Back
झुंझुनूं में छापा: भ्रष्टाचार की जांच में जुटी जयपुर टीम!
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 18, 2025 09:00:50
Jhunjhunu, Rajasthan
झुंझुनूं से बड़ी खबर
झुंझुनूं उपपंजीयन कार्यालय पर जयपुर टीम का छापा
राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय की टीम उपपंजीयन कार्यालय मे पहुंची
राज्य सरकार को DLC मज राजस्व हानि और भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतों पर जांच टीम पहुची,
टीम झुंझुनू उपपंजीयक रामसिंह सैनी के कार्यालय के दस्तावेजों की जांच शुरू,
निदेशालय के महानिदेशक कुलदीप सिंह और अतिरिक्त निदेशक जय सिंह के निर्देशन में की जा रही जांच,
पांच सदस्यी टीम में दो तहसीलदार शामिल,
सूत्रों के अनुसार, जांच में दस्तावेजों की गहन पड़ताल वित्तीय अनियमितता या भ्रष्टाचार का खुलासा होने की संभावना
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowJul 18, 2025 13:02:19Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी गिरफ्तार,
एंटी करप्शन की टीम ने 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते दोनों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
पीड़ित की शिकायत पर टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापेमारी कर की कार्रवाई,
चिकित्सीय प्रतिपूर्ति का पटल देखने वाले लिपिक व एक आउटसोर्स कर्मचारी को किया गया गिरफ्तार,
दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सुमेरपुर थाने ले गईं एंटी करप्शन की टीम,
आरोपी ने उच्चधिकारियों पर रिश्वत में हिस्सा होने का लगाया आरोप,
एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप,
जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय का मामला।
BYTE:-पुष्पेंद्र सिंह (आरोपी कर्मचारी)
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 18, 2025 13:02:12Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर रोडवेज बस स्टेंड पर शुक्रवार को नसीराबाद बस में चढते वक्त जेब कट गई जिसमें से जेबकतरों ने 6 हजार रुपये पार कर लिये। जेब से रुपये निकालने के दौरान पीड़ित नसीराबाद निवासी पंकज की नजर जेब कतरों पर पड गई जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर बस के आसपास खड़े अन्य बस यात्रियों ने जेब कतरों को पकड लिया ओर उनकी पिटाई कर डाली। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी लेने के बाद दोनों जेब कतरों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर ट्रॉमा सेंटर पर उपचार कराया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नयना बेन परमेश्वर डाबी निवासी मानसरोवर रोड पालनपुर बनासकांठा तथा गुलाब पुत्र लखन निवासी पालनपुर जिला बनासकांठा बताया। पुलिस अब दोनो से प्रकरण को लेकर कडाई से पूछताछ कर रही है।
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 18, 2025 13:02:02Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug
1807ZUP_MZP_GANGA_JUMP_R
Place : मीरजापुर
Date : 18.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर में विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढी गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र नन्हे सिंह 21 वर्ष अच्छा तैराक था। गुरुवार की शाम कर्णावती नदी में कई बार ऊँचाई से कूदा।चौथी बार बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से करेंट लगने से वह नदी में डूब गया। जिसकी तलाश जारी है। एक रिपोर्ट
Vo 1: हादसे के दूसरे दिन गाँव में पहुंची एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक की तलाश में जुटीं हैं। गाँव में पहुंचे एसडीएम गुलाब चन्द्र एवं सीओ विवेक जावला ने राहत कार्य का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के अलावा एचडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है ।
उन्होंने कहा कि मंजीत की तलाश कर जल्द उसके परिवार को सौंपने के लिए कार्य किया जा रहा है ।
Bite 1: गुलाब चन्द्र, उप जिलाधिकारी, मीरजापुर।
Vo,2: कर्णावती नदी में डूबे युवक के भाई ने बताया कि छोटा भाई मनजीत अच्छा तैराक था
नदी में स्नान के दौरान पानी में डूबे बिजली की तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। वह पानी के ऊपर नहीं आ सका। हादसा के लिए उन्होंने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया । कहा कि पानी के अंदर तार करीब 10 दिन से पड़ा था। नदी का जलस्तर बढ़ाने के बाद तार पानी में चला गया । जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते उसका भाई डूब गया ।
Bite 2 : मृतक का बड़ा भाई
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
प्रयागराज जनपद के कस्बा हण्डिया में हरि प्रपन्नाचार्य स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का हुआ आगमन
राजेश्वरी महाशक्ति पीठ चक सुदर्शनपुरी धनूपुर प्रयागराज के पीठाधीश्वर हैं स्वामी हरिहरानंद जी महाराज
हण्डिया में भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास के आवास पर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का हुआ आगमन अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हैं सैफ़ुल अब्बास
सैफ़ुल अब्बास द्वारा स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का माला पहनाकर किया गया जोरदार स्वागत सत्कार
स्वागत सत्कार से प्रसन्न होकर स्वामी जी ने भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास को दिया जोरदार आशीर्वाद
स्वामी जी के शिष्यों का अंगवस्त्रम से सैफ़ुल अब्बास द्वारा किया गया जोरदार अभिनंदन
इस दौरान स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता जिसकी आज समाज मे आवश्यकता है जहां लोगो को इसके प्र
0
Share
Report
PVPankaj Verma
FollowJul 18, 2025 13:00:16Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के कुसमाचक सड़क के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन विवाद को लेकर दो भूमाफिया गुटों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते 7 से 8 राउंड हवा में फायरिंग कर दी गई।फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी दहशतगर्त बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विवादित जमीन पिछले 50 वर्षों से सुपारी राय के परिवार के कब्जे में रही है। जमीन को लेकर पूर्व में पंचायत स्तर पर भी पंचायती हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था।मुखिया के अनुसार, सुपारी राय के परिवार ने ही जमीन के वैध कागजात पेश किए थे। 18 बीघा भूमि पर इनका दावा है। वहीं सुपारी राय के वंशजों का आरोप है कि कुछ भूमाफिया उन्हें जबरन बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। मूल रैयतों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाईट-1-चिंता देवी,
पीड़िता रैयत।
बाईट-2-सुनीता देवी,
पीड़िता रैयत।
बाईट-3- मशीह टुडू,
मुखिया खुटहरी पंचायत।
बाईट-4- गुलाम सरवर,
थाना प्रभारी राजमहल।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 18, 2025 12:39:27Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा धाम पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश की सावित्री ठाकुर बाबा मंदिर हाजिरी लगाने के लिए पहुंची जहां पर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन ले जाया गया जहां पर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के द्वारा विधिवत संकल्प कराकर अरघ के माध्यम से बाबा पर जलालपन कराया गया इसके बाद उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण में बाबा से मंगल कामना और कहां की देश की जनता खुशहाल रहे बच्चे पढ़े और काबिल बन अभी सावन का महीना चल रहा है इसलिए बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए आई हूं बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद में देवघर सदर अस्पताल पहुंची जहां पर अस्पताल में व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया
बाइट : सावित्री ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश
11
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 12:39:14Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। मंदिर से राधा कृष्ण की मंदिर से मूर्ति हुई चोरी
मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बेशकीमती बताई जा रही अष्टधातु की मूर्ति
मंदिर के पुजारी ने पुलिस से की शिकायत
कोतवाली थाना क्षेत्र के बमनपुरी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर की घटना ।
ANCHOR...बरेली के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में एक पुराने मंदिर से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई। मूर्ति अष्टधातु की है, जो बेशकीमती बताई जा रही है। मूर्ति चोरी करके ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बड़ी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी की सूचना पर बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम बड़ी बमनपुरी पहुंचे। वहां राजीव ने अपने पड़ोस के एक घर व बाहरी हिस्से में बने मंदिर को दिखाया। पुलिस को बताया कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं। मंदिर सार्वजनिक था और आसपास के लोग यहां पूजा करते थे।
मंदिर में राधाकृष्ण की एक प्रतिमा थी, जो अष्टधातु की और कीमती बताई जा रही है। पास के घर में निर्माण के चलते बरसात में मंदिर का भी कुछ हिस्सा गिर गया था। बृहस्पतिवार रात तीन बजे करीब रिक्शे पर कूड़ा बीनने वाले शख्स ने इस मूर्ति को चोरी कर लिया।
मूर्ति को रिक्शे पर रखते व ले जाते हुए युवक का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ गया है। एसआई शिवम कुमार ने बताया कि मंदिर के पास की फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है, आगे की फुटेज देखकर पहचान कर रहे हैं। आरोपी को पकड़कर मूर्ति बरामद कर ली जाएगी
4
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 18, 2025 12:39:04Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 18/7/2025
टॉपलाइन ..संभल जिले में 4 दिन पहले मिनी बैंक संचालक से कैश लूट की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मिनी बैंक संचालक से गन प्वाइंट पर कैश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,जबकि 4 बदमाश अभी फरार है , पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से लूट का 98 हजार कैश ,और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध तमंचे भी बरामद किए है , गिरफ्तार किया गैंग का सरगना नोएडा और अन्य 2 बदमाश महोबा और पीलीभीत जिले के रहने वाले है ।
Vo संभल जनपद के ASP राजेश श्री वास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को कैला देवी थाना इलाके में बदमाशों के गैंग ने इलाके के करणपुर गांव के रहने वाले मिनी बैंक संचालक विनोद से गन प्वाइंट पर बैग लूट लिया था ,वैंग में 2लाख 40 हजार कैश ,2 लेपटॉप और 3 मोबाइल फोन थे ।
पीड़ित मिनी बैंक संचालक ने कैलादेवी थाने में लूट की जानकारी देकर लूट की वारदात का केस दर्ज कराया था , पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पीड़ित से हुई लूट के मामले की तफ्तीश कर रही थी । आज पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रजपुरा अनूप शहर रोड के समीप सड़क के किनारे बने एक खुले पड़े मकान में मौजूद है , सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस ने बदमाशों की तलाशी ली तो बदमाशों के पास से 98 हजार कैश ,2 लेपटॉप और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए ।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात में शामिल होने बताया , गिरफ्तार बदमाश नवल उर्फ सुक्खी नोएडा का जबकि दीपक महोबा और अर्जुन पीलीभीत जिले का बताया जा रहा है । पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है ।
बाइट ,राजेश श्री वास्तव ASP संभल
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 12:38:54Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने झारखंड से लाई जा रही भारी मात्रा में अफीम की खेप को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने जब्त कर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.166 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम की खेप पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। इसी आधार पर थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के लातेहार निवासी संतोष यादव को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने तस्करी में शामिल होने से पहले बिहार के गया जिले में मजदूरी की थी, जहां उसकी मुलाकात छोटू यादव नामक व्यक्ति से हुई थी। छोटू ने अफीम तस्करी के बदले मोटी रकम और यात्रा खर्च का लालच दिया था।
संतोष यादव पिछले छह महीनों से बरेली, बदायूं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों में अफीम सप्लाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
बाइट पीयूष सिंह, एडीसीपी क्राइम ब्रांच
शॉट्स
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 18, 2025 12:38:20Sheikhpura, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोतिहारी से वर्चुअल तरीके से मालदा टाऊन - भागलपुर - लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया जो भागलपुर से चलकर जमालपुर,किऊल गया रेलखंड के रास्ते शेखपुरा जंक्शन पहुंचा।नए अमृत भारत ट्रेन शेखपुरा जंक्शन पहुंचा जहां दानापुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अभिषेक कुमार एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का किया भव्य स्वागत,अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर अगले गंतव्य के लिए किया रवाना,अमृत भारत ट्रेन के आगमन को लेकर जिला वासियों में खासा उत्साह है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 12:38:11Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। मंदिर से राधा कृष्ण की मंदिर से मूर्ति हुई चोरी
मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बेशकीमती बताई जा रही अष्टधातु की मूर्ति
मंदिर के पुजारी ने पुलिस से की शिकायत
कोतवाली थाना क्षेत्र के बमनपुरी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर की घटना ।
ANCHOR...बरेली के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में एक पुराने मंदिर से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई। मूर्ति अष्टधातु की है, जो बेशकीमती बताई जा रही है। मूर्ति चोरी करके ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बड़ी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी की सूचना पर बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम बड़ी बमनपुरी पहुंचे। वहां राजीव ने अपने पड़ोस के एक घर व बाहरी हिस्से में बने मंदिर को दिखाया। पुलिस को बताया कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं। मंदिर सार्वजनिक था और आसपास के लोग यहां पूजा करते थे।
मंदिर में राधाकृष्ण की एक प्रतिमा थी, जो अष्टधातु की और कीमती बताई जा रही है। पास के घर में निर्माण के चलते बरसात में मंदिर का भी कुछ हिस्सा गिर गया था। बृहस्पतिवार रात तीन बजे करीब रिक्शे पर कूड़ा बीनने वाले शख्स ने इस मूर्ति को चोरी कर लिया।
मूर्ति को रिक्शे पर रखते व ले जाते हुए युवक का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ गया है। एसआई शिवम कुमार ने बताया कि मंदिर के पास की फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है, आगे की फुटेज देखकर पहचान कर रहे हैं। आरोपी को पकड़कर मूर्ति बरामद कर ली जाएगी
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 12:37:46Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....18.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर कमिश्नर ने कावड़ शिविर का किया निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
