Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

कुंभलगढ़ में प्रदर्शन: विधायक राठौड़ ने पुरातत्व विभाग को ठहराया जिम्मेदार!

devendra sharma2
Jul 04, 2025 09:37:04
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
अपडेट ब्रेकिंग,,,,file5 devendra_jpr राजसमंद हिंदू संघर्ष समिति की ओर से आज भी कुंभलगढ़ के बाजार हैं बंद, केलवाड़ा बस स्टैंड पर पुरातत्व विभाग के खिलाफ कल किया गया था जोरदार प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी हुए थे शामिल, इस पूरे मामले में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने पुरातत्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ठहराया है जिम्मेदार, बोले,प्रशासन से मेरी बात चल रही है, कोई ना कोई अच्छा निर्णय आएगा, वही कल हुए धरना प्रदर्शन के बाद से अनिश्चितकालीन के लिए कुंभलगढ़ है बंद, तो वहीं 5 जुलाई को कुंभलगढ़ किले में पहुंचने का किया गया है आह्वान, कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर पिछले दो दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन है जारी, राजसमंद। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर पिछले दो दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। बता दें कि इसको लेकर सर्व समाज एवं हिन्दू समाज विरोध में उतर गया है। आज भी हिन्दू संगठन एवं सर्व समाज के आह्वान पर कुंभलगढ़ के बाजार बंद हैं। कल कुंभलगढ़ में प्रदर्शन कर पुतला फूंका और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं उनके जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तो वहीं इस धरना प्रदर्शन में कल कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए थे। इस पूरे मामले में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने पुरातत्व विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग के दो नमूनों के नाम सामने आए हैं। इन दोनों नमूनों की यहां से जाने की पूरी तैयारी कर दी गई और फिर यहां से आधी बीमारी साफ हो जाएगी। विधायक राठौड़ ने जनता को बताया कि पिछले तीन दिन से प्रशासन से मेरी बात चल रही है, कोई ना कोई अच्छा निर्णय जरूर आएगा। यदि फिर भी इस ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया गया तो मैं राजनीति से संन्यास लेकर आपके साथ धरने पर बैठने के लिए तैयार हूं। मामले को लेकर जनता का कहना है कि पुरातत्व विभाग की अनुमति के बगैर कुंभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम के जुलूस निकालने की तैयारी के बारे में पता चला है। इसके बाद कुंभलगढ़ और चारभुजा इलाके में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया था। तो वहीं आज भाजपा नेता प्रेम सुख शर्मा ने कहा कि प्रशासन हमारी जायज मांगों पर ध्यान दे नहीं तो हिंदू समाज ओर उग्र हो सकता है। बाइट,,, सुरेंद्र सिंह राठौड़, विधायक कुंभलगढ़ बाइट,,,प्रेम सुख शर्मा,,,भाजपा नेता,(टीका लगाएं हुए) जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement