Back
सिमडेगा में बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें किसानों पर क्या असर पड़ा!
RSRavikant Sahu
Aug 22, 2025 04:48:10
Simdega, Jharkhand
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा शहर क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में कल देर रात से ही हो रही लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है वहीं लगातार हो रही बारिश से जनजीवन व्यस्त हो गया।
लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। वही व्यावसायिक गतिविधि भी थोड़ी धीमी पड़ गई है। बारिश के कारण किसानों को धान के फसल में फायदा होगा वही सब्जी उत्पादन लगातार बारिश से प्रभावित हो रहा है।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 22, 2025 06:18:29Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में “भूतिया मजदूरी” का खेल – डोंटरी पंचायत में मृतक भी कर रहे मनरेगा में काम!
एंकर- मुरैना में चमत्कार देखने को मिला है। यहां मृत व्यक्ति न सिर्फ दिखाई दे रहे हैं, बल्कि मनरेगा में मजदूरी भी कर रहे हैं और उनके खाते में वेतन भी जा रहा है।
यह है पोरसा जनपद की डोंडरी ग्राम पंचायत, जहां सरकारी रिकॉर्ड में कई मृतक मजदूरों को मनरेगा में काम करते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं, नाबालिग बच्चे भी मजदूरी करते हुए कागजों में दर्ज कर दिए गए है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर भूत-प्रेतों से लेकर मासूम बच्चों तक सभी कागजों में मजदूर बना दिए गए हैं। यहां मनरेगा का पैसा सीधे मृतकों के खातों में डाला गया
इस भ्रष्टाचार की जब ग्रामीण शिकायत करते हैं तो जिम्मेदार अधिकारी महज़ औपचारिक कार्रवाई कर मामला दबा देते हैं। यही कारण है कि वे पंचायतों में इस तरह का “भूतिया रोजगार” बेरोकटोक चलता जा रहा है।
अब देखना यह है कि इस खुलासे के बाद शासन-प्रशासन ऐसे भ्रष्ट सरपंचों व सचिवों पर क्या कड़ी कार्रवाई करता है, या फिर मृतकों की मजदूरी और जीवितों की लाचारी पर यूं ही पर्दा डाल दिया जाएगा।
बाइट- देवेंद्र जैन, जनपद पंचायत सीईओ, पोरसा
बाइट- गौरव तोमर, शिकायतकर्ता ग्रामीण
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 22, 2025 06:17:43Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
भाजपा वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का विभिन्न मसलों पर बयान
कांग्रेस द्वारा कैबिनेट में वरिष्ठ विधायको को दरकिनार करने के आरोप पर कहा-
छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छी कैबिनेट बनी है.. नवाचारी, उत्साह से भरे लोगों के साथ संतुलित कैबिनेट बनी है.. कांग्रेस बताए प्रेमसाय टेकाम, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा के साथ कैसा व्यवहार किया था.. राजनीति में सही और योग्य को मंत्री बनाया जाता है.. कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है..
बिलासपुर में पुलिस का रिश्वत लेने, शिकायतकर्ता से मारपीट करने के आरोप कहा-
पुलिस पर रिश्वत लेने और शिकायतकर्ता को मारने के आरोप लगे है.. इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच होनी चाहिए
दुर्ग में नारायणपुर की युवतियों के धर्मान्तरण मामले में सियासत तेज. अजय चंद्राकर ने कहा-
सबसे पहले धर्मांतरण की जांच होनी चाहिए.. महिला आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.. कांग्रेस का एजेंडा तुष्टिकरण होता है.. पूरे देश और छग की बड़ी समस्या धर्मांतरण है.. ऐसा मामला राजनीति करने के लिए फैब्रिकेट किया गया है..
14 मंत्री बनाए जाने पर भूपेश बघेल द्वारा खड़े किए गए सवाल पर कहा-
हरियाणा में कांग्रेस विपक्ष में है या नहीं.. भूपेश बघेल को भूपिंदर हुड्डा से पूछना चाहिए.. भूपिंदर हुड्डा ने हरियाणा में क्या किया.. बोलने के लिए भूपेश बघेल ना बोले पहले अपनी पार्टी से पता करें..
