Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

अग्निवीर इरफान का जुलूस: गांव में खुशी का माहौल!

MKMohammad Khan
Jul 10, 2025 06:02:25
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - SHAHPURA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 अग्निवीर बनकर गांव लौटे इरफान का निकाला जुलूस,पुष्प वर्षा कर किया सम्मान। फौजी की ड्रेस में देख पिता ने लगाया गले,आंसू से झलकी आंखे शाहपुरा। क्षेत्र के तहनाल पंचायत के रूपपुरा गांव की फौजियों के गांव के नाम से पहचान है यहां 500 घरों की बस्ती में 15 से अधिक फौजी है। इनमे से कुछ रिटायर हो चुके कुछ वर्तमान में पोस्टेड है। इस गांव में पूर्व फौजियों से प्रेरित होकर कई युवा देश सेवा में समर्पित होने के लिए तैयारी कर रही है। वही 4 वर्ष की मेहनत और लगन से तैयारी कर अग्निविर बनकर गांव लौटे इरफान खान का भीम उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 6 मील चौराहे पर माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। 6 मिल चौराहे से जुलूस के रूप में गणेशपुरा होते हुए रूपपुरा पहुंचे तथा गांव में जुलूस निकाला जगह जगह स्वागत किया। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। ढोल नगाड़ों के साथ गांव में चहुऔर खुशियां ऐसी मानों प्रत्येक पिता को इरफान में अपना बेटा और प्रत्येक भाई को अपना भाई नजर आ रहा है कौमी एकता की मिशाल कायम हुई है। ग्रामीण रौनक मंसूरी ने बताया की इरफान के चाचा शेरू खां पहले फौज में थे वर्तमान में राजस्थान पुलिस में सेवाए दे रहे हैं इरफान ने भी उनकी प्रेरणा लेकर फौज की तैयारी शुरू की ओर 4 साल की मेहनत के बाद अग्नि वीर बनकर आया अपने गांव रूपपुरा पहुंचा।इरफान के चचेरी बहन शाहीन खान 2024 में सीए ऑल इंडिया रैंक 47 आई थी। अभी मुंबई में CA इंटरन के तौर पर काम कर रही है। ईरफान की पोस्टिंग 13 ग्रेनेडियर जयपुर में ही हुई हैं। रोनक मंसूरी ने बताया की गांव से वर्तमान में अनेक युवा देश सेवा का जुनून लेकर फ़ौज में जाने की तैयारी कर रहे है। वही ग्रामीण रोनक ने बताया की छोटे से गांव में युवाओं में देश सेवा का जुनून होने से ग्रामीणों में खुशी जताई है। अग्निवीर इरफान को जब एक देश सेवक की ड्रेस में दादाजी जोरावर खा ओर दादी ने देखा तोे पोते को देख आंखो में आंसू झलक उठे। अग्निवीर इरफान के गांव लौटने पर प्रेड कर पिता को सैल्यूट किया तथा पिता चाँद खा को जब केप पहनाई तो उनकी आँखों मे खुसी के आँसू निकल आए। पिता ने नम आंखों से पुत्र को गले लगाया। पूर्व फौजी लियाकत खा, पूर्व फौजी शेरु खा, पूर्व फौजी मोहम्मद अली,समाजसेवी घनश्याम सिंह राणावत,छोटू सिंह,बरदीचंद्र गुर्जर ,कालू गुर्जर,सूर्य प्रकाश शर्मा,गुलशेर खा,स्कूल के स्टाफ और ग्रामीण मोजूद रहे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top