Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में बारिश का कहर: बांधों में बढ़ा जलस्तर, गेट खोलने की तैयारी!

HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 04:17:09
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2807ZRJ_PRTP_BARISH_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी: बांधों में आवक, कुछ बांध ओवरफ्लो, गेट खोलने की तैयारी एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में मानसून की जबरदस्त दस्तक जारी है। लगातार तीसरे दिन भी जिले में झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। तेज बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियों, नालों और बांधों में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। भंवर सेमला बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए आज सुबह तक 12.80 मीटर गेज तक पहुंच गया है, जबकि इसकी कुल क्षमता 14.70 मीटर है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश इसी तरह जारी रही, तो किसी भी समय बांध के गेट खोले जा सकते है। वहीं, हमजा खेड़ी और बोरिया बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। जाखम सहित जिले के अन्य प्रमुख बांधों में भी लगातार पानी की आवक हो रही है, जिससे ग्रामीणों और किसानों में राहत की भावना है। बारिश के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में जिले की सुहागपुरा तहसील में सर्वाधिक 140 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दलोट तहसील में सबसे कम 26 मिमी वर्षा हुई। प्रतापगढ़ में 129 मिमी, अरनोद में 139 मिमी, छोटीसादड़ी में 62 मिमी, धरियावद में 86 मिमी और पीपलखूंट में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में इस मानसून सीजन में अब तक कुल 554.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत के करीब मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रह सकता है। जिला प्रशासन भी बांधों और निचले इलाकों पर नजर बनाए हुए है।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrabhanjan Singh
Jul 28, 2025 09:06:57
Masaurhi, Bihar:
Slug dog Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi कुत्ते के नाम से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र सोसल मीडिया मे वायरल। ।। मसौढ़ी।। मसौढी प्रखण्ड मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमे एक कुत्ते के नाम का आवासीय प्रमाणपत्र बनाए जाने की बात कही जा रही है। निर्गत प्रमाण पत्र की प्रति सोसल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रही है लेकिन मामले का सच क्या है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले मे जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसमे सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष टिपण्णी करने मे लगा है। जहाँ व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए सवाल किए जा रहे हैं। पूरे मामले के बारे मे एसडीएम ने बताया की आवेदक की पहचान की जा रही है। अभी तक उसकी डिटेल नही मिल सकी है। सिर्फ एक आधार कार्ड का प्रमाण है जो पटना के एक महिला का है। मामले मे पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है बाइट अभिषेक कुमार- एसडीएम मसौढी
4
Report
PSPramod Sharma
Jul 28, 2025 09:06:15
Noida, Uttar Pradesh:
*मंदिर पर ताला मस्जिद वाला,बीजामंडल पर सबसे बड़ा खुलाशा औरँगजेब के जमाने की खंडित सैकड़ो मूर्तिया पहली बार कैमरे पर* - बीजामंडल पर ताला बर्दाश्त नहीं... हिंदुओं ने कहा प्रशासन ताला खोले या वह ताला तोड़कर पूजन करेंगे... हिंदू भड़के हुए हैं...जामंडल को मस्जिद बताने पर हिंदुओं ने कहा बाबरी की तरह कारसेवा करने की जरूरत... - बीजा मंडल में ताला खोलने की मांग हुई तेज... - विदिशा के प्राचीन बीजामंडल को अनलॉक करने की मांग फिर पकड़ने लगी जोर... नाग पंचमी के दिन ताला खुलवाकर पूजन पर अड़ा हुआ हिंदू संगठन...पुरातत्व विभाग के अधीन है बीजा मंडल...1500 मूर्तियों को समेटे बीजा मंडल को पुरातत्व विभाग मानता है मस्जिद..   *पुरातत्व का बीजा मंडल को लेकर दोहरा रवैये आया सामने* - बीजा मंडल विवाद...औरंगजेब की मस्जिद विरासत को बनाये रखे पुरातत्व विभाग...ग्यारहवीं - बारहवीं शताब्दी परमार कालीन मंदिर को औरंगजेब ने मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट किया था...ज़ी मीडिया के पास पुरातत्व विभाग की लिखित कॉपी जिसमें पुरातत्व विभाग साफ कह रहा है कि बीजा मंडल स्मारक की वास्तुगत बनावट वहां मौजूद मूर्तियां अभिलेख के आधार पर पुरातत्व विभागों और इतिहासकारों ने इसे परमार कालीन मंदिर माना है... इससे संबंधित साक्ष्य स्थल पर मौजूद है...