Back
खूंटी में बारिश ने किसानों को खुश किया, काला धान की खेती शुरू!
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 08, 2025 12:04:08
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बारिश से किसान खुश, कई क्षेत्रों में शुरू हुई काला धान की खेती ।
एंकर - खूंटी में लगातार हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं। हालांकि ये अलग बात है कि किसानों को बारिश होने के बाद उचित समय से बिचड़ा निर्माण में देर हो गया । लेकिन इस बारिश से किसान काफी खुश हैं। वहीं लोग खेती के काम में लग गये हैं। इनमें से कई ऐसे किसान हैं जो इस बार काला धान का खेती करना शुरू किये हैं। जिसमें से अहम भूमिका अदा की खूँटी के सांसद महोदय ने। जिन्होंने सौ से अधिक किसानों को दो सौ किसानों को प्रति पैकेट काला धान का बीज उपलब्ध कराया है। जिससे किसान किये की आमदनी बढ़ सकेगी। काला धान का कीमत बाजार में सामान्य धान से अधिक है । काला धान के चावल अधिक पौष्टिकारक माना जाता है। खूंटी में पहले इस काला धान की खेती की शुरुआत गोविंदपुर के उत्कृष्ट किसान शिवनन्दन सोनी ने शुरू की थी। जिसने इस बार तीसरा वर्ष है जो कि काला धान का खेती किये हैं।
वहीं किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल उत्पादन के लिए उचित बारिश है चुकी है और हमलोग खेती के लिए लग गये हैं। लगातार बारिश होने से वहीं खेत में करनेवाले मजदूर की भी कमी हो गयी है।
शिवनंदन सोनी ने बताया कि किसानों को विकास सुविधा मिलेगी तो किसान खेती करने में आगे आएंगे और अच्छा मुनाफा होगा।
।
खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने बताया कि इस बार लगभग 200 किसानों को प्रति पैकेट मुफ्त में काला धन का बीज उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान काला धन की खेती करके कमाई कर सकें क्योंकि काला धान का चावल का दाम अधिक है।
बाईट - शिवनन्दन सोनी उत्कृष्ट किसान, गोविंदपुर।
बाईट - कालीचरण मुण्डा, सांसद खूँटी।
बाईट - किसान , गाँव माहिल ।
बाईट - किसान , गाँव जामटोली।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement