Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322001

प्रियंका गांधी रणथंभौर पहुंची, सुरक्षा अलर्ट पर प्रशासन

ASArvind Singh
Sept 29, 2025 06:03:26
Sawai Madhopur, Rajasthan
ब्रेकिंग सवाई माधोपुर वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा आज से रणथंभौर के दौरे पर रणथंभौर पहुँचा प्रियंका गाँधी वाड्रा का काफिला रणथंभौर के होटल शेर बाघ में ठहरी है प्रियंका निजी दौरे पर रणथंभौर आई है प्रियंका दो से तीन या चार दिन रणथंभौर में रहेंगी प्रियंका रणथंभौर नेशनल पार्क का करेंगी भ्रमन प्रियंका का है रणथंभौर से गहरा लगाव हर साल दो से तीन बार रणथंभौर भ्रमन पर आती है प्रियंका प्रियंका के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrashant Shukla
Sept 29, 2025 07:55:45
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी के धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम बनेरी में 27 सितंबर को दोहरी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो नाबालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए नगदी, सोना ,चांदी के जेवर सहित कुल 4,77000 का मसरूका जप्त किया है चोरी करने को उद्देश्य से यह आरोपी मृतक महिला प्रागो बाई के घर में घुसे थे और जब ये घर में घुसे तो महिला लघु शंका के लिए गई थी महिला जैसे ही लौट के आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी वही उसका बेटा भी पास में शोर सुनकर उठ गया तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी थी पुलिस ने इस पूरे मामले को 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर आरोपियों को के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है बाइट सुनील कुमार मेहता पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 29, 2025 07:55:22
Almora, Uttarakhand: अल्मोड़ा। यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस 3 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि धामी सरकार नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच से बच रही है। पुराने पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को अब तक कोई सजा नहीं मिली है और सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। टम्टा ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने मांग की कि हाईकोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए और पुरानी परीक्षाओं को निरस्त कर नई परीक्षाओं की तिथि घोषित की जाए। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। बाइट - प्रदीप टम्टा, पूर्व सांसद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 29, 2025 07:55:07
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना श्री कृष्णा पुरी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किए जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल का अनावरण आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने माता दुर्गा का प्रतिमा की आरती की साथ ही साथ मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद रहे. आरती के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि मां दुर्गा पूजा के आज से मूर्ति का पट खोलने का काम किया जाता है. मां दुर्गा बिहार के समृद्धि के लिए बिहार के विकास के लिए लगातार आशीर्वाद देते रही यही करना चाहता हू. PK के खुलासा को लेकर के सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों के पास कुछ नया नहीं ये बेचारा आजकल खोजी पत्रकार हो गए. सबसे बड़ी चीज है कि कुछ चीज उचित फार्म पर होती है. जो आदमी अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए दूसरे के ऊपर थोपने का प्रयास कर रहा है पहले उसका जवाब दें. बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 29, 2025 07:54:53
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - सुपौल में रफ़्तार का कहर, बाईक और पीकअप की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में बाईक पर सवार एक की मौत, दो घायल. एंकर - सुपौल में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ़्तार पीकअप की बाईक से टक्कर हो गई है. जिसमें बाईक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर में NH 106 पर घटी है. बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार पीकअप गाड़ी सामने से आ रही बाईक को जोड़दार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाईक के परखच्चे उड़ गए. इस घटना मे बाईक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं बाईक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है की मृतक की पहचान वीरेंद्र मुखिया के रूप में हुई जो राघोपुर के कोरियापट्टी का निवासी था. स्थानीय लोगों ने बताया की घटना के बाद अफरातफरी का आलम हो गया, घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को उठाकर CHC पिपरा लाया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया है वहीं डॉक्टर ने दो अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर उसे बाहर रेफर कर दिया है. जानकारी मिली है कि मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी वीरेंद्र मुखिया के रूप में हुई है जबकि इस घटना में घायल दोनों युवकों का नाम रंजीत कुमार और किशोर कुमार बताया जा रहा है. पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बाइट- डॉ अजय कुमार, चिकित्सक, CHC पिपरा. बाइट - रामशंकर सिँह, पिपरा पुलिस.
