Back
राहुल गांधी ने आरा में केंद्र सरकार को किया बेनकाब!
MSManish Singh
Aug 30, 2025 11:31:09
Mumbai, Maharashtra
date/-30.08.25
report/-ara bihar
anchor/-anchor/- आरा में आज राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव अपने वोटर न्याय यात्रा के दौरान एक आम सभा किया जिसमें केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।राहुल गांधी ने आते ही नारा दिया वोट चोर गद्दी छोड़ और उसके बाद केंद्र सरकार को जमकर कोसा।इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार हमारे देश के नागरिकों के साथ अन्याय करने का काम कर रही है जिसे हम होने नहीं देंगे।इस दौरान सभा के बाद रोड शो करते राहुल।गांधी को आरा के रमना मैदान के पास भाजयुमो के नेताओं ने काला झंडा भी दिखलाया जिसके बाद राहुल गांधी ने भाजयुमो के नेताओं को बुलाकर समझाया और अपनी यात्रा बढ़ा दी।वही तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार चाहे लाख प्रयास कर के सरकार बिहार में इंडी गठबंधन का ही बनेगा।वही अखिलेश यादव ने भी इस यात्रा को सफल यात्रा माना है और इसका असर भी दिखने लगा है जनता का पूरा सहयोग हमलोगों को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।इस यात्रा की भीड़ ने मानो आरा शहर को जाम सा कर दिया था।यात्रा में शामिल होने के बाद घंटों मसक्कत के बाद लोग सभा स्थल से निकल पाए।जबकि प्रशासन इस दौरान मूक दर्शक बन रहा।इस यात्रा के लिए हाथों में अपनी अपनी पार्टियों का झंडा लिए कार्यकर्ता दूर दूर से आरा के रमना मैदान पहुंचे थे।इस भीड़ ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 18:16:18Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला,,,
लोहे का लेग गार्ड, डंडा, चाकू से की गई मारपीट,,,
तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद,,,
कमलेश देवांगन, अखिलेश देवांगन, पंचराम पटेल चढ़े पुलिस के हत्थे,,,
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा वारदात टला,,,
SP विजय कुमार पांडे के निर्देशन में सख़्त कदम,,,
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,सिटी कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला,,,
4
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 30, 2025 18:16:12Danapur, Bihar:
पटना फुलवारी शरीफ जानीपुर थाना के पसही में देर रात एक भयावह घटना घटी, जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर अचानक गोली चला दी गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे। बोधगांवा पसही और फरीदपुर के लोगों ने शिवाला-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी भी की। लोग आरोप लगा रहे थे कि यह गोलीबारी नशे के कारोबार को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुई है और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।स्थानीय लोगों ने बताया कि बोधगांवा के सन्नी कुमार अपने दोस्त प्रमोद के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पसही बाजार के पास अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली प्रमोद को लगी, जबकि सन्नी किसी प्रकार बच कर बोधगांवा पहुँचा और वहां से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर की गई और इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि न केवल गोलीबारी करने वाले बल्कि नशे के कारोबार में शामिल सभी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की वही संबंध में भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज जानीपुर थानांतर्गत एक फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
घायल व्यक्ति को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया, जहां वे इलाजरत है, एवं खतरे से बाहर हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा यातायात अवरुद्ध किया गया था स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर यातायात सुचारू करा लिया गया है।
घटना की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
BYTE भानु प्रताप सिंह सिटी सपी वेस्ट
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 30, 2025 18:16:06Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के चन्दनक्यारी में आज पहुंचा वीर शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर। जिसके बाद पूरा गांव गमगीन हो गया। लोगो की भारी भीड़ वीर शाहिद जवान को देखने के लिए जुटे। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 7 अगस्त को बस खाई में गिर गई थी। 22 दिनों से चला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष। चन्दनक्यारी प्रखंड के भोजूडीह दामोदर निवासी है। 2021 में सीआरपीएफ में हुए थे शामिल। 2022 में हुई थी शादी। उनका एक वर्षीय पुत्री है। पूरे परिवार के साथ गांव के लोग भी है गमगीन।
बताते चले कि बोकारो जिला के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले उस शख्स का नाम था मिलन सिंह राजपूत।उसने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाला यह वीर सपूत केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ जुड़ कर जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित था। सेवा की वर्दी धारण करते वक्त उसने यह शपथ लिया था कि उसकी जिंदगी देश सेवा को समर्पित रहेगी और जरूरत होगी तो अपना सर्वोच्च बलिदान कर भी देश की रक्षा करेगा। और उसने अपने शपथ को पूरा किया। खाकी वर्दी पहनकर देश सेवा में गया यह वीर सपूत आया तो तिरंगा पर लपेटकर। ताबूत में बंद। लेकिन ताबूत के अंदर से जैसे वह कह रहा हो भारत माता की जय मुझे गर्व है मैं देश के काम आया। देश को मैंने अपनी कुर्बानी दी और अपने सर्वोच्च बलिदान पर जो देश की रक्षा के लिए मैंने दिया है उसे पर मुझे गुमान है। चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के भोजूडीह दामोदरपुर का रहने वाला मिलन सिंह राजपूत पर आज भोजूडीह को भी गर्व है। उसकी माटी का बेटा देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दे गया, उसके बलिदान ने इस माटी को गर्व करने का अवसर दे दिया है। चंदनकयारी की माटी के इस लाल मिलन सिंह राजपूत जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे और अपने सहयोगियों के साथ एक ऑपरेशन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी दिन की बख्तरबंद गाड़ी असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई और फिर कई लोगों की शहादत हो गई इलाज के दौरान देश के सपूत में भी अपनी शहादत दे दी। देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करके उन्होंने देश के आन बान शान पर आंच नहीं आने दी। सीआरपीएफ के इस जवान ने देश सेवा में खुद को उत्सर्ग कर जहां शहीदों की सूची में अपने को शुमार किया। वही अपने राज्य एवं गांव और परिवार का नाम भी गौरवान्वित किया है। उनकी शहादत ने साहस और बलिदान की जो इबादत लिखी है उस पर सीआरपीएफ और देश को गर्व है। आखिर एक जवान जब पारण परेड के बाद बल का हिस्सा बनता है तो ,एक शपथ लेता है ,देश की रक्षा और सुरक्षा का और जरूरत पड़ने पर अपने को बलिदान करने का संकल्प भी लेता है। मिलन सिंह ने उस शपथ को पूरा किया। देश की सुरक्षा के लिए जो त्याग किया है उससे बड़ा त्याग कुछ नहीं हो सकता। अपने देश और राज्य का नाम रोशन किया है उसकी शहादत पर उसके गांव के लोग भी गर्व कर रहे हैं और उनका सीना चौड़ा हुआ है कि उनके गांव का, उनकी मिट्टी का लाल देश की जरूरत पड़ी तो अपनी शहादत देने से पीछे नहीं हटा। परिवार के लोग अपने लाडले के शहादत पर गर्व तो महसूस कर रहे हैं , लेकिन महिलाएं गुमसुम बनी हुई है। तिरंगे में लपेटकर जब मिलन सिंह राजपूत का शव उसके गांव पहुंचा तिरंगा लिए सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए आगे आगे चल रहा था। मिटी के लाल की देश सेवा में शहादत की जानकारी के बाद से ही शहिद के घर पर लोगों के आने का सिलसिला जारी था।
सीआरपीएफ की गाड़ी पर लदकर और तिरंगे में लिपटकर जब शहीद भोजूडीह से होते हुए अपने गांव पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया भारत माता की जय का उद्घोष हुआ, सैकड़ो हाथों में तिरंगा लहराता रहा। लेकिन परिजनों ने जब पूरे सैनिक सम्मान के साथ अपने लाडले को तिरंगा में लिपटा देखा तो फिर उनका धैर्य जवाब दे गया। परिजनों की आंखें गमगीन हो गई, जिन आंखों ने खुद को रोक कर लोगों का सीना गर्व ऊंचा किया था, वे और नहीं रूक सकीं। आंखों ने आंसू की धारा को रोकने से मना कर दिया और फिर लोगों की आंखों से असुर धारा बहने लगी। माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। सीआरपीएफ के डीआईजी समेत कई वरीय अधिकारी इस सपूत की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। विभाग की ओर से मिलन सिंह को सैनय सम्मान के साथ विदाई दी गई। जांबाज को सलामी दी गई। उनका अंतिम संस्कार भोजूडीह में दामोदर नदी के तट पर किया गया।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 30, 2025 18:15:59Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/raylam
रतलाम में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। जिले के बांगरोद में तो सड़कों पर मानो नदी बहती नजर आई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई छोटा वाहन या राहगीर भी उसमें बह सकता था। वहीं, जावरा नगर में बारिश ने सबसे ज्यादा असर दिखाया।
