Back
रानीवाड़ा में बारिश ने किसानों को राहत, लेकिन गंदगी से बढ़ी बीमारियों की आशंका!
HBHeeralal Bhati
Aug 25, 2025 08:19:52
Jalore, Rajasthan
रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में अगस्त महीने में अच्छी बारिश के बाद से मिली राहत किसानों की खरीफ की फसल के लिए अच्छी मानी जा रही बारिश 48 घंटे में 4.33 इंच बारिश दर्ज की गई शहर की सड़के समंदर में तब्दील हो गई कई नदी नाले व तालाब में पानी की हुई आवक बारिश के कारण कई जगह गंदगी का बड़ा आलम फैला गंदगी से मौसमी बीमारियों का अंदेशा सता रहा है परंतु ग्राम पंचायत उदासीनता आम जनपद भारी पड़ रही है रानीवाड़ा क्षेत्र के बड़ागांव मालवाड़ा सुंधा माता वह जेतपुरा बांध में भी पानी की आवक देखने को मिली आदि गांव में अच्छी बारिश
1. 2''''3''''4''''5बारिश का विजुअल
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowAug 25, 2025 16:32:01Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बारिश को देखते हुए आदेश किया जारी,
देवगढ़ ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आदेश,
देवगढ़ ब्लॉक की स्कूलों में 26 और 27 अगस्त को अवकाश का आदेश किया जारी,
राजसमंद।
राजसमंद जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले में हो रही बारिश को देखते हुए राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर द्वारा देवगढ़ ब्लॉक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 26 और 27 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं और अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 25, 2025 16:31:57Pali, Rajasthan:
सुपरफास्ट
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@ Palisandeep_
@ DildarKhan80672
देसूरी में सीरवी समाज की भादवी बीज पर भव्य शोभायात्रा
देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी कस्बे में सीरवी समाज की ओर से भादवी बीज के अवसर पर आई माता मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा एवं किशोरियाँ शामिल हुईं। इस दौरान सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य-गान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा आई माता मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे की प्रमुख गलियों एवं मोहल्लों से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुँची। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नृत्य और भक्ति रस से ओत-प्रोत यह आयोजन देर शाम तक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करता रहा।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 25, 2025 16:31:51Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित पाड़ला गांव में दिन में सब्जी के पोधों पर दवाई का छिड़काव किया गया और शाम को उसकी सब्जी बनाकर खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और पांचों महिलाओ को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए जहा सभी का उपचार कर के भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि सिमा, अनिता,पायल,रिना और जीना निवासी पाड़ला पांचों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि दिन में सब्जी के पौधों पर दवाई का छिड़काव किया गया और शाम को उन्हीं पौधो की सब्जी तोड़कर बनाकर खाने से सभी की तबीयत बिगड गई।
वीओ - भर्ती महिलाए
बाइट - परिजन
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। सोमवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कई प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। किसानों का आरोप है कि प्रशासन खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत में उन्हें खाद नहीं मिल रही है।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 25, 2025 16:31:42Delhi, Delhi:
विठ्ठलभाई पटेल की ऐतिहासिक उपलब्धियों और उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित “वीर विठ्ठलभाई पटेल गौरव गाथा” प्रदर्शनी अब 26 से 31 अगस्त 2025 तक दिल्ली के नागरिकों, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्रों के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
यह प्रदर्शनी भारत के पहले विधायी अध्यक्ष के रूप में विठ्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक निर्वाचन की स्मृति को समर्पित है। इसमें उनके संसदीय योगदान, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका तथा भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को दर्शाने वाले दुर्लभ दस्तावेज़, अभिलेखीय सामग्री, ऐतिहासिक तस्वीरें एवं विरल वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं।
प्रदर्शनी की प्रमुख झलकियाँ:
• अभिलेखीय सामग्री : पटेल के निर्वाचन संबंधी दस्तावेज़, पत्र एवं भाषण
• दुर्लभ फिल्म फुटेज : महात्मा गांधी की 1930 की जनसभा पर 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री
• शहीद भगत सिंह की विरासत : उनके मूल दस्तावेज़, जिनमें फाँसी का वारंट और प्रमाणपत्र शामिल हैं
• विधानमंडलीय बहसें : साइमन कमीशन, महिला मताधिकार और श्रम सुधार से जुड़े ऐतिहासिक अभिलेख
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 25, 2025 16:31:35Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-(पाली)
इन्फॉर्मर - नरेश मालवीय, 9269555515
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़, 9509822229
@ Palisandeep_
@ malviyanaresh
सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुजाना में उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही उनके समाधान हेतु निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल में कुल 8 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें डीएपी-यूरिया खाद उपलब्ध कराने, ग्राम में लाइब्रेरी खोलने, उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणों का वास के जर्जर भवन का नवीनीकरण, दुजाना से कोसलाव तक कंक्रीट मार्ग निर्माण, मनरेगा में कार्य स्वीकृत करवाने, बाईपास दुजाना पर पुलिए की ऊंचाई बढ़ाने, पट्टा बनाने तथा रोड लाइटों को सही करवाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।
सभी परिवाद संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु प्रेषित किए गए।
इस अवसर पर समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे और ग्रामीणों को त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 25, 2025 16:31:27Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
देसूरी पाली। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने सादड़ी अरावली पर्वतमाला में विराजमान बाबा परशुराम महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने मंदिर में रुद्राभिषेक कर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। वही राज्यपाल के कार्यक्रम में मंत्री ओटाराम देवासी व जोराराम कुमावत,पूर्व सांसद पुष्प जैन भी पहुचे।
राज्यपाल के कार्यक्रम में सादड़ी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 25, 2025 16:31:20Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल अमेरिका में करनाल युवक की मौत, ट्रक ड्राइवर था मृतक
45 लाख खर्च कर डंकी से भेजा था विदेश, हादसे ने छीनी जान
आशीष मान के पिता सुरेश मान का कहना है कि सरकार से हमारी बस इतनी ही विनती है कि बच्चों की मिट्टी को देश में लाया जाए और हम हिंदू रीति रिवाज से उसकी अंतिम क्रिया कर सकें जो होना था जो तो हो चुका अब तो इतनी ही विनती है
करनाल के एक युवक की अमेरिका में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक ट्रक ड्राइवर का काम करता था और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना लेकर अमेरिका गया था। हादसा किस वजह से हुआ, इसको लेकर अभी तक कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराया। इस घटना की सूचना जब परिवार को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई हादसे की खबर सुनकर सदमे में हैं और घर का माहौल गमगीन हो गया है।
वजीरचंद कॉलोनी का रहने वाला था मृतक
मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय आशीष मान के रूप में हुई है। वह करनाल की वजीरचंद कॉलोनी का रहने वाला था। आशीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार का चहेता भी। मृतक के भाई अंकुर ने बताया कि आशीष 2023 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। उसे भेजने के लिए परिवार ने करीब 45 लाख रुपए खर्च किए थे, जिनमें से अधिकांश पैसा कर्ज लेकर जुटाया गया था।
एक्सपर्ट ड्राइवर था आशीष, इंडिया में भी चलाता था ट्रक
आशीष पिछले एक साल से अमेरिका में ट्रक ड्राइविंग कर रहा था। उसके भाई अंकुर मान ने बताया कि आशीष ड्राइविंग में काफी एक्सपर्ट था। इंडिया में भी उसने लंबे समय तक ट्रक चलाया था। यही वजह थी कि अमेरिका जाकर भी उसने इसी काम को चुना। परिवार को उम्मीद थी कि उसकी मेहनत से जल्द ही घर की स्थिति सुधरेगी। आशीष खुद भी अपने घरवालों का सहारा बनना चाहता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
हादसे का समय और जगह को लेकर संशय
मृतक के भाई अंकुर ने बताया कि हादसा वहां की दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। घटना किसी “ग्रीन वैली” नामक जगह के पास हुई बताई जा रही है। परिवार को अमेरिका से रात के समय फोन आया और उन्हें इस दुखद घटना के बारे में जानकारी मिली। अंकुर का कहना है कि आशीष से रोजाना बातचीत होती थी, लेकिन हादसे वाले दिन उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। पहले लगा कि शायद वह आराम कर रहा होगा, लेकिन देर रात आई कॉल ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं।
फ्रेंजो से 2100 माइल्स दूर हुआ हादसा
आशीष अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रेंजो (Fresno) में रहता था। वहीं से वह ट्रक लेकर अक्सर लंबी-लंबी यात्राओं पर निकलता था। हादसा जिस जगह हुआ, वह फ्रेंजो से करीब 2100 माइल्स दूर बताया जा रहा है। अंकुर ने बताया कि उन्होंने वहां के दोस्तों और रिश्तेदारों को मौके पर भेजने की कोशिश की, लेकिन दूरी बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें वहां पहुंचने में दो दिन का समय लग जाएगा।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आशीष के माता-पिता और दोनों भाइयों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का कहना है कि छोटे बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने कर्ज तक ले लिया था। बड़ा भाई अंकित मान झज्जर में ऑटोलिव कंपनी में काम करता है, जबकि अंकुर खुद जीवन बैंक में कलेक्शन का काम करता है। परिवार की जिम्मेदारी छोटे बेटे पर भी थी और उसकी मौत ने सबको तोड़कर रख दिया है।
कर्ज लेकर भेजा था अमेरिका, अब लौट आया दुख
अंकुर ने बताया कि आशीष को अमेरिका भेजने के लिए परिवार ने लोन लिया और रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लिए। सभी को भरोसा था कि आशीष वहां जाकर मेहनत करेगा और धीरे-धीरे सब कर्ज चुका देगा। लेकिन हादसे की खबर ने परिवार को हिला कर रख दिया। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का कहना है कि आशीष मेहनती और जिम्मेदार स्वभाव का लड़का था।
भाई अंकुर का कहना है कि आशीष जब भी गाड़ी चलाने निकलता था तो पूरी तरह फ्रेश होकर निकलता था। वह न तो थका हुआ था और न ही लापरवाह। इसलिए हादसा नींद की वजह से हुआ, यह बात मानना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि असल कारण का पता तभी चल सकेगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी।
परिजनों को अब भी नहीं हो रहा यकीन
घर पर माहौल ऐसा है कि हर कोई आशीष के नाम की ही चर्चा कर रहा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पिता गुमसुम बैठे हैं। भाई भी सदमे से उबर नहीं पा रहे। सभी को अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि जो बेटा, भाई कल तक रोज फोन पर बात करता था, अब हमेशा के लिए खामोश हो गया है।
अस्पताल में भेजे गए नजदीकी लोग
अंकुर ने बताया कि परिवार ने अमेरिका में रहने वाले अपने कुछ परिचितों और दोस्तों को उस अस्पताल में भेजा है जहां आशीष का शव रखा गया है। लेकिन दूरी बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें भी दो दिन बाद ही वहां पहुंचने की संभावना है। असल स्थिति तभी साफ हो पाएगी जब उनके दोस्त वहां मौके पर पहुंचेंगे।
सपनों का सफर बीच रास्ते में ही थम गया
आशीष ने अमेरिका जाकर घरवालों के सपनों को पूरा करने की ठानी थी। उसने मेहनत और लगन से ट्रक ड्राइविंग शुरू की थी। परिवार को भरोसा था कि एक दिन उनका बेटा कामयाबी हासिल करेगा और सबका सहारा बनेगा। लेकिन यह सपनों का सफर बीच रास्ते में ही थम गया और अब सिर्फ यादें और आंसू ही बाकी हैं।
बाइट पिता सुरेश मान
बाइट भाई अंकुर मान
बाइट ताऊ
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 25, 2025 16:30:58Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद के भाई को गोली मारी है।मनोज सिंह को पेट में दो गोली लगी है।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है।घायल मनोज सिंह को सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।मनोज सिंह बाजार से घर लौट रहे थे,इसी दौरान अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में बीजेपी विधायक व्यास सिंह,जेडीयू नेता अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए है।घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार के पुल के समीप की है।घायल की पहचान रघुनाथपुर के पूर्व जिला परिषद अनिल सिंह के भाई मनोज सिंह के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मनोज सिंह मोटरसाइकिल से पतार बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें उठाकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया है। इधर सूचना मिलते ही दरौंधा विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,जेडीयू नेता अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 25, 2025 16:17:44Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के बाघमारा डुमरा एरिया ऑफिस के पास अज्ञात अपराधियों ने मांदरा के पूर्व मुखिया शंकर बेलदार पर जानलेवा हमला किया। तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उनके समर्थकों ने आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, बेलदार को दो गोली पैर में और एक गोली कमर में लगी है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। शंकर बेलदार का नाम कोयला कारोबार से भी जुड़ा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही बरौरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है वही स्थानीय लोगों के अनुसार शंकर बेलदार मोटरसाइकिल से श्रवण राय के साथ घर जा रहे थे अचानक तीन बाइक में सवार अपराधियों ने तीन गोली चलाई जिसने एक गोली कमर और दो गोली पैर में लगी है। वही घटना की जांच के लिए बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि मुखिया पति पूर्व मुखिया के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना है दो गोली मुखिया पति को लगी है घटना की जांच की जा रही है घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है वही अपराधी तीन बैंक पर सवार होकर पहुंचे थे।
बाइट --- दीपक कुमार सिंह , स्थानीय
बाइट ---पुरुषोत्तम सिंह एसडीपीओ बाघमारा
7
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 25, 2025 16:17:34Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में दामोदर नदी के तेज धार में बहा एक पुलिस कर्मी। बोकारो के अम्लाबाद ओ.पी थाना अंतर्गत 53 वर्षीय हवलदार मधुसूदन बोकारो जिलाबल जो अमलाबाद ओपी में प्रतिनियुक्त है। बोकारो के दामोदर नदी में नहाने गए थे इसी दौरान नदी के पानी के तेज धार में बह गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन की गई लेकिन रात होने की वजह से खोजबीन नहीं हो पाई है । मौके पर एसोसिएशन के सदस्य सभी मौजूद रहे । आगे एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है ताकि सही सलामत उनको बचाया जा सके। बताते चले कि लगातार वारिश के चलते बोकारो सहित झारखंड की नदियां उफान पर है साथ ही तेनुघाट डैम का फाटक खोले जाने की वजह से भी दामोदर नदी में काफी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।
3
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 25, 2025 16:17:25Datia, Madhya Pradesh:
दतिया के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भांडेर रोड परदेशीपुरा इलाके में दो हमलाबारो ने एक युवक के गोलीमार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रवि अहिरवार को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है युवक के गर्दन में गोली लगी है। जिस कारण युवक की हालत अभी गंभीर है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घायल युवक रवि अहिरवार की मां श्रीमती अनीता ने बताया दोपहर में भी विवाद हुआ था। विवाद करने के लिए ग्राम भिटौरा निवासी सूरज पाल आया था। उसके बाद सूरज पाल अपने साथी के साथ आया और गोली मार दी। पुरानीगंज जिसका मामला बताया गया है फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।
4
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 25, 2025 16:17:15Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा/गंज बासौदा।
एंकर - मंडी प्रशासन की टीम ने ऋषभ ट्रेडर्स के गोदाम पर छापामारी की। कार्रवाई से पहले ही दुकानदार को भनक लग गई और वह दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। मौके पर जांच के दौरान गोदाम में भारी मात्रा में माल और कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पाई गईं, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ऋषभ ट्रेडर्स पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दुकानदार के हौसले कम नहीं हुए। इस पर गरीबों के हिस्से का अनाज हड़पने के आरोप भी लग चुके हैं। फिलहाल, प्रशासन अब आगे इस मामले में क्या कदम उठाता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
3
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 25, 2025 16:17:05Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- यूरिया की कालाबाजारी
