Back
चतरा में बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 17, 2025 08:41:17
Chatra, Jharkhand
लगातार बारिश से चतरा में तबाही, घरों में घुसा पानी, कई कच्चे मकान हुवे ध्वस्त
चतरा : जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी, तालाब और खेत-खलिहान बारिश के पानी से लबालब भर चुके हैं। कई गांवों में घरों में पानी घुस जाने से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, कई कच्चे मकान बारिश की मार नहीं झेल सके और धराशायी हो गए। कुछ मकान अब भी गिरने के कगार पर हैं। बारिश की इस मार में हंटरगंज प्रखंड के गेरुआ गांव में सोनी देवी का कच्चा मकान रात के समय उस वक्त गिर गया जब परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। सौभाग्य से सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन मकान में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, महत्वपूर्ण कागजात आदि मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। इसी तरह, प्रतापपुर प्रखंड के कुकुरमन गांव निवासी अरुण गुप्ता का भी कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया। वर्तमान में वे अपने पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए हैं। इधर गिधौर प्रखंड के रोहमर नदी के समीप बनाया गया गार्डवाल भी भारी बारिश का भेंट चढ़ गया। जिससे आस पास के क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति और बिगड़ गई है। बारिश से प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से अविलंब आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि बिना छत के वे भारी कठिनाई में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गेरुआ मुखिया रीना देवी का घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन्हे आवास की बहुत आवश्यकता है। फिलहाल सीओ से मिलकर कुछ मुवावजा दिलवाने का प्रयास करेंगें ताकि फिलहाल गिरे घर को रिपेयरिंग कर लोग इसमें रह सकें।
बाइट 1 : रीना देवी, भुक्तभोगी महिला।
बाइट 2 :अरुण गुप्ता, भुक्तभोगी, पुरुष।
बाइट 3 : मुखिया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement