थे उसे टाइम वहां मुसरफ़ नवाज शरीफ बैठे थे उन्होंने बड़ी ही कुर्ता से पहाड़ के ऊपर से अपने सैनिकों को भेज दिया और हमारे सैनिक उसे वक्त नीचे रहते थे तो हमारे लिए यह दुविधा थी कि यदि वह पहाड़ से पत्थर भी फेक तो वह बम बन जाते थे फिर भी हमारे सैनिक और वायु सेवा ने अपना जज्बा दिखा फतेह हासिल की और उनको यह संदेश दे दिया कि आप दोस्ती करोगे तो हम खीर देंगे और अगर दुश्मनी करोगे तो हम चीर देंगे यह हमारे महावीर चक्र विजेता जो झाला पाटन के है दिगंदर सिंह मैं करके दिखाया था जिनमें 16 गोलियां लगी हुई थी वह कारगिल में हमारे सीकर जिले के 7 जवान शहीद हुए थे नौ जवान झुंझुनू के और 6 जवान चूरू के शहीद हुए थे मैं आज तक इस देश की आजादी के लिए जो भी लड़ा है सीकर की जनता की तरफ से उन सब को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और वर्तमान समय में पूरा भारत जो देश एकजुट है जो भी हमारी तरफ आंख उठा कर देखेगा उसकी आंख निकाल ली जाएगी व पूर्व सैनिक भानाराम ने बताया कि युद्ध के समय में 17 जाट बटालियन के अंदर काम कर रहे थे हमारी यूनिट टैगिंग रेल के पास टोलरी पहाड़ के ऊपर थी और जिस टाइम लड़ाई हो रही थी दुश्मन पहाड़ के ऊपर बैठे थे और हम लोग नीचे थे अगर मैं पत्थर भी फेंकते तो वह इतनी तेज आता की गोले का रूप ले लेता और ऊपर जाने के लिए काफी मुश्किलें थी क्योंकि उसे समय बर्फ भी पड़ी हुई थी काफी दिक्कत आती थी लेकिन फिर भी हमने हिम्मत की और उसे जगह पर फतह हासिल की और उसे समय सेना का भी काफी नुकसान हुआ था उसे समय सरकार ने इमरजेंसी डिक्लेअर नहीं की थी अगर सरकार इमरजेंसी डिक्लेयर कर देती तो फौज का इतना नुकसान नहीं होता वह एक तरफ युद्ध था जिसमें काफी नुकसान हुआ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहां बर्फ पड़ी हुई थी और ऑक्सीजन की कमी थी काफी दिक्कत थी लेकिन ईश्वर की कृपा से हमने फिर भी फतेह है हासिल की और सब कुछ ठीक रहा वह जिस दिन मेरे युद्ध के समय गोली लगी थी मेरी यूनिट के कुल 16 जवानों के गोली लगी थी और पांच जवानों की उसी दिन मौत हो गई थी 7 जुलाई 1999 को युद्ध के समय मेरे दोनों हाथों में कुल आठ गोलियां लगी थी मेरी बंदूक की मैगजीन खाली होने के चलते मैं मैगजीन बदल रहा था तभी आगे से आठ गोलियां आई और मेरे दोनों हाथों को चीरते हुए निकल गई जिससे मेरे हाथ से बंदूक गिर गई वह आज कारगिल दिवस के मौके पर मैं देशवासियों को यही कहना चाहूंगा कि आज देश है तो हम सब जिंदा है अगर भारत देश नहीं है तो कुछ भी नहीं है इस देश के लिए हमेशा हमें अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए
बाईट ईश्वर सिंह राठौड़ पूर्व एडीएम सीकर
बाईट रामदेव सिंह पूर्व सैनिक सीकर
बाईट भानाराम पूर्व सैनिक सीकर
0
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 26, 2025 06:48:09Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोई में हाथियों की वजह से हुई मौत में परिजनों ने उचित जांच की मांग की
स्लग
हाथी
एंकर
अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत पंडरिया ग्राम पंचायत के ग्राम चोई में हाथियों की वजह से हुई व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने की जांच की मांग
जिला प्रशासन रेड क्रॉस अनूपपुर ने अंत्येष्टि के लिए 25 हजार रुपए की राशि पीड़ित के परिजनों को दी है
वी ओ 01
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोई मे रामलाल राठौर पिता बंशीलाल राठौर उम्र करीब 44 वर्ष की विगत दिवस मौत गई थी जिस पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया है कि हाथी जब उनके गांव के पास विचरण कर रहे थे उसी दौरान मृतक रामलाल राठौर को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटका है जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है और परिजनों ने उचित जांच की मांग की है जिस पर पुलिस ने जीरो में कायमी कर आगे की जांच शुरू कर दी है
बाइट 01
सुमित केरकेट्टा एस डी ओ पी अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 06:48:00Dholpur, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद खबरों के साथ साथ जमीनी हकीकत जानने
जी राजस्थान न्यूज़ पहुंचा धौलपुर जिले के जर्जर स्कूलों को देखने जहां जी मीडिया संवादाता भानु शर्मा ने जानी स्कूलो की जमीनी हकीकत
सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबे पुरा की बिल्डिंग जर्जर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल स्टाफ ने छात्र छात्राओं को कमरों बाहर निकलवाकर खुले में बैठाया ताकि पोखर किनारे बने जर्जर कमरों में कोई हादसा न घटित हो
स्कूल स्टाफ ने बताया कि कई बार लिखित में इसकी सूचना व शिकायत विभाग को दी लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई
बारिश के इस मौसम में खुले में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर स्कूल स्टाफ
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 06:46:59Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
मालासेरी में शमशान भूमि पर टीन सेट नहीं होने के कारण ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
शनिवार सुबह प्रजापत समाज के एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार में बारिश हो जाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार पंचायत प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक टीन सेट नहीं लगाया एवं नहीं बैठने की व्यवस्था
खुले में बारिश में अंतिम संस्कार करने को मजबूर है ग्रामीण