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर सियासत.. अजय चंद्राकर ने कहा-
एमपी में कांग्रेस की सूची पर भारी बवाल हो रहा है.. कांग्रेस में ऐसे लोगों की तलाश है जिनकी निष्ठा गांधी परिवार से है.. कांग्रेस में यह लोग जननायक नहीं पपेट होते है.. यह पपेट गांधी परिवार के लिए सोचते है और काम करते है.. कांग्रेस को जब पपेट मिलेगा तब संगठन विस्तार करेंगे.. अभी कांग्रेस को पपेट नहीं मिल रहा होगा..
बाइट- अजय चंद्राकर, वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 22, 2025 06:17:39Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर के जिला परिषद सदस्य संख्या 12 पर हुए उपचुनाव मे कांग्रेस के पुखराज भंवरिया ने भाजपा के रामेश्वर छाबा को 348 मतो से हराकर जीत हासिल की.
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 22, 2025 06:17:25Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
रायगढ़ जिले में देर शाम से हो रही मुशलाधार बारिश
लगातार हो रही बारिश से कई जगह नदी नाले उफान पर
पिछले 15 घंटे से जिले में हो रही है बारिश
बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों के फसल के लिए हो रही थी परेशानी
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 22, 2025 06:17:18Shimla, Himachal Pradesh:
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर तक ले जाएगी कांग्रेस- CM सुक्खू
जल्द होगा कार्यकारिणी का गठन- पाटिल
नड्डा को क्यों नहीं बदला? बीजेपी से भी हो सवाल- रजनी पाटिल
एंकर—- शिमला में हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की. बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल विशेष तौर पर मौजूद रहीं. शिमला स्थित राजीव भवन में हिमाचल कांग्रेस ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इससे पहले शिमला के होटल पीटर हॉफ में कांग्रेस विधायक दल के साथ इस बैठक हुई. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि वे इस कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर लेकर जाएंगे. जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी. रजनी पाटिल ने जल्द ही हिमाचल कांग्रेस संगठन के विस्तार की भी बात कही.
VO—- हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि सभी उनसे कार्यकारणी विस्तार को लेकर सवाल करते हैं. कभी भाजपा से भी यह पूछा जाना चाहिए कि अब तक BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को क्यों नहीं बदला गया. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज रैली के बाद इस कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर ले जाया जाएगा. इसके बाद ब्लॉक स्तर पर सिग्नेचर कैंपेन चलाया जाना है. जल्द ही सारी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.
Byte—-1—- रजनी पाटिल, प्रभारी, हिमाचल कांग्रेस
Byte—-2— सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 22, 2025 06:17:14Nagaur, Rajasthan:
कुचामन सिटी, डीडवाना
कुचामन सिटी नगरपरिषद के सभापति बने सुरेश सिखवाल. इस दौरान ब्राह्मण समाज की और से शहर मे की गई आतिशबाजी. वही समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जताया आभार.
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 22, 2025 06:17:06Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में विद्युत विभाग के XEN विवेक शर्मा के नेतृत्व में डिस्कॉम ने बिजली बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है
राजाखेड़ा और धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 200 अवैध जम्पर काटे गए हैं और 40 लाख रुपये बकाया होने पर 10 ट्रांसफॉर्मर भी उतारे गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर 2 लाख रुपये की राशि भी जमा हुई।
विवेक शर्मा हमेशा नवाचार के लिए चर्चित रहते हैं और उन्हें डिस्कॉम द्वारा राज्यस्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। धौलपुर डिविजन में बिजली चोरी से AC की ठंडी हवा लेने वालों के खिलाफ उन्होंने सख्त एक्शन शुरू किया है।
पिछले दो महीनों में, बिजली चोरी से चल रहे 300 AC वालों को पकड़ा गया है, जिससे 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इस विजिलेंस कार्रवाई का असर साफ नजर आ रहा है, क्योंकि गर्मियों में बिजली कनेक्शन के लिए 2 हजार नए आवेदन पत्र आए हैं।
इस सख्त एक्शन से आम जनता में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है।
byte 1 विवेक शर्मा एक्सईएन विद्युत विभाग
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 22, 2025 06:17:00Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-9571435333
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हेडलाइन: खंडार में टूटी उघाड़ पुलिया, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडरों की मारामारी।
एंकर: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-552 पर उघाड़ पुलिया टूटने से हालात बिगड़ गए हैं। पुलिया टूटते ही आवागमन ठप हो गया और हालात ऐसे बने कि पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कालाबाजारी की आशंका के चलते लोग जमाखोरी करने लगे हैं।
इसके चलते भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। जैसे ही ग्रामीणों और कस्बेवासियों को पुलिया टूटने की जानकारी मिली, लोग पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर उमड़ पड़े। हालात यह बने कि पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं। लोग बालेर, बहरावंडा कलां, खंडार, दौलतपुरा पाली और छाण सहित आसपास के इलाकों से आकर वाहनों, ड्रम और केन में अतिरिक्त पेट्रोल-डीजल भरवाने लगे। वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसियों पर भी उपभोक्ता अतिरिक्त गैस सिलेंडर लेने पहुंचे और भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
खबर:- स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी पुलिया टूटने के हालात बने थे, उस समय कालाबाजारी और जमाखोरी हावी हो गई थी। इसी कारण अब फिर से लोगों में डर है कि कहीं ईंधन और घरेलू गैस की किल्लत न हो जाए। यही वजह रही कि पुलिया टूटते ही लोग स्टॉक जमा करने लगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार पुलिया टूटने के पीछे घटिया निर्माण जिम्मेदार है। अब स्थिति यह है कि एनएच-552 के खंडार से गुजरने वाले मार्ग पर सीधा संपर्क कट गया है और ईंधन व घरेलू गैस संकट गहराने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन और जिम्मेदार विभाग हालात से रूबरू होते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 22, 2025 06:16:52Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर में पंचायत समिति चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की
एंकर सीकर के फतेहपुर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6 में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने 56 मतों से जीत हासिल की। चुनाव परिणाम के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी प्यारेलाल को कुल 1,523 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मांगीलाल को 1,467 वोट प्राप्त हुए। वहीं, 24 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम दमयंती कंवर ने परिणाम की जानकारी दी। परिणाम घोषित होते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खबर मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा नेता श्रवण चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विजय प्रत्याशी प्यारेलाल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नारे लगाते हुए जीत का जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं। कार्यकर्ताओं ने इसे भाजपा की नीतियों और जनता के विश्वास की जीत बताया। वहीं, प्यारेलाल ने जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
बाइट दयमंती कंवर एस डी एम फतेहपुर
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 22, 2025 06:16:45Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
जवाई चौक पर स्थित एक दुकान में रात्रि के समय घुसे चोर, करीब 4 लाख रुपए नगदी और चार मोबाइल पर किया हाथ साफ
सरदारशहर के जवाई चौक पर स्थित सुभाष जैसनसरिया की अग्रवाल मोटर्स नाम से 1 दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और दुकान मालिक व दुकान के कर्मचारियों से मामले की पूरी तरह से जानकारी ली। चोर दुकान में कहां से घुसे इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है। दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा चालू है या नहीं इस बात की जानकारी भी नहीं है। दुकान मालिक सुभाष जैसनसरिया ने बताया कि सरदारशहर के जवाई चौक में अग्रवाल मोटर्स के नाम पर मेरी दुकान है व पास में बाइक रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप बना हुआ है। गुरुवार शाम को हम सभी दुकान को बंद करके घर चले गए। थोड़ी देर बाद किसी जानकार का फोन आया की दुकान की ऐसी चालू पड़ी है तब कर्मचारी वापस आए और दुकान की ऐसी को बंद करके घर चले गए। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कर्मचारी जब दुकान आए तो देखा कि छत की ओर से दुकान में आने वाले करीब चार दरवाजे टूटे हुए पड़े थे और दुकान में रखें करीब चार लाख रुपये नगदी और चार मोबाइल गायब थे। गोशाला के दान पत्र में रखे पैसे भी गायब मिले। कर्मचारियों ने इस बात की सूचना जब दुकान मालिक सुभाष जैसनसरिया को दी तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी सरदारशहर पुलिस थाने में दी। वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। वही जिस हिसाब से चोरी हुई है उस हिसाब से स्पष्ट पता चलता है कि चोर को सब पता था कि कहां पैसे रखे हैं और किस-किस रास्ते से उसकी दुकान में घुसना है। वहीं पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर चोरी किसने की है।
बाइट- सुभाष जैसनसरिया, दुकान मालिक
0
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 22, 2025 06:16:18Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आज सुबह नशीली दवाओं के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, युवक के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं की गई बरामद, युवक के पास से 600 केप्सूल सिग्नेचर, 130 गोलियां ट्रेमाडोल की गई बरामद, रतिया में टोहाना रोड पर एक दवा की दुकान के बाहर बाइक में से बरामद हुई दवाएं, पुलिस युवक से कर रही है पूछताछ, ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया मौके पर, दवा की दुकान की भी की जा रही जांच
वॉयस - जिला पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को आक बड़ी सफलता मिली। सूचनानके आधार पर पुलिस ने युवक को काबू कर उसके पास से सेकंडों नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। रतिया थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर चलाने वाला एक युवक आज नशीली दवाएं लेकर आ रहा है। आज सुबह जैसे युवक अपनी बाइक लेकर दुकान के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे काबू कर उसकी बाइक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 600 गोलियां सिग्नेचर और 130 गोलियां ट्रेमडोल बरामद हुई। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस मेडिकल स्टोर के आगे से पुलिस ने नशीली दवाएं बरामद की है, वह मेडिकल स्टोर पकड़े गए युवक का है।
बाइट - रणजीत सिंह, थाना प्रभारी, रातिया
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 22, 2025 06:16:05Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के राजाखेड़ा नगर पालिका वार्ड 9 पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा के प्रत्याशी राजू ने इस चुनाव में जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस के जीशान खान को 19 वोटों से हराया।
भाजपा को कुल 252 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 233 वोट मिले। इस चुनाव में तीन वोट नोटा के लिए भी पड़े। कुल मिलाकर 488 मतदाताओं ने मतदान किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत की खुशी का माहौल है और यह जीत भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 22, 2025 06:15:58Karauli, Rajasthan:
करौली । जिले मे पंचायतराज उपचुनाव मतगणना ,
मंडरायल के वार्ड नंबर 6 और मासलपुर के वार्ड नंबर 2 पंचायत समिति सदस्य के लिए हुआ था उपचुनाव,
मंडरायल के हायर सेकेंडरी स्कूल और मासलपुर तहसील कार्यालय में हो रही मतों की गणना,
मतगणना के लिए सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
मासलपुर में 3 और मंडरायल में दो प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला,
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 22, 2025 06:15:19Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन।
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या इस बार शनिवार को पड़ रही है, इसलिए इसे शनिचरी अमावस्या कहा जाता है। ज्योतिषाचार्य अमर त्रिवेदी के मुताबिक यह संयोग साल में एक या दो बार ही बनता है और शनि ग्रह की विशेष स्थिति के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
आचार्य त्रिवेदी ने बताया कि 29 मार्च को शनि का राशि परिवर्तन हुआ था और अब वे मीन राशि में वक्री हैं। इसी क्रम में सूर्य के साथ बना धारा अष्टक योग प्राकृतिक और सामाजिक घटनाओं पर असर डाल रहा है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बाढ़, बादल फटना, पहाड़ दरकना जैसी घटनाएँ शनि के इस प्रभाव से जुड़ी मानी जा रही हैं।
लेकिन ज्योतिषीय दृष्टि से यह दिन उन लोगों के लिए भी खास है, जिनकी कुंडली में साढ़ेसाती, शनि महादशा या अंतर्दशा चल रही है।
क्या करें उपाय
शनि स्तोत्र, शनि वज्र पिंजर कवच और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें।
शनि के वैदिक मंत्रों का जाप और नवग्रह शांति विधान कराएं।
भिक्षुकों को भोजन कराएं, रोगियों की मदद करें और बच्चों की शिक्षा में सहयोग दें।
ऐसा करने से शनि की अनुकूलता मिलती है और जीवन की कठिनाइयाँ कम होती हैं।
आचार्य के अनुसार, आने वाले दो महीनों में शनि के प्रभाव से राजनीतिक उठापटक भी देखने को मिलेगी, विभागीय और पदेन परिवर्तन की संभावनाएँ बनेंगी।
यानी शनिचरी अमावस्या सिर्फ पितरों की तिथि नहीं है, बल्कि शनि महाराज को प्रसन्न करने और भाग्य संवारने का सुनहरा मौका भी है।
बाइट- प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अमर त्रिवेदी
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 22, 2025 06:01:581
Report