Back
जयपुर की वीआईपी रोड पर बारिश ने खोली सिस्टम की पोल!
DGDeepak Goyal
Jul 30, 2025 15:17:26
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:::::
राजधानी जयपुर की जेएलएन रोड जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है। जहाँ हर दिन हजारों लोगों की ज़िंदगी गुजरती है, लेकिन एक बारिश इस पूरी व्यवस्था की असलियत उघाड़ देती है। एसएमएस।अस्पताल का गेट है... जहाँ से हर रोज़ सैकड़ों गंभीर मरीज पहुँचते हैं। लेकिन देखिए...आज एक मरीज नहीं, पूरा सिस्टम ही 'आईसीयू' में है। मरीज, परिजन, डॉक्टर सब इसी पानी से होकर निकलते हैं। ये इलाज का रास्ता है... या इंतिहान का? इसी मार्ग पर कुछ कदम दूर है जेके लॉन अस्पताल... बच्चों का इलाज होता है यहाँ। पास ही है एक सरकारी स्कूल जहां बच्चे घुटनों तक पानी में किताबें पकड़ कर आते हैं। इन बच्चों से पूछिए… शिक्षा की असली 'कीमत' क्या होती है? इसी जेएलएन मार्ग के किनारे सटे टोंक रोड इसी – नगर निगम ग्रेटर का मुख्यालय। जहाँ शहरी सरकार की मुखिया और दर्जनों अधिकारी बैठते हैं। कागजों पर शहर को सूखा रखने की प्लानिंग होती है, लेकिन जमीनी हकीकत देखिए नाला नहीं, समंदर है। यही है हमारा 'विकास मॉडल' जिसे फाइलों में देखा जा सकता है, ज़मीन पर नहीं। पास ही है जयपुर का गौरव अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम। देश-विदेश से लोग यहाँ आते हैं…लेकिन बारिश आते ही ये रोड टूरिस्ट स्पॉट नहीं, वाटर लॉगिंग स्पॉट बन जाता है। और यही रोड आगे एयरपोर्ट को जोड़ता है यानी जयपुर आने वाला हर मेहमान, इस रास्ते से गुजर कर पहली तस्वीर यहीं से बनाता है।
वॉक थ्रू---दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chauhan
FollowJul 31, 2025 13:47:12Jaipur, Rajasthan:
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू ,जयपुर के वैशाली नगर में प्रारम्भ किया जाएगा डिपार्टमेंटल स्टोर
ashish
जयपुर-राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) द्वारा ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत जयपुर के वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर शुरू किया जाएगा। इस संबंध में दोनों सहकारी संस्थाओं के मध्य गुरूवार को सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल की मौजूदगी में एमओयू हस्ताक्षरित हुआ।
प्रमुख शासन सचिव राजपाल के शासन सचिवालय स्थित कक्ष में हुए एमओयू पर एनसीसीएफ की ओर से स्टेड हैड मधु शर्मा ने तथा कॉनफेड की ओर से मैनेजर (मार्केटिंग) हनुमान अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्था एनसीसीएफ एवं राज्य स्तर की सहकारी संस्था कॉनफेड के मध्य यह महत्वपूर्ण एमओयू किया गया है, जिसका सीधा लाभ आमजन को होगा। स्टोर पर एनसीसीएफ के ‘जना:’ ब्राण्ड एवं कॉनफेड के ‘उपहार’ ब्राण्ड के उत्पाद प्रमुख रूप से उपलब्ध करवाये जाएंगे। विशेष रूप से ‘जना:’ ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद एवं ‘उपहार’ ब्राण्ड के सुप्रसिद्ध मसाले व मिलेट उत्पाद स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे। आमजन को एक ही स्थान पर ये उत्पाद उचित दर पर उपलब्ध हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप सहकारी संस्थाओं-समितियों द्वारा मिलेट आउटलेट्स खोले जाने पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। विगत 17 जुलाई को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्अमित शाह द्वारा सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान 64 मिलेट आउटलेट्स का शुभारम्भ किया गया था।
note- file attched 2c
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowJul 31, 2025 13:47:06Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी
@jprdilip
जी राजस्थान की खबर का असर….
दो दिन पहले जी राजस्थान ने गाँवों की ग्राउंड रिपोर्ट कर प्रशासन को दिखाई थी हकीकत, प्रशासन पहुंचा गाँवों में।
दूदू एडीएम गोपाल परिहार ने ट्रैक्टर में बैठकर बाढग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा।
दूदू के जडावता व मंमाणा पंचायत में अतिवृष्टि का कहर, भूतिया बांध हुआ ओवरफ्लो।
एडीएम के साथ ट्रैक्टर में बैठकर एसडीएम रमेश कुमार और तहसीलदार मदन परमार ने देखा गाँवों का हाल।
किसानों के खेत हुए जलमग्न, बंपर पैदावार की उम्मीद हुई ज़मींदोज़, किसानों ने अधिकारियों को दिखाईं फसल।
घरों में घुसा पानी, एडीएम ने दिए सर्वे के निर्देश, कहा - ग्रामीणों की मदद के लिए प्रशासन हर संभव तैयार है।
एडीएम ने किसानों की सूनी समस्या, पानी निकासी के लिए बनाई रूपरेखा।
किसानों के सामने छाया पशुओं के लिए चारे का संकट, किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन से लगाई गुहार।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 31, 2025 13:46:51Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में मंच पर ही भीड़ गए। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के पूर्व मंत्री नौशाद आलम एवं अल्पसंख्यक के प्रदेश मीडिया प्रभारी अकबर अली के सामने ही आपस में के कार्यकर्ता भीड़ गए। इस दौरान बीच बचाव करने गए जेडीयू के अल्पसंख्यक से प्रदेश मीडिया प्रभारी अकबर अली के साथ भी कार्यकर्ताओं ने हाथापाई पर उतर गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम के दौरान ही जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में किस तरह से भरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बलिया विधानसभा क्षेत्र के दरबार सभागार में आज अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का जदयू कार्यकर्ता के द्वारा आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में अचानक मंच पर ही जेडीयू कार्यकर्ता आपस में जमकर भीड़ गए।हालांकि पूर्व मंत्री नौशाद आलम के बॉडीगार्ड के द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत कराया गया। इस दौरान अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिन नजम इकबाल ने कहा है कि 19 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम होने जा रहा है। इसी कार्यक्रम को लेकर आज बेगूसराय के बलिया विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान जेडीयू के कुछ कार्यकर्ता आपस में गिर गए। हालांकि लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया गया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि अल्पसंख्यकों को काफी ज्यादा नीतीश के सरकार में फायदा हुआ है। विरोधी के द्वारा अल्पसंख्यकों को गुमराह किया जा रहा है। यह कभी नहीं होने देंगे इसी को लेकर आज अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और 19 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक कार्यक्रम होगा और उसे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।
बाइट नजम इकबाल प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक जेडीयू
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 31, 2025 13:46:34Banda, Uttar Pradesh:
सेंटर - बांदा Report - Atul mishra Info - आधा दर्जन लड़को ने मिलकर एक लड़के के साथ जमकर की मारपीट सरेआम मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वायरल वीडियो में किसी कोचिंग या कॉलेज के समझ में आ रहे लड़के रास्ते में हुए विवाद के बाद अन्य साथियों ने लड़के पर जमकर बरसाए थप्पड़ कोतवाली नगर क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल सीसीटीवी फुटेज! फिलहाल अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि यह लड़के कौन है दूसरे लड़के को क्यों पीट रहे हैं पुलिस की मानक अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है कोतवाली क्षेत्र के नगर डिग्गी चौराहा मोहल्ले का वायरल वीडियो बताया जा रहा है
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 31, 2025 13:46:24Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....31.7.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....संदिग्ध समझकर युवक से मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर जनपद के थाना नानौता क्षेत्र के ग्राम ठसका में 29 जुलाई 2025 को एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया। ग्राम ओलरा निवासी युवक ठसका के पास घूम रहा था, जिसे सौरव, निखिल और अनिल नामक तीन युवकों ने संदिग्ध समझकर हाथापाई की, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक का मेडिकल कराया और परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कानून हाथ में न लें और संदिग्ध दिखे तो 112 पर सूचना दें।
बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Report
Chandradeep, Bihar:
जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज पंचायत के सोनखार मौजा में न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से लंबित वाद संख्या–07/2009 (अखिलेशरी देवी बनाम सीताराम मिसञी) में कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, कोर्ट नाजिर कुन्दन सिन्हा व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान विपक्षी सीताराम मिसञी द्वारा वादी के कब्जे की जमीन पर बनाए गए तीन मंजिला मकान के अतिक्रमित हिस्से को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई मूल दिवानी वाद संख्या–13/2005 और न्यायालय के आदेश के तहत की गई है।
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 31, 2025 13:46:12Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
संदिग्ध ड्रोन निकले लाइट लगे कबूतर
DATE=31-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर रात के अँधेरे मे आसमान मे उड़ रही संदिग्ध वस्तु ने शहर से लेकर गांव तक भय फैला रखा हैँ इस अनजान ख़ौफ़ ने लोगो की नींद को हराम कर दिया हैँ जिसपर मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया हैँ. पुलिस ने सनसनी फैलाने के लिए कबूतरों के पैर मे लाल और हरी लाइट लगाकर आसमान मे उड़ाने वाले दो युवकों को दो लाइट लगे कबूतरों के साथ गिरफ्तार किया हैँ.पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने कहा की ड्रोन की अफवाह पहले से ही फैली हुई थी ग्रामीणों के साथ मौज मस्ती करने के लिए हम इन कबूतरों को उड़ा देते थे जिसे लोग संदिग्ध ड्रोन समझकर तरह तरह की अफवाह उड़ाते थे. एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार का नगद इनाम दिया हैँ.
