Back
हनुमानगढ़ में बारिश ने दी गर्मी से राहत, लेकिन क्या है सिस्टम की कमजोरी?
VKVishwas Kumar
Aug 29, 2025 13:46:30
Hanumangarh, Rajasthan
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है,और बारिश के चलते एक तरफ जहाँ आमजन को गर्मी से राहत और धान,मूंग आदि फसलों को संजीवनी मिली,तो दूसरी तरफ बारिश कि संभावना के साथ ही विधुत आपूर्ति बंद करने का सिस्टम और सड़कों गलियों मे जल भराव आमजन के लिए परेशानी भी लें आता है।और अक्सर यहाँ के लोगों को यहीं कहते सुना जाता है कि बारिश से डर नही लगता,डर लगता है तो कमजोर और बिगड़े सिस्टम से
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
URUday Ranjan
FollowAug 29, 2025 15:45:05Ahmedabad, Gujarat:
એન્કર :
અમદાવાદ ના જૂના અમદાવાદ ની પોળ માં વધુ એક વખત જૂનું મકાન ધરાશાય થયાની ઘટના સામે આવી છે જુના અમદાવાદ ના રાયપુર માં આવેલ પારેખ ની ખડકી માં વર્ષો જૂના બે મકાન એક સાથે ધરાશાય થયા છે ત્યારે સદ નસીબે કોઈ પણ પ્રકાર ની જાનહાનિ થવા નથી પામી ત્યારે મકાન પડવાથી બાજુ ના મકાન ની દિવાલ ને નુકશાન થવા પામ્યું છે ત્યારે આ આખી ઘટનાનો લાઇવ વિડિઓ પણ ઝી 24 કલાક ને મળવા પામ્યો છે તો જોવો આ લાઇવ વિડિઓ કઈ રીતે મકાન પડી રહ્યું છે
વોક થ્રુ
ઉદય રંજન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 29, 2025 15:37:39New Delhi, Delhi:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के खतरे से दिल्ली में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है इसी को लेकर दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने जी मीडिया को बताया जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बीमारियों से बचने के लिए कीट नाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है हमारे कर्मचारी घर-घर जाकर चेक कर रहे है
दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है ऐसे में त्योहारों को देखते हुए भी हम एक बार और स्वच्छत
2
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 29, 2025 15:32:45Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने शुक्रवार शाम को डोलमेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाया। इस दौरान भारी संख्या पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। अतिक्रमण के दौरान एक्सईएन भुवनेश मीणा, एईएन मानसिंह मीणा, अतिक्रमण शाखा प्रभारी नरसीलाल स्वामी समेत नगर परिषद का अतिक्रमण निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। इस अवसर पर डोल तालाब की पाल पर राखी अस्थाई दुकानें भी हटाई गई।
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 29, 2025 15:32:35Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज संसद खेल उत्सव के दूसरे चरण का विधिवत् उद्घाटन किया गया.आज से अलवर सांसद खेल उत्सव के पार्ट 2 के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हुआ है. और इस अवसर पर केंद्रीय युवा ,खेल मंत्री मनसुख भाई मांडवीया मौजूद थे.
अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. इन खेलों में एथलेटिक्स पर विशेष जोर दिया गया .आज से सांसद खेल उत्सव के तहत बैडमिंटन, कुश्ती,एथलेटिक्स , रस्साकशी , वॉलीबॉल, बॉक्सिंग,कबड्डी, योगा, बास्केटबॉल , क्रिकेट खेल का पंजीकरण होगा. केंद्रीय युवा मामले और खेल श्रम रोजगार मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि स्पोर्ट फिट रहने के लिए जरूरी है. एथलेटिक्स की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण होती है.जिस देश और दुनिया में भारत का परचम लहराता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया के तहत सभी सांसदों को अपने-अपने इलाके में सांसद खेल उत्सव करने के लिए बोला गया. इन सांसद खेल उत्सव के माध्यम से गांव गांव ढाणी ढाणी में भारत की क्षमता को बाहर लाना उद्देश्य था।खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिलता है. और छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं. देश का नाम परचम पर फहरता है.उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में युवाओं से जुड़कर खेल के लिए काम कर एक अच्छा अनुभव महसूस होता है.जनता से जुड़ाव होता है. युवाओं से जुड़ाव होता है. युवा को एथलेटिक्स पर ज्यादा विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने अलवर में हॉकी का अत्याधुनिक ग्राउंड बनाने की घोषणा की और कहा कि यहां साइ के माध्यम से हॉकी की ट्रेनिंग दी जाएगी, प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे यहां खिलाड़ियों को बेस्ट अवसर मिले और गांव के युवा खेल प्रतिभाओं सामने आए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बढ़िया साइकलिंग है. साइकिलिंग के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल की बचत, पर्यावरण सुरक्षित, स्वास्थ्य फिट रहता है और सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मैं साइकिल से जाता था. जिसे काफी पर्यावरण की रक्षा होती थी. पेट्रोल का खर्च बचता था. प्रदूषण से बचत होती थी.
इधर,अलवर के सांसद और वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि खेल की दृष्टि से अलवर में बहुत कुछ हुआ. लेकिन अभी लक्ष्य अधूरा है .और यह लक्ष्य है स्वच्छता को लेकर. जहां अलवर 366 में नंबर पर था .अब 54 वे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. उस दिन से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना है. जो 2 अक्टूबर तक चलेगा .लेकिन अलवर में यह अभियान तब तक चलेगा. जब तक अलवर टॉप 10 शहरों में शामिल नहीं हो. उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारने वाला नहीं होता. आगे बढ़ाने की भावना इसमें रहती है. वह आगे बढ़ता है. अलवर सांसद खेल उत्सव में परिवार की तरह है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया .उनका लक्ष्य हमेशा टीम में सबसे खिलाड़ी बनना था. उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए.
बाइट__ मनसुख मांडवीया ,खेल युवा मामलात मंत्री
भाषण बाइट__ भूपेंद्र यादव केंद्रित वन एवं पर्यावरण मंत्री
2
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 29, 2025 15:32:20Delhi, Delhi:
( गलाघोंटू गैंग की अलग अलग वारदातों का सीसीटीवी लगाए कर टेक्स्ट लिखे )
राजधानी दिल्ली में 'सुनसान' जगह से गुजरना मना है...
दिल्ली में जगह-जगह घूम रहा है 'गलाघोंटू गैंग'
आपको गाला घोंट कर कभी भी कर सकता है बेहोश
जिसके बाद आपका लूटना तय है...
दिल्ली में गलाघोंटू गैंग का आतंक...इसलिए
'दिल्ली में डर लगता है'
राजधानी दिल्ली की अलग अलग जगहों की ये तस्वीरें जितनी ख़ौफ़नाक है, उतना ही इस गलाघोंटू गैंग का वारदात को अंजाम देने का तरीका ख़तरनाक है। गलाघोंटने कि ये वारदाते भले ही अलग अलग जगहों की है लेकिन तरीका सब जगह एक जैसा ही है। ये गैंग 4 से 5 लोगों के झुंड में एक साथ निकलते है और सुनसान जगह पर अपने शिकार को देखकर पीछे से आते है और गला घोंट देते है। इनके चंगुल में फंसा शख्स चंद की मिनटों में बेहोश हो जाता है। जबतक पीड़ित शख्स को होश आये, ये गिरोह बड़े आराम से लूटपाट करके फ़रार हो जाता है। राजधानी दिल्ली में आये दिन इस तरह लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
गलाघोंटू गैंग का तरीका
यह गैंग अपने शिकार पर अचानक पीछे से हमला करता है।
अपराधी पीड़ित की गर्दन पर हथेली या कोहनी का दबाव कसकर लपेट लेता है।
इस तरीके को स्लीपर होल्ड या आम भाषा में गला घोंटना कहा जाता है। अक्सर यह लोग चोरी या लूट के दौरान इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, ताकि शिकार बिना शोर मचाए बेहोश हो जाए। और विरोध न कर पाए।
मार्शल आर्ट्स या रेसलिंग की भाषा में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है:
Rear Naked Choke (RNC) – जब पीछे से गर्दन पकड़ी जाती है।
Sleeper Hold – गर्दन की नसों पर दबाव डालकर बेहोश करने वाली पकड़।
हिंदी में आमतौर पर लोग इसे “गला घोंटना” या “गला कसना” कहते हैं।
इंसान के बेहोश होने की वजह...
गर्दन पर दबाव डालने से दो मुख्य वजह होती हैं:
कैरेटिड आर्टरी (Carotid Artery) दबना
यह धमनियाँ दिमाग तक खून और ऑक्सीजन पहुँचाती हैं।
दबाव पड़ते ही खून का बहाव रुक जाता है और कुछ ही सेकंड में दिमाग को ऑक्सीजन नहीं मिलती, जिससे बेहोशी आने लगती है।
जगुलर वेन (Jugular Vein) दबना
यह नसें दिमाग से खून वापस ले जाती हैं।
जब ये दब जाती हैं तो दिमाग में खून भरने लगता है और इंसान चक्कर खाकर बेहोश हो जाता है।
सामान्यत: अगर गला कसकर 6–10 सेकंड तक दबाव बनाया जाए तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है।
लेकिन अगर लंबे समय तक छोड़ा न जाए तो मौत भी हो सकती है।
बाईट :- कुमार संजय, गलाघोंटू गैंग का पीड़ित
हालांकि पुलिस ने इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है हाल ही में दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के केशवपुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद “गला घोंटू गैंग” के दो सदस्य धरदबोचा था। इन बदमाशों ने 24 अगस्त की रात प्रेमबाड़ी पुल के पास कुमार संजय को गिराकर गला दबाया और उसका मोबाइल, पर्स और सोने की अंगूठी लूटकर फरार हुए थे।
बाईट :- भीष्म सिंह, डीसीपी, नार्थ वेस्ट
दिल्ली में कई गालाघोंटू गैंग एक्टिव है जबकि पुलिस ने कई गैंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन बावजूद इसके गला घोंटू गैंग से बचाव आपकी सतर्कता ही है।
प्रमोद शर्मा, ज़ी मीडिया, दिल्ली
4
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 29, 2025 15:32:00Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर गोरा राय फिर आया सुर्खियों में, रंगदारी और धमकी का मुकदमा दर्ज, पुलिस की दबिश तेज
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के कुख्यात इंटर स्टेट गैंग आईएस-191 के सदस्य और शार्प शूटर उमेश उर्फ़ गोरा राय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
बताया जा रहा है कि गोरा राय पर 5 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, जब गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी, उस दौर में गोरा राय का नाम फिरौती, हत्या और कई संगीन वारदातों में सामने आता रहा है।
गोरा राय 2023 में जेल से जमानत पर बाहर आया था, और मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यह पहली बार है जब वह चर्चाओं में आया है। उसका खौफ इतना है कि लोग उसका नाम लेने से भी कतराते हैं।
मामला 24 अगस्त का है। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठूडीह-दुबिहा मोड़ पर गोरा राय अपने सहयोगियों के साथ दबंगई करता दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गोरा राय और उसके साथी मृत्युंजय नाम के शख्स की पिटाई कर रहे हैं।
जब जी मीडिया की टीम ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने घटना की पुष्टि तो की, लेकिन गोरा राय का इतना खौफ था कि किसी ने भी खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई। यहां तक कि जब टीम गोरा राय के गांव तमलपुरा पहुंची तो गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अतरौली में जिला प्रशासन ने हाल ही में गोरा राय का लाखों की कीमत वाला कटरा कुर्क किया है, जिस पर फिलहाल ताला लटका हुआ है।
फिलहाल, गोरा राय फरार है और उसकी तलाश में गाजीपुर पुलिस की टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि गोरा राय पर हत्या, रंगदारी और अन्य गंभीर धाराओं में करीब 9 मामले दर्ज हैं।
अब देखना होगा कि योगी फोर्स की सख्ती के बीच गाजीपुर पुलिस कब तक इस कुख्यात अपराधी को पकड़ पाती है।
पीटीसी- आलोक त्रिपाठी
Wkt- आलोक त्रिपाठी
1
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 29, 2025 15:31:42Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी
दादरी में दिनभर तेज बारिश हुई
फसलों में नुकसान की आशंका
बारिश से कई स्थानो पर जलभराव
डीसी और एसपी निवास भी पानी में डूबे
जलभराव के चलते वाहन चालकों और आमजन हो हो रही परेशानी
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 29, 2025 15:31:34Delhi, Delhi:
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बाद कई जगह पर जल भराव की समस्या देखी गई इसी करी में ओखला बैराज स्थित कालिंदी कुंज यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और यमुना अपने खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर शुक्रवार शाम 5:00 बजे की तस्वीर है जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है तो वही अपने खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है यमुना जिससे एक बार फिर यमुना किनारे रहने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 29, 2025 15:31:20Shimla, Himachal Pradesh:
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के बीच शिमला में ज़ोरदार बरसात हो रही है. भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से नाले उफान पर हैं. शहर की सड़कें पानी से भर चुकी है और लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. अगले 18 घंटों में कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और ऊना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू और शिमला जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 29, 2025 15:31:09Jamui, Bihar:
जमुई सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 25 बोरा में लगभग 4 क्विंटल गांजा,लाखों रुपये नकद, 2 पिस्टल और कई जिन्दा कारतूस बरामद, बैंक ऑफ़ इंडिया से नोट गिनती मशीन लाया गया, मौके से घर मालिक के पुत्र ऋषभ सिंह सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के निवासी भी शामिल हैं। नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी। वहीं पूरे मामले को जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली कि चंदवारा गांव के राजबली सिंह के द्वारा गांजा की तस्करी जिले सहित दूसरे जिले में की जा रही है जिसको लेकर आज हम लोगों के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें घर से दो पिस्टल कई जिंदा कारतूस 4 क्विंटल गंज सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
बाइट...... विश्वजीत दयाल एसपी जमुई
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 29, 2025 15:30:55Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- पटना के बाद मुजफ्फरपुर में बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय पर बोला हमला, एक दूसरे से भिड़े कांग्रेसी-बीजेपी
Anchor - राहुल गाँधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने के मामले को लेकर पूरे देश भर में बीजेपी में आक्रोश का माहौल हैं, इसको लेकर बीजेपी जगह जगह कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर उतर गई हैं, वहीं पटना में कांग्रेस कार्यालय पर धावा बोल दिया गया. वहीं अब मुजफ्फरपुर में भी बीजेपी के नेताओं में जिला कांग्रेस कार्यालय पर धावा बोला हैं,मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सैंकड़ो की संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता नारेबाजी करते हुए पहुँच गये, वहीं कांग्रेस के लोग भी अलर्ट मोड थे,सबने कार्यालय का गेट बंद कर दिया, फिर दोनों तरफ से जमकर धक्का मुक्की हुई.
बीजेपी पूर्वी और पश्चिमी के जिलाध्यक्षो के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्त्ता कांग्रेस और राहुल गाँधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे, वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ गेट बंद करके खड़े थे, फिर दोनों पक्षो में काफी देर तक धक्का मुक्की हुई, कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बाइट - देवांशु किशोर, बीजेपी नेता
बाइट - मुकेश त्रिपाठी, कांग्रेस नेता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 29, 2025 15:30:39Siwan, Bihar:
एंकर
राहुल तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा आज शाम को सीवान पहुंची।राहुल और तेजस्वी खुली जिप पर सवार हो कर गोपालगंज से सीवान पहुंचे।इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया।
दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।वोटर अधिकार यात्रा शहर के गोपालगंज मोड़ से शुरू हुई जो कि जेपी चौक होते हुए शहर के बबुनिया मोड़ पहुंची। जहां राहुल और तेजस्वी ने लोगों को संबोधित किया।जिसके बाद यात्रा बबुनिया मोड़ से छपरा के लिए रवाना हो गई।
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowAug 29, 2025 15:30:31Gumla, Jharkhand:
*एनएच 23 पर अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत*
गुमला - एनएच 23 रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर कुसुम्बाहा बाजार के पास शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मारासिली गांव के अनिल उरांव (40 वर्ष) सड़क पार कर रहे थे, तभी अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
ग्रामीण और आजसु नेता मंदीप महली ने तत्काल अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक अनिल उरांव अपने ससुराल कुसुम्बाहा गांव में रह रहे थे और उनकी तीन पुत्रियाँ हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मारासिली पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव और भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को फिलहाल अस्पताल परिसर में रखा गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा।
वाइट -
1 जसिन्ता उरांव (मृतक की पत्नी)
2 सुकेश उरांव ( मुखिआ मारासिली )
3 मंदीप महली ( आजसू नेता भरनो )
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 29, 2025 15:30:25Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
कमला आर्केट के बेसमेंट की दीवार ढही
बारिश के चलते धमाके के साथ गिरी बेसमेंट की दीवार
हादसे में एक कार और कुछ लोग बाल बाल बचे
नगर निगम ने कॉम्पलेक्स का बेसमेंट किया सीज
घटिया निर्माण की वजह से हादसे की जताई जा रही आशंका
हादसे के वक्त 300 से ज्यादा लोग थे व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में मौजूद
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 29, 2025 15:30:20Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने आज मसूदा से ब्यावर के बीच राज्य राजमार्ग-26ए (SH-26A) के गोयला सेक्शन पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया,,,,,, दिया कुमारी ने निर्माण कार्य में 9-10 माह की देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्य को जल्द पूरा कराया जाए और निर्माण की गुणवत्ता की पुनः जांच की जाए,,,,,, परियोजना 66.77 किलोमीटर लंबे खंड के विकास एवं अनुरक्षण हेतु पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत डिज़ाइन, बिल्ड, ऑपरेट/मेन्टेन एवं ट्रांसफर (DBOT हाइब्रिड एन्नुइटी) आधार पर क्रियान्वित की जा रही है,,,,,, निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अंधेरी देवरी विद्यालय के पास सीसी रोड की गुणवत्ता, मोटाई, चौड़ाई तथा रोड कटिंग की स्थिति का अवलोकन किया,,,,,, मौके पर मोटाई मानक के अनुसार पाई गई, जबकि अन्य परीक्षण प्रयोगशाला स्तर पर किए जाएंगे,,,,, उन्होंने नाले से जुड़े अतिक्रमण की स्थिति का भी जायज़ा लिया,,,,स्थानीय नागरिकों ने अवगत कराया कि नाला सड़क के काफी निकट स्थित है,,,,,, इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रभावित व्यक्तियों को मुआवज़ा प्रदान किया जा चुका है और नाले का निर्माण सड़क से उचित दूरी पर किया जाएगा,,,,, उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुआवजा प्रकरण की पुनः जांच कराई जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता न रहे,,,,,,इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (PWD) एवं राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी (RSHA) के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी 2-3 माह में सड़क निर्माण एवं नाले से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा,,,,,
0
Report