Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह से मुलाकात में सुरक्षा पर चर्चा की!
DRDamodar Raigar
Aug 22, 2025 13:18:02
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की,,,, इस दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ,,,,इस अवसर पर रक्षा मंत्री को आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा चलाए गए Operation Sindoor के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी,,,, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता प्रेरणा स्रोत है,,,,दिया कुमारी ने इस अवसर पर रक्षा मंत्री को राजस्थान आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है,,,,, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दिल्ली प्रवास के दौरान कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी और शिमला के सांसद सुरेश कश्यप से भी मुलाकात की,,,,,
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSudarshan Khillare
Aug 22, 2025 15:19:07
Yeola, Maharashtra:
अँकर:- नाशिक जिल्ह्यातील येवला तालुक्यातील अंदरसुल गावात यंदा पारंपरिक बैलपोळ्याला आधुनिक वळण देण्यात आलं आहे. बैलांची संख्या कमी होत चालल्याने गावकऱ्यांनी यावर्षी ट्रॅक्टरचे पूजन करून "आधुनिक बैलपोळा" साजरा केला. पारंपरिक सण साजरा करतानाही काळानुसार बदल स्वीकारत अंदरसुलमधील शेतकऱ्यांनी ट्रॅक्टरसारख्या यंत्रशक्तीचा गौरव करत एक नवा उपक्रम राबवला. ट्रॅक्टरला हार-तुरे घालून, हलगी-ताशांच्या गजरात पूजन करण्यात आलं. काही ठिकाणी ट्रॅक्टरची मिरवणूकही काढण्यात आली. या संदर्भात या शेतकऱ्यांसोबत बातचीत केली आहे आमचे प्रतिनिधी सुदर्शन खिल्लारे यांनी
1
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Aug 22, 2025 15:18:35
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर: एटीएस ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमे औरैया का गौरव गौतम भी शामिल है। औरैया के जुआ गांव का रहने वाला गौरव गौतम बीए की पढ़ाई कर रहा था घर के लोगों को उसके कृत्य का पता नहीं है।गौरव गौतम के पिता मदन लाल गांव में रह कर पशुपालन का कार्य करते है।इस सम्बन्ध में घर के किसी भी शख्स को यूल द्वारा किए जा रहे गलत काम।कांपता नहीं है।गौरव कुमार गौतम के घर से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ मुहर बरामद की है।
4
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 22, 2025 15:18:18
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....22.8.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor ...सहारनपुर पुलिस ने थाना नकुड़ क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 70 ग्राम अवैध स्मैक और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 7 लाख रुपये है। थाना नकुड़ पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के अनुसार गांव रंधेवा रोड स्थित हाफिज इलियास के आम के बाग में दो संदिग्ध युवक मौजूद थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपियों में एहसान पुत्र बहादुर निवासी गांव नवाजपुर और सनोवर पुत्र इरफान निवासी गांव खेड़ा अफगान शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे गांव नवाजपुर के दो अन्य साथियों के साथ स्मैक का कारोबार करते हैं। यह कार्रवाई "ऑपरेशन सवेरा नशे के अंधकार से उजाले की ओर" अभियान के तहत की गई। थाना नकुड़ प्रभारी के अनुसार नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है। पुलिस ने जनता से नशा तस्करों की जानकारी गुप्त रूप से देने की अपील की है। बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 22, 2025 15:18:08
Banda, Uttar Pradesh:
report-Atul Mishra Center -banda Info- बांदा शहर के अशोक लाट चौराहे पर शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया और कई घरों में तीन बुलडोजरों चले। तहसीलदार विकास पांडे के साथ में कई प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मी यहां पर मौजूद रहे। जिन्होंने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। सदर तहसीलदार विकास पांडे ने बताया कि पूर्व में इस इलाके के उन लोगों को नोटिस दी गई थी जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा था और अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था। लेकिन तय समय सीमा के बाद भी कुछ लोगों के द्वारा अधिकरण नहीं हटवाया गया। जिसको लेकर आज मेरी मौजूदगी में यहां पर अतिक्रमण को हटवाया गया है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 22, 2025 15:17:59