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Sept 29, 2025 07:54:27
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 29, 2025 07:54:16
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में दबंगई की हद पार हो गई। यहां दबंगों ने एक मासूम युवक को सिर्फ फूल तोड़ने के कारण पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान बरियाही गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र मानव कुमार के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि शनिवार को दुर्गा पूजा के लिए मानव कुमार गांव के एक दबंग व्यक्ति के घर से फूल तोड़ रहा था। उसी दौरान दबंग ने देख लिया और उसे पकड़कर घर में बंद कर बेरहमी से लाठी डांटे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में मानव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मारपीट से उसका आंत फट गया था। इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मृतक का परिजनों का कहना है कि मेरा बच्चा दुर्गा पूजा के लिए फूल तोड़ रहा था। इसी बात पर दबंग ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। हम अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहते हैं। बाइट परिजन बाइट परिजन
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Sept 29, 2025 07:53:27
Noida, Uttar Pradesh:LOCATION - MADHEPURA SLUG - मधेपुरा में छात्र राजद का संवाद कार्यक्रम, पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा मौज के लिए बनाई गई जाति व्यवस्था. एंकर - मधेपुरा में छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य वक्ता एवं राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि देश को महान बनाने का रास्ता मुहब्बत से होकर जाता है, नफरत से नहीं। समाज में नफरत फैलाने वाले लोग देश के दुश्मन हैं। जहां शांति, अमन और प्रेम की सोच होगी, वहीं देश तरक्की करेगा और महान बनेगा। मोहन भागवत के एक बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जातियां भगवान ने नहीं, बल्कि पंडितों ने बनाई हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंडितों ने वर्ण व्यवस्था इसलिए गढ़ी, ताकि उनका वर्चस्व बना रहे और लोग उनकी सेवा करते रहें और वह लोग मौज करते रहें उन्होंने कहा कि अगर पंडित नहीं होते तो यह जाति व्यवस्था नहीं बनती। छात्र-नौजवानों को देश का भविष्य बताते हुए प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि उनमें नेतृत्व, नवाचार और समाज को सशक्त बनाने की अपार क्षमता है। शिक्षा और समाज सेवा के माध्यम से देश को रोशन करना छात्रों का कर्तव्य है. बाइट - प्रो. चंद्रशेखर यादव, राजद विधायक.
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 29, 2025 07:53:22
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 29, 2025 07:53:16
Bettiah, Bihar:Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ________ बेतिया से बड़ी खबर है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के लगाए गए आरोप पर बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने जवाब दिया है बेतिया सांसद डोकमेंट के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर फ्लाई ओवर चेंज करने से लेकर पेट्रोल पंप पर हुए डीजल चोरी का बिंदुवार जवाब दिया है इस राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप में प्रशांत किशोर डॉक्टर संजय जायसवाल गरिमा देवी सिकारिया के साथ चौथे की भी इंट्री हो गई है डीजल चोरी के मामले में डॉक्टर संजय जायसवाल ने नगर आवास विभाग के सचिव मनोज कुमार पर ठीकरा फोड़ दिया है इसी सीनियर आईएएस के वजह से डीजल चोरी का गलत मामला बेतिया नगर निगम में आया डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया की दो दिन पहले मेयर गरिमा देवी सिकारिया के पति रोहित सिकारिया मेरे यहां आए और पूरा डोकोमेंट दिखाए की मेयर ने आठ बिंदुओं की जांच के लिए पत्र लिखा था लेकिन जब पटना से सीनियर आईएएस मनोज कुमार जांच करने आए तो पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी का आरोप लगाए और उन्होंने 15 गाड़ियों में डीजल भराई में अनियमितता पर सवाल उठाए और जांच में 15 गाड़ियों में डीजल का बिल के साथ जीएसटी की मांग की इस पर नगर निगम ने पांच बार बैठक कर पेट्रोल पंप बदलने की मांग की डॉक्टर संजय जायसवाल ने सख्त तेवर में कहा की वह नगर आवास विभाग का आईएएस मनोज कुमार नही जानता है की पूरे देश डीजल पेट्रोल पर जीएसटी नही लगता है इस अधिकारी के खिलाफ मैं दिल्ली तक जाऊंगा वह आईएएस नही हो सकता है वह प्रमोटी होगा नही तो गदहा होगा डॉक्टर संजय जायसवाल