Back
अंबाला में बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से लोग हुए परेशान!
AKAMAN KAPOOR
Aug 26, 2025 06:01:53
Ambala, Haryana
अंबाला में देर रात से हुई रुक कर बारिश,बारिश से कई इलाकों में हुआ जलभराव, रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरा,जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSunny Kumar
FollowAug 26, 2025 08:49:13Patna, Bihar:
पटना
*पटना में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के दोनों बेटे घोड़ा लेकर सड़क पर निकले...
जेल से वापस आने के बाद पूर्व विधायक सुर्खियों में है इसी कड़ी में उनके दोनों पुत्र अंकित और अभिषेक भी पटना स्थित आवास पर घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं... अनंत सिंह का जानवर प्रेम काफी पुराना है आए दिन वह किसी न किसी नए जानवर के साथ तस्वीर साझा करते हैं....
Visual...
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 26, 2025 08:49:05Katihar, Bihar:
जीआर अनुदान की सूची में घोटाला — बाढ़ पीड़ितों का फूटा ग़ुस्सा, मनिहारी अंचल कार्यालय में घेराव और हंगामा
जीआर की सूची में भारी हेराफेरी के खिलाफ दिलारपुर पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित अंचल कार्यालय पहुँच गए और जमकर किया हंगामा
लोगों का कहना है कि मोटी रकम लेकर असली पीड़ितों का नाम और खाता नंबर बदलकर फर्जी लोगों को जीआर का लाभ दिया गया
हंगामे के दौरान भीड़ ने कार्यालय का घेराव कर नारेबाज़ी की और आरोपी को तत्काल निलंबित करने की मांग उठाई
2024 की सूची में उनका नाम था, मगर 2025 की सूची में बिचौलियों की मिलीभगत से उन्हीं क्रम संख्याओं पर फर्जी नाम और बैंक खाता डाल दिया गया
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एसडीएम से सूची की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
कटिहार जिले के मनिहारी अंचल में बाढ़ पीड़ितों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। अनुग्रह का राहत अनुदान यानि जीआर की सूची में भारी हेराफेरी के खिलाफ दिलारपुर पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित अंचल कार्यालय पहुँच गए और जमकर हंगामा किया।
आरोप सीधे तौर पर अंचल कार्यालय के डेटा ऑपरेटर मिथलेश कुमार पर लगाया हैं। लोगों का कहना है कि मोटी रकम लेकर असली पीड़ितों का नाम और खाता नंबर बदलकर फर्जी लोगों को जीआर का लाभ दिया गया है। हंगामे के दौरान भीड़ ने कार्यालय का घेराव कर नारेबाज़ी की और आरोपी को तत्काल निलंबित करने की मांग उठाई।
हालांकि मौके पर पंचायत समिति सदस्य कुंदन पासवान, संजय मंडल, वार्ड सदस्य जैदुर आलम और मोहम्मद आज़ाद ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया, लेकिन लोगों का ग़ुस्सा अब भी बरकरार है।
पीड़ित लोगों ने साफ़ कहा कि 2024 की सूची में उनका नाम था, मगर 2025 की सूची में बिचौलियों की मिलीभगत से उन्हीं क्रम संख्याओं पर फर्जी नाम और बैंक खाता डाल दिया गया।
वार्ड संख्या 1, 2 और 3 के सौ से अधिक बाढ़ पीड़ित इस घोटाले की वजह से जीआर अनुदान से वंचित रह गए हैं।
ग़ुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एसडीएम से सूची की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
बाइट -- संजय कुमार, वार्ड सदस्य
बाइट -- कुंदन कुमार, पंचायत समिति सदस्य
बाइट -- मो० सगीर, महा सचिव, राजद
बाइट -- मिथलेश कुमार, सूची नामांकन डाटा ऑपरेटर, मनिहारी
बाइट -- राम सागर, राजस्व अधिकारी, मनिहारी
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 26, 2025 08:48:58Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना सिटी की टीम ने चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलाशा करते हुए प्रकरण में दो शातिर आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नेचिंग की गई सोने की चैन तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि शातिर चैन स्नेचरों के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। मंगलवार को सीईओ आफिस में आयोजित एक पीसी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह ने बताया कि शहर में घटित चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलाशा करने हेतु एएसपी भूपेन्द्र शर्मा तथा डिप्टी राजेश कसाना के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम तथा सिटी थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के चमन चौराहे पर 20 अगस्त को लोकाशाह नगर निवासी प्रार्थिया श्रीमती रविना रांका के साथ घटित वारदात को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपडौस में पूछताछ आसूचना संकलन तथा तकनीकी डाटा विश्लेषण के साथ-साथ दर्जनों सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके आधार पर आरोपियों के हुलिए के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करते मांगलियावास अजमेर पहुंची। जहां से पुलिस टीम को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर चैन स्नेचिंग की घटना के एक आरोपी को अजमेर से डिटेन किया जाकर आरोपी से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर वारदात में शामिल एक आरोपी को किशनगढ़ में डिटेन कर पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से चैन स्नेचिंग की गई सोने की चैन बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल बरामद की। गिरफतार आरोपी लिंक रोड राजारेडी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास मदनगंज निवासी यश मोदानी पुत्र नारायणदास मोदानी तथा कृष्णापुरी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास मदनगंज-किशनगढ़ निवासी दीपक उर्फ जादू पुत्र लालचंद यादव है। एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी दीुप उर्फ जादू के खिलाफ मदनगंज थाने में एससी/एसटी एक्ट सहित तीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस कार्यवाहीं टीम में सिटी थानाधिकारी विजयसिंह, डीएसटी प्रभारी रामजस, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सिटी थाना शिवचरण, हैड कांस्टेबल डीएसटी भूपेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल साइबर सैल नंदकिशोर, विशेष योगदान कांस्टेबल डीएसटी सुरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल डीएसटी दिनेश कुमार, कांस्टेबल सिटी थाना जुगल मीणा, धुणीलाल तथा कांस्टेबल साइबर सैल नैनासिंह आदि शामिल रहे।
BITE_रतनसिंह जिला पुलिस अधीक्षक
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 08:48:38Jodhpur, Rajasthan:
एंकर - कल 25 अगस्त को जिला स्पेशल टीम के सहीराम को सूचना मिली थी कि पल्ली निवासी दीनाराम व भेड निवासी श्रवण कुमार गाडी मे भारी मात्रा मे एमडीएमए व अफीम लेकल आ रहे है। फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देशन मे जिला स्पेशल व लोहावट पुलिस ने सुचनानुसार क्रेटा कार को रूकवा कर कार में सवार पल्ली निवासी दीनाराम व भेड़ गांव निवासी श्रवण कुमार को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 8 करोड रू की 4 किलो 30 ग्राम एमडीएमए व 40 ग्राम अफीम का दूध बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार दोनों आरोपीयो के खिलाफ लोहावट थाने मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाइट एसपी कुंदन कंवरिया
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 08:48:32Jalore, Rajasthan:
भीनमाल -जालोर
भीनमाल में वाराह श्याम जयंती के अवसर पर मंगलवार से धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला का शुभारंभ हुआ। शहर का वाराह श्याम मंदिर देश के चुनिंदा और अति प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है, जिसकी आयु लगभग 600 वर्ष मानी जाती है। इस मंदिर की खासियत यह है कि परिसर का कोई भी हिस्सा देवमूर्ति से विहीन नहीं है। जयंती पर्व पर शाम को मुख्य मार्गों से होकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
मंदिर में स्थापित भगवान वाराह श्याम की 8 फीट ऊंची प्रतिमा भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। प्रतिमा में भगवान दाहिनी भुजा में मेदिनी (लक्ष्मी) को धारण किए हुए हैं और चरणों में नाग-नागिन युगल विराजमान हैं। समीप में इंद्राणी और नारद की प्रतिमाएं भी मौजूद हैं। मंदिर परिसर की दीवारों और कलाकृतियों में शेषशायी विष्णु, चक्रधारी विष्णु और विभिन्न यक्ष-देवियों की दुर्लभ मूर्तियां स्थापित हैं, जो इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को और बढ़ाती हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को वराह अवतार धारण कर रसातल में डूबी पृथ्वी को समुद्र से बाहर निकाला और दैत्य हिरण्याक्ष का वध किया। इसी पौराणिक कथा के आधार पर वाराह श्याम जयंती मनाई जाती है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 08:48:04Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर जोधपुर कस्बे में पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा का किया गया स्वागत,
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा माला पहनाकर किया गया स्वागत, साथ में कई नेता रहे मौजूद,
पीसीसी चीफ,नेता प्रतिपक्ष एवं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी तीनों नेता पूर्व सांसद स्व.कर्नल सोनाराम चौधरी की शोक सभा में शामिल होने जायेंगे मोहनगढ़,
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवानसिंह तेना, माणकराम माली,मदन गहलोत,विरम शर्मा, इंद्राराम प्रजापत सहित तमाम लोगों द्वारा किया स्वागत।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 26, 2025 08:47:57Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल के सामने सड़क पर लगाया जाम
नया बास के लोगों ने की सड़क जाम,
नारेबाजी कर किया प्रदर्शन,
नया बास में करंट लगने से भीकमचंद पारीक की हुई थी मौत
मृतक के परिवार जनों को मुआवजा, संविदा पर नौकरी देने की है मांग।
सुजानगढ़ से बड़ी खबर है.. जहां पर सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल के सामने की घंटाघर जाने वाली मुख्य सड़क को नया बास के लोगों ने जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है..
आपको बता दे कि नया बास में सोमवार को करंट लगने से भीकमचंद पारीक की मौत हुई थी..जिसके बाद परिवार जन, सड़को पर बैठकर मुआवजा देने की मांग कर रहे है..डेढ़ घंटे से चल रहे प्रदर्शन के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन कारियो के बीच नहीं पहुंचे..जिस कारण लोगों में और आक्रोश बढ़ गया..मृतक के परिवार जन मृतक भीकमचंद पारीक के परिवार जनों को 35 लाख रुपए मुआवजा राशि देने व एक संविदा पर नौकरी देने की मांग कर रहे है..फिलहाल सड़क पर नारेबाजी व प्रदर्शन चल रहा है।
बाइट_मनीष दाधीच, भाजपा नेता। लाल रंग का चोला पहने हुए
बाइट : हितेश जाखड़, पूर्व पार्षद। सफेद शर्ट पहने हुए
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 26, 2025 08:47:50Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के खाजूवाला से बङी खबर
BSF ने पकङी 1800 नशीली टेबलेट,
एक बाइक के साथ 1800 टेबलेट की बरामद,
बाइक सवार युवक हुआ मौके से फरार,
BSF DC/G महेश चन्द्र जाट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,
BSF व खाजूवाला पुलिस टीम पहुचीं मौके पर,
फिलहाल कार्रवाई है जारी,
खाजूवाला के 5KJD गांव के पास की कार्रवाई।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 26, 2025 08:47:45Jhunjhunu, Rajasthan:
खेतड़ी (झुंझुनूं)
एंकर
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में जहरीले जानवर के काट लेने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक सुबह पशुओं के लिए चारा लाने के लिए गया था। एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जसरापुर में जहरीले जानवर ने एक युवक को काट लिया तथा राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। जिसकी सूचना पर वह राजकीय उप जिला अस्पताल में पंहुचे ओर मामले की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि जसरापुर के वार्ड 13 का रहने वाला महेंद्र सिंह पुत्र नागरमल सुबह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह खेत में चारा काट रहा था तो अचानक जहरीले जानवर ने उसे काट लिया। इस दौरान आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे अस्पताल ले जाने लगे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसे जसरापुर के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महेंद्र सिंह अविवाहित था तथा खेती बाड़ी का काम करता है। पुलिस ने राजकीय उप जिला अस्पताल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
बाइट 1 - रमेश चंद्र, पुलिस जांच अधिकारी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 26, 2025 08:47:33Udaipur, Rajasthan:
लेकसिटी उदयपुर जी झील अब ओर साफ देखेंगी। इसके लिए आज एक ओर नई डिविडिंग मशीन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह पिछोला झील की पाल पर हुआ। इस मौके पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता और नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना उपस्थित रहे। 2.45 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई यह डिविडिंग मशीन 2 मीटर गहराई तक खरपतवार को साफ करने में सक्षम है। जिससे अब झीलों को आसानी से प्रदूषण मुक्त करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को झील संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताते हुए कहा कि इससे झीलों की स्वच्छता और सौंदर्य दोनों ही बनाए रखने में मदद मिलेगी। आप को बता दे कि झीलों को साफ करने के लिए एक मशीन पूर्व में भी उपयोग में ली जा रही थी। अब दूसरी मशीन वे आने से झीलों को साफ रखने के काम मे तेजी आएगी।
बाईट - मन्ना लाल रावत, सांसद,
बाइट - नमिता मेहता, कलेक्टर, उदयपुर
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 26, 2025 08:47:25Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
खेरवाड़ा के निकट बायडी नदी में कार गिरने का मामला,
12 घण्टे बाद रेस्क्यू टीम को मिली सफलता,
रेस्क्यू टीम ने तीसरे युवक के शव को निकाला बाहर,
लव पटेल निवासी बायडी के रूप में हुई पहचान,
परिजनों और ग्रामीणों की लगीं मौके पर भीड़,
बीती रात गाड़ी सहित नदी में गिरे थे पांच युवक,
दो युवक गाड़ी से बाहर निकलने में हुए सफल,
दो शवो को रात को ही रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया था बाहर,
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
पुलिस कर रही अग्रिम अनुसन्धान,
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 26, 2025 08:47:19Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले में जिले में अपराधों और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक विशेष ''A'' श्रेणी की नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने और खुद मोर्चा संभालने के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय तड़के 4 बजे से ही सड़कों पर उतरे और जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।
एसपी उपाध्याय ने इस विशेष नाकाबंदी के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि झुंझुनूं में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, झुंझुनूं में रहना है तो कानून का पालन करना पड़ेगा।
एसपी ने घोड़ीवारा और ढीगाल टोल पर परखी पुलिस की मुस्तैदी
निरीक्षण के दौरान, एसपी बृजेश उपाध्याय ने घोड़ीवारा तिराहे और ढीगाल टोल पर पहुंचकर पुलिस टीमों की कार्यशैली का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों को सतर्क रहने और मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
बाइट 1 बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 26, 2025 08:47:08Jhunjhunu, Rajasthan:
चिड़ावा(झुंझुनूं)
बामनवास गांव में बने तालाब में मिला नरेगा मजदूर का शव, गांव में फैली सनसनी
एंकर
चिड़ावा थाना क्षेत्र के बामनवास गांव के जोहड़ में बने तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही मनरूप सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार मनरूप नरेगा में मजदूरी करता था। सोमवार दोपहर 2 बजे से वह लापता था। परिजनों व ग्रामीणों ने आसपास ढूंढा लेकिन वह कहीं नही मिला। सोमवार सुबह ग्रामीणों को गांव के तालाब के पास चप्पलें दिखाई दी। जिसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने चिड़ावा पुलिस को सूचना दी। चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर पुलिस जाब्ते साथ मौके पर पहुंचे। तालाब में गोताखार उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। मृतक की पत्नी का नाम प्रेम है। मृतक के तीन पुत्रियां है और सभी विवाहित है। बरहाल मनरूप की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को चिड़ावा उपजिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां पोस्टमार्टम कि प्रक्रिया की जाएगी।
बाइट 1 ताराचंद जांच अधिकारी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
साधन सहकारी सीमिति ब्रहमनी मे मंगलवार को किसानो को खाद वितरण किया गया वही सीमिति के सचिव अम्बिका मौर्या ने बताया कि तीन सौ बोरी खाद वितरण किया गया वही खाद लेने से पहले किसानो का आधार वा खतौनी के आधार पर खाद दी जा रही है
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 26, 2025 08:46:51Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......PAOTA....
इंट्रो:-- पावटा (कोटपूतली)....पावटा क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन ने आज एक और दर्दनाक हादसे को जन्म दिया। नारेडा स्टेट हाईवे पर भोमिया के पास बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में थानागाजी जोधावास निवासी रोशन (25) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उसकी मां छोटी देवी को राजकीय अस्पताल पावटा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और अवैध बजरी परिवहन पर रोक लगाने की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बजरी के अवैध परिवहन के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की।
बाईट:-- विनोद कुमार हैड कास्टेबल थाना प्रागपुरा...
0
Report