Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812002

प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर को दी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात!

AKAshwani Kumar
Jul 18, 2025 08:04:12
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर को एक और बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। भगवा रंग की चमचमाती अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिला है। मालदा भागलपुर गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस भी सुगम यात्रा की नई लकीर खिंचेगी। इस ट्रेन को पीएम मोदी ने मोतिहारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया भागलपुर स्टेशन से यह ट्रेन आज खुली यहां ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया मालदा डिवीजन के डीआरएम , सांसद समेत कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भागलपुर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आज निःशुल्क यात्रा के तहत दर्जनों यात्री इस ट्रेन से भागलपुर से अयोध्या गए। 24 जुलाई से यह साप्ताहिकी ट्रेन खुलेगी। अब किफायती सफर के साथ अमृत भारत स्लीपर ट्रेन से सुगम यात्रा होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में महज 470 रुपया किराया देना होगा। भागलपुर से गोमतीनगर का किराया 470 है। अयोध्या का सफर 420 रुपये में होगा। 17 घण्टे में यह ट्रेन गोमतीनगर पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 13435/ 13436 अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच है जिसमे 12 स्लीपर 8 जेनरल कोच है। मालदा से गोमतीनगर ट्रेन हर गुरुवार शाम 7 बजकर 25 मिनट पर मालदा से खुलेगी रात 10 बजकर 40 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी और 11 बजकर 50 मिनट पर भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम के 3 बजकर 40 मिनट पर गोमतीनगर पहुँचेगी। गोमती नगर से मालदा के लिए हर शुक्रवार को यह ट्रेन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी शनिवार को दोपहर 12 बजकर 30मिनट पर भागलपुर पहुँचेगी। मालदा टाउन से न्यू फरक्का, बरहड़वा, साहिबगंज, कहलगांव भागलपुर सुल्तानगंज जमालपुर कुल नवादा गया सासाराम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन वाराणसी अयोध्या धाम होते हुए गोमतीनगर को जाएगी। यह ट्रेन धार्मिक ट्रेन के रूप में होगी क्योंकि यह मालदा के बाद अंगप्रदेश, अजगैबीनाथ धाम, गया जी, वाराणसी होते हुए अयोध्या धाम से गोमतीनगर तक जाएगी यह सभी स्थान धार्मिक नगरी के रूप में है। Byte - मनीष गुप्ता, डीआरएम, मालदा रेल ( 1:51 sec वाली बाइट ) Byte- पवन यादव, विधायक कहलगाँव ( 54 sec वाली बाइट ) Byte- मृणाल शेखर, भाजपा नेता ( 1:18 sec बाइट )
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top