Back
राहुल गांधी का चुनाव चोरी पर चौंकाने वाला बयान! जानें क्या कहा?
RGRupesh Gupta
Aug 08, 2025 11:47:19
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में चुनाव चोरी को लेकर राहुल गांधी का बयान
मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
राहुल गांधी ने चुनाव में गड़बड़ी का खुलासा किया है
यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है: दीपक बैज
छत्तीसगढ़ में किसी ने सोचा नहीं था ऐसा परिणाम आया
हर कोई चुनाव के बाद रिजल्ट से चकित हो गया: दीपक बैज
हम इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने जाएंगे
दिल्ली के दौरे से लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज
दिल्ली में मुलाकात को लेकर दीपक बैज का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट से मुलाकात हुई
संगठन सृजन अभियान और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई
संगठन सृजन को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर विचार हुआ
पहले चरण में बूथ, मंडल और सेक्टर में नियुक्तियां हो रही है
अगले चरण में ब्लॉक, जिला प्रदेश स्तर पर नियुक्तियां होंगी
दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowAug 08, 2025 14:31:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर विशिष्ट न्यायाधीश SC/ST कोर्ट, अनीता सिंदल ने बानसूर थाना क्षेत्र में 11 वर्ष पुराने दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.
विशेष लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाना ने बताया कि 18 दिसंबर 2014 को मृतक महेन्द्र गुर्जर के भाई रामस्वरूप ने FIR दर्ज कराई थी. कि उसका भाई महेन्द्र और महेश किसी कार्यक्रम से मोटरसाइकिल से खोहरी से इंद्राणा जा रहे थे. जैसे ही वे चासी का वाला तिराहे पर पहुंचे. आरोपियों सेडाराम, महेश उर्फ मुरेश और अनिल सिंह ने पूर्व योजना के तहत घात लगाकर दोनों पर लाठी, फरसी और माउजर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत के चलते सबसे पहले अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. उसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह चिकित्सालय (एसएमएस) में भर्ती कराया .जहां गंभीर चोटों के कारण दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. कोर्ट ने इसे नृशंस और जघन्य हत्या मानते हुए तीनों को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
बाइट___योगेन्द्र सिंह खटाना ,विशिष्ट लोक अभियोजक
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 08, 2025 14:31:33Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
नेशनल हाईवे 21 पर सड़क हादसा
ट्रेलर व कार में भिड़ंत
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
आधा दर्जन लोग हुए घायल
पुलिस घायलों को निकालने में जुटी
लोगों की भीड़ हुई जमा तीन घायल
घायलों को भेजा जा रहा जिला अस्पताल,
सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई के पास की घटना
दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में न 21 पर कैलाई गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो युवती सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बमुश्किल कार से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक और युवती के शवों को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस की माने तो कार सवार लोग जयपुर से अपने गांव टोडाभीम क्षेत्र में स्थित भजेड़ा जा रहे थे उस दौरान ट्रॉले का पीछे का हिस्सा निकलकर हाईवे पर रह गया और आगे का हिस्सा रोड क्रॉस कर दूसरी तरफ आ गया और कार से भीड़ गया हादसे के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी थम गया पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर दूर किया और यातायात को सुचारू करवाया साथ ही हादसे को लेकर भी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने हादसे की सूचना जब मृतक के परिजनों को दी तो वहां भी रो-रोकर कोहराम मच गया ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 08, 2025 14:31:25Kota, Rajasthan:
KOTA
चंबल नदी की डाउनस्ट्रीम में दो बच्चों के डूबने से जुड़ी खबर,
नगर निगम के गोताखोरों ने सफलतापूर्वक दोनों शवों को किया बरामद,
नदी किनारे पर नहाने गये दोनों बालक,15 व 16 वर्षीय दोनों बालको का नाम अली,
इसी दौरान एक फिसला, दूसरा बचाने के चक्कर में डूबा,
35 फीट अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग गोताखोर गौरीशंकर एवं जितेंद्र सालवी ने निकाले बच्चों के शव
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 08, 2025 14:31:16Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राखी के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा में निर्भया स्क्वाड और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों में विशेष एहतियात बरतने और मनचलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को फील्ड में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बाइट– डॉ.रामेश्वर सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर– जयपुर
नोट– फीड TVU से भेजी गई है।
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 08, 2025 14:31:11Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
पर्यटक स्थल माउंट आबू में बेखौफ हुए बदमाश
मिनी नक्की लेक पर दिनदहाड़े हुई वारदात
पर्यटक की कार का कांच तोड़कर बैग किया पार, बदमाशों ने मौके से रफूचक्कर होकर दिया पुलिस को चकमा
सूचना मिलते ही देलवाड़ा चौकी प्रभारी दलपत सिंह व महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे मौके पर
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जुटाई जा रही घटना से जुड़ी जानकारी
पर्यटक स्थल पर बढ़ती चोरी की घटनाओ से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowAug 08, 2025 14:31:000
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 08, 2025 14:30:52Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - PWD कर्मचारी के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा टूल, PWD कर्मचारियों के प्रदेश भर में शुरू किया धरना
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 08/08/2025
एंकर - मैनपुरी में दबंग ठेकेदार द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर क्लर्क के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है, आरोपी ठेकेदार संतोष यादव की गिरफ़्तारी न किये जाने के विरोध में धरना शुरू कर दिया है, PWD कर्मचारियों का आरोप है कि अधिशाषी अभियंता धनुषधारी की शह पर ठेकेदार द्वारा क्लर्क के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। PWD कर्मचारियों ने 3 मांगो को लेकर धरना शुरू किया है, कर्मचारियों की मांग है कि आरोपी ठेकेदार संतोष यादव की गिरफ़्तारी की जाए वहीं ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ अधिशादी अभियंता धनुषधारी का अंतर्जनपदीय तवादला किया जाए। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना शुरू कर दिया तो वहीं जल्द से जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
बाईट 1 - बबलू, पीड़ित क्लर्क PWD
बाईट 2 - कुलदीप सिंह, महामंत्री, कर्मचारी एसोसिएशन
बाईट 3 - बीके चौधरी, अधीक्षण अभियंता, मैनपुरी
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 08, 2025 14:30:43Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी
PLACE - ललितपुर
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में होम लोन के नाम पर बजाज फाइनेंस कंपनी से करोड़ो रूपये का लोन पास करवाकर धोखाधड़ी करने का खुलासा करते हुये दो पुलिस टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है ।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मियों और उनके अन्य सहयोगियों ने मिलकर आम लोगों के कूटरचित डॉक्यूमेंट का उपयोग करते हुये फाइनेंस कंपनी से करोड़ो रूपये का लोन ले लिया गया । जिस लोन के पैसे को इनके द्वारा ग्राहकों के ऑनलाइन बैंक एकाउंट खुलवाकर उस पैसे को निकालकर धोखाधड़ी की गई । इस पूरे गिरोह के द्वारा पहले कुछ लोगों को लोन दिलाया भी गया लेकिन बाद में लोगों के डॉक्युमेंट्स और अन्य होम डिटेल्स लेकर फाइनेंस कंपनी से लोन पास करवाया गया और उस पैसे की धोखाधड़ी कर हड़प लिया । इसकी जानकारी तब हुई जब फाईनेंस कंपनी के जांच टीम ने उन लोगों से संपर्क किया जिनके नाम पर लोन पास किया गया था ,जिन्होंने बताया कि कम्पनी के लोगों ने उनके दस्तावेज तो लिये थे लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला । जब कम्पनी ने इसकी जांच कर पुलिस में शिकायत की तो पूरे धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा हो गया । फिकहाल अब तक 1 करोड़ 71 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है अन्य की भी जांच हो रही है जिसकी वजह से यह पैसा और भी बढ़ सकता है । पुलिस टीम ने अभी महेंद्र बरार निवासी ललितपुर नेहरूनगर और नवनीत निवासी उरई को गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेज दिया गया वही आगे जांच की जा रही है ।
Byte - मोहम्म्द मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 08, 2025 14:30:35Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में नगर पालिका ने सरकारी नालों पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की है
CLOSE PTC- नगर पालिका ने अतिक्रमण को लेकर सख्त चेतावनी दी है कि अगर दोबारा कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 08, 2025 14:30:25Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- सपा जिलाध्यक्ष,भतीजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा सहित 12 आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई सजा, सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा सरफराज हुसैन उर्फ सोनू समेत पांच आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 2 साल की सजा लगाया 11000 रुपए का जुर्माना,