रिपोर्टर- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- उधमसिंहनगर के बाजपुर में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खाद की दुकानों पर छापेमारी कार्रवाही की। छापेमारी के दौरान एक दुकान में भारी अनियमिताएं पाई गई। जिसके चलते टीम ने दुकान को सील कर दिया। बता दें कि बाजपुर के किसानों द्वारा समय से खाद उपलब्ध नहीं होने की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी। जिसके चलते कुछ किसानों द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी की भी शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर बाजपुर में खाद की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी के चलते बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और एडीओ कृषि नरेंद्र सिंह मेहता ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गोयल फर्टिलाइजर और रामनिवास फर्टिलाइजर पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान गोयल फर्टिलाइजर पर नीम कोटेड यूरिया के मात्र चार कट्टे पाए गए, जबकि ऑनलाइन रिकॉर्ड में 858 कट्टे दर्ज थे। नीम कोटेड यूरिया के कट्टों में भारी अंतर पाए जाने पर एसडीएम ने गोयल फर्टिलाइजर को सील कर दिया। जबकि रामनिवास फर्टिलाइजर पर कोई अनियमिताएं नहीं पाई गई। प्रशासन की छापेमारी से क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई खाद विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर मौके से फरार हो गए।
बाइट- अमृता शर्मा, एसडीएम बाजपुर
4
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 25, 2025 16:16:54Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन से करीब 1206.68 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
बक्शे नही जाएंगे शराब तस्कर - एसपी
रोशना थाना में एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रतवा से लाया जा रहा था जिसे अररिया जिला के फारबिसगंज में डिलेवरी दिया जाना था
रोशना थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ जब महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन जॉच किया जा रहा था, तो एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया
इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है
एसपी ने बताया कि जिले में 26 चेक पोस्ट बनाये गए
पिछले छह महीने में कुल 24 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है । जिसमे 14 हजार लीटर विदेशी व दस हजार देशी शराब जब्त किए गए । साथ ही साथ उंन्होने कहा कि पूरे जिले में एक हजार 80 कांड शराब के विरुद्ध दर्ज किया गया
एसपी ने बताया कि 1970 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है । उंन्होने बताया कि करीब 200 बाइक व 80 चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है
कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कारवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से कुल 1206.68 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । कटिहार जिला के रोशना थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना
मिली थी कि एक पिकअप वाहन शराब की बड़ी खेप लेकर बंगाल से कटिहार (बिहार) की ओर आ रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ जब महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन जॉच किया जा रहा था, तो एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तो उक्त पिकअप वाहन से कुल 1206.68 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा चालक अरूण विश्वास पिता यादव विश्वास साकिन बड़ी स्थान दुर्गा मंदिर थाना नगर जिला कटिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरूण विश्वास, साकिन बड़ी स्थान दुर्गा मंदिर थाना नगर, जिला कटिहार है । पिकअप चालक के विरुद्ध मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी शराब को लेकर मामला दर्ज है ।
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रतवा से लाया जा रहा था जिसे अररिया जिला के फारबिसगंज में डिलेवरी दिया जाना था। लेकिन इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रोशना थाना क्षेत्र होते हुए यह शराब का खेप कटिहार के रास्ते अररिया जिला के फारबिसगंज जाएगी । इसी गुप्त सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
वही एसपी ने आगे बताया कि जिले में 26 चेक पोस्ट बनाये गए है । सभी चेक पोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है । एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले छह महीने में कुल 24 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है । जिसमे 14 हजार लीटर विदेशी व दस हजार देशी शराब जब्त किए गए । साथ ही साथ उंन्होने कहा कि पूरे जिले में एक हजार 80 कांड शराब के विरुद्ध दर्ज किया गया है । एसपी ने बताया कि 1970 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है । उंन्होने बताया कि करीब 200 बाइक व 80 चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है । एसपी ने बताया कि किसी भी हाल में शराब तस्कर बक्शे नही जाएंगे ।
बाइट -- शिखर चौधरी, एसपी, कटिहार
-- विजुअल व इमेज --
5
Report