Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

रोहद के स्कूल में बरसाती पानी: पढ़ाई कैसे चले?

STSumit Tharan
Sept 16, 2025 04:30:37
Jhajjar, Haryana
भारी बारिस के बाद विकट हुए हालात रोहद गांव के स्कूल परिसर और कमरों में भरा बरसाती पानी निकासी नही होने से पढ़ाई हो रही प्रभावित प्रिंसिपल कक्ष, लाईब्रेरी रूम में पढ़ाने को मजबूर हुए अध्यापक खड़े पानी के मच्छरों के काटने से बच्चे हो रहे बिमार मजबूरी में स्कूल का दो शिफ्टों में हो रहा संचालन स्कूल की नई बिल्डिंग नही बनने से हो रही परेशानी झज्जर जिले के कई स्कूलों में है खराब हालात एंकरः- झज्जर जिले के रोहद गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों बेहद बुरे हालात है। गांव के स्कूल परिसर और कमरों में बरसात का पानी भरा हुआ है। बरसाती पानी के कारण स्कूल के बच्चो की पढ़ाई बाधित हो गई है। स्कूल मे कक्षा 6 लेकर बारहवीं तक 300 से ज्यादा छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन कमरों की कमी के कारण स्कूल को दो शिफ्टों में संचालन करना पड़ रहा है। सुबह की शिफ्ट में कक्षा 6 से 8 तक और शाम की शिफ्ट में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। स्कूल प्राचार्या रविकिरण ने बताया कि स्कूल के सभी कमरों में पानी भरा हुआ है। केवल प्राचार्या कक्ष, लाईब्रेरी और एक कमरा बचा हुआ है और इन्ही में दो शिफ्टों के जरिए छात्रों की पढ़ाई करवाई जा रही है। बाईट प्रिंसिपल रविकिरण रोहद गांव के स्कूल का लेवल काफी नीचे हैं जिसके कारण हर साल बरसात में ऐसे ही हालात हो जाते हैं। स्कूल में बरसात का पानी भरे हुए दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। बरसाती पानी के मच्छरों के काटने से बच्चे बिमार भी हो रहे हैं। छात्रों का कहना है कि  उनके कमरों में पानी भर गया है जिसके कारण उनकी पढ़ाई भी सही से नही हो पा रही है। वहीं स्कूल शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की पुरानी ईमारत की जगह नई ईमारत बननी है जिसके लिए पैसा भी आया हुआ है लेकिन नई ईमारत का निर्माण नही हुआ जिसके कारण ये हालात बने हैं। बाईट लोकेश और अमन छात्र,  कृष्ण कुमार शिक्षक भारी बरसात के कारण ये हालात केवल रोहद गांव के ही नही है बल्कि छुड़ानी गांव का स्कूल भी बरसाती पानी से भरा हुआ है जिसके कारण वहां के स्कूल को गांव के मंदिर परिसर में शिफ्ट किया हुआ है। ऐसे ही झज्जर जिले के दर्जनों स्कूल हैं जहां बरसाती पानी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। झज्जर सुमित कुमार
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Sept 16, 2025 07:01:21
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *दिल्ली-कांग्रेस के नेताओं की सीएम फेस को लेकर चुप्पी* *तेजस्वी के सीएम फेस वाले सवाल पर-आप को क्या लगता है की हमारा रिस्ता ऐसा है की वो कहेंगे आप पीएम हम कहेंगे सीएम ..न वो न हम किसी बात का बुरा मानते है- पवन खेडा RJD-काँग्रेस का रिश्ता ऐसा नहीं....-CM फेस के सवाल पर भड़के पवन खेडा* इसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस ने साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. इसके बाद से राजद में तिलमिलाहट बढ़ गई है और राजद एकला चलो की राह पर चल पड़ा है. पूरा बिहार जानता है कि यदि तेजस्वी यादव के CM फेस पर चुनाव लड़ा गया तो जनता माहागठबंधन के उम्मीदवारों पर धूल चटा देगी. एनडीए के एकजुटता के आगे कोई दल या गठबंधन टिकने वाला नहीं है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार में CM की कुर्सी के लिए कोई वैकेंसी ही नहीं है. अब कांग्रेस के चिंतक बोल भी तो क्या बोले कांग्रेस के पास वैसा चेहरा भी नहीं है. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल में इन दिनों वाक्य युद्ध चल रहा है. वाक्य युद्ध इसलिए चल रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में तेजस्वी यादव को CM चेहरा घोषित नहीं करना चाह रही है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को ब्लैकमेल कर रही है. ब्लैकमेल भी इसलिए की सीटों की संख्या का निर्धारण होने के पहले कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के CM फेस पर कोई बयान नहीं देना चाह रही है. सारा मामला यहीं आकर के फंसा हुआ है. मेरा तो स्पष्ट मानना है कि ना कांग्रेस पार्टी CM फेस घोषित करेगी और ना तेजस्वी यादव कांग्रेस को 70 सीट देने वाली है. अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव घोषणा होने से पहले या घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी को कितनी सिटे मिलती है और कांग्रेस तेजस्वी को सीएम घोषित करती है कि नहीं. बाइट : अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राजद के प्रवक्ता प्रमोद सिन्हा ने कहा की बिहार जनता बदलाव चाहती है और जो 20 वर्षों से जो खटारा सरकार है उसको बिहार के जनता बदलना चाहती है. हमारे नेता तेजस्वी जी ने अपने प्रण के अनुसार 17 माह के सेवा काल में उन्होंने 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का काम किया. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी देने का काम किया. अब बिहार की जनता जन् विश्वास के प्रतीक तेजस्वी जी के साथ है . बिहार के जनता मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी जी को आशीर्वाद देने जा रही है. बिहार के युवा पलायन कर दूसरे राज्यों में जाते हैं उसके लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था हो नौकरी की व्यस्था हो. इसलिए बिहार के जनता ने मन बना लिया है कि अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी जी ही होंगे बाइट : प्रमोद सिन्हा, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की बिहार का वर्तमान चुनाव बिहार के हक हुकुम की लड़ाई के लिए है. बिहार के भविष्य के निर्माण के लिए है. CM फेस कौन होगा नहीं होगा यह तमाम चीज आपको ससमय जानकारी दे दिया जाएगा. बावजूद इसके यह जो चर्चा का विषय बनाया जा रहा है सबको मालूम है कि कांग्रेस आरजेडी एक पुरानी गठबंधन की सहयोगी रही है. दोनों दलो का एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान भाव कोई पद प्रतिष्ठा के लिए नहीं है. वे व्यापक मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे हैं और व्यापक मुद्दे की लड़ाई में यह सब बातें गौर हो जाती है बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 16, 2025 07:00:49
Patna, Bihar:सीएम नीतीश कुमार का एक्स पर पोस्ट बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 07:00:09
Chittorgarh, Rajasthan:\B \B \Bपाज़िटिव स्पेशल स्टोरी- फॉर सुभाष चंद्रा सर शो \B गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - कभी अंधेरे कोने में बैठकर चुपचाप किताबों के पन्ने पलटते ये बच्चे… आज पूरे आत्मविश्वास से भविष्य की इबारत लिख रहे हैं। किसी ने कहा है – शिक्षा वह दीपक है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटा देता है। और यही दीपक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार कस्बे में जला है। नाम है – एम टू… जो सिर्फ एक कोचिंग नहीं, बल्कि शिक्षा का आंदोलन बन चुका है। गरीब और वंचित बच्चों के लिए, जिन्हें महंगी कोचिंग का खर्च उठाना मुश्किल था, यहां शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क दी जाती है। गांव की गलियों से लेकर मंदिर के प्रांगण तक, यहां शिक्षा की गूंज सुनाई देती है। माता-पिता अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के सपने देखने लगे हैं। वहीं बच्चे अपनी मेहनत और लगन से हर प्रतियोगिता में नया इतिहास रच रहे हैं। देखिए चित्तौड़गढ़ से जी मीडिया संवाददाता अभिषेक शर्मा की यह खास रिपोर्ट। वीओ – 1 चित्तौड़गढ़ के गंगरार कस्बे में एम टू की नींव मनोज मीणा ने रखी। 2013 में, उन्होंने अपने गांव के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का संकल्प लिया। शुरुआती दौर में केवल तीन बच्चे ही उनके साथ पढ़ते थे। मनोज ने उन्हें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया और एक बच्चे का चयन हुआ। सफलता ने अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया। धीरे-धीरे और बच्चे जुड़ने लगे, ग्रामीण और अभिभावक भी सहयोग देने लगे। आज एम टू में करीब 2000 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं और उनके सपनों को उड़ान मिल रही है। यह केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि गरीब बच्चों को जीवन में पहला अवसर देने और आत्मविश्वास जगाने की कहानी है। बाइट - मनोज मीणा ................. संस्थापक वीओ – 2 एम टू में लड़कियों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। संस्थान में सुरक्षित और समर्पित वातावरण बनाया गया है। माता-पिता अपने बच्चों को बिना किसी डर के भेज सकते हैं। यहां प्रवेश की पहली शर्त और प्राथमिकता यह है कि बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता हो, ताकि ग्रामीण और पिछड़े बच्चों को सही अवसर मिलें। यहां लड़कियां बिना किसी शुल्क या डर के पढ़ाई कर सकती हैं। सुबह से शाम तक चलने वाली क्लासेस में बच्चों को व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है, ताकि हर बच्चा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सके। बाइट - सुमन शर्मा ................ छात्र व शिक्षक वीओ – 3 एम टू के माध्यम से गरीब और पिछड़े बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थाओं की मोटी फीस न चुका पाने वाले बच्चे यहां शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान में नियम और व्यवस्था बच्चों को नियमित अध्ययन और अनुशासन में बनाए रखते हैं। डेली क्लास, रिवीजन और संडे टेस्ट के माध्यम से बच्चों का व्यक्तिगत मूल्यांकन किया जाता है। इस प्रणाली से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है। बाइट - रवीना जाट ............. छात्र व शिक्षक वीओ – 4 कुछ बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास पढ़ाई के लिए संसाधन नहीं थे। ऐसे छात्रों के लिए एम टू उम्मीद की किरण बन गया। नवोदय और सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षाओं में बच्चों का चयन लगातार बढ़ रहा है। यहां छोटे बच्चों को बड़े छात्र पढ़ाते हैं, जिससे सीखने और सिखाने दोनों की संस्कृति विकसित होती है। एम टू बच्चों को न केवल शिक्षा देता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाता है। बाइट - प्रद्युमन सिंह चौहान ........... छात्र व शिक्षक वीओ – 5 एम टू में तीसरी से बारहवीं कक्षा तक की कोचिंग चलती है। बीएसटीसी, रीट और अग्निवीर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी यहां तैयारी कराई जाती है। लाइब्रेरी और अन्य संसाधनों की व्यवस्था से बच्चों का अध्ययन और भी प्रभावी बनता है। बच्चों को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए पूरा सहयोग और मार्गदर्शन दिया जाता है। बाइट - अशोक सेन ........... छात्र व शिक्षक वीओ – 6 एम टू का पूरा माहौल नैतिकता और अपनत्व पर आधारित है। यहां बच्चों को आत्मविश्वास, नैतिक शिक्षा और समाज में सही मार्गदर्शन मिलता है। लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए बराबरी का माहौल है। प्रतियोगिता में सफलता मिलने पर बच्चे पौधा लगाकर उसकी देखभाल करते हैं। यह केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक शिक्षा भी विकसित करता है। बाइट - राहुल कुमार धाकड़ ............. छात्र व शिक्षक वीओ – 7 कोविड महामारी के दौरान भी एम टू ने बच्चों की पढ़ाई जारी रखी। ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था के माध्यम से बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार पढ़ाया गया। पुराने छात्र नए छात्रों की मदद करते हैं और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। यहां का नियम है कि जो छात्र चयनित होते हैं, वे भविष्य में नए छात्रों को पढ़ाने में योगदान दें। यही सिस्टम बच्चों में जिम्मेदारी और शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना विकसित करता है। एम टू ने चित्तौड़गढ़ के बच्चों के जीवन में आशा और प्रेरणा की नई कहानी लिखी है। यहां गरीब और पिछड़े बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और बराबरी का अवसर मिलता है। पिटीसी - अभिषेक शर्मा, जी मीडिया, चित्तौड़गढ़
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 16, 2025 06:49:17
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास एडीजे कोर्ट संख्या-1 के न्यायाधीश प्रशांत चौधरी ने खैरथल क्षेत्र में हुई बहुचर्चित डकैती प्रकरण में निर्णय सुनाते हुए कच्छाधारी गैंग के सात आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक दोषी पर बीस-बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह फैसला आरोपी संतोष, शंकरलाल, श्यामबाबू, मनोज, विरंच, विजय और कर्ण उर्फ कटवा के विरुद्ध सुनाया गया। अपर लोक अभियोजक एडवोकेट वीरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने अदालत में कुल 20 गवाह प्रस्तुत किए और 50 से अधिक दस्तावेज प्रमाणित कराए। पीड़ित के बयान और घटनास्थल से जुड़े पुख्ता सबूतों के आधार पर अदालत ने यह सख्त निर्णय सुनाया। न्यायाधीश ने अपने फैसले में उल्लेख किया कि डकैती और हथियारों के साथ घर में घुसपैठ जैसी घटनाएं समाज में डर और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करती हैं, और इन पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगाई जा सके। बाइट. वीरेंद्र सिंह नरूका एडवोकेट।
3
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 16, 2025 06:48:53
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली....कोटपूतली की झीड़ा की ढाणी स्थित महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति में देर रात चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर इन्वर्टर बैटरी और दूध के खाली केन चोरी कर ले गये लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भारी रोष है। जानकारी के अनुसार कोटपूतली-बहरोड़। ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के झीड़ा की ढाणी स्थित महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति (रामगढ़) में देर रात अज्ञात चोरों ने शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना करीब रात 12:30 बजे की है, जब बाइक सवार चोर डेयरी के बाहर पहुंचे और गैस कटर से शटर का लॉक काटकर अंदर घुस गए। वारदात से पहले उन्होंने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। पूरी घटना पास में लगे कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोरों को बाइक से आते और ताला काटकर सामान ले जाते स्पष्ट देखा जा सकता है। डेयरी संचालक सोमवीर यादव ने बताया कि चोर डेयरी से एक इन्वर्टर बैटरी और चार दूध के खाली केन चोरी कर ले गए। इस दौरान उन्होंने अलमारी का भी ताला तोड़ा, लेकिन उसमें से केवल खातेदारी बुक्स मिलीं है। घटना की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल ईश्वर यादव ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नुकसान का आकलन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं..... रायकरणपुरा और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातें कोई नई बात नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते महीनों में कई जगहों पर चोर सक्रिय रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक इन मामलों का कोई खुलासा नहीं कर पाया है। बाईट:--01....सोमवीर यादव डेयरी संचालक....
4
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 16, 2025 06:47:50
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खूँटी से तीन विधिज्ञ परिषद् भवन का शिलान्यास करेंगे। एंकर - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खूँटी का दौरा करेंगे। इस दौरान खूँटी के कचहरी परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3.49लाख रुपये की लागत से बनने वाले विधिज्ञ परिषद् भवन का शिलान्यास करेंगे। यहीं से चाईबासा और चांडिल का विधिज्ञ परिषद् भवन का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। ये विधिज्ञ परिषद् भवन इसी प्रारुप का तीनों जगह तीन मंजिला भवन बनेगा। इस कार्यक्रम में झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा भी रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात् कचहरी मैदान में हेमंत सोरेन जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वाटरप्रूफ हैंगर लगाया गया है। वहीं प्रशासन भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। विजुअल।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 16, 2025 06:47:36
Patna, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है।   मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 16, 2025 06:47:30
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरी के गिरोह का पुलिस ने उद्वेदन कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस निरीक्षक दारू अंचल जगलाल मुंडा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दारू थाना कांड संख्या 90/25 दिनांक 4/9/2025 धारा 305 बीएनएस की वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। लगातार चोरी के कांडों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उद्वेदन हेतु पुलिस निरीक्षक दारू अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद मारूफ (30 वर्ष) पिता रफीक राय ग्राम बासोबर थाना दारू हजारीबाग एवम् अन्य दो अभियुक्त मोहम्मद आमिर उर्फ बब्बन (30 वर्ष) पिता मोहम्मद शकील अंसारी तथा मोहम्मद सेवी रजा (25 वर्ष) पिता परवेज खान दोनों का साकिन मटवारी थाना कोर्रा हजारीबाग हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संदर्भ में बताया गया कि ये लोग कवालु, जमुआ, जिनगा, दारू इरगा, हजारीबाग समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। साथ ही ये लोग सदर थाना, कोर्रा थाना, मुफस्सिल थाना के कई कांडों में इससे पूर्व भी जेल जा चुके है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने निशानदेही पर चोरी के सामान की बरामदगी की। बरामद सामान में इन्वर्टर बैटरी, गैस सिलेंडर, बर्तन, डीजे मशीन और अन्य चोरी का सामान शामिल है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा ने कहा कि अक्सर नशे की लत में फंसे युवा अपराध की राह पकड़ लेते हैं। छापेमारी दल में थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन, एसआई मदन मुंडा, मिथु मुर्मू, एएसआई जेठ हेंब्रम और थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top