देर शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश का पानी जावरा नगर के बाजार की दुकानों तक जा घुसा। अचानक आई इस बाढ़ जैसी स्थिति से दुकानदारों का सामान भीग गया और भारी नुकसान हो गया। लोग पानी निकालने में जुटे रहे। कुल मिलाकर, बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ाते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 30, 2025 18:15:42Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके में भाजपा पार्षद और उनके पड़ोसी के बीच एक मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया। यह घटना सत्ती मोहल्ले के एक इलाके में सुबह हुई, जब भाजपा पार्षद और एक बुजुर्ग के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला गरमा गया। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और वहां पुलिस की मौजूदगी में झगड़ा बढ़ गया। कोतवाली परिसर में दोनों के बीच जमकर लात-घुसे चले, जिससे गहमागहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन यह घटना अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गई है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 30, 2025 18:15:25Noida, Uttar Pradesh:
*गुरुओ को शिष्यो में आरपार,बाबा बागेश्वर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य की खुली चुनोती एक वीडियो बताये की उन्हें गाली दी गयीं*
- देश में इस वक्त गुरुओं को लेकर शिष्य आमने-सामने है... बाबा बागेश्वर ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया तो शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य पंडित सोहन तिवारी भड़क गए और कहा के बाबा बागेश्वर को मैं चेतावनी देता हूं कि वह एक प्रमाण दें कि शंकराचार्य ने उन्हें क्या दुनिया में किसी एक को एक भी गाली दी हो ...
- सोहन तिवारी ने कहा बाबा बागेश्वर अपने बयानों से विवाद बढ़ा रहे हैं जितने बाबा बागेश्वर को उनके गुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य प्रिय है उससे कहीं ज्यादा उन्हें अपने गुरु शंकराचार्य अभी अविमुक्तेश्वरानंद है...
(वीडियो - बाबा बागेश्वर)
(वीडियो - पंडित सोहन तिवारी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य)
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 30, 2025 18:15:14Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है क्राइम ब्रांच ने नकली इना सेनसोडायने और गोल्ड फ्लैक सिगरेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर करीब 30 लख रुपए के नकली इना सेनसोडायने और गोल्ड फ्लैक सिगरेट जप्त किए हैं इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस की टीम ने रोहिणी बवाना और माजरी कार्यालय इलाके में छापे मारे जहां से नकली प्रोडक्ट बनाने की दो फैक्ट्री मशीन और पैकेजिंग मैटेरियल बरामद किए गए यह छापेमारी 11 अगस्त को की गई थी गिरफ्तार आरोपियों में साहिबाबाद का पूनम जैन समयपुर बादली का सुरेंद्र बंसल बवाना का शिवकुमार जयपुर का मनोज गुप्ता रोहिणी का दीपक और कैलाश नगर का मनीष जैन शामिल है पुलिस का कहना है कि अगर यह प्रोडक्ट मार्केट में पहुंच जाते तो लोगों की सेहत और असली कंपनियों के बिजनेस दोनों पर असर पड़ता
बवाना के सेक्टर 3 में यह गोरख धंधा चल रहा था हालांकि पुलिस ने ऑफिस जगह को सील कर दिया है और इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को भी जप्त कर लिया है,
ज़ी मीडिया की टीम जब बवाना स्थित फैक्टरी पर पहुंची तो अभी भी वहां पर टूथपेस्ट के रैपर्स पड़े हुए थे फैक्ट्री को हालांकि सील कर दिया गया है उसकी मशीनों को भी सील कर दिया गया है
रैपर दिखाते हुए और फैक्ट्री पर सील लगाया गया इसको दिखाते हुए wt
0
Report
Surdongar, Chhattisgarh:
कोंडागांव :- कोंडागांव जिले के अंतर्गत ग्राम बनियागांव में आर डी क्लब द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तर्ज पर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई है, जिसमें 70 सदस्य सम्मिलित हुए हैं और खास बात यह है कि यह समान सभी दिल्ली से लाया गया है और संयुक्त रूप से सभी के प्रयास से टेंट को बनाया गया है..| समिति के अध्यक्ष संजय राव सचिव दिवान है..| |समिति के द्वारा किए गए प्रयास की सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं..| उक्त जानकारी ध्रुपत सेठिया ने दी..|
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 18:00:58Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
अवैध फटाखा रखने वाले पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कार्रवाई,,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व CSP कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में दबिश,,
आरोपी सागर खत्री (25) निवासी अकलतरा रोड, जांजगीर गिरफ्तार,,
आरोपी के कब्जे से दो कार्टून पटाखे बरामद,,
जब्त पटाखों की कीमत लगभग 8 हजार रुपए आंकी गई,,
आरोपी के खिलाफ धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज,,
4
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 30, 2025 18:00:27Jaipur, Rajasthan:
जयपुर- प्रीति सैनीजयपुर में शुरू हुआ तेज बारिश का दौर
आज पूरे दिन मौसम साफ रहने के बाद आई तेज बारिश
ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहावना
मौसम विभाग ने जयपुर के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अब जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
फिलहाल विभाग ने अलग–अलग जगहों पर अलर्ट किया जारी
अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर और जयपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट
वहीं 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट किया जारी
जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर,
टोंक, पाली, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर चित्तौड़गढ़,
राजसमंद, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर जिलों में येलो अलर्ट
1
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 30, 2025 18:00:19Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के वार्ड आठ में शाम करीब साढ़े सात बजे वार्डवासियों व परिजनो की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई,एक व्यक्ति छोटी बच्ची को उठाकर ले जाते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले कर सख्त कार्रवाई कि मांग कि तो वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी है
बाईट : कुलदीप शर्मा,पिता
1
Report
STSharad Tak
FollowAug 30, 2025 18:00:07Sirohi, Rajasthan:
रेवदर (सिरोही)
निम्बज में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लगी आग
आग लगने से अंदर पड़े कम्प्यूटर समेत कई उपकरण जले,
धुआँ उठता देख मौक़े पर पहुँचे दर्जनों ग्रामीण,
सूचना पर बैंक कार्मिक भी मौक़े पर पहुँचे,
रात क़रीब 9 बजे बैंक के अंदर लगी आग
4
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 17:46:56Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
शराब पीने के लिए पैसे की मांग पर मारपीट और मोबाइल तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार,,
शराब पीने के पैसों के लिए युवक पर किया था हमला,,
गिरफ्तार आरोपी – दीपक तिवारी (22) और कमलेश तिवारी (46) निवासी सेमरा,,
पुलिस के द्वारा आरोपी का नगर में निकल गया जुलूस,,,
पीड़ित रितेश कश्यप से 3500 रुपए जबरन मोबाइल से ट्रांसफर किए थे,,
आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ा, घायल भी हुआ पीड़ित,,
नवागढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा,,
12
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 30, 2025 17:46:50Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। स्वर्गीय काशीनाथ गोरे स्मृति में लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन शनिवार को सिम्स ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे और द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की। इस अवसर पर प्रांत संचालक टोप लाल वर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्व. काशीनाथ गोरे जी का जीवन समाज सहित और राष्ट्र के लिए अनुकरणीय रहा है। वे एक आदर्श संघ सेवक, आदर्श पुत्र और श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। एफसीआई में कार्यरत रहते हुए भी वे संगठन और समाज सेवा के कार्यों के लिए निरंतर समर्पित रहे। उनके त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण आज भी उनके सहकर्मी करते हैं।स्मारिका विमोचन अवसर पर सभी अतिथियों ने स्व. गोरे को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन मूल्यों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
एंबिएंस–मोहन भागवत सरसंघचालक आरएसएस
एंबिएंस-डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़
6
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 17:46:43Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
दहेज की मांग पर पत्नी से मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार,,,
आरोपी सुशील केंवट (22) ग्राम चंगोरी निवासी,,,
शादी में दहेज न मिलने पर करता था गाली-गलौच और मारपीट,,,
विवाद में पत्नी को जलाकर गंभीर चोटें पहुंचाई,,,
अपराध क्रमांक 413/25, कई धाराओं में मामला दर्ज,,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर कार्रवाई,,,
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,,
थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,,,
3
Report