Back
झालावाड़ में बारिश ने मचाई तबाही, जानें क्या हुआ!
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ में जिला मुख्यालय सहित कल देर शाम से ही बारिश फिलहाल थम गई है। हालांकि आसमान में काले बादलों का डेरा लगातार जमा हुआ है, लेकिन इंद्रदेव ने आमजन को कल शाम के बाद से ही राहत दी है। हालांकि कल सुबह से ही झालावाड़ जिले में हुई झमाझम बारिश ने झालावाड़ जिले में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया था। जिले के खानपुर क्षेत्र में सर्वाधिक 8 इंच बारिश दर्ज हुई। खानपुर क्षेत्र के गोलाना कस्बे के बाजार में करीब 4 से 5 फीट तक पानी भर गया था। घर और दुकानों में पानी घुस जाने से आमजन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इस दौरान झालावाड़ बारां मेगा हाईवे भी करीब 5 घंटे तक बंद रहा। उधर खानपुर क्षेत्र के ही पनवाड़ के समीप नागली नदी भी उफान पर आ गई थी, जिसके चलते दरा अरनिया स्टेट हाईवे भी करीब 6 घंटों तक बंद रहा। झालावाड़ जिला मुख्यालय के समीप गागरोंन का भी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था इस दौरान एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा नाव से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई और कस्बे की कई बस्तियों में रिहायशी मकानो में पानी भर गया, जिसके चलते अनाज सहित कीमती सामान भी खराब हो गया। मनोहरथाना क्षेत्र में भी कल देर शाम तक हुई बारिश से खेत जलमग्न हो गए। हालांकि खेतों में अंकुरित हो गई फैसले अत्यधिक बारिश से गलने लगी है जिसे किसानों को चिंता सताने लगी है। उधर बारिश के दौरान जिला प्रशासन की मुस्तैदी की तस्वीर भी सामने आई जहां प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को उफनती हुई आहू नदी को पार कर रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया गया। तो वहीं भारी बारिश के बीच खानपुर के गोलाना कस्बे में युवक नरेश जंगम के वैवाहिक कार्यक्रम की भी तस्वीरें सामने आई, जहां माता पूजन के कार्यक्रम में जा रहा दूल्हा और उसके परिवार की महिलाएं सड़क पर घुटनों तक भरे पानी में ही जमकर ढोल नगाड़े पर नाचती दिखाई दी। हालांकि मौसम विभाग द्वारा कल देर शाम को ही आगामी 24 घंटे के लिए झालावाड़ जिले में भी अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में झालावाड़ जिलेवासियों की मुसीबत फिलहाल टलती हुई नजर नहीं आ रही।
@ maheshparihar77 Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement