Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली: पत्नी ने भांजे संग भागकर पति को किया परेशान!

SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 26, 2025 15:03:16
Raebareli, Uttar Pradesh
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली से यहां अपने गांव में निर्माणाधीन घर की छत डलवाने निकली सात बच्चों की मां सीमेंट बालू सरिया के लिए दिये गए तीन लाख रुपये लेकर 15 वर्ष छोटे भांजे संग फरार हो गई है। परेशान पति ने सात बच्चों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव का है। यहां का रहने वाला राजकुमार दिल्ली के एक फार्म हाउस में माली का काम करता हैं। उसकी पत्नी और सात बच्चे भी उसी के साथ दिल्ली में रहते हैं। राजकुमार की पत्नी यहां गांव का मकान बनवाने बीच बीच आया करती थी। इसी बीच गांव आने जाने के दौरान बाराबंकी के हैदरगढ़ में ब्याही पति की बहन का बेटा उदयराज आता जाता रहता था। उसी दौरान राजकुमार की पैतीस वर्षीय पत्नी लालती को अपनी सगी नन्द के 15 वर्षीय छोटे बेटे से प्यार हो गया। बीते दो आगस्त को राजकुमार ने निर्माणाधीन मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी लालती को तीन लाख रुपए देकर दिल्ली से घर भेजा था कि गांव जाकर छत डलवाने की सामग्री की व्यवस्था जुटाओ। राजकुमार ने कहा था कि हम छुट्टी लेकर बच्चों के साथ बाद में आ जाएंगे। एक सप्ताह बाद राजकुमार ने गांव में भाइयों को फोन करके जानकारी ली कि छत डालने का सामान आया कि नही। उस दौरान उसे पता चला कि न तो उनकी पत्नी लालती गांव पहुची और न ही छत डालने के लिए गिट्टी, बालू सरिया घर पहुंचा।परेशान पति ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू किया तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव निवासी उसके बाइस वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है। परेशान पति राजकुमार कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर भांजे के घर गया तो पत्नी ने कहा कि हमने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। अब हम इनके साथ ही रहेंगे। बच्चों की बात करने पर पत्नी ने कहा कि बच्चों से हमारा कोई लेना देना नहीं है। काफी मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति राजकुमार ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। सीओ प्रदीप ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बालिग़ हैं और मर्ज़ी से साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे में पुलिस के पास कार्रवाई करने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। बाइट.. राजकुमार... पीड़ित पति
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Aug 26, 2025 18:01:20
Munger, Bihar:
मुंगेर में चौथ पर्व और हरितालिका तीज एक साथ मनाया गया। जिले भर में देर शाम तक पर्व को मनाया गया। वहीं चौथचंद पर्व  के दौरान श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को आगे देने के साथ ही हाथों में फल लेकर चंद्रमा का दर्शन कर उन्हें नमन किया। जबकि हरितालिका तीज को लेकर भी सुहागिन महिलाएं सज धज कर पूजा अर्चना की। खासकर यह व्रत को नव विवाहित एक अनोखे तरीके से पर्व को मना रही है।  मुंगेर  जिला अंतर्गत सदर प्रखंड क्षेत्र के नौवागढ़ी उतरी पंचायत अंतर्गत चारौन गांव में प्रत्येक वर्ष हरितालिका तीज को लेकर सुहागिन महिलाएं एक अनोखे परंपरा के तहत इस पर्व को निभाती है। इस बार इस गांव में थर्मोकोल का बना मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इस गांव में नव विवाहित चंदा कुमारी शादी के बाद पहली बार हरितालिका तीज कर रही है। चंदा अपने ननिहाल में नाना रामबालक चौधरी के यहां इस व्रत के अनुष्ठान को कर रही है जिसमें गांव समाज की सुहागिन महिलाएं भी नव विवाहिता का इस पूजन के लिए काफी सहयोग कर रही है। इस व्रत को करने के लिए गांव की सभी सुहागिन महिलाएं एक जगह पर एकत्रित होकर भगवान शिव और गौरी की पूजा अर्चना की  और परंपरा के तहत गीत गाकर सुहागन बनी रहने के लिए भगवान शिव और पार्वती से मन्नत मांगी  नवविवाहिता महिलाओं ने बताया कि इस व्रत के करने के लिए एक दिन पहले हम लोग गंगा स्नान कर नहाए खाए की, उसके बाद आज 16 श्रृंगार कर इस व्रत को परंपरा के तहत पूजा अर्चना किया जा रहा है इसमें खासकर भगवान शिव और पार्वती की पूजन किया जा रहा है और 24 घंटे तक  निर्जला उपवास पर रखकर अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत को रख रही है।  बाइट नवविवाहिता महिला बाइट नवविवाहिता महिला
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 26, 2025 18:00:54
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी के नीचे से गुजरने की कोशिश कर रहे तीन लोग अचानक ट्रेन खुलने पर बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि तीनों ट्रैक पर लेट गए और उनकी जान बच गई। यह घटना बेगूसराय में रेलवे स्टेशन के पास की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो महिलाएं और एक युवक जल्दबाज़ी में गाड़ी के नीचे से गुजरने लगे, तभी ट्रेन चल पड़ी। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर लगातार घोषणा होती है कि यात्री ट्रैक पार न करें। यहां दो-दो फुट ओवरब्रिज बने हुए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग नियम तोड़ते हैं और अपनी जान खतरे में डालते हैं।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें तीन लोगों की जान बचते-बचते दिख रही है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 18:00:43
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से बड़ी खबर ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर, भूरासर नहर में पानी की बारी को बीच में बंद करने का मामला, किसानों को मिलेगा सिंचाई पानी, किसानो ने आज बज्जू के 860 हैड पर किया था विरोध, बीच बारी में नहर बंद होने से फसलों के खराब होने का जताया था अंदेशा, विधायक सुशीला डूडी ने लिखा पत्र तो वही कांग्रेस नेता श्याम सिंह भाटी ने डीएम सहित कई अधिकारियों से की बात, किसानों और प्रशासन के बीच देर शाम हुई वार्ता से बनी सहमति, इस दौरान नहर विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर रहा मौजूद, 28 अगस्त शाम तक 250 क्यूसेक पानी छोड़ने पर हुआ समझौता, समझौते के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया, ज़ी मीडिया ने दिखाई थी प्रमुखता से खबर
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 26, 2025 18:00:38
Danapur, Bihar:
बिहटा स्थित आईआईटी पटना में रविवार को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित पटना के बिहटा स्थित आईआईटी पटना में रविवार को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 1320 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे। अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ के पानी को सुरक्षित कर उसे ऊर्जा का स्रोत बनाया जा सकता है और इस दिशा में आईआईटी के छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में कराने पर जोर दिया। डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा – “आप सभी समृद्ध भारत के निर्माता बनें”। वहीं राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर तंज कसा और कहा कि “महागठबंधन एक बार फिर बिहार में बूथ लूटवाना चाहता है। इनकी मंशा है कि बांग्लादेशी यहां आकर वोट करें, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ये लोग बिहार में हिंसा और अराजकता फैलाने की कोशिश में लगे हैं।” समारोह की खासियत यह रही कि डिग्री लेते वक्त छात्रों ने संस्कृत में संकल्प लिया। छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा में और छात्राएं सफेद साड़ी में नज़र आईं, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई। समारोह को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संबोधित किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि “आईआईटी के छात्रों को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। देश को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं। वहीं आईआईटी पटना के निदेशक टी. एन. सिंह ने बताया कि इस साल बी.टेक में शत-प्रतिशत नामांकन हुआ है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये की लागत से नया छात्रावास बन रहा है, जिससे भविष्य में आईआईटी पटना में छात्रों की संख्या और बढ़ेगी। बाइट धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री बाइट गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री बाइट टी. एन. सिंह, निदेशक, आईआईटी पटना बाइट नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 26, 2025 18:00:31
Purnia, Bihar:
पूर्णिया पुलिस ने फर्जी लूटकांड का किया पर्दाफाश आरोपी नंदन कुमार ने 3लाख 20 हजार लूट लिए जाने का थाने में दिया था आवेदन ,मामला जिले के कसबा थाना क्षेत्र में 25 मई को आदर्श वस्त्रालय, गढ़बनैली के कर्मचारी नन्दन कुमार ने बैंक जाने के दौरान बैसा मोड़ पर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल, मोबाइल और 3.20 लाख रुपये लूट लेने को लेकर थाना में आवेदन दिया था कथित लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इन बाबत एसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि लूट की झूठी कहानी रची गई थी। इस संबंध में कसबा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नन्दन कुमार और उसके सहयोगी मोहम्मद शाहील को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2,44,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।  बाईट-स्वीटी सेहरावत ,एसपी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 26, 2025 18:00:24
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC :::::: Anchor--गुलाबी नगरी में गणेशोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और अनूठी स्थापत्य परंपरा का उत्सव है। शहर के गणपति मंदिरों में हर प्रतिमा का स्वरूप और हर कथा भक्ति के साथ इतिहास का आईना भी है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर की स्वर्ण आभा इसे ‘गोल्डन टेंपल’ का दर्जा दिला चुकी है, वहीं नाहरगढ़ की तलहटी में भस्म से निर्मित गणेश प्रतिमा अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। राजघरानों के समय से ही जयपुर में चारों दिशाओं में सुख-समृद्धि के प्रतीक गणपति की स्थापना हुई। तब से लेकर आज तक गणेश चतुर्थी पर गुलाबी नगरी की गलियों में ‘प्रथम पूज्य’ की महिमा अलग-अलग स्वरूपों में झलकती है। ----------------------------------------------------- स्वर्ण आभा से दमकता मोतीडूंगरी गणपति मंदिर। मोतीडूंगरी की तलहटी में स्थित इस मंदिर का गर्भगृह अब स्वर्णिम आभा से दमकता है। महंत कैलाश शर्मा बताते हैं कि भगवान गणेश की प्रतिमा अथर्वशीर्ष में वर्णित स्वरूप के अनुरूप है – एकदंत, चतुर्हस्त, पाश और अंकुश धारण किए मूषक ध्वज के साथ विराजमान। मंदिर में रिद्धि-सिद्धि पत्नी स्वरूप और शुभ-लाभ पुत्र स्वरूप में विराजमान हैं। खास बात यह है कि यहां गणपति की सूंड बाईं ओर घूमी हुई है, जो विशेष सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। पहले निज मंदिर और एक 14 बाय 12 का हॉल था लेकिन अब इसे गोल्डन टेंपल भी कहा जाता है। ---------------------------------------------------- भस्म से निर्मित गणेश प्रतिमा का आध्यात्मिक महत्व। नाहरगढ़ अभयारण्य क्षेत्र के नहर गणेश मंदिर में करीब 175 साल पुरानी गणेश प्रतिमा भस्म से निर्मित है। इसे तंत्र साधना के उपरांत ब्रह्मचारी बाबा ने स्थापित कराया। यहां दक्षिणाभिमुख गणपति विराजमान हैं और उनकी सूंड दाहिनी ओर घूमी हुई है, जो दुर्लभ माना जाता है।और दक्षिणाभिमुख भगवान गणेश पूजे जाते हैं। आमतौर पर घरों में वामावर्ती सूंड वाले गणेश जी पूजे जाते हैं। ------------------------------------------------------- बैलगाड़ी के ठहरने से स्थापित लाल डूंगरी गणपति। जयपुर दिल्ली बायपास अनाजमंडी के सामने लाल डूंगरी गणेश जी की प्रतिमा बैलगाड़ी से सांगानेर ले जायी जा रही थी। सूरजपोल गलता दरवाजा के पास लाल डूंगरी पर बैलगाड़ी आगे नहीं बढ़ी। तब गलता स्नान कर लौट रहे भीखम राम पुष्करणा ने प्रतिमा की वहीं पर मंदिर बनाकर सेवा करना शुरू कर दी। यहां पर अद्धैत परंपरा के अनेक संतों ने घोर तपस्या भी की। जयपुर बसावट से पूर्व आमेर राज्य के आराध्य देव थे। ------------------------------------------------------- बंगाली बाबा आश्रम का गणपति विग्रहम। दिल्ली रोड पुरानी चुंगी स्थित इस मंदिर में करीब चार फुट ऊंची प्रतिमा विराजमान है। माली समाज द्वारा निर्मित इस मंदिर का नाम बंगाली बाबा के कारण पड़ा, जिनके समय से यह स्थान आध्यात्मिक साधना का केंद्र बन गया। ------------------------------------------------------- श्वेत सिद्धिविनायक और श्वेत आक गणेश की विशेषता। सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति रिद्धि और सिद्धि की चवंर ढुलाती मूर्तियों के बीच स्थापित हैं और इनके नायक होने से यह सिद्धि विनायक कहलाए। गणपति की प्रतिमा के शरीर पर सर्पाकार यज्ञोपवीत है।सूर्य की सीधी किरणें गणेशजी का प्रतिदिन मंगल अभिषेक करती है। इसके अलावा आमेर में श्वेत आक के गणेश मंदिर की प्रतिमा भी विराजमान है। पूर्व महाराजा मानसिंह प्रथम ने यहां 18 स्तम्भों का मंदिर बनवाकर गणेश को विराजमान करवाया था। ---------------------------------------------------- बहरहाल, संस्कृति और श्रद्धा का अनूठा संगम जयपुर के गणपति मंदिर केवल पूजा स्थलों तक सीमित नहीं, बल्कि शहर के इतिहास, वास्तुशिल्प और आध्यात्मिक परंपराओं का जीवंत दस्तावेज हैं। गणेश चतुर्थी पर जब इन मंदिरों में घंटियों की गूंज और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, तब गुलाबी नगरी का हर कोना ‘प्रथम पूज्य’ की महिमा का साक्षी बन जाता है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 26, 2025 18:00:17
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर देर शाम गोलाना के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब, झालावाड़ से खानपुर की ओर आ रही रोडवेज बस और सामने से आ रही कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक भानुप्रताप सिंह राठौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना मिलते ही खानपुर सीआई रविन्द्र सिंह चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। हादसेए मृतक के शव को एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य घायलों को खानपुर सीएचसी पहुंचाया गया। हादसे के चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत कर जाम को खुलवाया और यातायात बहाल कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 17:50:38
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहे 2 साल के मासूम बच्चे को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी जिससे मासूम बुरी तरह से घायल हो गया जिसे आनन फानन में परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया जिसके पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हादसें को अंजाम देकर आरोपी चालक लोडर लेकर फरार हो गया जिसके बाद से स्थानीय पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।
1
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Aug 26, 2025 17:45:34
Sukma, Chhattisgarh:
एंकर सुकमा- सुकमा के पाकेला पोटाकेबिन में 426 मासूम बच्चों के खाने में फिनाइल मिलने के मामले ने तूल पकड़ा है और इस मामले पर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है वही इस मामले पर जिम्मेदारों से जवाब मांगा है । बता दें कि पाकेला पोटाकेबिन विद्यालय की सब्ज़ी में फिनाइल मिलने का खुलासा हुआ है। गंध आने पर बच्चों ने शिक्षकों को सूचना दी और जांच में फिनाइल की मौजूदगी की पुष्टि हुई। मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और मुख्य सचिव से शपथपत्र में जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा—“अगर बच्चों के साथ अनहोनी होती तो संभालना मुश्किल था।” अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। जांच में एक शिक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। कलेक्टर ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जबकि राजनीतिक दलों ने पोटाकेबिन पहुंचकर हंगामा और चक्काजाम भी किया। 426 मासूमों की सुरक्षा पर उठे इस बड़े सवाल के बाद अब लोगो की निगाहें अदालत और प्रशासन की रिपोर्ट पर टिकी हैं।
2
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 26, 2025 17:45:27
Shajapur, Madhya Pradesh:
शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र में जादमी-भदोनी की लखुन्दर पुलिया पर मंगलवार रात को एक हादसा हुआ। एक आयशर ट्रक पुलिया पार करते समय लखुंदर नदी में जा गिरा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कंडक्टर साइड का कांच तोड़कर खुद को बचा लिया। नदी में पानी कम होने से चालक ने अपने आपको बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, यातायात थाना प्रभारी सौरव शुक्ला और होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक दिलीप देवड़ा शाजापुर जिले के पोचानेर से उज्जैन जिले के घटिया गैस प्लांट जा रहा था। ट्रक में खाली गैस सिलेंडर लदे थे। स्थानीय निवासी दशरथ सिंह ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य पिछले सात वर्षों से अधूरा पड़ा है। पुलिया पर न तो रेलिंग है और न ही प्रकाश व्यवस्था। इस कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया का निर्माण कार्य पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है। बाईट-01 अर्जुन सिंह मुजाल्दे टी आई लालघाटी थाना शाजापुर बाईट-02 दिलीप देवड़ा वाहन चालक बाईट-03 दशरथ सिंह स्थानीय निवासी
3
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 26, 2025 17:45:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग का मामला, मुज़फ्फरनगर के 5 व्यक्ति लैंड स्लाइडिंग मे घायल, 22 वर्षीय कार्तिक की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत, मिंटू कश्यप, संगीता, उमंग व वैष्णवी गभीर घायल, वैष्णो देवी का दर्शन कर नीचे उतर रहा था परिवार, मुज़फ्फरनगर से 3 दिन पूर्व यात्रा पर गया था परिवार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मृतक के घर पहुँचे, मंत्री कपिल ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से की बात, परिवार में एक की मौत व चार के घायल पर कोहराम, कोतवाली के रामलीला टिल्ले का निवासी परिवार। BYTE= बाबूराम (परिवार के सदस्य) BYTE= कपिल देव अग्रवाल (राज्यमंत्री यूपी)
3
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 26, 2025 17:45:09
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर, बाइक सवार 3 श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा 1 श्रद्धालु की मौत,2 युवतियां घायल, थाना हुजूरपुर इलाके की घटना, सभी जलाभिषेक के लिये बागेश्वर नाथ धाम मेला जा रहे थे, तभी हो गए हादसे का शिकार,पुलिस कर रही जांच,ट्रेक्टर चालक मौके से फरार,
4
comment0
Report
Aug 26, 2025 17:41:41
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में एक महीने के अंदर दुबारा यमुना और बेतवा नदियों मे बाढ़ आ गयी है।इन दिनों नदिया खतरे के निशान के पास पहुँच कर उफ़ना रही है।इससे पहले 40 साल बाद जुलाई मे नदियों की भीषण बाढ़ ने एक हफ्ते तक कहर बारपया था और जुलाई के बाद अगस्त मे भी दोनी नदियों मे आयी बाढ़ ने लोगो मे हलचल पैदा कर दी है।जलस्तर बढ़ने से यमुना और बेतवा दोनों नदिया बुरी तरह उफ़नाई हुई है और जहा तक नजर जा रही है पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है,, डी एम ने बातया की बाढ़ से बचाने के लिये सभी इंतजाम पूरे करके बाढ़ चौकियो मे कर्मचारिओं को तैनात कर दिया गया है।
1
comment0
Report
Aug 26, 2025 17:37:34
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में ऐतिहासिक तीजा महोत्सव की आज से शुरुआत हो गई है... आज सुमेरपुर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें दो दर्जन से अधिक मनमोहक नयनाभिराम झांकियां शामिल की गई...जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में लोगों की भीड उमडी...इस विशाल शोभायात्रा और मेला में सुरक्षा के लिए लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है...कस्बे में करीब 200 वर्षों से चले आ रहे तीजा मेला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है...यह मेला तीन दिन लगता है जिसमें बुंदेलखंड के अलावा आस पास के जिलों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं... इसी कार्यक्रम में आज विशाल शोभायात्रा निकाली गई...जिसमें तरह तरह की झाकियां शामिल की गई थी।
4
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 26, 2025 17:32:03
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर के अतीत मंड माता के थान के समीप आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं घटना को अंजाम देकर दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये। जानकारी के अनुसार साकेत नगर थाना क्षेत्र के खियातों का बाडिया निवासी मोहन सिंह की वही के निवासी शिवराज सिंह के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इस दौरान मोहन सिंह अपने परिवार के साथ रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जब मोहन सिंह मंगलवार शाम को कार मे सवार होकर वापस अतितमंड लोट रहा था, उसी दौरान मोहन सिंह से रंजिश रखने वाला गांव का ही शिवराज सिंह अपने साथी कमल लोहार सहित अन्य के साथ बोलेरो कार में सवार होकर आया और माता के थान के समीप मोहन सिंह की कार के टक्कर मार दी। इस दौरान कान सिंह और उसके साथी बोलेरो से उतरे और उन्होंने मोहन सिंह के साथ गाली गलोच शुरू कर दिया। इस दौरान कमल लोहार ने मोहन सिंह पर फायरिंग कर दी। जिसके कारण एक गोली उसके पैर में लग गई। पैर में गोली लगने से मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर शिवराज सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वही सूचना मिलने के बाद साकेत नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह फौजदार मय जाब्ता मौके पर पहुचे तथा घायल मोहन सिंह को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका ट्रोमा वार्ड में उपचार किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मोहन सिंह की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि वह रामदेवरा से बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान माता के थान के समीप एक बोलेरो कार में सवार होकर आये लोगों ने उनकी कार के टक्कर मार दी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसके पति पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। घटना में उसका पति मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइट _राजकुमारी पीडिता
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top