Back
नांगल चौधरी में बारिश ने मचाई तबाही, प्रशासन की नींद क्यों नहीं टूट रही?
Mahendragarh, Haryana
नांगल चौधरी विधानसभा के गांव शिमली पंचायत भुगारका में भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। गांव की गलियों और घरों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि पानी में सांप घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है।
गांव के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। अब जब बारिश आई है, तो सरकार और प्रशासन के दावों की हकीकत सामने आ गई है।
जिला पार्षद प्रदीप शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार सिर्फ कागजों पर काम दिखा रही है। जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया गया। हर साल बरसात में गांव डूबता है और प्रशासन चुप बैठा रहता है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी।
दूसरी ओर, जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई है।
बाइट प्रदीप शर्मा जिला पार्षद
ग्रामीणों की मांग
नालियों की जल्द सफाई और पक्की नाली निर्माण
बारिश से पहले जल निकासी की उचित व्यवस्था
हर घर तक सुरक्षा और साफ-सफाई के इंतजाम
जिला प्रशासन की ओर से मौके का निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई
अब देखना यह है कि प्रशासन नींद से कब जागता है और क्या इस बार ग्राम शिमली पंचायत भुगारका को राहत मिलती है या फिर हालात यूं ही बदतर होते रहेंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement