Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

नीरज कुमार के आरोप: तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा!

SKSundram Kumar
Sept 29, 2025 07:50:35
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना JDU एमएलसी नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जैसा कि मैंने सुना तेजस्वी जी भ्रष्टाचार और कानून के राज्य पर बोल रहे हैं. कानून के राज्य में इतना ताकत है कि व्यावसायिक समाज के आदमी भी आज नीडर है. तेजस्वी जी विपक्ष के ऐसे नेता है जिनकी जब कोर्ट में पेशी होती है तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर हो. यह सब आपके कान में जाते होंगे तब बिहार की जनता कितना शर्मसार होती है कि हमारा विपक्ष का नेता कोर्ट में करप्शन के मामले में दोषी है. तेजस्वी जी आपने यह कहा कि सरकार का कमिटेड बेल 2 लाख का है. पटना राजनीति के लिए जरूरी नहीं है लेकिन पर पढ़ने से जानकारी होगी. आपने कहा कि 7 लाख 80 हजार 729 करोड़ की योजना घोषित की गई. हमारा जीएसटी साल का 10 करोड़ से ऊपर है. जो बजटिया प्रावधान विभाग के अंदर है उसके तहत हम लोगों ने हमारी सरकार ने पूरा होमवर्क करके हम लोग करते हैं जो हम कहेंगे सो करेंगे हम लोगों ने कहा तो विभाग के उपबंध के हिसाब से बजट के प्रबंध के हिसाब से हम लोगों ने प्रारंभ कर दी. इन चीजों को समझने की जरूरत है माननीय तेजस्वी जी सप्लीमेंट्री बजट आपका पता है. कुछ भी बोल देना है विजन है इनके पास हम जानना चाहते हैं आपका राजनीति में जन्म हुआ था. बिहार में कितना का बजट था और हम बेटियों को साइकिल दे रहे थे. पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण दे रहे थे और की पिछड़ा को आरक्षण दे रहे थे जब दलित को आरक्षण देता तब आपका राजनीति में जन्म भी नहीं हुआ था. एवं न्यायिक सेवा में आरक्षण दे रहे थे तब आपका जन्म नहीं हुआ था. यह चोर लोग हैं कह रहे हैं कि हमारे कहने पर जननायक करपूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला. हमारे पास दस्तावेज है अगर हिम्मत है तो तेजस्वी खंडन करें. करपुरी को सदन में लाने का समय लालू जी ने उनका विरोध किया था. हमारे कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन बना हुआ है. यह जानना है की विरासत है. हमारे जो वित्तीय अनुशासन है उसका कैट और नीति आयोग ने भी प्रशंसा किया है. अर्थशास्त्र की जानकारी है ना योजना के प्रभाव की चर्चा केवल और केवल अनर्गल बात बोलना मअनर्गल बात करिए तेजस्वी यादव जी ऑफिस नेता थे लोकसभा में तुमने रख 10000 देंगे तो राघोपुर में लेकर दिखाइए हम यही आपसे जानना चाहते हैं की आती पिछला दलित महिलाओं के लिए अगर हिम्मत है तेजस्वी यादव को बताओ राघोपुर में बिदुपुर के इन महिलाओं के परिवार के लिए आप लोग क्या किया हमारी बातें गलत है तो 10000 हम दे दिए हमने उनके घर बिजली पहुंचा दिया लेकिन महिलाएं जो है आपके निर्वाचन क्षेत्र का है. आपने क्या-क्या लाभ दिया अतिपिछड़ा और दलित महिलाओं को. राहुल गांधी तेजस्वी यादव जननायक हो गया. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के अनुरोध पर कर्पूरी जी को सम्मान दिया आप किसके लिए काम कर रहे थे एक ही काम था पटना में मुजफ्फरपुर में गोपालगंज में औरंगाबाद में दिल्ली में जहां मर्जी वहां जमीन खरीद लिया. PC : नीरज कुमार एमएलसी JDU
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Sept 29, 2025 09:31:39
Jaipur, Rajasthan:PM मोदी के मन की बात उतर रही 'दिल' में, प्रदेश में इस महीने 13 लाख से अधिक लोगों ने सुनी मन की बात नोट विजुअल और बाइट अटैच, बीजेपी और माेदी के फाइल शॉट भी लगा लें जयपुर vishnu प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात धीरे धीरे लोगाें के 'दिल' में उतर रही है। मन की बात सुनने वाले लोगाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार लगभग चालीस हजार बूथों पर 13 लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनीं। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से मन की बात कर रहे हैं। अक्टूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम का लगातार प्रसारण हो रहा है। पीएम मोदी के मन की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके प्रयास किए जाते रहे हैं। अब बीजेपी से इस कार्यक्रम को सुनने और देखने वालों की न केवल मॉनटरिंग की जा रही है, बल्कि डेटा भी जुटाए जा रहे हैं। देश के अलावा राजस्थान बीजेपी में मन की बात कार्यक्रम सुनने-देखने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए टोली लगाई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही इस टोली का काम हर महीने कार्यक्रम के आंकड़े जुटाकर बीजेपी के सरल एप पर लोड करवाना है। इसका नतीजा भी सामने आने लगा है। जनवरी से कल तक मन की बात सुनने वालों और बूथ की संख्या में रात दिन का अंतर आ गया है। कार्यकर्ता लगातार जुटे हैं मॉनिटरिंग..... बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 15 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की टोली लगाई गई है। इन कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिलों का प्रभार दिया है, जो जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रहे हैं। जिला, मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता बूथ स्तर से जानकारी जुटाकर प्रदेश स्तर पर भेजते हैं। इसके साथ ही बूथ स्तर पर कार्यक्रम सुनने वालों की फोटो सरल एप पर भी अपलोड कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कार्यक्रम हुआ और सामूहिक रूप से सुना गया। बढ़ रही है 'मन की बात' की रफ्तार .... बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा का कहना है कि मन की बात कार्यक्रम सुनने वालों की संख्या और आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में जनवरी से अब तक बात करें तो मन की बात सुनने और आंकड़ें इकट्ठा करने रफ्तार 150 गुना बढ़ गई है। जनवरी में जहां 261 बूथों पर मन की बात सुनने के आंकड़े आए थे, वहीं अब इन बूथों की संख्या बढ़कर 40 हजार से ज्यादा हो गई है। मीणा कहते हैं कि पिछले महीने दस लाख के करीब लोगों ने मन की बात सुनीं, वहीं इस महीने इनकी संख्या 13 से 14 लाख पहुंचने की संभावना है। आंकड़े अभी आ रहे हैं। ग्राफिक्स इन ... इतने बूथों पर सुनी गई मन की बात जनवरी में 216 बूथों फरवरी में 626 माच में 844 अप्रेल में 1635 मई में 2433 जून में 4949 जुलाई में 11471 अगस्त में 31,125 बूथों पर मन की बात सुनी गई सितम्बर में कल रात तक 25 हजार बूथों पर सुनने के आंकडे आए ये बढ़कर चालीस हजार तक पहुंचने की संभावना है जिला स्तर पर पाली अव्वल .... मोतीलाल मीणा के अनुसार जिला, मंडल और विधानसभा स्तर पर भी मन की बात कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें सितम्बर में पाली जिला 1699 बूथों के साथ अव्वल रहा था। इसके बाद झुंझुनू,अजमेर देहात, नागौर देहात,उदयपुर देहात जिलों का नाम रहा। इससे भी पहले अगस्त में जयपुर जिला और उसमें भी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आधा घंटे के लिए मन की बात करते हैं। इसमें अलग विषयों, भाषा, प्रांतों और उल्लेखनीय कार्य बताकर प्ररेणा लेने के कहते हैं। इस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी इसे सुन रहा है। बाइट - मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष और संयाेजक मन की बात कार्यक्रम
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 29, 2025 09:31:14
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ में जिला मुख्यालय के बाहर भूमाफियाओं के खिलाफ भाजपा पार्षद और पीड़ित परिवार आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बैनामा सुदा जमीन पर दबंग भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। वीओ.... अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला है, जहां भूमाफियाओं की दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। परिवार के समर्थन में भाजपा के पांच पार्षद भी आमरण अनशन पर शामिल हो गए हैं। उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी भूमाफियाओं के साथ मिलकर गरीब परिवार को न्याय से वंचित कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। पीड़ित और पार्षदों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, उनका अनशन जारी रहेगा। बाईट... योगेंद्र पाल सिंह (पार्षद ) बाईट.... उमेश पाल सिंह (पीड़ित का भाई)
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 09:30:58
Sitapur, Uttar Pradesh:Anchor –यूपी के सीतापुर में लखनऊ के गुडंबा लूट कांड का आरोपी संजय यादव की सीतापुर में हत्या करके लाश फेंक दी गई। अपराधी संजय यादव की लाश सोमवार सुबह सिधौली कोतवाली इलाके के नील गांव में सड़क के किनारे झाड़ियां में मिली। उसके शरीर और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे इतना ही नहीं अपराधी के पैरों के सभी नाखून गायब थे। आशंका जताई जा रही है की हत्या कहीं और करके उसके शव को बाइक से लाकर फेंका गया है। इस शातिर अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। संजय यादव लखनऊ जनपद के बक्शी के तालाब का रहने वाला है। शातिर अपराधी के शव मिलने की सूचना पर एएसपी दुर्गेश सिंह और सिधौली कोतवाल बलवंत शाही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस शातिर अपराधी पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। बाइट–दुर्गेश सिंह (एएसपी सीतापुर)
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 29, 2025 09:22:48
Delhi, Delhi:TT -- सैयद कासिम रसूल इलियास, प्रवक्ता, AIMPLB वक़्फ़ के डॉक्यूमेंट कैसे प्रोक्योर किए जाएं। कैसे रिकॉर्ड किया जाए। और जब जरूरत पड़ेगी तो कैसे अपलोड किए जाएं। उम्मीद पोर्टल पर लोगों को परेशानी आ रही है उसके लिए भी हम सरकार से बात करेंगे। हर जगह से पांच-पांच लोगों को बुलाया गया है कल 70 से 75 लोग होंगे। जो एक्टिविस्ट के तौर पर यहां पर आए हैं। यह फिर अपने इलाकों में प्रोग्राम करेंगे कैसे। उत्तराखंड से लेकर केरल तक से लोग आए हैं। अलग अलग राज्यों से लोग यहां आए हैं। ट्रेनिंग देने सुप्रीम कोर्ट और HC के लॉयर हैं और वक्फ बोर्ड में काम करते रहें हैं। उम्मीद पोर्टल ऐसे डिजाइन किया गया है कि उस पर वक्फ के पेपर अपलोड ही नहीं सकते। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद 1 साल का वक्त मिलना चाहिए। अपलोड करने में जो दुश्वरी आ रही हैं उसके लिए हम सरकार से डील करेंगे कि इसे ठीक किया जाए। वक्फ बाय यूजर और प्रोटेक्टेड मॉन्यूमेंट या जिनके पास पेपर नहीं उन्हें कैसे अपलोड किया जाएगा। स्टेट कन्वीनर से लगातार संपर्क में है वो सिलसिला चलता रहेगा 3 अक्टूबर बंद, 11 अक्टूबर को जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट और गिरफ्तारी और 16 नवंबर को रामलीला मैदान में प्रोग्राम होगा।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 29, 2025 09:22:10
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 29, 2025 09:21:59
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 29, 2025 09:21:47
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव जल्द ही होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ कर 2 लाख 55 हजार 823 हो गई है। अब ये मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे। इनमें 1,24,899 मतदाता पुरुष हैं, जबकि 1,30,921 महिला मतदाता हैं। जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिला प्रशासन ने हाल ही में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया है। पहले घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 51 हजार 367 मतदाता थे। इनमें 1 लाख 23 हजार 314 पुरुष मतदाता और 1 लाख 28 हजार 50 महिला मतदाता थीं। जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 5,253 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में ऐड कराने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 5,171 आवेदन स्वीकृत किए गए थे और इतने नाम मतदाता सूची में बढ़ा दिए गए हैं। जबकि, 715 आवेदकों के आवेदन के बाद इतने नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 बूथ हैं। इन बूथों पर वोटिंग होगी। डीसी ने बताया कि वलनरेबल बूथ को चिन्हित किया जा रहा है। छह चरणों की जांच के बाद वलनरेबल बूथों की सूची तैयार की जाएगी। बाईट.... कर्ण सत्यार्थी, डीसी, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 29, 2025 09:21:36
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा जिले में जमीन देने का लालच दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने जमीन दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों से करीब 89 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर जामताड़ा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल है। मामले के तार बाहर के जिलों से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 29, 2025 09:21:27
Raipur, Chhattisgarh: बालोद प्रदेश में लगातार बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में सोमवार को युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता जिला विद्युत कार्यालय पहुंचे और वहां अधिकारियों की मौजूदगी में बिजली बिलों को जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिला अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशानायुवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ जो कभी सरप्लस बिजली वाला राज्य था, आज अपने ही नागरिकों को महंगी दरों पर बिजली उपयोग के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सुशासन देने में विफल रही है। प्रशांत बोकड़े ने कहा, "महतारी वंदन योजना के तहत जहां 1000 रुपए दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 3000 रुपए बिजली बिल के नाम पर वसूले जा रहे हैं। इसी का विरोध दर्ज कराने हम यहां पहुंचे हैं। यह हमारे आंदोलन की केवल शुरुआत है। "हाहाकार मचा है पूरे प्रदेश में" युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ को सरप्लस बिजली का राज्य कहा जाता था लेकिन यह सरकार की सरासर नाकामी है। इस प्रदर्शन के बाद जिला स्तर पर भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। "बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी इस विरोध प्रदर्शन में आदित्य दुबे, यश परचानी, विकी तिगाला, सुमित शर्मा, देवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। नारेबाजी और बिल जलाकर कार्यकर्ताओं ने विरोध की शुरुआत की और चेतावनी दी कि यह आंदोलन आगे और तेज किया जाएगा। बाइट - साजन पटेल, शहर अध्यक्ष बाइट - प्रशांत बोकड़े, जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 29, 2025 09:21:07
Kota, Rajasthan:शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर पूर्व राज परिवार ने नांता स्थित करणी माता मंदिर पहुंचकर की विशेष पूजा अर्चना एंकर - शारदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के नांता इलाके में स्थित श्रीकरणी माता मंदिर पर आज नवरात्रि की सप्तमी पर राजपरिवार ने मंदिर में पहुंचकर शाही अंदाज से पूजा अर्चना की पूर्व महाराज इज्यराज सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर पर पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की इस अवसर पर उन्होंने सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की,,, तीन सौ साल से भी पुराना यह मंदिर कोटा के राजपरिवार की आस्था से जुड़ा हुआ है और इसे बीकानेर स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर का ही रूप माना जाता है। खास बात यह है कि यहां हर दिन माता का अलग श्रृंगार किया जाता है, जिससे भक्तों को देवी के नए स्वरूप के दर्शन का सौभाग्य मिलता है,,नांता स्थित श्रीकरणी माता मंदिर नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। 302 साल पुराना यह मंदिर केवल धार्मिक धरोहर ही नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का प्रतीक भी है। यहां रोज होने वाले अलग-अलग शृंगार भक्तों को देवी के नए स्वरूप के दर्शन कराते है। राजपरिवार की परंपरा और करणी माता से जुड़ी मान्यताएं इस मंदिर को और भी विशेष बनाती हैं। यहा मंदिर में सरोवर स्थित है। यहां पानी प्राचीन स्रोत से आता है। हमेशा से यह सरोवर भरा रहता है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top