Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kabirdham491995

कवर्धा में शराब दुकान कर्मचारियों का विरोध: पुलिस कार्रवाई पर मचा हंगामा!

STSATISH TAMBOLI
Jul 09, 2025 13:05:16
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा, 09 जून, स्लग_ज्ञापन,रिपोर्ट_सतीश तंबोली --------------------- कवर्धा में शासकीय शराब दुकान कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन ------------ कबीरधाम जिले में शासकीय शराब दुकानों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी सेल्समेन और सुपरवाइजरों ने आज अपने कामकाज को छोड़कर डिप्टी सीएम कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि हाल ही में एक शराब दुकान में अवैध शराब बिक्री को लेकर किसी कोच्ची (अवैध शराब विक्रेता) द्वारा झूठा आरोप पर उनके साथी सुपरवाइजर प्रशांत को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्हें रातभर थाने में बैठाकर मारपीट की गई, जबकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों और आबकारी अधिकारियों की जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। कर्मचारियों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल बेबुनियाद है, बल्कि असंवैधानिक भी है। इससे शराब दुकान में काम कर रहे सभी कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है। उनका कहना है कि अगर आज एक कर्मचारी के साथ ऐसा हुआ है, तो कल किसी और के साथ भी यह हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनके साथी सुपरवाइजर के खिलाफ की गई कार्रवाई को तत्काल समाप्त नहीं किया गया और उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो वे शाम 5 बजे से जिले की सभी शासकीय शराब दुकानों में शराब की बिक्री बंद कर देंगे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए बाइट_देव प्रसाद डहरिया , कर्मचारी बाइट_विकास कुमारजैन तहसीलदार कवर्धा बाइट_अजय सिंह धुर्वे जिला आबकारी अधिकारी अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और कर्मचारियों की मांगों पर क्या निर्णय लिया जाता है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top