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 06:46:34Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
बदनोर थाने के अंतर्गत पड़ासोली चौराया पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल
बदनोर थाना क्षेत्र के पड़ासोली चौराहे के पास शुक्रवार को लगभग शाम 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए
बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि ओजियाड़ा निवासी बलवीर उर्फ बबलू रावत उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओजियाड़ा निवासी मुकेश भील दिनेश भील और नेनु रावत इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
हादसे के तुरंत बाद, तीनों घायलों को एंबुलेंस 1033 से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रैपर किया गया वही मृतक बबलू रावत के शव को आसींद मोचरी में रखवाया वहीं पुलिस ने जानकारी देते हो बताया कि परिजनों की ओर से भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं घटनास्थल से ट्रक को जप्त कर बदनोर थाने में खड़ा करवाया गया
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 06:46:26Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
बदनोर थाने के अंतर्गत पड़ासोली चौराया पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल
बदनोर थाना क्षेत्र के पड़ासोली चौराहे के पास शुक्रवार को लगभग शाम 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए
बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि ओजियाड़ा निवासी बलवीर उर्फ बबलू रावत उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओजियाड़ा निवासी मुकेश भील दिनेश भील और नेनु रावत इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
हादसे के तुरंत बाद, तीनों घायलों को एंबुलेंस 1033 से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रैपर किया गया वही मृतक बबलू रावत के शव को आसींद मोचरी में रखवाया वहीं पुलिस ने जानकारी देते हो बताया कि परिजनों की ओर से भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं घटनास्थल से ट्रक को जप्त कर बदनोर थाने में खड़ा करवाया गया
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 06:46:15Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में हुआ आम सभा का आयोजन
बड़ी संख्या में ग्रामीण स्तर से पहुंचे जनप्रतिनिधि
अधिकारियों की कार्य शैली पर उठाए सवाल
बिजली पानी के मुद्दे छाए रहे
जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों पर तानाशाही के लगे आरोप
Intro - श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रशासक पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में इस आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई और समय पर समस्या का निराकरण करने की मांग की गई। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने के भी आरोप लगाए तो कहीं कुछ लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों पर तानाशाही करने के भी आरोप लगाए सतासर सरपंच सुनील मलिक ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों पर बेतुके के जवाब देने के भी आरोप लगाए जिस पर सभा में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि अधिकारियों को फोन करने पर सटीक जानकारी की जगह गलत जवाब देकर लोगों को भ्रमित किया जाता है जब यह अधिकारी जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनते तो आम लोगों का क्या हाल होगा।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 06:46:08Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
मौत के बाद भी दाह संस्कार समय पर नशीब नहीं,
जिले के मंगरोप क्षेत्र के पाटनिया गांव मे मौत के बाद भी मरने को दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ा, श्मशान घाट मे टिन शेड की व्यवस्था नहीं होने से बारिश के समय दाह संस्कार को लेकर ग्रामीणों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा, तिरपाल सहीत अन्य वकलीप व्यवस्था से दाह संस्कार करने मे मजबूर है ग्रामीण, पातलियास सरपंच राजेंद्र कंजर के खिलाफ ग्रामीणों मे आक्रोश है,
@Reportershayam06
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 06:45:56Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@Bherulalluxkar
शाहपुरा। ग्राम पंचायत के माताजी खेड़ा, अमरपुरा 1 जुलाई से स्कूल खुल गए लेकिन बच्चों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है , यही हालात बनेड़ा के झातल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने हुए हैं वह की अच्छा कमरे हैं जिनमें पानी तक पता है हालात खराब हैं स्थानीय निवासी विक्रम बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया स्कूल के कमरों में पानी भरा हुआ है, बरामदा कीचड़ से लथपथ है, और बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ स्थान का अभाव है। ऐसी स्थिति में मासूम बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे,क्या उनकी सुरक्षा और शिक्षा का अधिकार यूँ ही अनदेखा किया जाएगा स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से निवेदन करते हैं की विद्यालय भवन से तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, बच्चों के लिए वैकल्पिक स्थान (पंचायत भवन/सामुदायिक भवन) में पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।बच्चों का भविष्य हम सबकी जिम्मेदारी है।
बाइट 01 ग्रामीण विक्रम बंजारा
0
Report