Back
फतेहपुर सीकर में बारिश ने किया बुरा हाल, लोग परेशान!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 05:33:01
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर शेखावाटी
बरसात के जमा पानी से लोग परेशान
फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार रात ओर गुरुवार अल सुबह हुई तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया।
भारी बारिश से बेहाल है फतेहपुर के रोडवेज बस स्टैंड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा,मण्डावा रोड और रेलवे अंडरपास जलमग्न है। जल भराव के कारण वाहन फंसे है रोडवेज बस स्टैंड के पास एक कार बरसाती पानी में फंस गई। पुलिस जवान ने नगर परिषद का टैक्टर मौके पर बुलाया गया, गनीमत रही कि समय रहते मौके पर पहुंचकर पुलिस जवान सतपाल ने साहस का परिचय देते हुए कार में फंसी महिला को बाहर निकाला। ओर महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।बारिश के बाद मंडावा रोड रेलवे अंडरपास और नवलगढ़ रोड रेलवे अंडरपास पूरी तरह जलमग्न हो गए। अंडरपास में पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। मंडावा रोड अंडरपास के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे जाम की स्थिति बन गई है। वाहन चालकों को जहां घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर रेल पटरियों के ऊपर से आवागमन करने को मजबूर हैं। फतेहपुर शहर में इस तरह की स्थिति हर बरसात में देखने को मिलती है, बावजूद इसके नगर परिषद और प्रशासन की अनदेखी जारी है। ड्रेनेज सिस्टम की खराब स्थिति और जल निकासी के प्रबंधों की कमी ने नगर परिषद की लचर कार्यशैली को उजागर कर दिया है। आमजन की परेशानियों की ओर न तो प्रशासन गंभीर नजर आता है, न ही समस्या के स्थायी समाधान की कोई पहल होती दिख रही है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 10, 2025 14:03:06Bihar:
आपसी मारपीट में महिला की पीट पीटकर हत्या, समस्तीपुर पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार ।
एंकर :समस्तीपुर पुलिस ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले 02 अपराधकर्मी को 12 घंटा के अंदर किया गिरफ्तार। एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया की 09.जुलाई को संध्या 17.30 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में आपसी गारपीट होने कारण फूल कुमारी देवी पति-मनंदन महतो सा०-संगापुर थाना मुसरीघरारी, जिला-समक्षीपुर हत्या का मामला प्रकाश में आया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष मुसरीघरारी फैजूल अंसारी के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का जांच एवं मृतिका के शव को अपने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल समस्तीपुर भेजा गया। मृतिका के परिजन से प्राप्त आवेदन के आधार पर मुसरीघरारी थाना कांड न०-108/25 दर्ज़ कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सदर समहतीपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय और तकनिकी अनुसंधान कर घटना करने वाले दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा पुछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया गया है। ज़मीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें मारपीट हुई थी उसी दौरान महिला को पीटा गया था ।गिरफ्तार अभियुका सतीश कुमार उर्फ रामा सिंह पिता- संजय राय गंगापुर थाना-मुसरीघरारी जिला-समस्तीपुर 2-साहिल कुमार पिता -सुबोध कुमार है ।
वाइट: संजय पांडे, एएसपी समस्तीपुर
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 10, 2025 14:02:58Ranchi, Jharkhand:
प्रभारी के राजू की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार में इलेक्शन कमीशन की प्रक्रिया का एक ही गोल लगभग 2 cr वोटिंग राइट छीनने का षड्यंत्र
इलेक्शन कमीशन का काम चुनाव कंडक्ट करना
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है
झारखंड कांग्रेस इस मसले पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
वार्ड लेबल पर कांग्रेस कमेटी का गठन
पेसा कानून सरना धर्म कोड को लेकर हम लोगों ने आंदोलन किया,दिल्ली के जंतर मंतर में होगा प्रदर्शन
ग्राम सभा का रिजर्वेशन लिया जाएगा,राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी
पीसीसी अध्यक्ष बदलने जैसी कोई बात नहीं यह सिर्फ मीडिया में खबरें फैलाई जा रही है पार्टी को कमजोर करने के लिए
पार्टी का परफॉर्मेंस किसी एक व्यक्ति पर डिपेंड नहीं करता
पेसा कानून को लेकर बीजेपी को बोलने का कोई अधिकार नहीं
वह लोग अधिकार छीनने में विश्वास रखते हैं
ओबीसी एससी के मुद्दे पर हम काम करने के लिए जल्द स्टैंड लेंगे
विधायक और मंत्रियों की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
बैठक में शामिल होने पार्टी के कई विधायक मंत्री और संसद पहुंचे
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 10, 2025 14:02:34Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 10.07.2025
सड़क हादसे पर कावड़ियों का हंगामा
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर आज उस समय चीख पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी शिव भक्त कांवड़ियों की एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।
जिसमें तीन कावड़िए जहां गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो अन्य को मामूली चोटे आई है घटना के बाद शिव भक्त कावड़ियों ने किसी तरह ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़ियों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही नुकसान के हर्जाने की मांग करते हुए शिव भक्त कावड़ियों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया जिस पर आलाधिकारियों ने घंटो की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से कावड़ियों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया ।
बताया जा रहा है कि भनडोला से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर 25 शिवभक्त कावड़ियों की एक टोली हरिद्वार कावड़ लेने जा रही थी इस दौरान मुजफ्फरनगर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर यह टोली आज सुबह सवेरा सड़क किनारे अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चाय पीने के लिए रुकी थी। इस दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से इनकी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें 3 शिवभक्त कुलदीप, रजत और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो लोगों को मामूली चोट लगना बताया जा रहा है।
घटना के बाद आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जहां घायल शिव भक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं नुकसान के हर्जाने की मांग को लेकर इन शिव भक्तों ने हाईवे पर घंटो तक जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इन लोगों को समझा-बुझाकर जहां मामले को शांत कराया तो वही इनसे शिवभक्तों ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में अपने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए जहां एक पीडीत शिव भक्त कावड़िया ने बताया कि हम भडोला से आ रहे हैं हम आ रहे थे अपने भड़ोला से यात्रा करने हरिद्वार की तो हम यहां चाय पीने के लिए रुके थे यहां हमारा एक्सीडेंट हुआ है हमारी खड़ी गाड़ी थी उसमें टक्कर मार दी फुल नशे में था उसका ड्राइवर हमने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी भी वहां दूर जाकर रोकी एक भोले की हमको हेल्प मिली हमने उसके पीछे गाड़ी लगाई जब जाकर हमने उसको पकड़ा फिर हमने उसको पुलिस चौकी में दिया है यह सुबह 4:00 बजे का मामला है इसमें पांच लोग घायल हैं दो हल्के घायल हैं तीन सीरियस हालत में है सीरियस जो है उनमें से एक रजत है एक कुलदीप है एक अजय है जो हल्के घायल हैं उनमें एक तो मैं हूं और एक मेरे ताऊ है हमने ट्रक वाले को पकड़ लिया है वह पुलिस चौकी में है हमरा ट्रैक्टर ट्रॉली टूट चुका है हमारा पूरा सेटअप टूट गया है और हमारी कलशे भी बेकार हो चुकी हैं हमें इनकी भरपाई चाहिए हमने फोन किया था 112 पर हमारी कोई सुनवाई जब नहीं हुई पुलिस आई और चली गई फिर हम अस्पताल में गए यहां किसी ने डॉ ने पकडा नहीं फिर हम सरकारी अस्पताल में गए वहां उन्होंने हमें इंजेक्शन लगाया ना हमें कोई पट्टी की ना हमें कोई दवाई दी फिर हमने एक एंबुलेंस बुलवाई और फिर हम गए संतोष हॉस्पिटल में वहां हमसे बहुत ज्यादा पैसे लिए गए एक टैबलेट के ₹300 लिए गए एक हल्का सा कट लगा हुआ था उसके भी हमसे ₹5000 लिए गए हैं हमारे साथ ऐसा बुरा हुआ है हम सब 25 लोग हैं यह सब ट्रॉली में थे पीछे एक के माथे पर पाइप लगा है और बाकी डीजे के नीचे आकर चोट लगी है।
तो वही सीओ नई मंडी रुपाली राव की माने तो आज दिनांक 10 जुलाई को सुबह 4:30 बजे थाना नहीं मंडी के बिलासपुर कट पर एक ट्रैक्टर जिसमें करीब 15 लोग गाजियाबाद की तरफ से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे उसे ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए तुरंत सूचना मिलते ही खाना नहीं मंडी के पुलिस वहां पहुंचती है और उनके द्वारा चारों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है ट्रक और उसका ड्राइवर पुलिस के कब्जे में है और उसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - पीडीत शिवभक्त कावड़िया
बाइट - रुपाली राव ( सीओ नई मंडी - मुजफ्फरनगर )
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 10, 2025 14:02:20Danapur, Bihar:
Headline
पालीगंज के रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Anchor- पटना जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है एक तरफ जहां प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रही है इसके बावजूद भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं। पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी में गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान रामाकांत यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक रामाकांत यादव शाम को अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे तभी कुछ अपराधी आते हैं अचानक से रामाकांत यादव के ऊपर फायरिंग करने लगते हैं जिसमें गोली रामाकांत यादव के शरीर में लगती है जिसके बाद वो जमीन पर गिर जाते है। और अपराधी मौके से फरार हो जाता है घायल अवस्था में परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रामाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं हालांकि हत्या का पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।इधर घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।
इधर मृतक के भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार का कहना है कि 15 साल पूर्व भी मेरे पिताजी उमाकांत यादव की भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 10, 2025 14:01:58Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग दो शराब तस्कर गिरफ्तार
- लग्जरी वाहन से कर रहे थे शराब की तस्करी
- 148 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद
- बरामद शराब कि कीमत वाहन सहित 8 लाख रुपए
- पड़रौना कोतवाली के बांसी चौकी का मामला।
बाइट- कुंदन सिंह,सीओ,कुशीनगर
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आज माधोपुरा मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताई। यह सड़क मात्र छह माह पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई थी, लेकिन उचित ड्रेनेज व्यवस्था के अभाव और जल निकासी में कमी के चलते कुछ ही समय में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,निरीक्षण के दौरान विधायक राजपुरोहित ने क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी आहोर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से चर्चा कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल का उपयोग होना चाहिए ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रहे और नागरिकों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े
2
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 10, 2025 14:01:27Fatehabad, Haryana:
[09/07, 9:53 pm] Ajay: ब्यान अजाने हरदेश पत्नी सतपाल वासी मकान न0.818/8 पुरानी डी.सी. ओफिस मो 7015272155
ब्यान किया है कि उपरोक्त पते का रहने वाली हूँ और घरेलु औरत हूँ मेरे चार बेटे है गौरव तीसरे नम्बर का है मेरे बेटे गौरव की शादी विजेता पुत्री सतीश कुमार वासी शान्ति नगर नजदीक ब्रहमपुरी कुटीया के साथ हिन्दु रीति रीवाज के अनुसार हुई थी और मेरा बेटा वा पुत्रवधु दोनो हिसार में ही प्राईवेट नौकरी करते थे फिर मेरा बेटे गौरव व पुत्रवधु विजेता के बेटी पैदा हुई बेटी पैदा होने के बाद मेरा बेटा व उसकी पत्नी हिसार आ गये उसके बाद कभी कबार ही मेरा बेटा व पुत्रवधु हमारे पास आते थे एक साल के बाद मेरे बेटे व पुत्रवधु ने आना जाना बन्द कर दिया। जब मेरे पति का देहान्त 2022 में हुआ था तब मेरा बेटा अकेला ही अपने पिता के दाह संस्कार पर आया था। जो दो दिन तक हमारे पास रहा था मेरे बेटे वा पुत्रवधु के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव चल रहा है मुझे इस बात का भी पता नहीं था और ना ही कभी मुझे मेरे बेटे व पुत्रवधु ने इस बारे में बताया वो दोनो हिसार ही रहते थे जब मेरे पति की तेहरवी थी उस समय मेरा बेटा घर पर आया था उसके बाद मेरे बेटे का हमारे साथ कोई सम्पर्क नहीं हुआ। ना तो मेरा बेटा हमारे पास आया और ना हम मेरे बेटे के पास गये। मेरे बेटे व पुत्रवधु अपनी मन मर्जी करते थे और मेरे कहने सुनने से बहार थे मैंने व मेरे बेटे अजय ने कभी भी इनकी शादी शुदा जीवन मे किसी प्रकार की दखल अदाजी नहीं दी मैने आपको सच्चाई बतला दी है मैने अपना ब्यान लिखा दिया पढ़ लिया जो ठीक है।
[09/07, 9:59 pm] Ajay: ब्यान अजाने अजय पुत्र सतपाल वासी मकान न0.818/8 पुरानी डी. सी. ओफिस मो 7015272155
ब्यान किया है कि उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ और पत्रकार का काम करता हूँ हम चार भाई है गौरव तीसरे नम्बर का है मे भाई गौरव की शादी विजेता पुत्री सतीश कुमार वासी शान्ति नगर नजदीक ब्रहमपुरी कुटीया के साथ हिन्दु रीति रीवाज के अनुसार हुई थी और दोनो पति पत्नी हिसार में ही प्राईवेट नौकरी करते थे फिर मेरा भाई गौरव के बेटी पैदा हुई बेटी पैदा होने के बाद मेरा भाई व उसकी पत्नी हिसार आ गये उसके बाद कभी कबार मेरा भाई व उसकी पत्नी हमारे पास आते थे मगर कुछ समय बाद दोनों ने आना जाना बन्द कर दिया। जब मेरे पिता का देहान्त 2022 मे हुआ था तब मेरा भाई अकेला मेरे पिता के दाह संस्कार पर आया था। जो दो दिन तक हमारे पास रहा था तब मुझे पता चला मेरा भाई अपनी पत्नी विजेता के साथ अब नही रहती मुझे नहीं पता की क्यो नही रहती उसके बाद मेरा भाई हिसार चला गया फिर जब मेरे पापा की तेहरवी थी उस समय मेरा भाई घर पर आया था उसके बाद मेरे भाई का हमारे साथ कोई सम्पर्क नही हुआ। ना तो मेरा भाई हमारे पास आया और ना हम मेरे भाई के पास गये। मेरा मेरे भाई व उसकी पत्नी से कोई लेना देना नही है हमारा इसमे कोई कसुर ना है मैने अपना ब्यान लिखा दिया पढ़ लिया जो ठीक
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 10, 2025 14:01:11Purnia, Bihar:
SLUG - AIMIM 10 JULLY
REPORT - J P MISHRA
PURNEA
ANCHOR -- एआइएमआइएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने पूर्णिया में गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को कहा है कि 11 तरह के डॉक्यूमेंट के अलावे आधार और राशन कार्ड को भी शामिल किया जाए । उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया । साथ ही कहा कि वैसे लोग जिन्हें अन्य कागजात नहीं है उन्हें भी वेरिफिकेशन करवाने में आसानी होगी । वही इलेक्शन कमीशन द्वारा कम समय में इस कार्य को किए जाने को तुगलक की फरमान बताया ।
बाईट -- अख्तरुल इमान ,प्रदेश अध्यक्ष एआइएमआइएम
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 14:00:54Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- श्रावण कावंड की बैठक
रिपोर्ट-
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। काशीपुर में दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। गोष्ठी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, मुरादाबाद मंडल के डीआईजी मुनिराज, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर नितिन भदौरिया, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। दोनों राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की। इस समन्वय बैठक से कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात की सुगमता और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में दोनों राज्यों की पुलिस को सहयोग मिलेगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर जिला बेहद संवेदनशील है। इसे गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अधिकारियों के साथ इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी तालमेल को बढ़ाना, कांवड़ियों के सुगम आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन की रणनीति बनाना, यात्रा से संबंधित खुफिया जानकारियों को साझा करना था। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। गोष्ठी में दोनों राज्यों के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर अपनी-अपनी सुरक्षा योजनाओं का विस्तार से आदान-प्रदान किया।
बाइट- दीपक रावत, कुमाऊं कमिश्नर
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 10, 2025 14:00:42Karauli, Rajasthan:
गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन- गंगापुर मार्ग पर कटकड पुलिया के पास गंभीर नदी में नहाते समय एक 40 वर्षीय युवक रमेश मीणा, निवासी ग्राम मैडी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही वजीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वजीरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस करौली के पांचना बांध का जल स्तर बढ़ने से गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया था, जिसके कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। गुरुवार को मेढ़ी गांव निवासी रमेश मीणा कटकड़ पुलिया के पास नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रमेश के शव को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 10, 2025 14:00:35Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी शहर में हुई मूसलाधार बारिश,एक घंटे में गिरा तीन इंच पानी बाजार में हुआ जलभराव,पीजी कॉलेज पानी से घिरा,कोर्ट परिसर में कामकाज प्रभावित
बाड़ी में
गुरु पूर्णिमा के दिन मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए। करीब तीन बजे से तेज बारिश होने लगी। एक घंटे चली इस मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव हो गया। शहर के सर्राफा बाजार और कपड़ा मार्केट में पानी इतनी तेजी से पहुंचा की दुकानों के अंदर तक चला गया। इससे दुकानदारों को वाइपर और अन्य साधनो से पानी निकलना पड़ा। वही कहार गली में तो कमर तक पानी हो गया। ऐसे में दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।
करीब एक घंटे मुसलदार बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर लगातार कई घंटे जारी रहा। इससे लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की वही शहर के कोर्ट परिसर में तेज बारिश के चलते दीवारों से मिट्टी और पानी निकलने लगा। वकीलों को अपने बस्तों पर पानी आने से खाली कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी। ऐसे में बारिश के दौरान कोर्ट का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती शर्मा ने बताया कि करीब 200 वर्ष पुरानी रियासतकालीन जर्जर इमारत में कोर्ट संचालित है। जिसको पीडब्ल्यूडी कंडम घोषित कर चुका है। बार संघ ने इसको लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ एसडीएम,कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और सीएम तक को पत्र लिखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। अभी पूरे सावन के साथ बारिश के 3 महीने शेष हैं कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
वहीं धौलपुर रोड स्थित शहर के गवर्मेंट पीजी कॉलेज के चारो तरफ पानी भराव हो गया है ऐसे में कॉलेज को जाने वाला पिछले रास्ता तो पानी से पूरा डूब गया है वही अन्य रास्तों पर भी पानी भर रहा है ऐसे में कॉलेज का कामकाज प्रभावित हो रहा
बाड़ी में बरसा 89 एमएम करीब सवा तीन इंच पानी :-
उपखंड के तहसील कार्यालय में बाढ़ राहत शिविर में लगे वर्षा मापक यंत्र में गुरुवार को सुबह 08 बजे से शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वरिष्ठ गिरदावर विजेंद्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज हुई है जो 3 इंची से अधिक है।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 10, 2025 14:00:25Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स कल देश भर में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कई विवाद खड़े हो गए हैं। इस पूरे मामले पर कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा साहू और छोटे बेटे तरुण साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तरुण ने कहा कि यह फिल्म किसी धर्म और समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह फिल्म उसे सोच के खिलाफ है, जिसके कारण उसके पिता की हत्या की गई। इस फिल्म के जरिए आतंकी साजिश और सोच का पर्दाफाश किया गया है। जिससे देश के लोगों में जागरूकता आए। उनके पिता के साथ क्या हुआ उसकी सच्ची कहानी हर देशवासी तक पहुंच पाएगी। तरुण ने कहा कि घटना की 3 साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिली है। दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। अगर यह मामला लम्बा खिंचता है तो सम्भव है सभी को जमानत मिल जाए।
बाईट- तरुण साहू, कन्हैया लाल के बेटे
बाईट- यशोदा साहू, कन्हैया लाल की पत्नी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 10, 2025 14:00:14Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर के कैराकत इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई...जब 11वीं क्लास की छात्रा ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की
CLOSE PTC- सुसाइड नोट में छात्रा ने इस कदम के लिए अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया है...
जौनपुर थाना केराकत पर सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्रा द्वारा स्कूल के पाचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया है, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर छात्रा को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
बाईट अजीत कुमार रजक क्षेत्राधिकारी केराकत,
बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 10, 2025 13:56:26Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का अनूठा अंदाज दिखा के अवसर पर जगह-जगह भंडारे में सांसद ने अपने हाथों से गरमा गरम पूरियां तली।
2
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली-मोबाइल छीेनने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |9जुलाई को थाना चन्दापुर क्षेत्र अन्तर्गत पूरे चौधरी मजरे सिकन्दरपुर के पास रोड से दिव्यनाथ पुत्र नेवल किशोर निवासी तिवारीपुर बडा मजरे सैमरौता थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी से बाइक सवार 2 अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीन कर भाग गये। थाना चन्दापुर पर इसका अभियोग पंजीकृत किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना चन्दापुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग बीएनएस से संबंधित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ दड्या पुत्र राम उदित निवासी ग्राम गैरावां थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को छिनैती के मोबाइल के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा
9
Share
Report