Back
बारिश से होने वाली बीमारियों को लेकर दिल्ली नगर निगम सतर्क मेयर
SKSanjay Kumar Verma
Aug 29, 2025 15:37:39
New Delhi, Delhi
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के खतरे से दिल्ली में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है इसी को लेकर दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने जी मीडिया को बताया जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बीमारियों से बचने के लिए कीट नाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है हमारे कर्मचारी घर-घर जाकर चेक कर रहे है
दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है ऐसे में त्योहारों को देखते हुए भी हम एक बार और स्वच्छत
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHemang Barua
FollowAug 30, 2025 03:00:11Noida, Uttar Pradesh:
X- Nayab Saini पहाड़ी क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश के कारण हरियाणा में उत्पन्न स्थिति की आज अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
इस दौरान सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में विस्तृत सर्वेक्षण कर नदियों से सटे गांवों, बस्तियों और कॉलोनियों के लिए अग्रिम योजना तैयार करें।
किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर सभी आवश्यक इंतज़ाम पूर्ण किए जाएं और प्रदेशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
0
Report
HBHemang Barua
FollowAug 30, 2025 02:50:07Noida, Uttar Pradesh:
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini has announced government jobs for the victim families of the 1984 riots after 40 years. Chief Minister Saini has done the work of applying balm to the wounds of those families in a way. For that, we express our gratitude to him."
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 30, 2025 02:50:02Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हत्या के आरोप में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार,
भावता की ढाणी बहरोड निवासी नीरज को किया गिरफ्तार।
राजपुरा में जमीनी विवाद को लेकर की थी हत्या।पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ।
एंकर
नीमकाथाना पाटन पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि
परिवादी मुकेश कुमार ने पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उनके खेत में खेत की बुआई करने गजराज यादव निवासी छाजा का नांगल का ट्रेक्टर आया उसी समय मेरे बडे भाई का लडका अजय निवासी कुडी की ढाणी ने कहा कि ट्रैक्टर किसने बुलाया है फिर मैने कहा कि हमने तो नही बुलाया तो मैने कहा कि तु आ गया है तो हमारी जमीन कि बुआई कर दे तो उसी समय जैस ही ट्रैक्टर से हमारी जमीन की बुआई करने लगा तो अजय पुत्र सुभाष यादव संचिन पुत्र सुभाष यादव ,कमलादेवी पत्नी सुभाश यादव निवासी कुडी की ढाणी तन राजपुरा व चार अन्य के हाथो मे कुल्हाडी लकडी लेकर आए और हमारे घर के सामने मारपीट की जिससे मेर सिर पर व शरीर पर चोट आयी तथा मेरे बडे भाई अशोक यादव के सिर में गम्भीर चोट आयी है तथा मेरी पत्नी ज्योति देवी के सिर में भी चोट आयी है इन लोगो ने जमीन की बुआई जुताई करने के मामला को लेकर हमारे साथ मारपीट की है परिवादी के भाई की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
भावता की ढाणी बहरोड निवासी नीरज को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 30, 2025 02:49:56Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में रुपारेल नदी पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद हालात का जायजा लेने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। दरअसल, शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग बाइक समेत नदी में बह गए थे। ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से पति, पत्नी और पांच साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला और आठ साल की बच्ची अब भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, डीएसपी बेगूं अंजली सिंह और थानाधिकारी शिवराज राव खुद मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं, वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी लगातार तलाश में जुटी है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 02:49:42Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_DODACHURA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : देवगढ़ थाना पुलिस ने 13 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ की देवगढ़ थाना पुलिस ने 13 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया। बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
देवगढ़ थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम पुन्गा तालाब चौकी पर नाकाबंदी कर रही थी तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोक कर उसका नाम पता पूछा तो उसने बड़ी लाक निवासी मनोज थोरी बताया। मामला संदिग्ध लगने पर बाइक के पीछे बंधे हुए कट्टे को खोलकर देखा गया तो उसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जिसका वजन किया तो वह 13 किलो 812 ग्राम निकला। पुलिस ने इस मामले में मनोज थोरी को गिरफ्तार कर अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जप्त कर लिया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 02:49:35Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एक करोड रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 2 सालों से फरार चल रहे एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : एक करोड रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 2 सालों से फरार चल रहे एक तस्कर को प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 2 साल पहले 26 जून 2023 को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने गोमान चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में 35 कट्टो में भरा 700 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज इस प्रकरण में पुलिस ने तस्कर भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इसका साथी गोमान निवासी कुशल कुमावत फरार चल रहा था तभी से पुलिस को इसकी तलाश मे थी। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 02:49:28Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_WINE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : किराना दुकान की आड में शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो :प्रतापगढ़ में किराना दुकान की आड में शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिनियम के तहत की गई ईस करवाई में पुलिस ने किराना दुकान से बड़ी मात्र में अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की है।
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया की पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली की बगवास सब्जी मंडी रोड पर एक किराना दुकान की आड में शराब बेची जा रही है। जिस पर बताये गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची तो किराना दुकान पर एक व्यक्ति मौजूद था जो लोगों को सामान दे रहा था। ईस दौरान पुलिस टीम ने वहां देखा कुछ कार्टून रखे हुए थे। जिनकी तलाशी ली गई तो उनमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब रखी हुई थी। जिनका दुकान पर मौजूद व्यक्ति के पास कोई लाइसेंस नहीं था। इस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मौके से अलग-अलग ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब जप्त करते हुऎ मौके पर मौजूद बगवास निवासी राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 30, 2025 02:49:21Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
पहले पांडुपोल मंदिर के पीछे बुढ़े हनुमान जी मंदिर के महंत द्वारा दो युवकों के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने के मामले में दोनों युवकों द्वारा कराई गई पुलिस रिपोर्ट में भी संदेह पैदा हो रहा है. हालांकि साधु की ओर से भी भीड़ द्वारा उनके साथ मारपीट करने का मामला मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराया गया है. जहां साधु ने यह कहा है कि उसे मालाखेड़ा इसलिए बुलाया गया कि उसके दो बच्चे नहीं आए. बाबा ने कहा कि उसे धोखे से बुलाया गया. जैसे ही मैं गाड़ी से उतरा ,तो इन्होंने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने आरोपो का खंडन किया और कहा कि यह आरोप सरासर गलत है मुझे बदनाम किया जा रहा है.
अलवर जिले के टहला पुलिस थाना अंतर्गत बलदेव आश्रम के महंत भोरे नाथ ने मालाखेड़ा पुलिस थाने में मोबलीचिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि वह 40 साल से संत हैं. और सन्यासी रूप में पांडुपोल हनुमान जी स्थित बूढ़े हनुमान जी के मंदिर में सेवाएं देते हैं. और पांडुपोल मेले के दौरान वह वहां पर गए थे. मालाखेड़ा के दो लड़के पांडुपोल मेला समाप्ति के बाद बल्देवगढ़ स्थित परमहंस आश्रम आए थे .और प्रसादी ग्रहण करने के बाद वह पता नहीं कहां चले गए.उसके बाद 28 अगस्त को मेरे पास एक फोन आया. जिसमें कहा गया वह दो लड़के कहां है और वह यहां नहीं आए हैं. और मुझे मालाखेड़ा बुलाया गया. मैं जब 28 अगस्त की शाम 5:00 बजे मालाखेड़ा पहुंचा .तो वहां वी आई पी रोड पर एक समूह के रूप में 20- 25 जने खड़े थे. और वही वह दो लड़के खड़े थे. जिनके बारे में मुझसे पूछा गया था. उन्होंने मुझे सुनियोजित तरीके से बुलाया था. उन सभी लोगों के हाथ में लाठी, डंडा, बेल्ट थी. और मुझे जबरदस्त बेल्टों से पीटा गया. इससे में घायल होकर गिर गया. उन्होंने मेरी गाड़ी की चाबी छीन ली और गाड़ी में 4 से 5000 हजार रूपये रखे थे. वह भी निकाल कर ले गए .किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंचे. तो वह लड़के और लोग भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इधर जांच अधिकारी डीएसपी के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है. अभी मौका नक्शा बनाया गया है. शीघ्र जांच कर रिपोर्ट पेश की जाएगी.
बाइट__भोरे नाथ बाबा, पीड़ित बाबा
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 30, 2025 02:49:10Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा
दिलशाद खान
9784859773
भीलवाड़ा। देवनारायण सर्कल स्थित गायत्री नगर कॉलोनी में अल सुबह करीब 4 बजे बारिश के बीच एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। मकान में सो रहे दंपति को भारी नुकसान हुआ जिसमें एक व्यक्ति सुरेश शर्मा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जुलस गया, जिसे आनन फानन में जिले के महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।
बिजली गिरने से आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कमरे में सो रहे पीड़ित परिवार पर कमरे की दीवार नही गिरी अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 30, 2025 02:48:57Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - स्काउट गाइड का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन आयोजित
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में स्काउट गाउड का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन बिछीवाड़ा में आयोजित किया गया। अधिवेशन में स्काउट गाइड वैश्विक आंदोलन की महत्ता बताते हुए बालको में सेवा,संस्कार व सदगुणो के विकास हेतु इसके व्यापक व प्रभावी प्रशिक्षण पर जोर दिया गया। इसके साथ ही इस मौके पर स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न अवसरो पर की जाने वाली सेवा एवं श्रमदान की प्रशंसा भी की गई।
4
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 02:48:49Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : लगातार बारिश से ढहा गरीब का आशियाना, परिवार बेघर
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ ज़िले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। आसमान से बरस रही आफ़त ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांवों में कच्चे मकान और जर्जर भवन बारिश की मार से ढह रहे हैं, जिससे ग्रामीण संकट में हैं। ताज़ा मामला अरनोद थाना क्षेत्र के मंडावरा गांव का है, जहां तेज़ बारिश के कारण घनश्याम पिता देवीलाल का कच्चा मकान कल देर शाम भरभरा कर गिर गया। हादसे के समय घनश्याम की पत्नी और बेटी घर से बाहर थीं, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई। लेकिन मकान के साथ-साथ परिवार का सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। स्थानीय वार्ड पंच जमनालाल ने बताया कि मंडावरा की नई आबादी में बारिश के चलते कई मकान जर्जर स्थिति में हैं और कभी भी गिर सकते हैं। प्रभावित परिवार घनश्याम का कहना है कि अब उनके पास सिर छुपाने को छत तक नहीं बची है। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले दिनों से लगातार बारिश ने कच्चे मकानों को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। कई परिवार भय के साये में जी रहे हैं। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही और हर रोज़ नए हादसों की आशंका बनी हुई है। जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
1
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 30, 2025 02:48:21Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- पुस्तकालय से निकली नई रोशनी
एंकर:- योगी सरकार में शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प हो रहा है .. मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइमरी स्कूल और तकनीकी प्रशिक्षण तक... हर स्तर पर बदलाव साफ दिख रहा है...कुशीनगर जिला भी इस परिवर्तन का बड़ा उदाहरण है..यूपीएससी जैसे कठिन एग्ज़ाम में अब गाँव-कस्बे के छात्र भी कामयाबी हासिल कर रहे हैं।... इसी कड़ी में पडरौना नगर पालिका ने बच्चों के लिए एक आधुनिक पुस्तकालय जो छात्रों के सपनों को नई उड़ान दे रहा है...