ने आरोप लगाया की बेतिया नगर निगम की मेयर और वह आईएएस मनोज कुमार ने साजिश रच पथ्या एजेंसी को क्लीन चिट दिया फिर चोरी पेट्रोल पंप पर फोड़ दिया बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया है की पेट्रोल पंप की मालकिन बेतिया नगर निगम के सशक्त कमिटी पर एक सौ करोड़ की मानहानि की मुकदमा करेंगी ____ पहला उन्होंने बताया की जो आरोप लगाया गया है की मेरा पेट्रोल पंप है या मेरा भाई के नाम है यह दोनो गलत है ____ दूसरा जबाव दिया है की जो मुझपर आरोप लगाया गया है की पेट्रोल पंप के चलते ऐलाईमेंट चेंज किया गया है वह भी सरासर गलत है उसपर हम राष्ट्रीय राजमार्ग से आरटीआई से जवाब मांगे है जो बेबुनियाद है ______ बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने नगर आवास विभाग के सचिव मनोज कुमार के खिलाफ दिल्ली तक जायेंगे उसे किसी भी सूरत में नही छोड़ेंगे बता दे की जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आरोप पेट्रोल चोर का मामला थमने का नाम नही ले रहा है अब यह मामला चतुथकोणीय हो गया है आईएएस मनोज कुमार को सांसद ने गदहा तक कह डाला है बाइट___ डॉक्टर संजय जायसवाल__सांसद
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 29, 2025 07:52:32
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- यमुनानगर जिले में इन दिनों मंडियों में धान के उठान को लेकर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से किसानों की फसल मंडियों और सड़कों पर बिखरी पड़ी है, जिससे न केवल फसल को नुकसान पहुंचने का डर है बल्कि किसानों को मंडियों में लंबे समय तक रुकना भी पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जब वे अपनी धान की फसल लेकर मंडी में आते हैं तो जगह-जगह धान बिखरी हुई दिखाई देती है। इससे मंडियों में अव्यवस्था का माहौल है और किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर किसानों ने नाराजगी भी जाहिर की है। उनका कहना है कि उठान समय पर न होने से उन्हें मंडी में दो-दो दिन तक रुकना पड़ता है, जिससे उनके समय और मेहनत दोनों की बर्बादी हो रही है। Wkt. & 121 -- किसानों से वीओ -- इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिले की सभी मंडियों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने न केवल मंडियों की स्थिति का जायजा लिया बल्कि धान की नमी को भी चेक किया। किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। डीसी ने सभी खरीद एजेंसियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि धान की फसल का उठान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को और अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे तुरंत प्रभाव से काम तेज करें और उठान की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। बाइट -- पार्थ गुप्ता जिला उपयुक्त यमुनानगर बाइट -- मंडी सुपरवाइजर जगाधरी Last वीओ -- जिला प्रशासन के इस कदम से किसानों को उम्मीद जगी है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द होगा। हालांकि, किसानों का कहना है कि जब तक उठान की गति तेज नहीं होती, तब तक मंडियों में अव्यवस्था और उनकी दिक्कतें कम नहीं होंगी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों को दो-तीन दिनों के भीतर राहत मिल जाएगी और मंडियों की स्थिति सामान्य बना दी जाएगी।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 29, 2025 07:51:07
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा शहर के राजतालाब थाना के 100 मीटर दूर अम्बा माता मंदिर मे गरबा पंडाल में गरबा खेल रही युवती को एक मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर पहले दोस्ती फिर बाद में वीडियो काल कर गरबा साथ खेलने का दवाब बनाकर अम्बा माता गरबा पंडाल पहुंचा, जहां हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को युवक पर शंका हुई तो युवक को पकड़ा तो युवक के पास रिहान त्रिवेदी नाम को एक कथित आईडी मिली जिसको लेकर आशंका ओर गहराई। इसके बाद मुस्लिम युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पड़कर उसे राज तालाब थाना पुलिस के हवाले कर दिया वही पीड़ित की मां जो खुलासे किए हैं वह वाकई में चौंकाने वाले हैं,पीड़ित की मां ने बताया कि युवक ने पहले रिहान त्रिवेदी बताकर मेरी बेटी से दोस्ती की बाद में उसके साथ कथित गलत काम करने के लिए उसे चाकू दिखाकर आए दिन डरता धमकता है, वही हिंदू संगठन कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में राज तालाब थाने पहुंचे कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस मामले को लेकर डीसीपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि पीड़ित की मां की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है वही कानूनी करवाई को जा रही है। यह मामला दो दिन पुराना है और नाम बदलकर आया युवक नाबालिग है,और युवती भी नाबालिग है वीओ - थाना परिसर बाइट - पीड़ित लड़की की मां बाइट -गोपीचंद मीणा -डीएसपी बांसवाड़ा
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 29, 2025 07:50:52
Ratlam, Madhya Pradesh:Chandrashekhar solanki /Ratlam रतलाम के सालाखेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक हादसा सामने आया। गरबा पंडाल के स्वागत द्वार पर फैले करंट की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम हसन की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों और मुस्लिम समाज ने पंडाल आयोजकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, लेकिन इसके बाद गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने पुलिस को घेर लिया और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच मासूम हसन का जनाज़ा निकाला गया, जहां गम और गुस्से का माहौल साफ झलक रहा था। यह घटना प्रशासन और आयोजकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है। पुॉइस का कहना है की लापरयही बर्तनर वालो पर पराजरान दर्ज़ किया गया है बाइट - राजेश खा खा ( ASP रतलाम WT_PANDAL_CURRENT_DEATH_R. MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 29, 2025 07:50:35
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना JDU एमएलसी नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जैसा कि मैंने सुना तेजस्वी जी भ्रष्टाचार और कानून के राज्य पर बोल रहे हैं. कानून के राज्य में इतना ताकत है कि व्यावसायिक समाज के आदमी भी आज नीडर है. तेजस्वी जी विपक्ष के ऐसे नेता है जिनकी जब कोर्ट में पेशी होती है तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर हो. यह सब आपके कान में जाते होंगे तब बिहार की जनता कितना शर्मसार होती है कि हमारा विपक्ष का नेता कोर्ट में करप्शन के मामले में दोषी है. तेजस्वी जी आपने यह कहा कि सरकार का कमिटेड बेल 2 लाख का है. पटना राजनीति के लिए जरूरी नहीं है लेकिन पर पढ़ने से जानकारी होगी. आपने कहा कि 7 लाख 80 हजार 729 करोड़ की योजना घोषित की गई. हमारा जीएसटी साल का 10 करोड़ से ऊपर है. जो बजटिया प्रावधान विभाग के अंदर है उसके तहत हम लोगों ने हमारी सरकार ने पूरा होमवर्क करके हम लोग करते हैं जो हम कहेंगे सो करेंगे हम लोगों ने कहा तो विभाग के उपबंध के हिसाब से बजट के प्रबंध के हिसाब से हम लोगों ने प्रारंभ कर दी. इन चीजों को समझने की जरूरत है माननीय तेजस्वी जी सप्लीमेंट्री बजट आपका पता है. कुछ भी बोल देना है विजन है इनके पास हम जानना चाहते हैं आपका राजनीति में जन्म हुआ था. बिहार में कितना का बजट था और हम बेटियों को साइकिल दे रहे थे. पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण दे रहे थे और की पिछड़ा को आरक्षण दे रहे थे जब दलित को आरक्षण देता तब आपका राजनीति में जन्म भी नहीं हुआ था. एवं न्यायिक सेवा में आरक्षण दे रहे थे तब आपका जन्म नहीं हुआ था. यह चोर लोग हैं कह रहे हैं कि हमारे कहने पर जननायक करपूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला. हमारे पास दस्तावेज है अगर हिम्मत है तो तेजस्वी खंडन करें. करपुरी को सदन में लाने का समय लालू जी ने उनका विरोध किया था. हमारे कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन बना हुआ है. यह जानना है की विरासत है. हमारे जो वित्तीय अनुशासन है उसका कैट और नीति आयोग ने भी प्रशंसा किया है. अर्थशास्त्र की जानकारी है ना योजना के प्रभाव की चर्चा केवल और केवल अनर्गल बात बोलना मअनर्गल बात करिए तेजस्वी यादव जी ऑफिस नेता थे लोकसभा में तुमने रख 10000 देंगे तो राघोपुर में लेकर दिखाइए हम यही आपसे जानना चाहते हैं की आती पिछला दलित महिलाओं के लिए अगर हिम्मत है तेजस्वी यादव को बताओ राघोपुर में बिदुपुर के इन महिलाओं के परिवार के लिए आप लोग क्या किया हमारी बातें गलत है तो 10000 हम दे दिए हमने उनके घर बिजली पहुंचा दिया लेकिन महिलाएं जो है आपके निर्वाचन क्षेत्र का है. आपने क्या-क्या लाभ दिया अतिपिछड़ा और दलित महिलाओं को. राहुल गांधी तेजस्वी यादव जननायक हो गया. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के अनुरोध पर कर्पूरी जी को सम्मान दिया आप किसके लिए काम कर रहे थे एक ही काम था पटना में मुजफ्फरपुर में गोपालगंज में औरंगाबाद में दिल्ली में जहां मर्जी वहां जमीन खरीद लिया. PC : नीरज कुमार एमएलसी JDU
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top