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.....प्रेमनगर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी महिला और उसकी दो बहनों को दबोच लिया। तीनों लंबे वक्त से भारत में फर्जी पहचान के सहारे रह रही थीं। मुख्य आरोपी मुनारा बी ने तो गजब खेल करते हुए तीन-तीन भारतीय पासपोर्ट बनवा लिए और उन्हीं पर सालों तक विदेश यात्राएं करती रही। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मौलानगर की रहने का दावा करने वाली मुनारा बी पत्नी स्व. मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू असल में बांग्लादेश के जिला जेस्सोर, खुलना की मूल निवासी है। भारत में घुसने के बाद उसने सबसे पहले 2011 में पासपोर्ट बनवाया, फिर 2012 में अपनी ही बहन के नाम पर दूसरा पासपोर्ट निकलवा लिया। इस पासपोर्ट पर फोटो खुद की लगवाई, लेकिन नाम और पति का नाम बहन सायरा बानो का लिखा गया। यही नहीं, इस पासपोर्ट पर उसने कई बार बांग्लादेश, दुबई और दूसरे देशों की यात्राएं कीं। पासपोर्ट की अवधि खत्म होने पर उसने फिर चालाकी दिखाते हुए कुवैत में भारतीय दूतावास से तीसरा पासपोर्ट बनवा लिया। गिरफ्तार की गई मुनारा बी की दोनों बहनें सायरा बानो पत्नी ताजउद्दीन, निवासी हाफिजगंज, बरेली और तसलीमा पत्नी शमशाद, निवासी हाफिजगंज, बरेली भी उसी की तरह फर्जी पहचान बनाकर भारत में रह रही थीं। दरोगा वीरेश भारद्वाज की तहरीर पर पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज़ बनाने, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस को शक है कि तीनों अकेले नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे पूरा नेटवर्क काम कर रहा है। अब पुलिस इनके संपर्कों और मददगारों की तलाश कर रही है। बाइट निसार हुसैन, पड़ोसी बाइट जुनैद, पड़ोसी बाइट मुनारा बी के किरायेदार वॉक थ्रू अजय कश्यप जी मीडिया, बरेली
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 22, 2025 15:17:52
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले में होने वाले माइनिंग कॉन्क्लेव की तैयारी कर ली गई है। कटनी जिले की समृद्ध खनिज संपदा को दुनिया के सामने लाने और इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कल यानी 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लेने माइनिंग विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी ने भी निरीक्षण किया। Vo 01- कटनी जिले के माइनिंग अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में प्रदेश के अलावा पूरे देश से खनन क्षेत्र के नामचीन उद्योगपति हिस्सा लेंगे। कटनी अपने लाइमस्टोन, डोलोमाइट, मार्बल, बॉक्साइट, लेटराइट और फायर क्ले जैसे खनिजों के लिए जाना जाता है। इस आयोजन से जिले में चल रही मौजूदा औद्योगिक गतिविधियों को और गति मिलने की उम्मीद है।....कटनी को एक प्रमुख रेलवे ट्रांजिट और लॉजिस्टिक्स हब माना जाता है। यहां से पांच प्रमुख रेल मार्ग गुजरते हैं, जो इसे उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम भारत से जोड़ते हैं। सड़क परिवहन के मामले में भी जिले की बेहतर कनेक्टिविटी है, जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 और 43 गुजरते हैं, जो इसे उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से जोड़ते हैं। हवाई यातायात के लिए निकटतम हवाई अड्डा 100 किलोमीटर दूर जबलपुर में है, जो देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। मिनरल और माइनिंग सेक्टर के साथ-साथ कटनी जिला कृषि-आधारित उद्योगों में भी समृद्ध है। बाइट - रत्नेश दीक्षित - माइनिंग अधिकारी कटनी
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 22, 2025 15:17:42
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ *बड़ी ख़बर* हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तकरीबन एक दर्जन लोग झुलसे, बहराइच के नवाबगंज इलाके की घटना,SO नवाबगंज सहित पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर, जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ हादसा, निम्नहारा चौराहे के पास हुआ हादसा, पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से बचा, सभी घायलों का सीएचसी चरदा में इलाज जारी,,एक बहराइच रिफ़र, घटना से इलाके में हड़कंप, DM व SP सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मामले की जांच में जुटी, ये है पूरा मामला, नवाबगंज थाना क्षेत्र के निम्निहारा ग्राम में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों द्वारा मूर्ति को ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर डीजे की धुन पर बरुआ घाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धार्मिक झंडा भी लोगों द्वारा फहराया जा रहा था। पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से पाइप में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से 8 बच्चों समेत करीब 12 लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा ले जाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाते हैं डीएम अक्षय त्रिपाठी व एसपी रामनयन सिंह द्वारा अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना। वहीं अस्पताल में बेहतर इलाज किए जाने की बात कही है।हादसे में  विद्याराम 35 वर्ष, संजना 8, राकेश 10, सुऐब 12, आकाश 8, सचिन 7, रक्तार 5, रचना 10, लक्ष्मी 50 वर्ष, तहसीम 8, एहसान 10 वर्ष झुलसे गए हैं। वही स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक  ने बताया है अधिकांश घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन इसरार (10) की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 22, 2025 15:17:33
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज में 20 हज़ार घूस लेते एडीओ आईएसबी का वीडियो वायरल, डीएम ने जांच के दिए निर्देश स्टोरी फीड स्लग-2208ZUP_MGHJ_VIRAL_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के सिसवनिया बिशनपुर ग्राम सभा में कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान घूस लेते हुए एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में एडीओ आईएसबी बृजानंद यादव को नोटों के साथ देखा जा रहा है आरोप है कि उन्होंने 20 हज़ार रिश्वत ली वही वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और डीएम ने तत्काल आरोपी अधिकारी को एनआरएलएम कार्यालय में अटैच कर दिया गया है साथ ही इस पूरे मामले में सीडीओ द्वारा जांच कराई जा रही है । जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लाक के सिसवनिया बिशनपुर ग्राम सभा में कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान एडीओ आईएसबी बृजनंदन यादव 500-500 के नोट हाथ में लेकर कमरे में जा रहे हैं । आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत ली है जिसका किसी ने वीडियो बना लिया जो अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस पूरे मामले की जांच सीडीओ को सौप दी है । सीडीओ अनुराग जैन ने बताया कि जांच में सही पाए जाने पर निलंबन की भी कार्रवाई की जा सकती है ।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 22, 2025 15:17:24
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर हाईकोर्ट से चर्चित पत्रकार हत्याकांड मामले में आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बड़ा झटका लगा है। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नेलसनार फोडोली–मिरतुर–गंगलूर सड़क निर्माण के अधूरे काम से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने ठेकेदार की याचिका खारिज कर दी है। चंद्राकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ₹2.58 करोड़ के शेष निर्माण कार्य को पूरा करने की अनुमति, ₹37 लाख की जब्त सुरक्षा निधि की वापसी और 10% जुर्माने को अनुचित ठहराया था। लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया कि यह ठेका विवाद अनुबंध का मामला है, और समझौता शर्तों की धारा 28 के अनुसार इसका निराकरण मध्यस्थता (अरबिट्रेशन) प्रक्रिया से ही होगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया है कि वह अनुबंध के तहत उपलब्ध वैकल्पिक उपायों या अन्य विधिक विकल्पों का सहारा ले सकता है। इस निर्णय को सुरेश चंद्राकर के लिए कानूनी स्तर पर एक महत्वपूर्ण झटका माना जा रहा है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Aug 22, 2025 15:16:59
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद बालोद पुलिस ने प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम से एप्लीकेशन फाइल बनाकर मोबाइल हैकिंग कर 12 लाख 13 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक ने बताया की डोंडिलोहरा थाना एवं साइबर सेल ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और दूसरे राज्य बिहार जाकर सभी को गिरफ्तार किया गया है इनके द्वारा ई सिम रखने के ऑप्शन वाले मोबाइल का उपयोग किया गया था और इनको फैक एप्लीकेशन किसी थर्ड व्यक्ति ने दिया था यह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने के बावजूद भी इस तरह आईटी सेक्टर के ठगी को अंजाम दिया करते थे इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही। वीओ - पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से मोबाइल चेक बुक पासबुक तीन नग मोबाइल एक नग लैपटॉप लगभग 15 लख रुपए जप्त किया गया है इनके द्वारा एक टॉप मॉडल वेन्यू कार का उपयोग भी किया जा रहा था दरअसल बिहार पहुंच कर टीम द्वारा कैंप लगाकर लोकल मुखबिर और लोकल थाने के सहयोग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नीतीश कुमार दास अरविंद कुमार दास और राकेश कुमार दास है जो की जमुई बिहार के रहने वाले हैं। बीएसपी रिटायर व्यक्ति से हुई थी ठगी दरअसल बीएसपी रिटायर बुजुर्ग दिलीप मेश्राम से इन्होंने एक ठगी को अंजाम दिया था और वह फेक एप्लीकेशन फाइल पुरे सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया जा रहे थे रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा डोंडिलोहरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी इसके बाद उसे मोबाइल को हैक कर मोबाइल नंबर के सिम का ई सिम तैयार कर लिया गया और ओटीपी लेकर फोन पर जनरेट कर अलग-अलग यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पैसे डिजिटल ट्रांसफर किए गए जब जांच की गई तो पता चला कि विभिन्न यूपीआई एप के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं आरोपियों को पूछताछ कर सभी सबूत को इकट्ठा कर आरोपियों को न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बाइट - योगेश पटेल, SP बालोद
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Aug 22, 2025 15:16:51
Puri, Odisha:
ପୁରୀ ବଳିଆ ପଣ୍ଡା ଅଞ୍ଚଳରେ ମର୍ଡର ।ବଳିଆ ପଣ୍ଡା ଅଞ୍ଚଳର ଷ୍ଟର୍ଲିଂ ନିକଟରେ ପଡି ରହିଥିଲା ମୃତଦେହ।କେହି ହତ୍ୟା କରି ଫିଙ୍ଗି ଦେଇଥିବା ଅନୁମାନ। ମୃତକ ଜଣକ 21 ବର୍ଷୀୟ ଜଣେ ଯୁବକ ।ମୃତକ ଜଣକ ପୁରୀ ବାସେଳି ସାହି ଥାନପତି ଲେନ ର ରାଜେଶ ଓଝା ବୋଲି ଜଣା ପଡିଛି ।ରାଜେଶଙ୍କର ଜଣେ ଅନ୍ତରଙ୍ଗ ବନ୍ଧୁ ଲୋକନାଥ ରୋଡର ବିଶ୍ୱନାଥ ମହାରଣାଙ୍କୁ ସନ୍ଦେହ କରୁଛି ପୋଲିସ୍ ।ଏନେଇ ଅଧିକ ଛାନ ଭିନ କରୁଛି ବଳିଆ ପଣ୍ଡା ପୋଲିସ୍। ପୂର୍ବ ଶତ୍ରୁତା କୁ କେନ୍ଦ୍ର କରି ହତ୍ୟା ହୋଇଥିବା ଅନୁମାନ କରାଯାଉଛି ।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 22, 2025 15:16:43
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए हंगामा और जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र की खंडपीठ उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगौली और डीजीपी दीपम सेठ को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं आज मामले में सुनवाई के दौरान डीजीपी और गृह सचिव हाई कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ ने उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बंदूक के प्रचलन, खनन तस्करों द्वारा फैलाई जा रही अराजकता और तेजी से बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने को कहा है। कोर्ट ने टिप्पणी करते देखा जिस तरह से उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है वह आने वाले समय के लिए गंभीर संकेत हैं। बताते चलें नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र की खंडपीठ ने नैनीताल में भी घटना को सदा संज्ञान लिया था। बाइट - अवतार सिंह रावत, अधिवक्ता कांग्रेस। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को पुनः करवाए जाने की मांग को लेकर दया याचिका पर सुनवाई करते थे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मंगलवार की तिथि तय की है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 22, 2025 15:16:26
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनू झुंझुनूं में राजस्व कार्मिकों का आक्रोश, लालसोट तहसीलदार से मारपीट प्रकरण को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना एंकर-लालसोट तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना को लेकर झुंझुनूं जिले के राजस्व कार्मिकों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को तहसील और उपपंजीयन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ जिलेभर के पटवारी व गिरदावर झुंझुनूं कलेक्ट्रेट के सामने एकत्र हुए और धरना-प्रदर्शन किया। धरने में संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह और पटवार महासंघ जिला अध्यक्ष होशियार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्मिक शामिल हुए। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए नामजद आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। बाइट01-नायब तहसीलदार अभिषेक मीणा अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 22, 2025 15:16:16
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर -मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए लगातार बारिश के चलते भाडौती में निगोह नदी के किनारे बसी कॉलोनी टापू बन गई वही मकानों में पानी भर गया जिसके चलते सवाई माधोपुर से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने मकानों में फंसे आधा दर्जन परिवारों के करीब 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उधर चांदनोली गांव के बांध की पाल क्षतिग्रस्त होने से आसपास के इलाके में हड़कंप बच गया सूचना की बाद तहसीलदार रामजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और पाल की मरम्मत करवाई गई। वही भाडौती में निगोह नदी का पानी 132 केवी विद्युत जीएसएस में भर गया जिसके चलते जीएसएस पूरी तरह पानी से जलमग्न हो गया वहीं विद्युत उपकरण पानी में डूब गए जिसके चलते मलारना डूंगर और बौंली उपखंड के 150 से अधिक गांवों की बिजली गुरुवार रात से ठप पड़ी हुई है सहायक अभियंता ब्रजराज मीणा ने बताया कि बारिश थमने और जीएसएस में पानी सूखने के बाद पानी में डूबे पैनल को इंजीनियरों से चेक करवाकर विद्युत सप्लाई को एक-दो दिन में सुचारू करवाया जाएगा। उधर विद्युत सप्लाई ठप होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई खासकर लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 22, 2025 15:16:07
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-सूरवाल बांध में नाव पलटने से हादसा-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 22 अगस्त 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश के बाद सूरवाल बांध पर चादर चल रही है। जबकि बांध में अब भी पानी की आवक लगातार जारी है। बांध के तेज बहाव पानी में कुछ लोगों ने मौज मस्ती के लिए नाव को उतार दिया, नाव में करीब 10 लोग सवार थे । नाव बांध की तेज बहाव से चल रही चादर के बहाव में फस गई और तेज बहाव के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे नाव में सवार सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए । नाव पलटने से पानी मे बहे लोगों में से आठ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक की तलाश जारी है। जबकि एक अन्य युवक बांध की चादर के दूसरी तरफ मोरी पर फसा हुवा है ,जिसे निकालने का एनडीआरएफ द्वारा प्रयास किया जा रहा है । वही पानी मे बहे एक व्यक्ति की तलाशी को लेकर एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में हुई बारिश के चलते सूरवाल बांध में पानी की जमकर आवक हो रही है तथा बांध पर तीन से चार फीट की चादर भी चल रही है। इसी दौरान ओवरफ्लो सुरवाल बांध में मौज मस्ती के लिए कुछ लोग नाव में सवार हुए और तेज बहाव पानी में चले गए। इससे पानी की उठती लहरों में फंसने से अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। इससे नाव में सवार सभी लगभग 10 लोग पानी में बह गए। सूचना मिलते ही सूरवाल थाना पुलिस व जिला प्रशासन का लवाजमा एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा । स्थानीय ग्रामीणों एंव एनडीआरएफ की टीम ने लोगों की सहायता से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकलाने में सफलता हासिल की है। जबकि एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। वही एक युवक बांध के दूसरे छोर पर फसा हुवा था जिसे पूरी तरह से बाहर निकाल लिया गया है और वह पूरी तरह सुरक्षित है जानकारी के अनुसार नाव में मऊ का पूर्व सरपंच रतनलाल मीना भी सवार था, जिसका अभी तक पता नहीं चला है। बाईट-1-ग्रामीण बाईट-2-ग्रामीण बाईट-3-राम कुमार कस्वा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top