पुरात्तव विभाग अपने पत्र में आखिर में बीजा मंडल को मस्जिद भी बता रहा है... (पुरातत्व विभाग का लेटर आरटीआई) - 11-12ईसवी शताब्दी निर्मित विदिशा का बीजा मंडल को 1607 ईसवी में औरंगजेब में मंदिर को तोड़ा मूर्तियों को तोड़ा और बीजा मंडल यानी विजय मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट कर दिया...ये खुद बीजा मंडल का बोर्ड कह रहा है... (ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा पुरातत्व विभाग का बोर्ड दिखाते हुए) - विदिशा के जिस बीजामंडल पर मस्जिद का ताला है उसकी सबसे सच्चाई आज ज़ी न्यूज़ दिखा रहे है...ये बीजा मंडल के अंदर पुरात्तव विभाग ने ताले में बंद करके औरंगजेब के द्वारा तोड़ी गयी मूर्तियां है...एक दो नही दर्जनों मूर्तियां विथ टैग के कह रही है कि बीजा मंडल मंदिर में भगवान की मूर्तियां है... (वॉक थ्रू - EXCLUSIVE TEG के मूर्तियां दिखाते हुए) - यह बीजामंडल है बीजा मंडल में हिंदुओं ने बवाल करते हुए कहा कि इस साल नाग पंचमी पर ताले की पूजा नहीं होगी... ताला खुलकर ही पूजन होगी... हिंदुओं ने कहा जैसे अयोध्या में बाबरी तोड़ने के लिए कार सेवा करनी पड़ी वैसी कार सेवा से बार बीजा मंडल मुक्ति के लिए हिंदू करेंगे...हिन्दू समाज ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है हम वीजा मंडल के लिए जान दे देंगे ... जिस वक्त हम बीजा मंडल में लॉक से हिंदुओं से बातचीत कर रहा कर रहे थे इस दौरान एक छोटा सा मासूम बच्चा पत्थर लेकर आता है और जिस ताले का विवाद है उस ताले को तोड़ने लगता है... (वॉक थ्रू -हिन्दुओ से बातचीत लॉक बीलामण्डल से)
3
Report
PSPramod Sharma
Jul 28, 2025 09:06:04
Noida, Uttar Pradesh:
*बीजा मंडल मंदिर पर मस्जिद वाला ताला हटाने को लेकर विदिशा कलक्ट्रेट में बवाल,SDM कलेक्ट्रेट में हिन्दूके हुनमान चालीसा पाठ पर भड़का बोला ये सब यंहा नही चलेगा दफ्तर से निकाला बाहर* - बीजा मंडल का ताला खुलवाने के लिए सकल हिंदू समय ने कलेक्टर दफ्तर विदिशा में प्रदर्शन किया... प्रदर्शन के दौरान जब प्रशासन ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो सकल हिंदू समाज कलेक्ट्रेट धरने पर बैठ गया और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा जिस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था उसी दौरान विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा पहुंचे और उन्होंने हनुमान चालीसा के पाठ पर नाराजगी जताते हुए भड़क पड़े सकल हिंदू समाज से विदिशा एसडीएम ने दो टूक कहां की यह प्रशासनिक दफ्तर है यहां यह चालीस पाठ नहीं चलेगा ....आप दफ्तर से बाहर निकलिए हिंदू संगठन को एसडीएम ने कलेक्टर दफ्तर बाहर निकाल दिया... - आखिरकार सवाल यह है कि क्षितिज शर्मा को हनुमान चालीसा क्यों इतना चुम्भ गया कि उन्होंने हिंदू संगठन को प्रशासनिक दफ्तर से बाहर निकाल कर कीचड़ में बैठने पर मजबूर कर दिया... हिंदू संगठन ने ज्ञापन के बाद कहा प्रशासन का यह हनुमान चालीसा विरोधी रवैया है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है इस बार हम बंद ताले में बीजा मंडल में पूजन नहीं करेंगे... (वीडियो - चालीसा पाठ पर भड़कते SDM साहब) - सकल इंदु समाज के पदाधिकारी ने वीजा मंडल का ताला खुलवाने के लिए कलेक्ट दफ्तर में भारी नारेबाजी की... बाइट - शुभम वर्मा बीजा मंडल अनलॉक डिमांड समिति बाइट - पंकज भार्गव हिन्दू युवा
3
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 28, 2025 09:05:59
Noida, Uttar Pradesh:
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़को के लव जिहाद और धर्मांतरण के जाल में न फंसने को लेकर सनातन फौज ने निकाला धर्मान्तरण सुरक्षा मार्च। आज पूरे यूपी में हर जिले में डीएम को धर्मान्तरण के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया।देश विदेश से लगातार इस्लामिक ताकतों की तरफ से मिल रही धर्मान्तरण की शिकार पीड़िताओं की आवाज़ भी हर जिले में जिलाधिकारी तक पहुंचाई गयी। वाक थ्रू
3
Report
MKManitosh Kumar
Jul 28, 2025 09:05:38
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में मोबाइल ठीक कराने गई नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म,माथे पर गंभीर चोट, सीतामढ़ी क्षेत्र में जख़्मी हालत में मिली, दो आरोपी हिरासत में Anchor - मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ एक नाबालिग दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया हैं, मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 15 वर्षीय बच्ची के साथ गाँव के ही दो युवको ने घटना को अंजाम दिया,फिर मारने की नियत से उसपर गंभीर रूप से हमला कर दिया.जिससे लड़की बुरी तरह जख़्मी हो गई, जिसके बाद बदमाशों ने उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद पीड़िता सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र में जख़्मी हालत में मिली, जिसके बाद आनन फानन में उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में रेफर कर दिया गया हैं. पीड़िता की माँ ने बताया कि बेटी मोबाइल ठीक करवाने गई थी, तभी गाँव ही दुकानदार दो बदमाशों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और रेप की फिर उसे सीतामढ़ी ले जा कर फेंक दिया. वहीं मामले में एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि मामले में 27 जुलाई को लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें नामजद दोनों युवको को हिरासत में लिया गया हैं, लड़की का मेडिकल में इलाज चल रहा हैं. बाइट - सहरियार अख्तर, एडिशनल एसपी, मुजफ्फरपुर पूर्वी *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 28, 2025 09:05:29
Agra, Uttar Pradesh:
28 जुलाई आगरा स्लग हत्या खुलासा आगरा में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसी के नाबालिग भतीजे/भांजे ने की थी। वह महिला की हत्या के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन मौका नहीं मिला, जब महिला कोर्ट से तारीख करके वापस आ रही थी, तो रास्ते में आरोपी भतीजे ने महिला को पकड़ लिया, और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल एंकर/वियो बीते 18 जुलाई को थाना फतेहाबाद क्षेत्र में मंजू देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान जो सच पुलिस को पता चला, वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। मृतक मंजू देवी और उसकी बड़ी बहन किरण की शादी एक ही घर में दो सगे भाइयों से हुई थी। आरोपी लड़के के पिता की 9 साल पहले राजस्थान के धौलपुर में हत्या कर दी थी। आरोप था कि यह हत्या आरोपी की मां, उसके प्रेमी और मौसी/चाची मंजू ने की थी। तब पुलिस ने आरोपी की मां और उसके प्रेमी को जेल भेजा था। 16 साल के नाबालिग भतीजे/ भांजा को पता था कि उसके पिता की हत्याकांड में मंजू भी शामिल है। तभी से आरोपी हत्या का प्रयास कर रहा था। पिछले आठ साल से मृतक मंजू भी अपने पति से अलग रहती थी, उसका अपने पति से विवाद का एक केस भी कोर्ट में चल रहा था। बीते 18 जुलाई को मंजू कोर्ट से तारीख करके वापस घर जा रही थी। तभी नाबालिग ने रास्ते में रोक कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग भतीजे/ भांजे को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि आरोपी को उकसाने में मृतका के पिता, जीजा, और देवर का हाथ था। अब पुलिस इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। बाइट अली अब्बास, डीसीपी पूर्वी, आगरा।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 09:05:20
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर के मोरपा गांव में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें फल फूल और छायादार पौधें लगाए गए। 40 बीघा भूमि में करीब पांच हजार पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कई अधिकारीगण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 28, 2025 09:05:08
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जामुल स्थित अदानी एसीसी सीमेंट प्लांट के बाहर सैकड़ो मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया दरअसल मजदूरों का आरोप है कि एसीसी अदानी सीमेंट प्लांट में पॉली इंटरप्राइजेज नाम की प्लेसमेंट कंपनी है जो कि ठेका श्रमिकों को ठेके पर रखकर उनसे प्लांट के अंदर काम करवाती है लेकिन ठेका कंपनी ने पिछले कुछ महीनो से मजदूरों का पीएफ जमा नहीं किया है तो वहीं इसके पहले भी जब मजदूरों की कंपनी से बातचीत हुई थी तो प्लेसमेंट कंपनी ने अप्रैल में सभी के पीएफ जमा करने की बात की थी लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी जब उनका पीएफ जमा नहीं हुआ तो मजदूरों ने अदानी एसीसी प्लांट के बाहर गेट पर जमकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए ठेका कंपनी के खिलाफ नाराजगी शहर की आपको बता दे की प्रदर्शन में लगभग 200 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे वहीं प्रदर्शन के बाद ठेका प्लेसमेंट कंपनी और सीमेंट प्लांट की मध्यस्थता में मजदूरों से चर्चा की गई है जिसमें आने वाले समय में जल्दी ठेका कंपनी मजदूरों के पीएफ को जमा करने की बात की जिसके बाद फिलहाल कंपनी के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों का प्रदर्शन समाप्त हो गया है.बाइट-धनंजय प्रभा मजदूर एसीसी अडानी सीमेंट प्लांट.
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 09:05:02
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर- धौलपुर जिले के बाड़ी में तालाबशाही झील पर कब भी एक बड़ा हादसा हो सकता है? चांदनी चौक घाट पर बड़ी संख्या में लोग झील का नजारा देखने आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर प्रशासन ने सिर्फ टूटी बबूल की डाली लगा रखी है। सोचिए, बिना गार्ड, बिना गोताखोर और बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के, लोग बेधड़क इस घाट पर पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी जान जोखिम में डालकर यहां आ रहे हैं। ये नज़ारा बेहद खूबसूरत है, लेकिन यह खतरे से खाली नहीं है। चांदनी चौक की टूटी रेलिंग और पानी भराव के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोग मोबाइल सेल्फी लेने में इतने मग्न हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं है। प्रशासन की अनदेखी अब भारी पड़ सकती है। प्रशासन को अब देखना होगा और करना भी होगा कि तालाबशाही झील पर उचित सुरक्षा व्यवस्था लागू करें।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 09:04:55
Sikar, Rajasthan:
सीकर युवती की मौत का मामला सीकर में रहकर रीट की तैयारी कर रही थी छात्रा परिजनो का धरना जारी एंकर सीकर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में 25 साल की युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई छात्रा सीकर में किराए के मकान में रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसके अस्पताल में धरने पर बैठे है। परिजनो ने जब तक कार्रवाई नहीं होगा धरना जारी रहेगा। फिलहाल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना जारी है।परिजनो ने बताया कि कल शाम उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है परिजनो ने गला घोटने और पेट के साइड में काफी निशान होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। परिजनो का कहना है कि कमरे की खिड़की को देखते हुए यह साफ है कि वहा सुसाइड करना संभव नहीं है परिजनों द्वारा एक युवक पर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। सीकर सीओ सिटी लाल सिंह ने बताया कि धारा 302 ओर 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया है ओर जांच की जा रही ह बाइट नितेश कुमार समाजसेवी बाइट लाल सिंह उप पुलिस शहर अधीक्षक सीकर
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 09:04:45
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ ओर ऊपरमाल इलाके में भारी बारिश का दौर जारी,,, पानी की आवक बढ़ने से जैतपुरा बांध के सभी गेट 7 फिट खोले गए हैं, मांडलगढ़- बिकरन श्यामपुरा सड़क मार्ग की पुलिया पर जेतपुरा बांध का पानी 4 फिट चल रहा है, जालम की झोंपड़ियां पुलिया पर पानी होने से आसपास गांवों का सम्पर्क टूट चुका है, जेतपुरा बांध के कैचमेंट एरिया के महुआ मानपुरा दौलपुरा पँचायत के आसपास गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, जेतपुरा बांध की आऊंली नदी उफ़ान पर होने से ग्रामीण नदी के पास नहीं जाएं, मवेशियों ओर छोटे बच्चों का ध्यान रखे, मानपुरा पुलिया पर भी पानी आने से मांडलगढ़ जहाजपुर सड़क सम्पर्क टूट गया हैं, * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 28, 2025 09:04:16
Munger, Bihar:
गंगा में स्नान करने के दौरान 13 वर्षीय  किशोर की डूबकर हुई मौत । दरअसल मामला है कि सोमवार दोपहर सदर प्रखंड के गंगा पार  कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस के कुछ ग्रामीण बच्चे  गांव के गंगा घाट में स्नान करने के लिए गए थे,इसी दौरान  स्नान करने के दौरान एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूब गया।वही स्नान कर रहे अन्य किशोर ने जब शोर मचाया तो  गांव के ग्रामीण गंगा घाट पहुंचे जहां गंगा में डूबे किशोर की।खोजबीन शुरू कर दी काफी घंटे मशक्कत के बाद  गंगा में डूबे किशोर का शब को  निकाला। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका रो।रो।के।बुरा हाल है।बताया जाता है मृतक किशोर सन्नी कुमार है जो राम प्रवेश राम का पुत्र है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में।लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्त पताल ला रही है।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 09:04:04
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के बरनाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चिकित्सकों की कमी जुझ रहा है। यहां बीस गावों की आबादी एक चिकित्सक के के भरोसे है। जिससे आए दिन मरीजों की जान संकट में है। एक साथ अधिक मरीज आने पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो जाता है। स्थानीय लोगों ने चिकित्सक नियुक्त करने की मांग की है।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jul 28, 2025 09:03:55
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - हर हर बम बम के जयकारों के साथ नरसिंहपुर के सालीचौका पचामा गांव के ग्रामीणों ने निकाली कांवर यात्रा हजारों की संख्या शिव भक्त कांवर लेकर पैदल शिव धाम तिगड्डा पहुचेंगे जहां पर भगवान शिव को जल अभिषेक करेंगे बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शिव भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते भोलेनाथ के जयकारों के साथ 10 से 12 किमी पैदल यात्रा तय करके शिव अभिषेक के लिए पहुंचेंगे जहां पर विशाल भंडार एक आयोजन भी किया जाएगा बाइट - शिव भक्त शिवम चौकसे (सिर पर चुनरी) बाइट - शिव भक्त
0
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 28, 2025 09:03:40
Ajmer, Rajasthan:
AJM-09 लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद जिला संवाददाता-अभिजीत जी दवे। मोबाइल नंबर-9829102621 स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी। मोबाइल नंबर-9461069323 Twitter-@opchoudhary1231 उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में शिवालयों में शिव भक्त कर रहे हैं नाथ का अभिषेक। एंकर - शिव भक्तों के साथ देवराज इंद्र ने भी रिमझिम के रूप में बरस कर नाथ का जलाभिषेक कर कमाया पुण्य......... एंकर - सावन के तीसरे सोमवार को अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड मुख्यालय समेत देहात में पुष्कर सरोवर से कावड़िये कावड़ में सरोवर का पवित्र जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर देश प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना कर पुण्य कमा रहे है। शिव भक्तों के साथ देवराज इंद्र ने भी रिमझिम के रूप में बरस कर नाथ का जलाभिषेक कर पुण्य कमाया। पीसांगन कस्बे के फतेहपुरा रोड़ स्थित करणी माता मंदिर परिसर में माता करणी के सेवादार तो उपखंड के गोविंदगढ़ स्थित गौशाला में गौसेवक पुष्प वर्षा के साथ ही शिव भक्तों की सेवा चाकरी में तल्लीन हैं। शिव आराधना की कड़ी में पीसांगन कस्बे के तेलीवाड़ा मौहल्ला स्थित शिव मंदिर,गणगौरी चौक स्थित नरबदेश्वर महादेव मंदिर,पंचायत समिति के सामने स्थित शिव मंदिर,दरड़ा बास व विनायक जी की बावड़ी स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। वही उपखंड क्षेत्र के गोविंदगढ़,हनुवंतपुरा,फतेहपुरा,मेवाड़िया,सेठन,कालेसरा,केसरपुरा,बुधवाड़ा,नुरियावास,अखेपुरा,जसवंतपुरा,समरथपुरा,पिचोलिया समेत संपूर्ण देहात में शिवालयों में शिव भक्त भोले को रिझाने व प्रसन्न करने के लिए भोलेनाथ का सहस्त्र धारा एवं पुष्कर सरोवर से लाये पवित्र जल से अभिषेक कर रहे हैं।
0
Report
Advertisement
Back to top