सहारनपुर कमिश्नर अटल कुमार रॉय ने कावड़ शिविर का किया निरीक्षण, जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा कावड़ शिविर में लगे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के दिए आवश्यक दिशा निर्देश सहारनपुर जिले में लगातार 19 वर्षों से सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा हर वर्ष जिले में कावड़ शिविर लगाया जाता है जिसका निरीक्षण करने आज सहारनपुर कमिश्नर अटल कुमार रॉय पहुंचे, सहारनपुर कमिश्नर ने शिविर का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि भोले के भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए जिले में बहुत ही भाव कावड़ शिविर लगाया गया है इस कावड़ शिविर में बोल के प्रसाद के साथ मेडिकल कैंप मसाज और बालों के मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था भी दी गई है कहा जाए तो कवर शिविर में बोलो कि सभी जरूर की चीज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इस कावड़ सीवर में उपलब्ध कराई जा रही है कमिश्नर ने बताया कि उनके द्वारा जिले में कावड़ सिविल रूट रोड पर निरीक्षण करते हुए कवर शिविर का भी निरीक्षण किया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था के भुगतान इंतजाम किए जा रहे हैं वहीं जिले में कावड़ ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली जा रही है
बाइट- अटल कुमार राय, कमिश्नर सहारनपुर
2
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 18, 2025 12:37:37Varanasi, Uttar Pradesh:
- बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन
- डिजिटल अटेंडेंस को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन
- अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन
- कर्मचारियों ऐप का सर्वर खराब होने का लगाया आरोप
- कर्मचारियों ने ऐप में तकनीकी खराबी का लगाया आरोप
- ऐप पर अटेंडेंस लगाने के बाद भी नहीं शो कर रही उपस्थिति
- तकनीकी खराबी के कारण वेतन में की जा रही कटौती
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 18, 2025 12:37:07Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
खंडेला, सीकर
जोहड़ में नहाने उतरे तीन किशोर डूबे
ग्रामीणों ने दो किशोरों को डूबने से बचाया
जोहड़ में डूबने से एक किशोर की मौत
दुल्हेपुरा पंचायत के होद ग्राम का मामला
खंडेला पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची
गणेश पुत्र सुभाष है मृतक किशोर
खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया शव
एंकर
सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के होद ग्राम के जोहड़े में तीन किशोरों के डूबने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो किशोर को डूबने से बचा लिया वहीं एक किशोर गहरे पानी में समा गया। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद गहरे पानी में डूबे किशोर को बाहर निकाल कर खंडेला के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर होद ग्राम निवासी गणेश पुत्र सुभाष है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने भी हादसे वाली जगह का जायजा लिया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही उपखंड प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली थी और आमजन से नदी नालों व बांधों से दूर रहने की अपील की थी लेकिन दूसरे ही दिन यह हादसा पेश आ गया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 18, 2025 12:37:00Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर मे भिवाड़ी एसीबी की टीम ने डीएसपी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में आज दोपहर को बड़ी कार्रवाई करते हुए बानसूर तहसील में कानूनगो महेंद्र मौर्य को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। कानूनगो पर नामांतरण खोलने के बदले रिश्वत की मांग का आरोप है।
परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय कानूनगो महेंद्र मौर्य नामांतरण संबंधी कार्य के बदले उससे 5 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर आज दोपहर को तहसील कार्यालय में कार्रवाई की और आरोपी को रिश्वत लेते ट्रैप किया है।
भिवाड़ी एसीबी डीएसपी परमेश्वर यादव ने बताया कि परिवादी कि मां के नाम नामांतरण खोलना था जिसको सरपंच ने खारिज कर दिया गया। उसके बाद एसडीएम कोर्ट से नामांतरण खोलने का निर्णय दिया गया था। जिसको लेकर परिवादी ने एसडीएम कोर्ट की कॉपी लेकर तहसील कानूनगो महेन्द्र मौर्य से मिले।
कानूनगो महेंद्र मौर्य ने परिवादी से नामांतरण खोलने को लेकर 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी गई। शिकायत के बाद एसीबी ने रिश्वत को लेकर सत्यापन करवाया जो सही पाया गया। जिसको लेकर आज एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में परिवादी से नामांतरण खोलने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कानूनगो महेंद्र मौर्य को रंगे हाथों ट्रैप किया गया है। आरोपी कानूनगो को डिटेन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट:– परमेश्वर यादव, डीएसपी एसीबी.....
0
Share
Report