देखिए हमारी खास रिपोर्ट।”
विओ:- कुशीनगर के पडरौना नगर पालिका परिसर में बना यह अत्याधुनिक पुस्तकालय अब बच्चों के लिए नई राह दिखा रहा है...10 सितंबर 2021 को ब्रम्हलीन महंथ अवैद्यनाथ जी की स्मृति में इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया था...आधुनिक सुविधाओं से लैस यह पुस्तकालय एक साथ 250 से अधिक छात्रों को बैठकर पढ़ने की सुविधा देता है...वातानुकूलित कक्ष, आरामदायक फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे और फ्री वाई-फाई… ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो।”
विओ:- शुरुआत में यह पुस्तकालय दो शिफ्ट में चलता था। लेकिन बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक खुला रहता है...सिर्फ स्कूली बच्चे ही नहीं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और हर उम्र के लोग यहाँ आकर ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।
विओ;- किताबों से भरी अलमारी इस पुस्तकालय ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही माहौल और संसाधन मिलें, तो छोटे कस्बों के बच्चे भी बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी जगह बना सकते हैं...शिक्षा का यह मॉडल न सिर्फ कुशीनगर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है। बदलते दौर में आधुनिक सुविधाओं से लैस यह पुस्तकालय, आने वाली पीढ़ियों के सपनों को पंख दे रहा है...नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल जल्द नगरपालिका में 4 और ऐसे आधुनिक लाइब्रेरी खोलने जा रहे हैं जो आसपास के अन्य और छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जायेगा, पढ़ाई के साथ साथ भारतीय संस्कृति को संजोए धार्मिक किताबो गर्न्थो के ज्ञान को नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल बढ़ा रहे हैं..और ज़िले के हर नगरपालिका और नगर पंचायत को नगरपालिका पड़रौना के इस बेहतरीन कार्य से सीख लेते हुए छात्रों के बेहतर भविष्य का संकल्प लेकर ऐसे लाइब्रेरी खोलने चाहिए।
बाइट:- छात्र और छात्राएं
बाइट- विनय जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष,पड़रौना
बाइट:- केयर टेकर
3
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 30, 2025 02:47:56Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
प्रधान में अपने पुत्र के खाते में डालकर पैसे का किया बंदर बाट पति लेखपाल
लेखपाल पति पत्नी प्रधान लाखों का कारोबार
जसमई में ग्राम प्रधान के स्वजन के नाम पर 32.78 लाख के भुगतान की जांच शुरू
सफाई से लेकर नाली तक कई ठेके पुत्र व भतीजों को
डीपीआरओ कर रहे अभिलेखों से भुगतान का मिलान
फर्रुखाबाद : ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधान ने ज्यादातर काम अपने बेटे और भतीजों को देकर उनके नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया। सफाई, हैंडपंप मरम्मत, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण जैसे कई कामों के लिए भुगतान होने के बावजूद कई स्थानों पर काम अधूरा हुआ।
राजीव गांधी नगर, ठंडी सड़क निवासी महेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को शपथपत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया था। उसमें आरोप लगाया गया कि सचिवालय के बरामदे में टाइल्स लगाने से लेकर हैंडपंप रीबोर और इंटरलाकिंग तक ज्यादातर कामों का करीब 32.78 लाख का भुगतान प्रधान अभिलाषा दुबे के पुत्र व भतीजों को किया गया। सौंपी गई सूची के अनुसार, अकेले रामकिशोर के घर से रामदास के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य 22 लाख 65 हजार रुपये में दिखाया गया। शिकायत में कहा गया है कि सफाई व्यवस्था के नाम पर भी भुगतान किया गया, लेकिन वास्तविक सफाई नहीं कराई गई। हैंडपंप रिबोर के नाम पर दो जगह 30-30 हजार रुपये का भुगतान किया गया, जबकि जांच में पाया गया कि कुछ स्थानों पर रिबोर हुआ ही नहीं।
महेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि कानूनन प्रधान अपने पुत्र या नजदीकी रिश्तेदार को ठेका नहीं दे सकता, फिर भी सभी परिजनों के नाम पर रकम निकाली गई। शिकायत में मांग की है कि जांच उच्च अधिकारी से कराई जाए और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिला पंचायतराज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि ग्राम प्रधान स्वयं के या अपने स्वजन के नाम पर भुगतान नहीं निकाल सकते हैं और न ही उनसे कोई कार्य करा सकते हैं। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। शिकायत में दिए गए तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। यदि शिकायत सही निकली तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्य का नाम - स्वजन को भुगतान की गई धनराशि
सचिवालय बरामदा व हाल में टाइल्स कार्य (पहला) - 2,760
सचिवालय बरामदा व हाल में टाइल्स कार्य (दूसरा) - 65,750
ग्राम पंचायत सफाई कार्य (पहला) - 3,500
ग्राम पंचायत सफाई कार्य (दूसरा) - 5,000
रामकिशोर से रामदास तक इंटरलॉकिंग - 22,65,100
सफाई व्यवस्था - 10,000
हैंडपंप मरम्मत - 5,000
ग्राम पंचायत सफाई कार्य (तीसरा) - 9,800
हैंडपंप रीबोर (जयचंद्र के घर के पास) - 30,734
हैंडपंप रीबोर (अतुल के घर के पास) - 30,519
अन्य कार्य (कोड 72487125) - 19,942
इंटरलॉकिंग व नाली (दिनेश से महेंद्र के घर तक) - 1,67,257
नाली निर्माण (हीरा से गोपी के घर तक) - 2,33,682
हैंडपंप रिबोर (इंदरपाल के घर पास) - 45,000
इंटरलॉकिंग व नाली (इंदरपाल से शिव मंदिर तक) - 3,33,893
ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस ऑफ ड्रेन वाटर सप्लाई सिस्टम - 19,942
हैंडपंप रिबोर (अतुल के घर पास - दूसरा उल्लेख) - 30,579
कुल भुगतान : 32,78,458
बाइट-- राजेश चौरसिया जिला पंचायत राज अधिकारी
4
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 30, 2025 02:47:43Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच प्रिंसिपल,डॉक्टर के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। इस दौरान डॉक्टरों के साथ कल की घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी उपायुक्त की। साथ हीं उन्होंने उपायुक्त से कल की घटना पर कार्रवाई के साथ साथ सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने बताया की इमरजेंसी डिपार्टमेंट में घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान वहां मौजूद नही थे। उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले होमगार्ड के जवानों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल परिसर मे हूटर लगाने के निर्देश दिए ताकि ऐसी किसी भी आकस्मिक घटना होने पर तुरंत सभी को सूचना मिल जाए, यह हूटर अस्पताल परिसर में बने आरक्षी चौकी में भी लगे ताकि पुलिस के जवान तुरंत वहां पहुंच सके। इसके अलावा उन्होंने अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच को पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिशा निर्देश दिए।डीसी के आश्वाशन के बाद सभी डॉक्टरों काम पर लौटने पर सहमति जताई और आज से ओपीडी सेवा सुचारू रूप से सुरु करने पर सहमति हुई । उपायुक्त ने आश्वाशन दिया की एसएनएमएमसीएच अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे, साथ हीं दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
बाइट --- डीके गांधोरिया ( SNMMCH) अधीक्षक
बाइट --- डॉ शुभम , जूनियर डॉक्टर SNMMCH
2
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 02:47:18Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_MD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए की एमडी की जब्त
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए की एमडी जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया है।
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम झांसडी रोड बाईपास पुलिया के निकट नाकाबंदी कर रही थी तभी झांसडी की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को सामने देखकर बाइक वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा कर बाइक चालक को पकड़ लिया लेकिन बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम अखेपुर निवासी शाहबाज पठान बताया और भागने वाले व्यक्ति का नाम अखेपुर निवासी अंबालाल मीना बताया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शाहबाज की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही एमडी और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक भी जप्त की गई है। पुलिस अब अंबालाल मीणा की तलाश में जुटी है।
0
Report