Back
खूँटी में बारिश ने गरीबों के घरों को बनाया खतरे का सबब!
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 08:02:19
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - लगातार हो रही बारिश से कई घर धँसने से गरीबों के लिए बना परेशानी का सबब
भुक्तभोगियों ने की आपदा प्रबंधन के तहत सहायता की मांग
एंकर - खूँटी जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण से गरीब घरानों का जीना मुहाल हो गया है। नगर पंचायत क्षेत्र के कई मुहल्लों का कई घर बारिश की वजह से ढहता जा रहा है। हाल ही के दिनों में कई घर डर गए और उसमें रह रहे लोग घर धसने के कारण खतरे से बाल बाल बच गए। वही गलियारों सड़कों में बरसात का पानी बहने लगा है। खूँटी के बड़ाईक मुहल्ला में मंतो देवी का घर मंगलवार की रात अचानक ढह गया। जिससे एक व्यक्ति को चोटें भी आई। जिनके परिवार को रहने का कोई आशियाना न था। जो मोहल्ले के लोगों की मदद से रात को ही तंबू बनाया और रात गुजरना पड़ा। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि गली सकरी होने के कारण मोहल्ले में पानी गली से ही निकलता है। जिससे कीचड़ हो जाता है। वहीं कई कच्चे मकानों से पानी चूने की वजह से प्लास्टिक तानकर लोग जीवन बिताने को मजबूर हैं।
मंतो देवी ने बतायी कि रात को अचानक घर ढह गया। इसे हम सभी को काफी परेशानी हुई। लोगों ने मदद किया और तंबू बनाकर रात गुजरना पड़ा। सरकारी आवास नहीं रहने के कारण पक्का मकान से वंचित है। मजदूरी करके गुजारा चलाना पड़ता है।
शीला देवी ने बताई कि इस भारी बारिश के कारण अपनी एक दरवाजे से घुसकर दूसरे दरवाजे से निकल जाता है। पूरा घर भींगा रहता है। दिन भर पानी फेंकते फेंकते परेशान हो जाते हैं।
गौरी कुमारी ने बतायी कि मोहल्ले में पानी जम जाने से आगमन में काफी दिक्कतें होती है। पानी का निकासी नहीं होने के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है।
मरंग देवी ने बताई कि प्रधानमंत्री आवास तो मिला है लेकिन पूरा पैसा नहीं मिलने के कारण घर अधूरा है। घर में पानी घुस जाता है। और वैसे मेंह रहना पड़ता है।
पिपराटोली की यशोदा देवी ने बतायी कि हम लोग खाना बनाकर ठीक दूसरे घर सोने के लिए गए थे कि अचानक घर ढह गया। यहां हमारी सास सोती है। जो अंदर के कमरे में सोई थी। सामने का कमरा ढह जाने से काफी क्षति हो गई ।
पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश जायसवाल ने कहा कि गरीबों को आवास की कमी होने से समस्या हो गई है । कई लोगों को सरकारी आवास का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। कच्चे मकान ढह जाने से काफी परेशानीह रही है। जिन्हें चिन्हित कर प्रशासन आपदाप्रबंधन के तहत जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करें। योगेन्द्र नायक ने बताया कि गरीब परिवार के लोगों को सुविधा नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो गरीब परिवार के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गया है।
बाईट - शीला देवी ।
बाईट - मंतो देवी बड़ाइक टोली।
बाईट - मांरगदेवी बड़ाइकटोली।
बाईट - गौरी कुमारी , बड़ाईक टोली।
बाईट - यशोदा देवी , पिपरा टोली ।
बाईट - पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश जायसवाल , खूँटी।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement