Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम में बारिश ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त!

CSChandrashekhar Solanki
Aug 20, 2025 12:18:35
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratalm रतलाम शहर में दोपहर बाद से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। करीब दो घंटे से हो रही इस बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। डालू मोदी बाजार, नोलाई पूरा, खराड़ी वास, घास बाजार और न्यू रोड जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हालात ऐसे हैं कि कुछ अंडरब्रिज पूरी तरह डूब गए, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। पानी कई जगह दुकानों तक घुस आया है, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं नगर निगम की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का दौर जारी रह सकता है। लगातार बारिश से आमजन घरों में कैद हो गया है, जबकि मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित हो रहा है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Aug 20, 2025 14:10:26
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 15 की मौत और 25 घायल की सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासन  चूरू जिला प्रसाशन में उस वक़्त हड़कंप मच गया ज़ब स्टेट हाइवे पर भालेरी, गाजसर के पास तारानगर तिराहे पर भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली। कलक्टर अभिषेक सुराणा नें बताया 15 की मौत और 25 जनों के घायल होने का समाचार मिला था और उसी मैसेज पर पुरे प्रशासनिक अमले क़ो एक्टिव कर मौके पर पहुंचने का संदेश दिया था. कलक्टर अभिषेक सुराणा नें कहा हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभागों के रिस्पॉन्स टाइम क़ो चेक कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इससे पहले हादसे की सूचना पर शहर से तेज सायरन के साथ दौड़ती दमकल और 108 स्टेट हाइवे पर हादसा स्थल पहुंची. कलक्टर अभिषेक सुराणा नें कहा पिछले 6 माह में की गयी मॉक ड्रिल और आज की मॉक ड्रिल के बीच बड़ा सुधार यह देखा गया की जो एम्बुलेंस हादसे की सूचना पर 40 से 45 मिनट में पहुँचती थी वह आज हादसे की सूचना के महज दस मिनट बाद मौके पर पहुंच गयी। कंट्रोल रूम से सड़क हादसे में काफी लोगों के हताहत होने की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल सहित आवश्यक सेवाओं के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को प्रबंधित किया। आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों ने दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और चिकित्सकीय उपचार का अभ्यास किया।  इस अवसर पर ज़िला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मॉक ड्रिल के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागों का मजबूत समन्वय रहे तथा इस प्रकार की आपात परिस्थितियों में सूचनाओं के आदान—प्रदान व त्वरित रिस्पॉन्स से बेहतरीन प्रबंधन करें।   उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान समय पर लिया गया निर्णय और आपसी समन्वय हमारी सबसे बड़ी पूंजी होती है। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से हमने देखा कि विभाग किस प्रकार त्वरित और सटीक प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यह अभ्यास न केवल हमारी तैयारियों की जांच करता है, बल्कि भविष्य की वास्तविक परिस्थितियों में जान-माल की रक्षा हेतु हमारी क्षमता को और सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्वों व आपात के दौरान अपेक्षित गतिविधियों के लिए तैयार रहें। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के दौरान देखी गई कमियों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाएं ताकि भविष्य में और बेहतर प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि मॉकड्रिल का आयोजन करना आपात सेवाओं के रिस्पांस टाइम का परीक्षण करना था ताकि सेवाओं को और बेहतर किया जा सके।  उन्होंने कहा कि सभी सेवाओं के अधिकारी समय पर मौके पर पहुंचे। उनके रिस्पांस का परीक्षण किया गया तथा की जाने वाली गतिविधियों का एनालिसिस किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर इस प्रकार की परिस्थितियों के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है।  यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान विभागों के रिस्पॉन्स टाइम व आवश्यक तैयारियों के परीक्षण के बाद सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।  बाइट _अभिषेक सुराणा ,जिला कलक्टर चूरू (जेब में पैन) बाइट _जय यादव एसपी चूरू। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू  Mob. 9414776072
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Aug 20, 2025 14:10:12
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR- नशे के खिलाफ गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथी लगी है। उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़,बिहार और झारखण्ड के अन्य जिलों तक यह कारोबार फैला हुआ है दरसल पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर रंका थाने की पुलिस ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर से गांजे का असमगालिंग करते हुए दो युवको को गिरफ्तार की है। गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिले गुप्त सूचना पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने 11 किलो गांजा के साथ गांजा स्मगलिंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त सुमित कुमार एवं राहुल कुमार सिन्हा दोनों रंका,नाम शामिल है। दोनों तस्कर पर धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों को 11 किलो गांजा स्मगलिंग करने का आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के रामानुजनगंज की ओर से बाइक सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर रंका की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक की तलाशी ली गई तो उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है। BYTE-अमन कुमार, पुलिस अधीक्षक गढ़वा
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 20, 2025 14:10:03
Karauli, Rajasthan:
जिला कलेक्टर ने बरखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र बरखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने पोषाहार की गुणवत्ता, बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता तथा बच्चों की उपस्थिति संबंधी अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति रोजाना दर्ज हो और उन्हें समय पर शैक्षणिक सामग्री प्रदान की जाए। जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और वजन मापने जैसी गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत आधारशिला निर्मित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं। इस अवसर पर कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान करें, ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। बाइट - नीलाभ सक्सेना , जिला कलेक्टर , करौली
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 20, 2025 14:09:53
Nawada, Bihar:
नवादा में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोप में अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक निलंबित नवादा में मद्य निषेध विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 19 अगस्त 2025 को जारी आदेश के तहत दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में अवर निरीक्षक नीतीश कुमार और सहायक अवर निरीक्षक अरुण यादव शामिल हैं। दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि के दौरान सहायक अवर निरीक्षक अरुण यादव का मुख्यालय गया ग्रुप सेंटर निर्धारित किया गया है।
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 14:09:53
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी की थाना जंसा पुलिस ने बुधवार सुबह आठ बजे दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के कुसहा निवासी सुनील कुमार सिंह और वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर निवासी सतीश कुमार गौड़ के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना पर सजोई गेट के पास से दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और अपना खर्च चलाने के लिए बाइक चोरी करते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि चितईपुर से एक स्प्लेंडर प्लस और हरहुआ तथा सिंधौरा क्षेत्र से दो पैशन प्रो मोटरसाइकिलें चुराई थीं। वे चोरी की बाइक को छिपाकर रखते थे। फिर अनजान राहगीरों को कम दाम में अपनी बताकर बेच देते थे।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 20, 2025 14:09:46
Barh, Bihar:
lपटना के बाढ़ थाना अंतर्गत उमानाथ घाट पर स्नान के दौरान गंगा नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। व्यक्ति अपने चाची के दाह संस्कार में नालंदा जिला से बाढ़ आया हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद वह परिजनों के साथ मिलकर गंगा में स्नान करने गया। वह नहाते समय बेरीकेडिंग के पार गंगा की तेज धार में चला गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गंगा की तेज धार में बहकर काफी दूर चला गया था। अनिल रविदास 45 वर्ष नालंदा जिला के सोहसराय थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव के रहनेवाले थे। गोताखोर तीन घंटे से डूबे हुए व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं। बाइट मृतक के परिजन
2
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 20, 2025 14:09:21
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और मौसमी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर राजसमंद कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक,,,, कलेक्टर हसीजा बोले,मौसमी बीमारियों पर हो प्रभावी नियंत्रण, कोई कमी न रहे, मरीजों को समय पर मिले उपचार,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरूण हसीजा ने 22 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करें तथा कार्यक्रम को गंभीरता से सफल बनाएं। कलक्टर हसीजा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शत-प्रतिशत कृमि मुक्त कर बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। उन्होंने विशेष रूप से गुणवत्तापूर्ण एंटी लार्वा गतिविधियों, समन्वित प्रयासों और ठोस कार्ययोजना पर बल दिया। बैठक के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि मिट्टी जनित कृमि संक्रमण से बच्चों एवं किशोर-किशोरियों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि निश्चित अंतराल पर कृमि मुक्ति से संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है। इस क्रम में 22 अगस्त (शुक्रवार) को कृमि मुक्ति दिवस तथा 29 अगस्त को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विद्यालयों, उच्च शिक्षण एवं तकनीकी संस्थानों तथा मदरसों में शिक्षक 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएंगे। जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जिला स्तर से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक दवा पहुंचा दी गई है तथा शीघ्र ही विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों तक भी इसकी आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ. बिन्दल ने कहा कि मलेरिया, डेंगू एवं स्क्रब टाइफस नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज, नगर परिषद, नगर पालिका, पशुपालन एवं कृषि विभाग का सहयोग आवश्यक है। इसके अंतर्गत घरों के आसपास की झाड़ियां हटाना, फॉगिंग कराना तथा मच्छर रोधी गतिविधियों का संचालन करना शामिल है। जिला कलक्टर ने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के आयुक्तों तथा निष्पादन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी वार्डों में फॉगिंग की कार्ययोजना बनाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करें। वहीं सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियां हटवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 20, 2025 14:09:11
Patna, Bihar:
रजनीश पटना 130 वां संविधान संशोधन विधेयक को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि सरकार की मंशा सही नहीं है जिसे चाहे उसे फसाना और जिसे चाहे उसे बाहर करना ऐसे में कानून की धज्जियां उरई जा रही है बिल लाकर राजनीतिक स्वार्थ सादिक विरोधियों को जेल में डालने की इनकी कुत्सित मानसिकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं बाइट 1 शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश के संविधान निर्माता ने भी या नहीं सोचा होगा कि भ्रष्टाचारियों और दुराचारी जेल में रहने के बावजूद सट्टा जेल से ही संचालित करेंगे। केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है विद्या के लाने का इसका स्वागत करते हैं कोई केंद्रीय मंत्री रहे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो कानून के तहत तहसीलदार प्रावधान के अनुसार कार्यवाही होगी साथी हुए पदचित भी होंगे ऐसे में राजनीतिक भ्रष्टाचारियों लंपटों और ऐसे ही लोगों को सत्ता से दूर करने के लिए यह विधेयक है। बाइट 2 नीरज कुमार,जेडीयू प्रवक्ता बाइट अटैच है कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर का बयान आप बिल किस परिपेक्ष में ला रहे हैं प्रतिशोध की भावना से या राष्ट्र सेवा की भावना से। पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से प्रतिशोध की राजनीति की है,उनकी मंशा प्रतिशोध की है..विपक्ष को बिना अपराध के बिना किसी एफआईआर के राजनैतिक प्रतिद्वंदी को जेल भेजे और नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती न दें। बाइट 3 राजेश राठौर, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता नोट बीजेपी की बाइट MANGAL IV से मंगल पांडे मंत्री की भेजी गई है
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 20, 2025 14:08:38
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग... वासुंदरी जवळील काळू नदीवरील पूल पाण्याखाली.... दोन्ही तीरावर नागरिक अडकले... पुलावरील पाणी खाली होण्याची पाहात आहेत वाट... ॲंकर... तीन दिवसांपासून पावसाने धुमाकूळ घातला असून सर्वत्र पूर सदृश परिस्थिती निर्माण झाली आहे. यात कल्याण तालुक्यातील काळू नदीला महापूर आला असल्याने वासुंद्री गावाजवळ असणाऱ्या पुलावरून नदीच्या पूराचे गेल्याने पुल पाण्याखाली गेलाय. यामुळे या परिसरातील नागरिक पूलाच्या दोन्ही बाजूला अडकून पडले असल्याचे चित्र पाहायला मिळते. यामुळे या ठिकाणचं जाने जीवन मात्र विस्कळीत झालं आहे. पूलावरील पाणी ओसरण्याची नागरिक वाट पाहत आहेत. यामुळे या गावातील नागरिकांचा शहराशी संपर्क तुटला आहे.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 20, 2025 14:08:21
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग... १२ तास उलटून गेले तरी टिटवाळ्यातील रस्ता पाण्याखालीच‌... रस्त्यावरील पाणी ओसरण्याच्या प्रतिक्षेत नागरिक... ॲंकर... सकाळी सहा वाजल्यापासून टिटवाळा गणपती मंदिर ते रेल्वे स्थानक हा मुख्य रस्ता पाण्याखाली गेला आहे. काळू नदीला पूर आल्याने पूराचे पाणी या रस्त्यावर आले आहे. या रस्त्यावरील संपूर्ण वाहतूक सकाळ ठप्प झाली आहे. यामुळे लगतच्या ग्रामीण परिसरातील, टिटवाळा मंदिर व रेल्वे स्थानक परिसरातील नागरिक अडकून पडले आहेत. जवळ जवळ १२ तासांचा प्रदीर्घ काळ उलटून ही परिस्थिती जशीच्या तशी आहे. रस्त्यावरील पाणी अद्याप कमी झाले नसल्याने नागरीक पाणी कमी होण्याची वाट पहात आहेत. यामुळे दोन्ही बाजूला नागरीक पाणी‌ ओसरण्याची वाट पाहत आहेत.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 20, 2025 14:07:54
Madhubani, Bihar:
2008 ZBJ MDB STUDENT R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में सैकड़ों इंटरमीडिएट छात्रों के भविष्य से खिलवाड़,स्कूल प्रशासन की लापवाही से छात्रों का नही हुआ रजिस्ट्रेशन। इंटर के 230 छात्रों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन,गुस्साए छात्रों ने हेडमास्टर और टीचर को स्कूल में बनाया बंधक।,मामला पंडौल प्रखण्ड के लक्ष्मीश्वर एकेडमी स्कूल का है। स्कूल कर्मियों की लापरवाही से छात्रों का एक साल हुआ बर्बाद। बिहार में सरकारी विद्यालय का ऐसा हाल पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा ,जहां इंटर में पढ़ रहे बच्चों का एग्जाम फॉर्म रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया है। मामला मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड के सरिसबपाही गांव स्थित लक्ष्मीश्वरी एकेडमी प्लस टू स्कूल का है । इस स्कूल में इंटर के तीनों फैकल्टी को मिलाकर 297 बच्चों का नामांकन किया गया , यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बाद स्कूल के द्वारा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया । जिन 67 छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया उनका विषय ही बदल दिया गया साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर होने वाले छात्रों और अभिभाववकों के हस्ताक्षर के जगह स्कूल के कर्मचारी ने ही हस्ताक्षर कर फॉर्म अपलोड कर दिया । अब सवाल ये ही की उन 230 छात्रों के भविष्य का क्या होगा , जिनका रजिस्ट्रेशन इस स्कूल के प्रधानाध्यापक की लापवाही से नहीं हो सका। अब ऐसे छात्रों ने आक्रोशित होकर स्कूल के हेडमास्टर सहित शिक्षकों को स्कूल में बंधक बना कर अपना रोष प्रकट किया है। इस मामले में हेडमास्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चौंकाने वाली बात बतायी है। हेडमास्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि इस मामले को लेकर वो विधायक और मंत्री तक से लगातार मिल रहे है और जल्द ही इस मामले का निदान किया जाएगा।बहराहाल छात्रों से रजिस्ट्रेशन की राशि वसूलने का बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया ऐसे में देखना है लापरवाही प्रिंसिपल और कर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है और बच्चों का एक वर्ष बर्बाद कर दिया गया है।एचएम ने कहा प्रयास कर रहे हैं नेताओं से भी मिले हैं ।अब सवाल उठता है जब रजिस्ट्रेशन का डेट जुलाई माह में ही समाप्त हो गया तो अब कैसे होगा रजिस्ट्रेशन। बाइट : ताराकांत मिश्र अभिभावक बाइट : मनीषा कुमारी छात्र बाइट चंद्रमोहन ठाकुर प्रधानाचार्य
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Aug 20, 2025 14:07:45
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
“अरवल स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भिखारी ठाकुर की लोकधारा से गूंजा मंच” Anc -अरवल जिला के 25वां स्थापना दिवस (सिल्वर जुबली) के इस मौके पर जिले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बिहार की समृद्ध संस्कृति से लेकर गंगा-जमुनी तहज़ीब तक का शानदार समायोजन पेश किया।स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच पर जब बच्चों ने भिखारी ठाकुर की लोकधारा प्रस्तुत की, तो पूरा माहौल लोक संस्कृति में रंग गया। छठ की आस्था के गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, वहीं कव्वाली की तान ने गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश पूरे इनडोर स्टेडियम में गूंजा दिया।जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा को साझा किया। उन्होंने कहा कि अरवल ने भौगोलिक चुनौतियों को पार कर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सामाजिक ढांचे में नई पहचान बनाई है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री हरी साहनी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के हजारों लोग, स्कूली बच्चे और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। BYTE जिला पदाधिकारी
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 20, 2025 14:07:30
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY_ CM DATE:-29.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है। जिले में विकास की रफ्तार को नई दिशा देने के लिए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में 70 करोड़ की 12 बड़ी व महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शहर के विद्यापीठ चौक पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एवं पथ निर्माण मंत्री ने संयुक्त रूप से इन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान लखीसराय डीएम मिथलेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। जिन योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इनमें NH-80 से चितरंजन पथ तक 2.30 किलोमीटर पीसीसी सड़क का उन्नयन, कवैया चौक से थाना तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण, लखीसराय बाईपास पर सर्विस लेन का नवीकरण, हलसी से मंझवे पथ का चौड़ीकरण, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा में आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि आज का शिलान्यास कार्यक्रम लखीसराय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान दोनों नेताओं ने महागठबंधन के ''वोट अधिकार यात्रा '' को लेकर राहुल -तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। बाइट- नितिन नवीन,पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 20, 2025 14:07:23
Bihar:
डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय रोसड़ा का निरीक्षण किया । एंकर : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ.स्वप्ना गौतम मेश्राम ने रोसड़ा अनुमंडल पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों के अनुसंधान के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यालय में रखें सभी रिकॉर्ड संधारित रिपोर्ट की समीक्षा की। डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोसड़ा डीएसपी कार्यालय का औपचारिक निरीक्षण था। कार्यालय के सभी रिकॉर्ड संधारित की समीक्षा करते हुए बेहतर संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है। डीआईजी ने कहा कि आगामी चुनाव एवं क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है। क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने ,पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने और रात्रि गस्ती निश्चित रूप से करने को कहा गया है। सभी महत्वपूर्ण कांडों का त्वरित अनुसंधान करने और पुराने कांडों का निष्पादन हर हाल में पूरा करने को लेकर निर्देशित किया है। इस मौक पर समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे। बाइट : स्वप्ना गौतम मेश्राम,डीआईजी
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Aug 20, 2025 14:07:15
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एनएच-33 स्थित होटलों और रेस्टोरेंट्स में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर कुल 6 होटल सील कर दिए और लगभग 40 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जांच में खुलासा हुआ कि ये होटल 2-2 घंटे के लिए कमरे किराए पर देकर देह व्यापार को बढ़ावा दे रहे थे। होटल संचालक और मैनेजर हर ग्राहक से अलग-अलग रेट वसूल कर अवैध कमाई कर रहे थे।... पुलिस ने मौके से 16 रजिस्टर, 1 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 5 सीसीटीवी डीवीआर, 43 कंडोम, 2 डायरी, 41050 रुपये नगद, 2 रसीद बुक, 1 स्वीट डिजायर कार सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। होटल मालिकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान का भी रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगा है। छापेमारी में शामिल 12 अधिकारियों और दर्जनों पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।... इस कार्रवाई में कुल 17 होटल संचालक, मैनेजर और स्टाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें होटल संचालक अजय कुमार, विशाल कुमार, रिजित कुमार मेहता समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।... S.P अंजनी अजन की चेतावनी – अवैध धंधा बंद करो, वरना सीधे जेल भेजे जाओगे"... एसपी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट कहा कि शहर में किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल और रेस्टोरेंट्स को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे से इस तरह के धंधे में कोई भी शामिल पाया गया तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। हजारीबाग में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने साफ किया है कि इस कार्रवाई का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि आगे भी ऐसे धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।... byte anjani anjan sp hazaribag
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top