VO=दरअसल मुज़फ्फरनगर समेत आसपास के जनपदों मे रात को अंधेरा होते ही आसमान मे लाइट लगी संदिग्ध वस्तु उड़ती हुई दिखाई देती हैँ जिसपर शहर से लेकर गांव तक संदिग्ध ड्रोन होने की अफवाह उड़ जाती हैँ. जिससे गांव मे अब रात को पहरे लगने शुरू हों गए हैँ लाठी लिये लोग गांव मे गली दर गली घूमकर पहरा देते हैँ जिससे की लोग जागते रहे और इस अनजान वस्तु से बच जाये.
मुज़फ्फरनगर की ककरोली पुलिस ने देर रात गांव मे आसमान मे लाल और हरी लाइट जलते हुए एक संदिग्ध वस्तु देखी जिसपर पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे जहा वो जाकर रुकी पुलिस ने तुरंत उस मकान मे एंट्री की तो पुलिस के हौश उड़ गए क्योंकि उस मकान मे दो कबूतर दिखाई दिए जिनके पैर व गर्दन मे लाल और हरी लाइट जलती हुई दिखाई दी. पुलिस ने तुरंत दोनों कबूतरों को कब्जे मे लेकर दो युवको शोएब व शाकिब को हिरासत मे ले लिया. पुलिस ने ज़ब दोनों से पूछताछ की तो होश उडाने वाले खुलासे हुए उन्होंने बताया की ड्रोन की अफवाह उड़ रही थी इस लिये हम दोनों ने ग्रामीणों से मौज मस्ती करने के लिए कबूतरों के पैर व गर्दन मे लाईट लगाकर उड़ा दिए जिससे लोग ड्रोन ड्रोन करके डर के साये मे जीने पर मजबूर हों गए हैँ.
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया की एसपी देहात आदित्य बंसल को टीम के साथ लगाया गया था की देहात मे ये जो ड्रोन की अफवाह फ़ैल रही हैँ इसकी तह तक पंहुचा जाये और पता लगाया जाये आखिर ये हैँ क्या. ककरोली पुलिस ने इस का खुलासा कर दिया हैँ लोग पैनिक ना हों अगर ऐसी कोई सुचना मिले तो पुलिस को सूचित करें.
एसएसपी संजय वर्मा ने ककरोली पुलिस को इस खुलासे पर 20 हजार का पुरस्कार दिया हैँ
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर)
ग्राउंड रिपोर्ट =अंकित मित्तल मुज़फ्फरनगर
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 31, 2025 13:46:03Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....31.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....मौलाना चांद मियां ने मालेगांव के कोर्ट के फैसले पर कहा कि कोर्ट का फैसला सर्वोपरि और मान्य होता है इस पर वह कुछ नहीं कर सकते लेकिन लोग उन लोगों को इंसाफ नहीं मिला जो इस कांड में मर गए या पीड़ित हुए वह कोर्ट से एक दरखास्त करना चाहेंगे कि कोर्ट एक बार फिर पुणे इस मामले पर विचार करें इस पर बहस करें और दोषियों को सजा दे उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को तो खुश होना चाहिए की 17 साल बाद में बड़ी हो गई लेकिन ऊपर वाले की अदालत में उनमें से कोई नहीं बचेगा जो इस कांड के लिए दोषी थे पहले ही वह कोर्ट के निर्णय से बच गए हो
बाइट... मौलाना चांद मियां
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJul 31, 2025 13:45:50Paradeep, Odisha:
Slug - Samikhya
Dt - 31/07/2025
Place - Paradip
Format - Avb
Anchor - ଦିନିକିଆ ପାରାଦୀପ ଗସ୍ତରେ ଆସି ବିଭିନ୍ନ କାର୍ଯ୍ୟର ସମୀକ୍ଷା କରି ଫେରିଯାଇଛନ୍ତି ଗୃହ ଓ ନଗର ଉନ୍ନୟନ ବିଭାଗର ପ୍ରମୁଖ ସଚିବ ଉଷା ପାଢ଼ୀ। ପ୍ରଥମେ ସେ ପାରାଦୀପ ସମୁଦ୍ର ବେଳାଭୂମିରେ ପହଞ୍ଚି ବିଭିନ୍ନ କାର୍ଯ୍ୟର ଅଗ୍ରଗତି ଉପରେ ପଚାରି ବୁଝିବା ପରେ ପରିଷ୍କାର ପରିଚ୍ଛନ୍ନତା ନେଇ ସ୍ବଚ୍ଛତା ସାଥିଙ୍କୁ ପଚାରି ବୁଝିଥିଲେ। ପରେ ପାରାଦୀପ ଗଡ ପଞ୍ଚାୟତରେ ପହଞ୍ଚି ସ୍ଵୟଂ ସହାୟକ ମହିଳା ମାନଙ୍କୁ ସୁଭଦ୍ରା ଯୋଜନାରେ ଆସିଥିବା ଟଙ୍କା ସେମାନେ ପାଇଛନ୍ତି କି ନାହିଁ ପଚାରି ବୁଝିବା ସହିତ ସେ ଟଙ୍କାକୁ ନେଇ କେଉଁ କାମରେ ବିନିଯୋଗ କରିଛନ୍ତି ସେ କଥା ମଧ୍ୟ ପଚାରି ବୁଝିଥିଲେ । ସେହିପରି ସାଧାରଣ ଲୋକଙ୍କ ରହିଯାଇଥିବା ମୌଳିକ ସମସ୍ୟା ଉପରେ ଆଲୋଚନା କରିଥିଲେ।
ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
MKMohammed Khan
FollowJul 31, 2025 13:45:12Ajmer, Rajasthan:
नोट: *सलाम टीवी की खबर का बड़ा असर*
अजमेर दरगाह को लेकर सलाम टीवी की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। मरकज़ी अक्लियती अमूर वाज़ारता के तहत काम करने वाली दरगाह कमेटी के नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने ज़र्ज़र हुजरों को रिपेयरिंग का हुक्म जारी कर दिया है। अजमेर शरीफ दरगाह में गुजिश्ता दिनों हुई बारिश से ज़र्ज़र इमारतो और हुजरों को हुए नुक़सानात के मद्देनजर आख़िरकार दरगाह कमेटी नाज़िम उन्हें मरम्मत के लिए राजी हो गए है। ज़ी सलाम टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने बताया कि खुद्दामें ख्वाजा के साथ मीटिंग हुई है और दरगाह से जुड़ी तमाम मसले मसाइल पर चर्चा भी की गई है। नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान के मुताबिक़ दरगाह के अंदुरुनी हिस्से में हुजरे, दालान वग़ैरा की छतों और दीवारों में दरारें पैदा हुई, जो ज़ायरीन के लिए मुसीबत का सबब बन सकती थी। इसी सिलसिले में दरगाह आहते में कमज़ोर दरों दीवार और छतों की मरम्मत का काम जल्द किया जाएगा और हुजरो कि मरम्मत की इजाजत भी ख़ुद्दामें ख्वाजा को दे दी गई है। नाज़िम बिलाल खान ने बताया कि इसी के ताल्लुक से 21 जुलाई को नोटिस चस्पा किये गए थे जिसमे हिफ़ाज़ती ऐतबार से ज़र्ज़र हुजरो को खाली करने को कहा गया था,ताकि ज़ायरीन की जानो माल की हिफाज़त हो। ख़ुद्दामें ख्वाजा से इस सिलसिले में मीटिंग हुई जिसमें दरगाह और ज़ायरीन की हिफ़ाज़ती इंतजामात को लेकर चर्चा हुए। मरम्मत वाले तमाम मक़ामात का सर्वे भी इंजीनियर टीम ने कर लिया है। इसी तरह दरगाह के खादिम सैय्यद पीर नफीस मिया चिश्ती ने बताया कि दरगाह नाज़िम दफ़्तर और ख़ुद्दामें ख्वाजा की रज़ामन्दी से ज़र्ज़र हुजरों की रिपेयरिंग का काम एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। दरगाह नाज़िम के इस फैसले से अब ख़ुद्दामें ख्वाजा रज़ामंद है और खुश है। गौरतलब है कि 2 जुलाई और 15 जुलाई को दरगाह में दीवार और छत का प्लास्टर गिरने का वाकया पेश आया था जिसे लेकर मकामियो में गुस्सा और नाराज़गी देखी जा रही थी। लेकिन अब दरगाह की ज़र्ज़र इमारतो को जल्द मरम्मत किये जाने की खबर से लोग राज़ी नज़र आ रहे है। इस मसले में zee मीडिया ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए खबर शाया की थी। जिसका नताइज़ अजमेर दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने अब तमाम ज़र्ज़र इमारतो को 2 अगस्त के बाद रिपेयरिंग का फ़रमान भी जारी कर दिया है।
बाईट, मोहम्मद बिलाल खान, नाज़िम, दरगाह ,अजमेर ( हरि टोपी,धारीदार शर्ट)
बाईट,पीर सैय्यद नफीस मिया चिश्ती, खादिम,दरगाह,अजमेर ( सफेद टोपी,सफेद कपड़े)
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowJul 31, 2025 13:45:06:
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
3107ZS_BPR_SAMAROH_R
Minister Satish Sharma Inaugurates 'Sampoornata Samman Samaroh' and 'Aakansha Haat' in Bandipora
Anchor:-The District Administration Bandipora today organized the Sampoornata Samman Samaroh under the Aspirational Block Programme and inaugurated a weeklong “Aakansha Haat” at Nishat Park. The event was inaugurated by Hon’ble Minister for Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Transport, S&T, IT, Youth Services & Sports, and ARI & Trainings, Sh. Satish Sharma.
MLA Gurez Nazir Gurezi, MLA Bandipora Nizamuddin Bhat, DDC Chairman Abdul Gani Bhat, and Deputy Commissioner Manzoor Qadri were also present. The minister inspected stalls set up by various departments and appreciated the initiatives.
Cultural performances in Kashmiri, Dogri, and Shina languages were presented. Speaking on the occasion, the minister expressed happiness over his first visit to Bandipora and assured that the government will consider the district’s demands and work on priority issues.
Byte By Hon’ble Minister for Food, Civil Supplies Sh. Satish Sharma.
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 13:35:09Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार जारी कार्यवाही,
प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर फ्लाइओवर के पास बिना नम्बर मोटरसाइकिल पर ड्रग सप्लाई कर रहा था युवक,
100ग्राम MD ड्रग्स की बरामद,मोटरसाइकिल की जप्त,
NDPS एक्ट के तहत होगी कार्यवाही,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
4
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 31, 2025 13:35:01Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
सामोद थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी शिम्बुदयाल बांवरिया को किया गिरफ्तार
सामोद थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर जिले की सामोद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में टीम ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था...आरोपी शिम्बुदयाल बांवरिया को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
3
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 31, 2025 13:34:54Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - जयपुर की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और हनुमानगढ़ की जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी हनुमानगढ़ मीनाक्षी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पवन नायक पर लूट, हत्या आदि के 18 मुकदमे विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं और पवन नायक पर पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था वहीं अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों सोहन नायक और सोनू पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। डीएसपी के अनुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के इनपुट पर पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपियों का पीछा किया और नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पवन नायक ने भागने का प्रयास किया जिससे उसके पैर में चोट लगी और उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से हथियार तस्करी बाबत पूछताछ में जुटी है।
बाइट - मीनाक्षी, डीएसपी, हनुमानगढ़
4
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 31, 2025 13:34:32Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के रतनोडीह स्थित एसबीआई सीएसपी में 28 जुलाई की सुबह हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक और 7000 नकद बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुब्दीडीह निवासी अजमुल अंसारी और मानपुर निवासी बिनोद रवानी के रूप में हुई है। दोनों को कठबरारी गांव के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की बात स्वीकार की और अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस की छापेमारी जारी है।
जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
4
Report