वहीं दूसरे प्रथम पक्ष के सात आरोपियों को भी न्यायालय ने सुनाई 7 साल की सजा,7 आरोपियों पर न्यायालय ने लगाया 64250 रुपए का जुर्माना,11 साल बाद आया सितंबर 2014 में हुए बलवा और मारपीट मामले में फैसला, न्यायाधीश व पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार तृतीय सुनाया गया फैसला, सितंबर 2014 में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई थी मारपीट और बलवा।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 08, 2025 14:30:11Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने गृह नगर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की बहनों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदा वाटिका से हुई यहां उन्होंने बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और उन पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद वे शिवांजलि गार्डन गए, जहां बहनों ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालिदास अकादमी में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 4.5 करोड़ बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कई काम हो रहे हैं। उन्होंने रायसेन से उज्जैन तक के अपने दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि परसों मध्य प्रदेश में रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन होने वाला है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यहां मेट्रो कोच और वंदे भारत मेट्रो के कोच भी बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान का भी ज़िक्र किया और इसे सैनिकों को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है। यह अभियान हमारी सेनाओं के पराक्रम और साहस को समर्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
बाइट - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
0
Report
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
विकास खण्ड बहादुरपुर के कलवारी-बस्ती मार्ग पर स्थित एक्सड़ा चौराहे के पास गड़ही के जमीन मे बने तीन मकानों को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया।यह कार्यवाही एक व्यक्ति द्वारा बेदखली के मुकदमे के बाद की गई। जिसमे आरोप लगाया था कि ये मकान सरकारी भूमि के गाटा संख्या 373,374 गडही को कब्जा कर अवैध रूप से बनाया गया था।
यह कार्यवाही राजस्व विभाग व नगर पुलिस की मौजूदगी मे नायब तहसीलदार स्वाती सिंह की मौजूदगी में की गई। बताया जा रहा है कि पूर्व मे भी एक दो मंजिला मकान जो रईश अहमद का था ध्वस्त किया जा चुका है।
सड़क के पूरब तरफ गड़ही में कई अवैध मकान बने हुए हैं, जो प्रशासन के निशाने पर थे।
2
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 08, 2025 14:18:45Munger, Bihar:
धरहरा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में युवक की मौत। अब तक पहचान नहीं सकी
13334 पटना-दुमका डाउन एक्सप्रेस शुक्रवार को लगभग 11:50 बजे धरहरा रेलवे स्टेशन क्रॉस कर रही थी, तभी एक लगभग 25 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक का शव कटकर अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हाफ पैंट और चेकदार हाफ शर्ट पहना हुआ था।
सब इंस्पेक्टर जे.आर. मीना ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
7
Report
RZRajnish zee
FollowAug 08, 2025 14:18:28Sitamarhi, Bihar:
रजनीश
सीतामढ़ी
Anchor सीतामढ़ी का पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के तौर पर जाना जाता है,जानकी के रूप में माता सीता एक कलश में राजा जनक को मिले इसकी कहानी बेहद रहस्य और रोमांच वाला है.. करोड़ों हिन्दुओं की आस्था वाला यह पवित्र स्थल अपने आप में बेहद धार्मिक मान्यता और मिथिलांचल की समृद्ध दैवीय शक्ति से परिपूर्ण क्षेत्र की कहानी है जो भगवान राम से आगे चलकर जुड़ जाती है और सियाराम के रूप में अपने भक्तों और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद से अभिसिंचित करती है,आज के रहस्य रोमांच में देखते हैं सीतामढ़ी के पुनौरा धाम से मां जानकी के प्रदुर्भाव की कहानी
वी/ओ 1 मिथिलांचल का क्षेत्र अपने समृद्ध परम्परा,खान पान,कला पूजा पाठ और इसके अलौकिक पद्धति के लिए जाना जाता है..धार्मिक महत्व भी ऐसा कि इस क्षेत्र को भगवान राम का ससुराल होने का गौरव प्राप्त है.. मिथिलांचल के राजा जनक जो जनकपुर धाम के रूप में आज के नेपाल का हिस्सा है और सीता मां के जनकपुर से संबद्ध होने की बात लोग जानते हैं लेकिन सीता मां का प्रदुर्भाव सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में हुआ था और इसको लेकर बेहद रोचक कहानी है ... तब के राजा जनक के साम्राज्य में भयानक अकाल पड़ा और बारह वर्ष तक अकाल की स्थिति रही . वर्षा न होने की वजह से पूरा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और राज्य में त्राहिमाम की स्थिति थी.. ऋषि मुनियों के सलाह और प्रजा के सुझाव से कहा गया कि राजा जनक पुनराधाम स्थित गांव मे हल चलाएंगे तब बारिश होगी .. इस बात को लेकर राजा जनक खुद हल लेकर इस पावन गांव के पुनराधाम में यज्ञ हवन के बाद हल चलाने लगे ..थोड़े ही समय के बाद राजा जनक का हल वस्तु विशेष से टकराई और इसमें एक कलश की प्राप्ति हुई जिसमें शिशु सीता का प्रदर्भाव हुआ ..तब इसे जानकी के तौर पर माना गया ..
वॉक थ्रू
बाइट 1 ब्रजमोहन दास, महंत विश्वामित्र आश्रम
वी/ओ 2 अभी जो सरोवर है यहां तब खेत था और मां जानकी के प्रकट होने पर ग्रामीणों के बीच इसकी आस्था ऐसी फैली कि सभी यहां से एक चुटकी पवित्र मिट्टी अपने साथ ले जाने लगे और यह खेत एक तलब में परिणत हो गया..
बाइट 2 डॉ उमेश कुमार राज,स्थानीय विशेषज्ञ
बाइट 3 साकेत बिहारी सिंह,स्थानीय श्रद्धालु
वी/ओ 3 हलेश्वर यज्ञ के बाद खेत में राजा जनक द्वारा हल जोतने के क्रम में मां जानकी प्रकट हुई बारिश होने से अकल दूर हुआ .. बारिश इतनी ज्यादा थी कि राजा जनक जहां कैंप लगाकर रुके थे वहीं रुकना पड़ा और छह दिन के बाद मा जानकी का छठी संस्कार भी यही हुआ .. पुनौरा धाम से तीन किलोमीटर दूर अभी के सीतामढ़ी शहर में जानकी मंदिर अवस्थित है जहां मां जानकी का नामकरण सीता हुआ ..पुनौरा धाम के पुजारी सुरेश दास बताते है कि सीता नामकरण में भी देवताओं की उपस्थिति थी
बाइट 4 सुरेश दास,पुजारी पुनौरा धाम मंदिर
वॉक थ्रू मंदिर परिसर से
वी/ओ 4 बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर नंदन बताते हैं कि सीता प्राकट्य की कथा अद्भुत और अलौकिक है जो शास्त्रों में भी वर्णित है
बाइट 4 प्रो रणवीर नंदन अध्यक्ष बिहार राज्य धार्मिक न्यास
वी/ओ 5 कालांतर में यहां माता सीता का मंदिर बना और श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ यहां पूजा पाठ करने लगे .. इस मंदिर में सीता राम की दो जोड़ी प्रतिमा के साथ एक ओर लक्ष्मण और उर्मिला दूसरी ओर भरत और मांडवी की प्रतिमा स्थापित है, नीचे में शालिग्राम और हनुमान भी विराजन हैं.. पुनौरा धाम के मुख्य पुजारी महंत कौशल किशोर दास यहां की महिमा का अलौकिक वर्णन करते हैं और कहते हैं कि इतना आनंद की अनुभूति हैंयहां इससे बढ़कर कुछ भी नहीं
बाइट 5 कौशल किशोर दास,मुख्य पुजारी पुनौरा धाम
वी/ओ 6 मान्यता है कि इस मंदिर में कुछ भी अभीष्ट फल की कामना हो वह पूरी होती है.. मंदिर में पूजा और सरोवर में स्नान के बाद सभी कामनपुरी होने को लेकर दूर दूर से श्रद्धालु यहनाते हैं
बाइट 6 संजय शर्मा,स्थानीय पुजारी
वी/ओ 7 इस मंदिर के महंत की समाधि स्थल सरोवर तट पर बनी है ..सरोवर में स्नान और मंदिर में कामना के बाद छह समाधि के ध्यान लगाने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है
वॉक थ्रू
रजनीश,जी मीडिया,सीतामढ़ी
4
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 08, 2025 14:18:03Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा। नगर निगम की फर्जी रसीद से अबैध वसूली मामले में एक युवक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के ठेकेदार ने रेल्वे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध हालात में मौजूद युवक को पकड़ा। युवक की पहचान दुर्गेश सोनी के रूप में हुई है।
ठेकेदार का आरोप है कि आरोपी नगर निगम की फर्जी रसीद बनाकर वसूली कर रहा था। मौके पर पकड़े जाने के बाद उसे सीधे सिविल लाइन थाने ले जाया गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में रसीद के फर्जी होने की जांच की जा रही है। पूरे मामले की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - राजकुमार तिवारी, प्रभारी सिविल लाइन रीवा....
5
Report