Back
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा: क्या बिहार का भविष्य खतरे में है?
SKSunny Kumar
Aug 17, 2025 07:00:41
Patna, Bihar
Patna
राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के सभी दल शामिल हो रहे हैं भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी इस यात्रा में शामिल है.... उन्होंने कहा कि
आज से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है पूरे बिहार में यात्रा चलेगी अगस्त का महीना है और आजादी का महीना है... संविधान से राज्य के हर नागरिक को वोट डालने का अधिकार मिला है और यह अधिकार खतरे में है.... 65 लाख लोगों को वोट डालने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है हमने देखा है जिंदा नौजवानों को मृत्यु घोषित किया गया है...
35 लाख बिहार के मजदूर जो बिहार के बाहर काम करते हैं उनको बाहरी घोषित कर दिया गया है.... हमें जो अधिकार मिला है उसकी रक्षा करनी होगी संविधान की रक्षा करनी होगी... इस यात्रा के जरिए संदेश को पूरे बिहार तक ले जाएंगे....
Byte : दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव भाकपा माले...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी थाना इलाके में छोटा हाथी वाहन में बाईकों को भर कर ले जा रहे वाहन चालक और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से स्थानीय लोगों के पूछतांछ करने पर वाहन चालक शख्स और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के बाईकों समेत वाहन छोड़कर भाग जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है , स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन बाईकों से लदे छोटा हाथी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है , वाहन में लदी वाइको के चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है ।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 17, 2025 15:32:43Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री रामजीवन प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।मेले में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ मेले में पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गीत और कथा-वाचन शामिल थे।स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तंबू, जलपान और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।धार्मिक भक्ति और उल्लास के बीच आयोजित इस मेले ने मंझौल क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मेले में विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग पूरी श्रद्धा और आनंद के साथ जन्माष्टमी का पर्व मना सकें।
बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 17, 2025 15:32:33Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-11 रोड नंबर-4 निवासी कृष्णा महतो का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मामले का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चाचा निकला. 16 अगस्त की रात गोताखोरों की मदद से पुलिस ने हुरलुंग ब्रिज के नीचे से कृष्णा महतो का शव बरामद किया. शव के हाथ- पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ हो गया कि यह सुनियोजित हत्या है. परिजनों ने आशंका जताई है कि कृष्णा महतो का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था. इसी विवाद के चलते चाची दो माह पूर्व अपने मायके राजनगर चली गई थी. लेकिन कृष्णा लगातार उसकी तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण 12 अगस्त की रात बिरसानगर गणेश मंदिर के पास से उसका अपहरण कर लिया गया.
15 अगस्त को कृष्णा की बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई. इसके बाद बड़े भाई प्रकाश महतो ने बिरसानगर थाना में राजेश महतो (कृष्णा का चाचा, निवासी बिरसानगर गणेश मंदिर के पास) और मुकेश मुर्मू (निवासी जोन नंबर-9) के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बाईट : प्रकाश महतो (भाई)
बाईट :सुरेश मुर्मू ( जादूगोड़ा पुलिस )
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 17, 2025 15:32:16Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कढैर चौरा के मौजा जसवंतपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गन्ने के खेत में गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद हुए। यह खेत गांव निवासी साधु पुत्र फूलचंद का बताया गया है। जानकारी के अनुसार तस्करों ने बीती रात खेत में घुसकर गोवंशीय पशु का बेरहमी से वध किया और मांस लेकर मौके से फरार हो गए। आज ग्रामीणों ने खेत में अवशेष देखे तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी पर भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी रामसेवक वर्मा व धनंजय मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रतिक दहिया और कोतवाल सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खेत का निरीक्षण कर अवशेष कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है। प्रतीक दहिया का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाइट-प्रतीक दहिया/सीओ पूरनपुर
0
Report
ABATISH BHOIR
FollowAug 17, 2025 15:32:10Kalyan, Maharashtra:
कल्याण मध्ये गणरायाचे आगमन...
ढोल ताशाच्या गजरात बाप्पाचे आगमन..
आगमनासाठी मोठी तरुणाई नाचत गाजत बाप्पाचे स्वागत
कल्याण मध्ये गणरायाच्या आगमनाची लगबग सुरु आहे गणपती बाप्पा 27 तारखेला सर्वत्र घरोघरी येणार असते तरी कल्याण मधील श्री गणेश प्रेमी मित्र मंडळ साठेवाडा या गणरायाचे जल्लोषात स्वागत साठे वाड्याचा गणपती मंडळाचे 45 वा वर्ष असून पारंपारिक वाद्य वाजवत 20 फुटाची गणरायाची उभी मूर्ती आणली आहे गणरायाच्या आगमनाला गणेश प्रेम मित्र मंडळ मोठ्या उत्साहात पावसात तरुणाई नाचत गाजत या गणरायाचे आगमन होत आहे.
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 17, 2025 15:31:53Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
1708ZRJ_JPR_MANDI_R
जोधपुर-- -जोधपुर के मंडोर मंडी में व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी लगातार जारी रही। व्यापारियों ने बताया कि उन पर पॉइंट 50 पैसे प्रति सैकड़ा यूजर चार्ज लगाया गया है जो गलत है व्यापारियों ने बताया कि इसको लेकर ना तो व्यापारियों से बात की गई और ना ही उनकी राय जानी गई। व्यापारियों ने कहा कि पहले से मंडी पर कृषि कल्याण टैक्स एवं अन्य टैक्स लगा रखे है लेकिन अब यूजर चार्ज लगाकर मंडियों को समाप्त करने की योजना बना दी है। प्रदेश की 247 मंडियों में व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो रहा है।
जोधपुर कृषि मंडी व्यापार संघ के सचिव धर्मेंद्र भंडारी ने बताया कि जोधपुर कृषि मंडी में व्यापारियों दलालो ट्रांसपोर्ट सहित तमाम लोगों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी और जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती तब तक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे व्यापारियों में नाराजगी है क्योंकि सरकार ने पॉइंट 50 पैसा प्रतिशत चार्ज लगाया है जो गलत है इससे महंगाई बढ़ेगी।
बाइट धर्मेंद्र भंडारी सचिव मंडोर कृषि मंडी व्यापार संघ
बाइट चम्पालाल धारीवाल अध्यक्ष खाद्य व्यापार संघ
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 17, 2025 15:31:38Washim, Maharashtra:
वाशिम :
File:1708ZT_WSM_HEAVY_RAIN_16AUGUST
रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम
अँकर : वाशिम जिल्ह्यात सलग तिसऱ्या दिवशी मुसळधार पावसाचा जोर कायम असून जनजीवन विस्कळीत झाले आहे.मालेगाव तालुक्यात आज सायंकाळी ढगफुटीसदृश्य पाऊस झाला.त्यामुळे नद्या-नाले तुडुंब भरले असून शेतजमिनी पाण्याखाली गेल्या आहेत.यामुळे उभी पिके मोठ्या प्रमाणावर नुकसानग्रस्त झाली आहेत.मेडशी गावात पावसाचे पाणी रस्ते,गल्ल्या आणि घरांमध्ये शिरले असून गाव तालाबाचे स्वरूप धारण झाले आहे.नागरिकांना घराबाहेर पडणे कठीण झाले आहे.पाण्यामुळे घरातील संसारोपयोगी साहित्य भिजून नुकसान झाले आहे.
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 17, 2025 15:30:38Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
________________________________
___
Anchor:::राजस्थान के प्रवासी समुदाय को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को पुणे में राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। शहरी विकास एवं आवासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रवासी राजस्थानी संवाद समारोह में चैप्टर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर पुणे चैप्टर की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया और मंगल चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्यमंत्री खर्रा ने प्रवासी राजस्थानियों से मातृभूमि से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय है जब वे अपने अनुभव, निवेश और वैश्विक नेटवर्क को राजस्थान की प्रगति में साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेश, व्यापार और सामाजिक क्षेत्रों में प्रवासियों को हर संभव सहयोग देगी। राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने फाउंडेशन की गतिविधियों और प्रवासियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के अनुसार 10 दिसंबर को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। पाली सांसद पी.पी. चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर पुणे चैप्टर की टीम को बधाई दी। वहीं दुबई चैप्टर के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ विशेष रूप से पुणे पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पुणे चैप्टर के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रवासी समुदाय से निवेश, सहयोग और विकास की दिशा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 17, 2025 15:30:11Jaipur, Rajasthan:
आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करवाए गए पटवारी का एग्जाम में 88.88 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही... 3 हजार 705 पदों पर निकली भर्ती के लिए 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए। यह आकड़ा बताता है की कितने बेरोजगारी हुआ अपने आप को इस परीक्षा में सफलता का इंतजार कर रहे हैं,,, क्योंकि ये सिर्फ एक एग्जाम नहीं था। यह लाखों युवाओं के सपनों और उनके माता-पिता की उम्मीदों का इम्तिहान था। जब पटवारी भर्ती परीक्षा की दूसरी और अंतिम पारी खत्म हुई तो अभ्यर्थियों के चेहरे पर राहत और बेचैनी दोनों साफ दिखाई दे रही थी। एक तरफ परीक्षा खत्म होने का सुकून था, तो दूसरी तरफ परिणाम की अनिश्चितता,,, अभ्यर्थियों से बात की हमारे संवाददाता प्रीति सैनी ने
slug
1708ZRJ_JPR_EXAM_WT_R
0
Report

Khandwa, Madhya Pradesh:
ANCHOR- देश के द्वादाश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में इंजीनियर युवक रामकृष्ण नर्मदा नदी की तेज धार में बह गया। युवक की सगाई होने के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन पूजन करने के लिए आया हुआ था। दर्शन पूजन से पहले युवक अपने परिवार के साथ नागर घाट पर स्नान कर रहा था।
1
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 17, 2025 15:19:01Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद में एक हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देश पर अजीत सिह बडसरा उ.नि. थानाधिकारी उद्योग नगर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया.
आरोपी राजेंद्र शर्मा का अपने मामा के साथ, बख्तल पर प्रोपर्टी के बेचान में दलाली को लेकर विवाद था. जिसमें आरोपी के साथ मामा ने बाउसर की मदद से तहसील कार्यालय अलवर में मारपीट की. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बख्तल चौकी पर स्कूटी सवार मामा के लडके व दामाद के भाई को गाडी से टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार कृष्ण की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जितेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात करके वाहन को लेकर फरार हो गया. जिसमें प्रकरण दर्ज कर जांच की गई. घटना के बाद से आरोपी गाडी समेत फरार हो गया था. तथा पुराना अपराधी रिकॉर्ड होने के कारण पुलिस से बचाव के सभी उपाय अपना रहा था. जिसे तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन की मदद् से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया. जहां आरोपी अपने आप को एयर पोर्ट ऑथोरिटीज का कर्मचारी बताकर फरारी काट रहा था. आरोपी की पत्नी जोधपुर में पुलिस ट्रेनिंग सैन्टर में कानि. की ट्रेनिग कर रही है. पुलिस ने राजेश शर्मा पुत्र प्रकाश चन्द शर्मा ,निवासी मूंडिया थाना नगर जिला डीग, हाल निवासी गुर्जर कॉलोनी बख्तल की चौकी थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ सांगानेर, महेश नगर, बजाज नगर जयपुर में कई मामले दर्ज है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है.
7
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 17, 2025 15:18:52Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे। बीजेपी कार्यालय में उनका गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम व जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा के नेतत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद राठौड़ ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया।
प्रेस वार्ता के दौरान मदन राठौड़ ने बिहार वोट मामले पर कहा कि कांग्रेस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाये। अब कट गए तो, उन्हें निराशा हो रही है।
वोट की चोरी तो इस देश मे सोनिया गांधी ने की। सोनिया गांधी का नाम 1980 में भारत की मतदाता सूची में जुड़ गया और वह 1983 में भारत की नागरिक बनी। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखती कि वोट चोरी किसने की है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने वोट चोरी के मामले पर कहा कि कांग्रेस राज्यसभा और लोकसभा को चलने नहीं दे रही है। मतदाता पुनरीक्षण हर साल होता है। बालिग होने पर युवाओं का नाम जोड़ा जाता है। जो दूनिया से चला गया उसका नाम काटा जाता है। किसी व्यक्ति ने एक जगह से दूसरी जगह नाम लिखवाया तो, पहली वाली जगह से उसका नाम काटा जाता है। यह प्रावधान है तो, उसमें किसे दिक्कत है। जब जांच होगी तो, पाया जायेगा की वह इस देश का नागरिक ही नहीं है तो, इस पर आपत्ति क्यों है।
इस देश पर कौन शासन करेगा इसका निर्णय करने का अधिकार देश के नागरिक को है। इसका निर्णय करना रोहिंग्या या बांग्लादेशी को नहीं हो सकता। जिन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का नाम जुड़वा दिया उन्हें तो, निराशा होगी। आज चुनाव आयोग ने भी स्पष्ठ कर कहा कि इस तरह का आरोप लगाकर हमारी निष्पक्ष संस्था को उस पर प्रश्न चिन्ह लगाकर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करता है तो, दुनिया की नज़रों में भारत का लोकतंत्र शर्मसार होता है। जो लोग दुश्मन की भाषा बोलते हैं वह इस देश का नागरिक नहीं हो सकता। इसलिए हमने घर-घर तिरंगा लगाया। राष्ट्रभक्ति को जगाने के लिए अभियान चलाया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकारिणी को लेकर कहा कि राजस्थान या भरतपुर की कार्यकारिणी एक प्रक्रिया है। उसकी समिति बनती है। फिर मंडल की इकाई बनती है फिर मंडल की समिति बनती है। उसके बाद जिलाध्यक्ष बनता है फिर जिले की समिति बनती है। वह तीन-तीन नाम भेजते हैं उसके बाद लिस्ट आई है। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश की समिति सुझाव देती है। इसी तरह से प्रदेश की समिति को नाम भेजती है उसको लेकर राष्ट्र नेतृत्व अपनी सहमति देता है। हमारे यहां सामूहिक निर्णय होता है। हमारे यहां सभी काम व्यवस्थित तरीके से करते हैं।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना त्यागपत्र दिया है। वह इतने बड़े पद पर हैं वह कभी गलत नहीं कहेंगे। जिस दिन उन्होंने त्यागपत्र दिया मैं सदन में मौजूद था। वह सदन चला रहे थे कांग्रेस आक्रामक थी। उन्होंने कांग्रेस को शांत करने का प्रयास किया। जिसके बाद उन्होंने 15 मिनट के लिए सदन स्थगित किया। फिर वह चेंबर में चले गए। उसके बाद उपसभापति आये। उप राष्ट्रपति नहीं आये। इसके अलावा सतपाल मलिक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व को जो सम्मान दिया जाना चाहिए उन्हें वह सम्मान दिया गया।
बाईट-- मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान
फीड टीवीयू 80 सर्वर 141 नोयडा
6
Report
VPVinay Pant
FollowAug 17, 2025 15:18:47Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ताला–चाबी बनाने का झांसा देकर घरों में घुस सोने–चांदी के जेवर और नगदी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1000 किलोमीटर की दूरी तक गिरोह का पीछा कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।
वीओ 1– श्याम नगर थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि 21 जुलाई को सावित्री कॉलोनी देवी नगर निवासी दिव्या ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी माताजी भंवर कवर घर पर अकेली थी तभी ताला–चाबी बनाने वाले दो व्यक्ति घर में घुस आए। जिन्होंने अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर 10 तोला सोने के जेवरात, 50 हजार रुपए नगद और चांदी के जेवर चुरा लिए। साथ ही अलमारी को लॉक करके अगले दिन आकर दूसरी चाबी से लॉक खोलने की बात कह कर वहां से चले गए। अगले दिन जब दूसरे व्यक्ति को बुलाकर अलमारी का लॉक खोला गया तो उसमें रखे तमाम जेवर और नगदी चोरी मिले। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और परंपरागत पुलिसिंग व टेक्निकल पुलिसिंग के जरिए आरोपियों का 1000 किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद इंदौर से नानक सिंह पटवा उर्फ अन्ना और सतपाल सिंह उर्फ जसपाल उर्फ जस्सू को डिटेन कर जयपुर लाया गया।
बाइट– दलबीर सिंह फौजदार, थानाधिकारी– श्याम नगर
वीओ 2– जयपुर लाने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों से 16 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं। शेष आभूषण उन्होंने अपने एक अन्य साथी को देना और उसके द्वारा आगे बेचना बताया है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। गिरफ्त में आए आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। वहीं पुलिस के द्वारा आमजन से अपील भी की गई है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में न घुसने दें और ताला–चाबी बनाने का झांसा दे या अन्य तरह का झांसा देकर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से सावधान रहें।
बाइट– दलबीर सिंह फौजदार, थानाधिकारी– श्याम नगर
फाइनल वीओ– फिलहाल पुलिस दबोचे गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। वही चोरी का सामान खरीदने वाले लोगों की जानकारी जुटा उनके खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 17, 2025 15:18:38Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- बिजली की लाइन ठीक करते समय मजदूर झुलसा, अस्पताल में मजदूर ज़िन्दगी ओर मौत के बीच जुझ रहा है। ग्रामीणों ने दिया धरना
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के भुमा बड़ा गांव में बिजली की लाइन करते समय करंट लगने से झुलसा मजदूर जयपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहा है। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों व सर्वसमाज के लोगों ने ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय एन एच 52 पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट से झुलसे रामदेव के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएं। ओर दोषियों पर कार्रवाई की जाएं। हालांकि ग्रामीणों व बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जंतु जिला गांव निवासी 35 वर्षीय रामदेव जो बिजली विभाग की एफ पार्टी नमक ठेका कंपनी में लाइनमैन का काम करता है। 11 हजार वोल्टेज की लाइन का मेंटेनेंस कर रहा था इसी दौरान अचानक करंट लगने से जुलूस गया जिससे सीकर अस्पताल में लगाया गया जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया।
7
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 17, 2025 15:18:31Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दो शराब तस्कर गिरफ्तार
-प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर अंग्रेजी शराब
- बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे 1 लाख कीमत की शराब
एंकर-कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी राजन कुमार बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है ।दूसरा आरोपी अंशू कुमार खगरिया जिले का रहने वाला है। दोनों के पास से 204 बोतल ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बरामद की गई है। कुल 37 लीटर अंग्रेजी शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
आरोपी शराब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
5
Report